बच्चों की जान बचाने वाले शशांक का गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान

*स्कूली वैन में आग लगने पर गेट खोलकर सबको निकाला था बाहर

गोंडा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले कक्षा चार के छात्र शशांक सिंह को सम्मानित किया गया।स्कूली वैन में आग लगने के दौरान बच्चों की जान बचाने के साहसिक कार्य के लिए शशांक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।यह सम्मान आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से दिया।यह घटना 12 नवंबर 2025 की है जब वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव के पास सेंट जोसेफ स्कूल के स्कूली वैन में बच्चों को ले जाते समय अचानक आग लग गई थी।वैन में आगे की सीट पर बैठे शशांक सिंह ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया था।बताते चलें कि आग लगने के बाद वैन का दरवाजा अंदर से नहीं खुल रहा था।इस दौरान शशांक ने अपने पैरों से कई बार गेट पर जोरदार वार उसे खोला और खुद बाहर निकल आए।इसके बाद उन्होंने वैन में फंसे अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।सभी बच्चों के बाहर निकलते ही वैन में आग तेजी से फैल गयी और शशांक की बहादुरी से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।शशांक की इस बहादुरी को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि शशांक सिंह ने जिस तरह साहस और सूझबूझ से काम लिया,वह काबिल ए तारीफ है।यदि बच्चे समय रहते बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था।शशांक वास्तव में बेहद बहादुर,निर्भीक और तेज बच्चा है।उसकी बहादुरी की जितनी भी सराहना की जाए,कम है।गौरतलब है कि इससे पहले 11 नवंबर 2025 को सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर  शशांक सिंह की बहादुरी को देखते हुए उनका नाम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार या राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजे जाने की सिफारिश किया था।शशांक सिंह वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव के निवासी हैं।प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उम्मीद जताई कि वह आगे भी समाज के लिए इसी तरह प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर निकली झांकियां
*जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोंडा।गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं।इन्हें शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान से रवाना किया गया।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने झांकियों को हरि झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया।ये झांकियां शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से शुरू होकर गुरुनानक चौराहे और हनुमानगढ़ी से गुजरी और इनका समापन टाउन हॉल में हुआ।झांकियों में बेसिक शिक्षा विभाग, प्रांतीय रक्षक दल, कृषि विभाग और उद्यान विभाग सहित कई विभागों ने भाग लिया।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओ को प्रदर्शित करने वाली झांकियां निकाली गईं।

इस अवसर पर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
देशभक्ति गाने पर झूमते नजर आए पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी
*जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं गाने पर खूब झूमे पुलिस अधीक्षक

गोंडा।गणतंत्र दिवस का 77वां वर्षगांठ हर्षोल्लास और एक अनोखे उत्साह के साथ मनाया गया।पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम के समापन के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने न केवल पुलिस विभाग का मानवीय चेहरा सामने आया बल्कि देशभक्ति के जोश   से पूरे माहौल को सराबोर कर दिया।परेड की समाप्ति के बाद जैसे ही लाउडस्पीकर पर देशभक्ति के तराने गूंजने शुरू हुए,अनुशासन की कसी हुई वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी खुद को रोक नहीं पाए।जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं और तेरा जलवा है जलवा जैसे प्रसिद्ध गानों की धुन पर पुलिस के आला अधिकारी और जवान एक साथ झूम उठे।आमतौर पर सख्त नजर आने वाले पुलिसकर्मियों का यह रूप देखकर वहाँ मौजूद जनता भी मंत्रमुग्ध हो गई।देखते ही देखते पूरा परेड ग्राउंड एक उत्सव के माहौल में तब्दील हो गया,जहाँ अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच का फासला मिट गया फिर उसके बाद सिर्फ तिरंगे का सम्मान व उत्सव का उल्लास बाकी रहा।इस जश्न की खास बात यह रही कि जिले के कप्तान खुद जवानों के बीच मौजूद थे।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और प्रशिक्षु आईपीएस प्रदीप कुमार ने न केवल जवानों का उत्साह बढ़ाया बल्कि खुद भी गानों की धुन पर थिरकते नजर आए,साथ ही क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल और क्षेत्राधिकारी आनन्द राय ने भी  इस पल का भरपूर आनंद लिया।नृत्य और संगीत के बाद एक बेहद भावूक और प्यारा दृश्य तब सामने आया जब पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल अपनी नन्ही सी बिटिया को गोद में लेकर सभी पुलिसकर्मियों के साथ सेल्फी लेते दिखे।अधिकारियों का अपने परिवार व विभाग के साथ इस तरह घुलना मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।सोशल मीडिया पर इस जश्न का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।लोग पुलिसकर्मियों के इस वर्क लाइफ बैलेंस और देशभक्ति के प्रति उनके जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर गोंडा पुलिस ने यह संदेश दिया कि देश सेवा से कठिन दायित्वों के बीच खुशियों के पल साझा करना बेहद जरूरी है।
रेस्टोरेंट के अंदर तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
*सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच शुरू

