इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
![]()
ड्रग्स तस्करी में दो युवतियों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये तीनों अंडर गारमेंट्स में ड्रग्स छुपाकर मुंबई और गोवा के पब व बार में सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स और 32 लाख रुपये कीमत की लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं।
क्राइम ब्रांच और कनाडिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में भोपाल निवासी ड्रग्स तस्कर अवान शकील को पहले गिरफ्तार किया था। उससे सख्ती से की गई पूछताछ में उसके नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने वैभव उर्स बाबा सहित दो युवतियों को दबोचा। गिरफ्तार युवतियों में एक मुंबई और दूसरी मंदसौर की रहने वाली बताई जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी मुंबई और गोवा के पब व बार संचालकों के संपर्क में थे और वहीं ड्रग्स की सप्लाई करते थे। इनके तार मंदसौर और राजस्थान के ड्रग्स तस्करों से भी जुड़े होने की जानकारी सामने आई है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल को भी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसी मामले की कड़ी में यह कार्रवाई की गई है।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।




1 hour and 30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k