बदलापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय शिविर संपन्न
ठाणे। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक, महाराष्ट्र राज्य, पुणे तथा शिक्षा उपसंचालक, मुंबई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विभागीय समन्वयक प्राध्यापक विनोद मोतीराम गवारे के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व गुण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “आरोग्य योग निसर्गोपचार केंद्र”, जांबिलघर, बदलापुर (जिला ठाणे) में किया गया. 18 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित इस विशेष शिविर में योग-प्राणायाम, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध उपक्रम संपन्न हुए। उद्घाटन अवसर पर बदलापुर नगर परिषद की नगराध्यक्ष श्रीमती रुचिता घोरपड़े प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने “राजनीति में महिलाओं की भूमिका” विषय पर मार्गदर्शन किया। 20 जनवरी को मुरबाड विधानसभा के विधायक किशन कथोरे ने “युवा एवं राजनीति” विषय पर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई विभागीय समन्वयक डॉ. विनोद गवारे ने की। शिविर में डॉ. मिनाक्षी सामंत, प्रा. एकनाथ पाटील, डॉ. भारती तोरणे, प्रा. जीवन विचारे, पूर्व सैनिक सूबेदार श्रीकांत चव्हाण, प्रा. जयश्री बैलवडे, प्रा. सुनील देवरे, प्राचार्य डॉ. हर्षला लिखाते, प्रा. विजय कोंडीलकर, प्रा. संदेश मोरे, प्राचार्य गणेश भगुरे, बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार (आईएस) सहित अनेक विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया।
शिक्षकों के लिए PFMS प्रणाली, संवाद कौशल तथा शिक्षा में AI के महत्व पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। स्वच्छता, स्वास्थ्य, बौद्धिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शिविर को विशेष स्वरूप प्रदान किया।
समापन समारोह में कोकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री ज्ञानेश्वर म्हात्रे प्रमुख अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्रसेवा, शिक्षा के महत्व एवं संघर्ष से सफलता जैसे विषयों पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन किया। इस शिविर में मुंबई विभाग के 54 महाविद्यालयों से 51 छात्र, 50 छात्राएँ, 45 कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला समन्वयक सहभागी हुए। श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कॉलेज, मलाड की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम उपाध्याय ने भी कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सक्रिय सहभागिता कर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
अंत में स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में मुंबई विभाग के सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा।

ठाणे। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा संचालक, महाराष्ट्र राज्य, पुणे तथा शिक्षा उपसंचालक, मुंबई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विभागीय समन्वयक प्राध्यापक विनोद मोतीराम गवारे के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व गुण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “आरोग्य योग निसर्गोपचार केंद्र”, जांबिलघर, बदलापुर (जिला ठाणे) में किया गया. 18 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित इस विशेष शिविर में योग-प्राणायाम, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध उपक्रम संपन्न हुए। उद्घाटन अवसर पर बदलापुर नगर परिषद की नगराध्यक्ष श्रीमती रुचिता घोरपड़े प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने “राजनीति में महिलाओं की भूमिका” विषय पर मार्गदर्शन किया। 20 जनवरी को मुरबाड विधानसभा के विधायक किशन कथोरे ने “युवा एवं राजनीति” विषय पर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई विभागीय समन्वयक डॉ. विनोद गवारे ने की। शिविर में डॉ. मिनाक्षी सामंत, प्रा. एकनाथ पाटील, डॉ. भारती तोरणे, प्रा. जीवन विचारे, पूर्व सैनिक सूबेदार श्रीकांत चव्हाण, प्रा. जयश्री बैलवडे, प्रा. सुनील देवरे, प्राचार्य डॉ. हर्षला लिखाते, प्रा. विजय कोंडीलकर, प्रा. संदेश मोरे, प्राचार्य गणेश भगुरे, बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार (आईएस) सहित अनेक विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया।

मुंबई। मुंबई के ठाकुर कॉलेज से बीएमएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रबुद्ध ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, घोड़ी पे चढ़के आना फ़िल्म में प्रबुद्ध बतौर हीरो काम कर रहे हैं, इस फ़िल्म की शूटिंग डुढेरा गांव , ज़ेवर, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ सिटी और आस पास के गांव तथा कुछ मुंबई में भी की गई है अब इसे जल्द से जल्द रिलीज़ करने की तैयारियाँ चल रही हैं! प्रबुद्ध के साथ प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम शिवानी कुमारी बतौर हीरोइन काम रही हैं, वहीं राजपाल यादव प्रबुद्ध के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं! राजेश शर्मा, बृजेन्द्र काला, पंकज झा, राकेश बेदी, मुश्ताक खान, अरुण बख्शी, योगेश त्रिपाठी, गोविंद पांडे, सिद्धार्थ भारद्वाज, और रवि साह कैसे कई अन्य अभिनेता भी इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं!