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वास्तिक रेस्टोरेंट में रविवार की बीती रात तोड़फोड़ कर मारपीट करना पांच आरोपियों को भारी पड़ गया है।रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दिया है।इसके साथ ही पुलिस ने पांचों आरोपियों की तलाश तेज कर दिया है और उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।इसके साथ ही होटल मालिक और पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं।ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान की जा सके।घटना 25 जनवरी बीती रात की है जब आरोपियों ने पहले रेस्टोरेंट में खाना खा रहे ग्राहकों के साथ अभद्रता व गाली गलौज की थी।ग्राहकों के हटने और होटल मालिक द्वारा उन्हें बाहर निकालने के बाद मामला शांत हुआ था।हालांकि इसी बात से नाराज होकर कुछ देर बाद पांचों आरोपी अपने पांच अन्य साथियों के साथ दोबारा रेस्टोरेंट में घुस आए और उन्होंने काउंटर पर बैठे होटल मालिक के साथ गाली गलौज और मारपीट किया,साथ ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी किया।इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहक भी डरकर मौके से भाग गये।तोड़फोड़ से रेस्टोरेंट का काफी नुकसान भी हुआ है।इस मामले में नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।सीसीटीवी और सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,जिसमें आरोपी तोड़फोड़ करते व मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
पंकज श्रीवास्तव पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गये
गोंडा। रेल मंत्रालय द्वारा भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति का सदस्य नामित किए जाने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, एवं समर्थकों ने केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रांतीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री, एवं अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
रेलवे यात्रियों एवं रेल कर्मचारीयों तथा समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रति लगन को देखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को पुनः जेड.आर.यू.सी.सी.एन.ई.आर. का सदस्य मनोनीत करने पर कार्यकर्ताओं एवं शुभ चिंतकों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।
भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को रेलवे हित में किए गए अच्छे कार्यों हेतु पांचवीं बार पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाया गया।

रैबीज का इंजेक्शन लेने गये युवक की दुकानदार बेल्ट से की पिटाई
*पैसे के लेनदेन को लेकर शर्ट उतरवाकर पीटा

गोंडा।जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पैसे के लेनदेन को लेकर एक दुकानदार ने एक युवक की शर्ट उतरवाकर कर बेल्ट व थप्पडों से पिटाई कर दिया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसके बाद करनैलगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दुकानदार एक युवक की शर्ट उतरवाकर कर बेल्ट व थप्पड़ों से मारपीट कर रहा है।मारपीट के दौरान दुकानदार ने युवक के साथ गाली गलौज भी किया।यह घटना दो दिन पहले 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।पीड़ित युवक कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज आया था।अस्पताल के सामने एक दुकान पर सामान लेने के बाद फुटकर पैसे न होने पर उसने दुकानदार से कुछ देर बाद भुगतान करने के लिए कहा था,इसी बात पर दुकानदार नाराज हो गया और उसने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दिया।करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दिया है।पुलिस पीड़ित व्यक्ति की तलाश कर रही है।इस मामले में करनैलगंज कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है और पीड़ित की तलाश की जा रही है।उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी।मारपीट के ही दौरान एक युवक ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को शांत कराया है और युवक ने जो 20 रुपए का सामान लिया था उसे दे करके मौके से पीड़ित को छुड़ा कर ले गया है।
खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस,चालक की हालत गंभीर
*रोडवेज बस का अगला हिस्सा हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर जाट के पास सुबह लगभग छ: बजे एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब गोंडा से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।इस हादसे में रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बस चालक खरगूपुर महेशपुर निवासी रवि प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।उन्हे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसका इलाज जारी है।बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है।सभी यात्री गोंडा डिपो की रोडवेज बस से लखनऊ जा रहे थे।बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली एक किसान की थी,जिसमें गन्ना लादकर मैजापुर शुगर मिल ले जाया जा रहा था,परन्तु रास्ते में ट्रैक्टर खराब होने के कारण ट्रैक्टर चालक ने इसे रात में ही डिवाइडर के पास खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था।सुबह इसी ट्रैक्टर ट्रॉली से रोडवेज बस की टक्कर हुई।घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बालपुर जाट के पास यह हादसा हुआ,जिसमें रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।उन्होंने बताया कि हाइवे पर डिवाइडर के किनारे खडी़ ट्रैक्टर ट्रॉली से बस टकराई थी।पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस,चालक की हालत गंभीर
*रोडवेज बस का अगला हिस्सा हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर जाट के पास सुबह लगभग छ: बजे एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब गोंडा से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।इस हादसे में रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बस चालक खरगूपुर महेशपुर निवासी रवि प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।उन्हे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसका इलाज जारी है।बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है।सभी यात्री गोंडा डिपो की रोडवेज बस से लखनऊ जा रहे थे।बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली एक किसान की थी,जिसमें गन्ना लादकर मैजापुर शुगर मिल ले जाया जा रहा था,परन्तु रास्ते में ट्रैक्टर खराब होने के कारण ट्रैक्टर चालक ने इसे रात में ही डिवाइडर के पास खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था।सुबह इसी ट्रैक्टर ट्रॉली से रोडवेज बस की टक्कर हुई।घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बालपुर जाट के पास यह हादसा हुआ,जिसमें रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।उन्होंने बताया कि हाइवे पर डिवाइडर के किनारे खडी़ ट्रैक्टर ट्रॉली से बस टकराई थी।पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
रेस्टोरेंट में दबंगों ने की तोड़फोड़ व खाना खा रहे लोगों से अभद्रता
*मालिक से भी मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनकापुर बस स्टाप के पास स्वास्तिक रेस्टोरेंट में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों से अभद्रता किया और बाद में मालिक से मारपीट कर तोड़फोड़ किया।यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दबंग किस तरीके से दबंगई कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ युवक नशे की हालत में रेस्टोरेंट के अंदर पहुंचे और वहां मौजूद ग्राहकों से बदसलूकी करने लगे।रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर बाहर निकाला।हालांकि कुछ देर वे युवक अपने कई अन्य साथियों के साथ दोबारा रेस्टोरेंट में घुस गये और उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला के साथ मारपीट किया और काउंटर पर रखे सामान को तोड़ दिया।घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शराब के नशे में आए इन लोगों ने पहले ग्राहकों के साथ अभद्रता किया उसके बाद उनके साथ मारपीट व तोड़फोड़ किया।इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस वायरल सीसीटीवी और प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
तीन फर्जी फर्मों से 18 करोड़ की जीएसटी चोरी,आईटीसी घोटाले में मुकदमा दर्ज
*कागजों पर चल रहा कारोबार, हकीकत में नहीं मिला व्यापार

