गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मंडी समिति में धूमधाम से मनाया गया, मंडी सचिव और आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फहराया तिरंगा
फर्रुखाबाद l गणतंत्र दिवस पर आलू मंडी सातनपुर में झंडारोहण कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया l समारोह में मंडी स्टाफ के साथ मंडी सचिव अनूप दीक्षित और आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष अर्पित राजपूत ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया l इस दौरान उपस्थित सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय, वन्देमातरम् आदि गगनभेदी नारे लगाए l बाद में मंडी सचिव अनूप दीक्षित ने देश की अखंडता संप्रभुता और शांति हेतु शपथ दिलवाई गई l इस दौरान समारोह में मुख्य रूप से परसोत्तम वर्मा, बालकिशन शाक्य, प्रदीप गुप्ता,रामलड़ैते राजपूत, शीलेंद्र दीक्षित, अमित गुप्ता,चंद्रभान सिंह, विकास दुबे,राजेश राजपूत, शंकरलाल गुप्ता, राजीव चतुर्वेदी, प्रमोद शाक्य, सुधीर वर्मा रिंकू,सुभाष कटियार, फूलसिंह , अरविन्द राजपूत,देवकीनंदन, प्रवीन पाल,मलिखान सिंह,अजय वर्मा फौजी, उदयप्रकाश पाल, हरिश्चंद्र राजपूत, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, बाद में सभी को बूंदी बांटी गई l
2 hours and 28 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1