77 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

फर्रूखाबाद l  77 वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दी,77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया गया,सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया,ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई व कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,बाद कलेक्ट्रेट सभागार में भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों  को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजाद भारत के रूप में हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है,जिलाधिकारी ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय पर्व को पूरा देश मना रहा है, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान बन कर लागू किया गया था,इसी के तहत नीति नियम को बना कर धरातल पर लागू करने का बेस/आधार है संविधान, इस लिए हम गणतंत्र दिवस मनाते है,हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है,संविधान मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद विकास करेगा तो देश विकास करेगा, इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करना होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, ,अपर उप जिलाधिकारी सदर, आबकारी अधिकारी द्वारा भी अपने विचार वयक्त किये गए।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन पहुँचकर परेड का निरीक्षण किया व विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रमाणपत्र प्रदान किये।
इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर मरीजो को फलों का वितरण किया,उसके बाद केंद्रीय कारागार पहुँचकर कारगर के अस्पताल में भर्ती बंदियों को फल वितरण किया गया,तत्पश्चात जिला कारागार पहुँचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों व महिला बंदियो को फलों का वितरण किया गया।
गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मंडी समिति में धूमधाम से मनाया गया, मंडी सचिव और आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फहराया तिरंगा
फर्रुखाबाद l गणतंत्र दिवस पर आलू मंडी सातनपुर में झंडारोहण कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया l समारोह में मंडी स्टाफ के साथ मंडी सचिव अनूप दीक्षित और आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष अर्पित राजपूत ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया l इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय, वन्देमातरम् आदि गगनभेदी नारे लगाए l बाद में मंडी सचिव अनूप दीक्षित ने देश की अखंडता संप्रभुता और शांति हेतु शपथ दिलवाई गई l इस दौरान समारोह में मुख्य रूप से परसोत्तम वर्मा, बालकिशन शाक्य, प्रदीप गुप्ता,रामलड़ैते राजपूत, शीलेंद्र दीक्षित, अमित गुप्ता,चंद्रभान सिंह, विकास दुबे,राजेश राजपूत, शंकरलाल गुप्ता, राजीव चतुर्वेदी, प्रमोद शाक्य, सुधीर वर्मा रिंकू,सुभाष कटियार, फूलसिंह , अरविन्द राजपूत,देवकीनंदन, प्रवीन पाल,मलिखान सिंह,अजय वर्मा फौजी, उदयप्रकाश पाल, हरिश्चंद्र राजपूत, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, बाद में सभी को बूंदी बांटी गई l
सनातन धर्म सम्मेलन में दिया एकता का संदेश, सम्मेलन में रही संतों की भीड़
फर्रुखाबाद l सनातन धर्म को एक जुट करने के लिए साधु संतों द्वारा गांव गांव में सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है l ग्राम पंचायत शुकरुल्लाहपुर / सादिकपुर /गुशरापुर/ रामनगर/ में हिंदू सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया गया l इस दौरान कार्यक्रम में विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि एकता से ही सभी कार्य आसानी किए जा सकते हैं l

इसलिए एकजुट रहे और अपने साथ अन्य लोगों को भी जोड़ने का प्रयास करें जिससे सनातन धर्म की अलख जगाई जा सके l उन्होंने कहा कि विरोधी दल एकता को तोड़ने का पूरा प्रयास कर रहे , इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है l  इस दौरान गिरीश चंद्र मिश्रा सुनील रावत रजनीश अवस्थी प्रधान संजय पाल वीर सिंह रजत जी कमल भारद्वाज मंडल अध्यक्ष अमन शुक्ला प्रसून अवस्थी शिवम अवस्थी सुल्तान कश्यप दिनेश कश्यप रूपेश गंगवार रविकेत मिश्रा सहित ग्राम की महिलाएं बुजुर्ग, युवक युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l
श्री राम नगरिया मेला में यूपी दिवस समारोह में समाज कल्याण मंत्री ने उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों क

फर्रुखाबाद l श्री रामनगरिया मेला  में यू0पी0 दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण,  विधायक कायमगंज  डॉ0 सुरभि , जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़,मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अपर जिलाधिकारी न्यायिक ,जिला विकास अधिकारी ,परियोजना निदेशक डीआरडीए  एवं अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में  उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिवओम अम्बर ,भूपेंद्र सिंह, विद्याप्रकाश दीक्षित, गौरव अग्रवाल, शांति शाक्य, मनीष सैनी, आस्तिकी मिश्रा, वैभव राठौर, स्मृति अग्निहोत्री, शैफाली पांडे को सम्मानित किया l साथ ही 16 विभाग के प्रशासनीय कार्य करने वाले 16 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l साथ ही सी0एम0 युवा उधमी योजना, एन आर एल एम, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं श्रम आयुक्त विभाग के लाभार्थियों को मंत्री द्वारा चेक, आवास चाबी, उज्जवला सिलेंडर एवं प्रमाणपत्र वितरण  किया गया।साथ ही मंत्री द्वारा विकास प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों, सूचना विभाग की प्रदर्शनी व संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है।