गोंडा।जिले में फर्जी फर्मों के जरिये इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत लाभ उठाकर करोड़ो रुपए की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है।राज्य कर विभाग की जांच में तीन फर्मों का कारोबार केवल कागजों पर पाया गया,जबकि जमीनी स्तर पर किसी तरह का व्यापार या माल की आपूर्ति नहीं हुई थी।मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।राज्य कर विभाग ने सर्व श्री मां जी इंटरप्राइजेज नामक फर्म की जांच की।इस फर्म ने अप्रैल 2025 आनलाइन जीएसटी पंजीकरण कराया था।पंजीकृत व्यापार स्थल परेड सरकार पंत नगर,जेल रोड गोंडा दर्शाया गया था परन्तु भौतिक सत्यापन में वहाँ कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं मिली।जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में फर्म ने 12.28 करोड़ रुपए का आउटवर्ड सप्लाई टर्नओवर दिखाया और 21.85 लाख रुपए से अधिक की आईटीसी भारत इंटरप्राइजेज को ट्रांसफर किया।जबकि जीएसटीआर- दोअ/दोब में किसी भी वास्तविक इनवर्ड सप्लाई का रिकॉर्ड नहीं था।इस फर्जीवाड़े से लगभग 2.18 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ।सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप ने फर्म मालिक बलविन्दर लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।इसी तरह सर्व श्री मूर्ति इंटरप्राइजेज फर्म का भी खुलासा हुआ।पंजीकरण के समय फर्म ने फल व ड्राई फ्रूट का व्यापार दिखाया था।इसका घोषित व्यापार स्थल भी जेल रोड, परेड सरकार, पंत नगर था परन्तु सत्यापन में वहाँ भी कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं मिली।वित्तीय वर्ष 2025-26 में फर्म ने 37.08 करोड़ रुपए की आउटवर्ड सप्लाई दर्शाया और 86.91 लाख रुपए की फर्जी आईटीसी का उपयोग किया।इसके साथ ही इस फर्म ने अन्य फर्मों को 8.69 करोड़ रुपए से अधिक की फर्जी आईटीसी ट्रांसफर की।इसमें गोपीनाथ इंटरप्राइजेज(5.20 करोड़),यादव इंटरप्राइजेज (1.57करोड़),एस इंटरप्राइजेज (99.83लाख) और गौतम इंटरप्राइजेज(91.26लाख) शामिल हैं।इस मामले में फर्म मालिक संतोष राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।तीसरा मामला एम/एस एसएल ट्रेडर्स से जुड़ा है।फर्म ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 45.29 करोड़ रुपए की आउटवर्ड सप्लाई दिखाकर 8.15 करोड़ रुपए की आईटीसी का लाभ लिया जबकि वास्तविक माल का कोई लेनदेन नहीं हुआ।आनलाइन आवेदन में खिलौने, खेल सामग्री,ट्राईसाईकिल,स्कूटर और पैडल कार का व्यापार दर्शाया गया था लेकिन भौतिक सत्यापन में यहां भी कोई व्यापार नहीं मिला।इस मामले में भी फर्म मालिक सोहनलाल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।मामले में नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि सहायक आयुक्त राज्य कर खंड 4 महेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर सर्व श्री मां जी इंटरप्राइजेज के मालिक बलविन्दर सिंह,सर्व श्री मूर्ति इंटरप्राइजेज के मालिक संतोष राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है वहीं राज्य कर उपायुक्त गोंडा दिनेश कुमार पांडेय की तहरीर पर मेसर्स एसएल ट्रेडर्स के मालिक सोहनलाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।