माघ मेला-2026 द्वितीय तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या हेतु यातायात प्रबन्ध।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 द्वितीय/तृतीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2026 एवं मौनी अमावस्या दिनांक 18.01.2026 पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात आवागमन के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रमुख मार्गो से आने वाले वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित हैः- दिनांक 13.01.2026 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को समय 24.00 बजे तक अथवा मेला क्षेत्र की भीड़ समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासनिक चिकित्सकीय वाहनो के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनो का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।
![]()
सम्पूर्ण मेला के परेड झूँसी अरैल क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थी सम्बन्धित परेड, झूँसी,अरैल क्षेत्रों में बनाये गये संगम स्नान घाटों पर ही स्नान करेंगे।
शहर कानपुर मार्ग लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-
1.प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।
2.गल्ला मण्डी पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुँच कर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।
3.नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।
जौनपुर वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-
1.ओल्ड जीटी कछार पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।
2.महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
3.सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे,स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-
1.देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगे।
2.गंजिया पार्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।
3.नव प्रयागम् पर्किग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगे स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगे।पान्टून पुलो पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित है।परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पान्दून पुल नं0 3, 5 व 7 का प्रयोग एवं झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पान्टून पुल नं0 4 एवं 6 का प्रयोग कर सकेंगें। पान्टून पुल नं0 1 व 2 कन्टीजेंसी हेतु रिजर्व रहेगा एवं आवश्यकतानुसार चलाया जायेगा।मेला क्षेत्र के समस्त संगम स्नान घाटो पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबन्धित होगा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा व अक्षयवट दर्शन बन्द रहेगा























2 hours and 22 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k