थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मारपीट कर घायल करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा।  पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 06/2026 धारा 115(2), 352, 351(3), 118(2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त- लल्लन चौहान पुत्र बाऊर चौहान ग्राम भीखमपुर (निदूरा) थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को उसके घर ग्राम भीखमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी पवन चौहान पुत्र वाउर चौहान निवासी ग्राम भीखमपुर (निदूरा) थाना- वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 31.12.25 को विपक्षी भाई लल्लन चौहान पुत्र वाउर चौहान द्वारा जमीन के हिस्सेदारी के विवाद को लेकर प्रार्थी को गाली गुप्ता देकर मारपीट की है । वादी की तहरीर पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 03.01.2026 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त- लल्लन चौहान पुत्र बाऊर चौहान ग्राम भीखमपुर (निदूरा) थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को उसके घर ग्राम भीखमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
परसपुर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के “पसका संगम मेला” का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

*मेला परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने किया गहनता पूर्वक अवलोकन*

*डीएम ने मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दिये निर्देश*

*गोण्डा 03 जनवरी,2026*।जनपद के विकासखंड परसपुर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के “पसका संगम मेला” के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से साफ-सफाई कराए जाने, कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस एवं आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था मेला स्थल पर उपलब्ध रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।

जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं लोक निर्माण विभाग को अस्थायी मरम्मत कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहें तथा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा, खंड विकास अधिकारी परसपुर श्री सुशील कुमार पांडेय सहित, पंचायती राज विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, जल निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बचपन प्ले स्कूल में सावित्रीबाई फुले जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
गोंडा (करनैलगंज)प्यारा बचपन प्ले स्कूल में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाओं एवं महिलाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात बच्चों और शिक्षिकाओं द्वारा उनकी स्मृति में विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ-साथ अन्य स्कूलों की शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की निदेशक खुशनुमा हसन ने कहा कि “माता सावित्रीबाई फुले ने नारी शिक्षा की जो अलख जगाई, उसी के कारण आज बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। शिक्षा ही समाज को सशक्त और जागरूक बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है।”
कार्यक्रम का समापन सावित्रीबाई फुले के विचारों को आत्मसात करने और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिकाएं मुस्कान सोनी प्रतिमा सोनी कंचन लता इरम रंजना शालू सिंह मधु सिंह प्रतिभा सिंह वा अन्य स्कूल की शिक्षिकाएं बेबी हिना जी सुधा जी रागिनी जी आरती जी सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही ।
महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई के लिए 7 जनवरी को

*गोण्डा 03 जनवरी 2025।* —  प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से 07 जनवरी को जनपद में महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
     जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से सर्किट हाउस में आयोजित होगा। जनसुनवाई के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा। गोंडा में महिला आयोग की सदस्या ऋतु शाही की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। सभी पीड़ित महिलाएं जनसुनवाई में अपनी बात रख सकती है। । इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित पुलिस अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। आयोग का यह प्रयास महिला शिकायतों के त्वरित निस्तारण, प्रशासनिक समन्वय और जमीनी स्तर पर निगरानी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, कक्षा 6 व 9 के लिए आवेदन आमंत्रित

*निर्माण श्रमिकों व कोरोना से निराश्रित बच्चों को शिक्षा का सुनहरा अवसर*
*प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में हुई समीक्षा बैठक*

*31 जनवरी तक आवेदन, 22 फरवरी को होगी अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा*
*मेरिट व आरक्षण के आधार पर होगा चयन, निःशुल्क शिक्षा व छात्रावास की सुविधा*


*गोण्डा, 03 जनवरी 2026* — आयुक्त, देवीपाटन मंडल के निर्देशन में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम सिसवा, तहसील मनकापुर, जनपद गोण्डा में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज आयुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल की अध्यक्षता में समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवेश परीक्षा शासन के निर्धारित मानकों के अनुरूप, पूरी पारदर्शिता एवं मेरिट के आधार पर आयोजित की जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता, परीक्षार्थियों की सुविधा, दिव्यांग छात्रों के लिए अतिरिक्त समय, सुरक्षा व्यवस्था तथा समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि यह विद्यालय निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चों को गुणवत्तापरक एवं निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यालय उपश्रमायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोण्डा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में कुल 160 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 80 बालक एवं 80 बालिकाएं सम्मिलित हैं, जबकि कक्षा 9 में कुल 61 सीटें निर्धारित हैं, जिनमें 31 बालक एवं 30 बालिकाएं शामिल हैं। आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन पत्र निःशुल्क किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक श्रम विभाग कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 जनवरी 2026 की सायं 5 बजे तक जमा किए जा सकेंगे।