कार्यक्रम में लखनऊ से प्रसारित होने वाले गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को लोगों ने सुना । अतिथियों ने कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिला विकास  अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों प्रतिभागियों एवं मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने भी संबोधित किया गया ।
मतदाता सूची से पूरे मुहल्ले के नाम सूची से साफ, सपा ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद l  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा है जिसमे सपा नेताओं ने कहा है कि सदर विधानसभा के मनिहारी मोहल्ला बूथ संख्या 128 के 300 मतदाता विलोपन सूची में डाल दिए गए हैं, जबकि वह सभी मतदाता वैध हैं और सरकारी तंत्र की कमियों की वजह से उन लोगों का मताधिकार छीना जा रहा है, सपा नेताओं ने मांग की है कि मामले में जांच करवाकर नोटिस की सुनवाई कर रहे अधिकारी को जिला प्रशासन आदेशित करे, कि मतदाताओं की विलोपन सूची की डिटेल मान्य कर ली जाए जिससे उनके नोटिस निरस्त किए जा सकें।

इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, सभासद/जिला सचिव रफी अंसारी, जिला सचिव अकिल खां, ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर मुख्तार आलम, शिवम पटेल आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जेम पोर्टल को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला

फर्रुखाबाद l जेम पोर्टल पर सुचारू रूप से शासकीय क्रय किये जाने हेतु क्रेता विभागों के प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर समस्त आहरण वितरण अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता  में कार्यशाला आयोजित की गई।
  कार्यशाला में जेम प्रकोष्ठ से प्रशिक्षण कराये जाने हेतु अंकित शुक्ला उपस्थित हुये। क्रेता विभाग द्वारा जेम पोर्टल क्रय से सम्बन्धित समस्त शानादेशों की जानकारी साझा की गयी एवं सम्बन्धितों के प्रश्नों का समाधान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभाग में उपयोग होने वाली समस्त वस्तुओं/सेवा/सामग्री को जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किया जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी व जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारी मौजूद रहे।
ब्लैकआउट कर मार्क ड्रिल का हुआ प्रदर्शन, डीएम एसपी रहे मौजूद
फर्रूखाबाद l अग्निशमन कार्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम  06:00 pm पर सायरन बजते ही ब्लैकआउट हुआ तत्पश्चात 02 मिनिट बाद पुनः सायरन बजने पर मॉकड्रिल शुरू हुई, मॉकड्रिल में सर्वप्रथम फायर टेंडर द्वारा लगी हुई आग को बुझाया  गया, इसके बाद घायलों का रेस्क्यू कर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया, छत पर मौजूद घायलों को रस्सी के सहारे उतारकर उपचार देकर अस्पताल ले जाया गया।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद, चिकित्सा विभाग के अधिकारी व डॉक्टर व सभी अधिकारी,आपदा विशेषज्ञ, होमगार्ड, पी0आर0डी0जवान, आपदा मित्र उपस्थिति रहे।
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर डीएम ने दी पुष्पांजलि

फर्रूखाबाद l नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 129वी जयंती पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित नेताजी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर द्वारा भी नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, प्रतिभागी बच्चों को वितरित किए गए स्मृति चिन्ह
फर्रुखाबाद l भारत युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत ब्लाक कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल,खो-खो,लंबी कूद, दौड़  आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज विधायिका सुरभि गंगवार भी उपस्थिति रही।उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है।युवा हमारे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक युवा को अन्य कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के दिए गए विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे उसके अंदर की छिपी हुई प्रतिभाग को बाहर निकाला जा सके। खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। प्रत्येक युवा को अपने जीवन में समाज से जुड़कर कार्य करना चाहिए। विद्यालय के  प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा रचनात्मक कार्यों से जुड़ते हैं। सी पी विद्या निकेतन के इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह  वितरित किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में अनिकेत व साउथ खान उपस्थित रहे। स्वयंसेवक विकास कुमार, अश्मित, गोविंद, रवि शाक्य,आदित्य राठौर आदि युवाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ‌।
सदर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा ब्लॉक बढ़पुर में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 23 ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के तहत  परिवहन आयुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग की ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक बढ़पुर में बैठक आयोजित की गई।
एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद फर्रूखाबाद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं। वर्ष 2024 में हिट एण्ड रन की 66 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 28 व्यक्ति घायल हुये थे। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 18.92 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं l 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 219.33 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश पर जनपद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21 अप्रैल 2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर 25000/- रुपए के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में 2.00 लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में 50 हजार रुपए के मुआवजा का प्राविधान है। मुआवजा प्राप्ति हेतु प्रारूप-1 में आवेदन पत्र दुर्घटना स्थल के उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष मृतक के वारिस अथवा गम्भीर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, आवेदन पत्र के साथ दावाकर्ता की आधार कार्ड की प्रति, बैक खाता पासबुक की प्रति, एफआईआर की प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति/इलाज के साक्ष्य तथा प्रारूप-4 में वचनबन्ध संलग्न किया जायेगा। आवेदन में उस अस्पताल/चिकित्साधिकारी का नाम लिखा जायेगा, जिसने क्षतिग्रस्त/मृत व्यक्ति की देखभाल की। इसके साथ ही दावाकर्ता का नाम व पता आदि आवेदन पत्र में भरा जायेगा।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।