रेत माफिया चंबल नदी को कर रहे खोखला
![]()
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य में 350 ट्रॉली अवैध रेत जब्त
श्योपुर, मध्य प्रदेश। चंबल अंचल में रेत माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अवैध खनन इस कदर बढ़ गया है कि प्रशासन और पुलिस की टीमें भी कई बार कार्रवाई से कतराती नजर आती हैं। रेत माफिया खुलेआम जेसीबी मशीनों से खनन कर चंबल नदी और उसके आसपास के पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ताजा मामला श्योपुर जिले के वीरपुर क्षेत्र का है, जहां राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। रविवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पास चंबल नदी से अवैध रूप से निकाली गई करीब 350 ट्रॉली रेत को जब्त कर जेसीबी मशीनों के माध्यम से नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया।
एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वीरपुर थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल और वन विभाग के रेंजर दीपक शर्मा को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं। लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद पुलिस और राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध भंडारण स्थल पर दबिश दी।
वहीं, वीरपुर थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि चंबल नदी से बड़े पैमाने पर अवैध रेत निकालकर उसका भंडारण किया गया है। इसके बाद गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों से रेत को नष्ट कराया।
स्थानीय लोगों में रेत माफिया को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि लगातार हो रहे अवैध उत्खनन से पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। नदी में मौजूद जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं रेत से भरे तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत माफिया न केवल नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि विरोध करने पर मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां रेत माफिया पर अस्थायी लगाम लगी है, वहीं स्थानीय लोग अब अवैध खनन पर स्थायी रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।





1 hour and 44 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k