पात्रता शर्तों के अनुसार कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2014 से पूर्व तथा 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए, जबकि कक्षा 9 के लिए जन्मतिथि 01 मई 2011 से पूर्व तथा 31 जुलाई 2013 के बाद की नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का संबंधित कक्षा में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे ही पात्र होंगे तथा सभी वर्गों के लिए आरक्षण शासन के नियमानुसार देय होगा।

प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनपद गोण्डा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी तथा दिव्यांग/सक्षम छात्रों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। प्रवेश पत्र 07 फरवरी 2026 से पोर्टल से डाउनलोड अथवा कार्यालय उपश्रमायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोण्डा से ऑफलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे। आयुक्त ने कहा कि विद्यालय में प्रवेश पूर्णतः मेरिट सूची एवं आरक्षण नियमों के आधार पर किया जाएगा तथा किसी भी विवाद की स्थिति में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
कृषि मंत्री पहुंचे गोंडा, अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश
आठ दिवसीय राष्ट्रकथा के दूसरे दिन कथा में हुए शामिल

गोंडा।प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे जहाँ उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद एवं बीजों के आपूर्ति को लेकर समीक्षा किया।कृषि मंत्री के गोंडा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं,पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह व उनके विधायक पुत्र प्रतीक भूषण सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया।जहाँ स्वागत के बाद कृषि मंत्री नंदिनी निकेतन में आयोजित आठ दिवसीय राष्ट्रकथा में शामिल हुए।मंत्री श्री शाही ने एक घंटे तक मंच पर बैठकर सदगुरु रितेश्वर महाराज द्वारा कही जा रही राष्ट्र एकता, छात्र उत्थान,ज्ञान और विज्ञान पर आधारित कथा का श्रवण किया।कथा समापन क पश्चात श्री शाही ने सदगुरु रितेश्वर जी महाराज से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर कृषि मंत्री ने पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह को राष्ट्रकथा के आयोजन के लिए बधाई दिया।मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तह बहुत अच्छी बात है कि भारत में पहली बार राष्ट्रकथा का आयोजन हो रहा है जबकि अन्य प्रकार की कथाएं अक्सर आयोजित होती हैं।उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य यहां के युवाओं, छात्रों और आम लोगों को भारत की परंपराओं की जानकारी देना है।मंत्री शाही ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रकथा का आयोजन सनातन को एकत्रित करने,लोगों को सनातन के प्रति जागरूक करने और उन्हें सनातन से जोड़ने के लिए किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि संत ज्ञान और विज्ञान का प्रचार प्रसार कर रहे हैं,जिससे हमारे नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी।इस राष्ट्रकथा के माध्यम से बिखरे हुए सनातन धर्म को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है,ताकि आजकल के युवा जो सनातन के प्रति कम ध्यान दे रहे हैं उन्हें इसकी तरफ आकर्षित किया जा सके।
मृतक का वीडियो बनाने व मजाक उड़ाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
वीडियो हुआ वायरल

गोंडा।जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पास दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।यह विवाद एक मृतक का वीडियो बनाने और उसके परिजन का मजाक उड़ाने को लेकर हुआ था।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और मृतक के परिजन वहां रो रहे थे कि तभी पंकज कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति ने वहां पहुँच कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया।जब परिजनों ने उससे पूछा कि क्या हुआ तो पंकज ने कहा कि ठीक हुआ मौत हो गई,भोगे नहीं।इस टिप्पणी से नाराज परिजनों ने पंकज मिश्रा के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी।देखते ही देखते मारपीट इतनी बढ़ गयी कि दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर लात घूंसों की बौछार करना शुरु कर दिया।मारपीट होते देख मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा गार्डों ने तत्काल मौके पर पहुँच कर बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया।हालांकि कुछ देर बाद दोनों पक्षों में फिर कहासुनी शुरू हो गई और दोबारा मारपीट शुरू हो गई।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।जिसके बाद मृतक के परिजन शव को दाह संस्कार के लिए लेकर घर चले गये हैं।मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि यह वीडियो बृहस्पतिवार देर शाम लगभग 5 बजे का बताया जा रहा है।वहीं नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दो गुटों में कहासुनी हुई है दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया गया है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है परन्तु यदि किसी पक्ष द्वारा तहरीर दिया जाएगा तो पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