मुंबई। मुंबई की धार्मिक–सांस्कृतिक परंपरा में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। श्री ब्रजमंडल संस्था, मुंबई अपने स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती महोत्सव को भव्य स्वरूप देने जा रही है। इस पावन अवसर पर आजाद मैदान, मुंबई में 27 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन सायं 4:00 बजे से 7:00 बजे तक वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी के श्रीमुख से श्रीमद् ब्रज भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ होगा, जिसे बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री संपन्न करेंगे। साथ ही देशभर से अनेक प्रतिष्ठित साधु-संत एवं महात्माओं की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
मीरा रोड। श्री शनि धाम पंचदेव इच्छापूर्ति मंदिर, मीरा रोड (पूर्व) द्वारा 22 जनवरी, गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। पिछले वर्ष भी यहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंदिर की संस्थापिका तथा नगरसेविका श्रीमती नीला सोंस तथा मंदिर के महंत शास्त्री सुरेश गुरु ओझा द्वारा यह जानकारी दी गई है। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमती नीला सोंस ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे वर्ष तथा माघी गणेश के पावन अवसर पर श्री राम भजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा, गुरुजनों के आशीर्वाद तथा जनता के विश्वास और सहयोग के कारण उन्हें पुनः नगरसेविका बनने का सौभाग्य मिला है। इस पावन आयोजन के माध्यम से सभी के प्रति हृदय से आभार एवं अभिनंदन प्रकट करना उनका विनम्र प्रयास है।
मुंबई। सेबेस्टियन हाई स्कूल टर्म चेंबूर मुंबई महाराष्ट्र में सिद्धाचल हॉस्पिटल द्वारा रविवार 18 जनवरी 2026 को आल डॉक्टर्स मुंबई टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 डॉक्टरों ने भाग लिया।महिला एवं पुरुष मिलाकर 25 टीमों ने भाग लिया।जिसमें कप्तान डॉ लकीन वीरा एवं उप कप्तान जेनम मेहता की अगुवाई में सर्जरी सुपरस्टार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। सुपर स्टार के कप्तान और ओनर ने अपने टीम और सिद्धाचल टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।वर्ली वॉल्वज टीम दूसरे स्थान पर रही,सिद्धाचल हॉस्पिटल की टीम ने मुंबई के सबसे बड़े डॉक्टर्स टूर्नामेंट में सभी डॉक्टरों को भाग लेना एक अद्भुत अनुभव रहा।सभी डॉक्टर खिलाड़ियों की टीम मालिकों और कप्तानों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि आपकी टीम के नेतृत्व प्रतिबद्धता और खेल भावना ने आज के कार्निवल को एक भव्य समारोह बनाने में सफलतापूर्वक योगदान रहा।मुख्य रूप से सिद्धाचल हॉस्पिटल आयोजनकर्ता में डॉ किशोर मेहता,डॉ योगेश बाफना, डॉ अनिल ,डॉ प्रदम्या,फते सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने शानदार क्रिकेट आयोजन किया।
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्री नारायणी सेवा संस्थान और श्री नारायणी नारी चेतना केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से लोनावाला के धनगर बस्ती, इंदिरा नगर, वालवन हाईवे,नारायणी धाम समेत दर्जनों गांव में आदिवासियों तथा जरूरतमंद लोगों को संस्था के ट्रस्टी तथा प्रख्यात समाजसेवी काशी प्रसाद मुरारका के सुपुत्र डॉ अनील काशी मुरारका के हाथों मुफ्त कंबल का वितरण किया गया। लोनावाला के अलावा मुंबई के भी कई स्लम इलाकों में संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। ठंडी के मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस समय पड़ रही ठंडक के बीच अनेक परिवारों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संस्था द्वारा यह नेक काम किया गया। कंबल वितरण करते समय जरूरतमंदों के चेहरों पर आई खुशियों तथा आभार की भावना को देखकर डॉ मुरारका द्रवित हो उठे। कंबल वितरण करते समय उन्होंने जरूरतमंदों के कंधों पर अपना हाथ रखकर उनका हौसला अफजाई भी किया। खासकर छोटे बच्चों को कंबल वितरित करते समय बच्चों के चेहरों का भाव और उनका उत्साह देखकर मुरारका काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि यही वह कार्य हैं, जो उनके जीवन को ताकत और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
2 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k