मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में मेला व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक13.01. 2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षकगण से वार्ता कर व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिस पर किसी प्रकार की विशेष समस्या अवगत नहीं कराई गई। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा जल पुलिस बैरीकेटिंग नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटो में आवश्यक संशोधन होल्डिंग एरिया का प्रभावी उपयोग स्नान घाटो पर भीड़ को रुकने न देने लाउड हेलर एवं सीटी के प्रयोग घाटो एवं मार्गो पर किसी को भी सोने न देने पैनिक की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा संचार हेतु अनिवार्य रूप से वायरलेस सेट के प्रयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वो का शत-प्रतिशत निर्वहन करे तथा किसी भी स्तर पर कोई गैप न रहने पाए।जल पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतने मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने प्रवेश एवं निकास मार्गो को पृथक-पृथक बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ मेला संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मी को अपने प्रभारी अधिकारी एवं उच्चाधिकारियो की स्पष्ट जानकारी हो तथा उनके मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखे।क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर वायरलेस सेट उपलब्ध एवं सक्रिय हो।अपर पुलिस अधीक्षकगण को अपने-अपने जोन के समस्त ड्यूटी प्वाइंट्स का स्थलीय रिव्यू करने राइट मैन फॉर द राइट जॉब”के सिद्धान्त का पालन सुनिश्चित कराने स्नान प्रतिबंधित क्षेत्रो में प्रभावी बैरीकेटिंग एवं स्पष्ट साइनेज लगवाने तथा पुलिस की सभी इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर ड्यूटी संपादित कराने के निर्देश दिए गए।ब्रीफिंग में यह भी स्पष्ट किया गया कि मेला पुलिस कमिश्नरेट पुलिस यातायात पुलिस पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित सभी इकाइयाँ एकीकृत टीम के रूप में कार्य करेंगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा अंतर-विभागीय समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए स्वच्छता व्यवस्था सीवरेज अथवा जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की कमी तत्काल दूर कराने तथा नदी के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों एवं मार्गों पर आवश्यक कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित न रहे।कल दिनांक 14.01.2026 को“ऑपरेशन क्लीन”चलाकर मेला क्षेत्र को पूर्णतःअतिक्रमण मुक्त एवं नो व्हीकल ज़ोन बनाया जाए। व्हाट्सएप ग्रुपो में केवल उपयोगी एवं आवश्यक सूचनाएं साझा करने पर्यवेक्षण हेतु नामित अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्तो द्वारा कल सायं 04 बजे तक सम्बंधित जोन के अधिकारियो को ब्रीफ करने सभी कर्मियों से प्रतिदिन दो बार ड्यूटी प्वाइंट पर हस्ताक्षर कराने श्रद्धालुओ के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने तथा ऐसा कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए जिससे मेला की नकारात्मक छवि बने।इसके अतिरिक्त क्यूआरटी टीम को अलग से ब्रीफ करने एवं भिक्षुको को रैन बसेरा में व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिए गए।ब्रीफिंग के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात समस्त सम्बंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के स्नान पर्वों को सकुशल सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




















2 hours and 35 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k