*यह जागरूकता कार्यक्रम 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में किया जायेगा संचालित-एआरटीओ प्रशासन*

*गोण्डा 01 जनवरी,2026*।
कलेक्ट्रेट परिसर, गोण्डा से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार–प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यह जागरूकता अभियान 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जागरूकता के माध्यम से ही हम सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।

जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों, पोस्टरों, बैनरों तथा ध्वनि प्रचार के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, पैदल यात्रियों को निर्धारित स्थानों से सड़क पार करने तथा अभिभावकों को नाबालिगों को वाहन न देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने सड़क सुरक्षा माह की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में विभिन्न विभागों के समन्वय से विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों तथा प्रमुख चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठियां एवं यातायात नियमों की जानकारी देने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा भटके हुए बालक को सकुशल परिजनों से मिलाया गया

गोण्डा। कस्बा कटरा बाजार में भ्रमण के दौरान मिशन शक्ति टीम को लगभग 12 वर्ष का एक बालक अकेला रोते हुए मिला। पूछताछ करने पर बालक अपना नाम राज और माता - पिता का नाम बताया, परंतु पते की जानकारी नहीं दे सका।
मिशन शक्ति टीम द्वारा बालक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया तथा उसकी फोटो विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से प्रसारित की गई। सूचना मिलने पर बालक के परिजन थाना उपस्थित हुए, जिन्होंने बालक की पहचान की।
आवश्यक दस्तावेजों एवं पहचान की पुष्टि उपरांत, दिनांक 01.01.2026 को बालक को उसके माता पिता को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनों द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा 171 खोये मोबाइल स्वामियों को किये सुपुर्द
जनपद गोण्डा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा आमजन के खोये हुए मोबाइल फोनों की प्रभावी बरामदगी करते हुए नववर्ष 2026 के अवसर पर नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी गई

वर्ष 2025 में अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब रु0 1,04,25,000/- (एक करोड़ चार लाख पच्चीस हजार रुपए) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गये


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण तथा समस्त क्षेत्राधिकाररी के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 171 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 37,62,000 (सैंतीस लाख बासठ हजार)  है, बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल के निर्देशन में वर्ष 2025 के दौरान अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में खोये हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर 03 दिवसीय अभियान चलाते हुये जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा सभी थानों से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की गई। इस क्रम में जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न कम्पनियों जिनमें एप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, टेक्नो, रेडमी, वन प्लस आदि कंपनियों के गुमशुदा 171 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किये गये, जिन्हें आज दिनांक 01.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन पुनः प्राप्त कर मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं जनपदीय पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

जनहित में अपील-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे अपने मोबाइल फोन में ‘संचार साथी' एप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर लें, जिससे भविष्य में मोबाइल खो जाने की स्थिति में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होती रहें।
मोबाइल खोने की स्थिति में मोबाइल की बिल/आईएमईआई, आधार कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ अपने स्थानीय थाने पर उपस्थित होकर सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। मोबाइल मिलने की स्थिति में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होती रहेगी।
जनपदीय मुख्यालय एवं थानों द्वारा आगे भी इसी प्रकार साप्ताहिक मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा भी की गई।

बरामदकर्ता टीम-
01. उ0नि0 गौरव सिंह तोमर प्रभारी सर्विलांस/स्वाट मय टीम जनपद गोण्डा ।
02. हे0कां0 हृदय नारायण दीक्षित, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
03. हे0कां0 रवि सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
04. हे0कां0 अमित पाठक, सर्विलांस सेल, गोण्डा ।
05. कां0 अमितेश सिंह, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
06. कां0 अंशुमान पाण्डेय, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा
07. ⁠कां0 हरि ओम टंडन साइबर सेल
08. समस्त थानों पर सीईआईआर पोर्टल पर नियुक्त टीम ।