साप्ताहिक समाचार पत्र कदम कदम पर के कैलेंडर का विमोचन
![]()
मुंबई । साप्ताहिक समाचार पत्र ' कदम कदम पर ' का 10 वां कैलेंडर विमोचन समारोह रविवार 28 दिसंबर 2025 को ह्यवंकर हाल दिप्ती सालिटायर बिल्डिंग एम जी रोड घाटकोपर पश्चिम में किया गया।
जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जे पी शर्मा अखिल भारतीय सविता महासंघ अध्यक्ष ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में आर आर शर्मा, राजू जैन,नारायण तिवारी, कन्हैया कांकड़,हौसिला प्रसाद गुप्ता,राकेश डी सेमुआ,आर के मिश्र, डॉ एस आर श्रीवास, रविन्द्र नाथ शर्मा,एफ सी शर्मा, डॉ शेषधर बिंद,अशोक शर्मा, मुकेश जयनाथ शर्मा,प्रमुख अतिथि पन्नालाल शर्मा, कलेक्टर शर्मा, अशोक उमाशंकर शर्मा, प्रसिद्धि ठाकुर, जयपाल शर्मा, अधिवक्ता नोटरी बी एम शर्मा, सम्मानित अतिथियों में सतीश चन्द्र गुप्ता, राघवेन्द्र नाथ द्विवेदी, संतोष जैसवार, कपिलदेव शर्मा, राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, अधिवक्ता अनिल शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, जियालाल शर्मा, मनोज जगदीश शर्मा,विनोद शर्मा,संतोष निरंकार शर्मा,सुरेश कमला प्रसाद शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा, श्रीमती राधा संतोष शर्मा, हरीशंकर शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा,अनंतलाल शर्मा, हरिशंकर शर्मा उर्फ मुन्ना,नवनीश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सतपाल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, रंजीत शर्मा,गंगाराम विश्वकर्मा, पत्रकार अरविंद बिंद,वरिष्ठ पत्रकार स्पर्श देशाई,अमरेश बिंद, संतोष आंबेकर, मानव कल्याण सामाजिक संस्था की टीम,मोमाई प्रवासी भजन मंडली,शशिकांत यादव, जनार्दन प्रसाद शर्मा, सभाजीत शर्मा,शिवा जायसवाल,बीडी शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,संतोष शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, अमरनाथ, मंगेश शर्मा पूर्व प्रधान, राजकुमार शर्मा,घनश्याम शर्मा सहित सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन युवा समाजसेवी एवं प्रबंध संपादक क़दम क़दम पर अनिल शर्मा ने किया।
समारोह का संयोजन संपादक छोटेलाल शर्मा ने अपने पत्रकार बंधुओं के साथ किया। उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं क़दम क़दम पर - 2026 कैलेंडर से किया गया।


भायंदर। हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्था मुंबई द्वारा न्यु सी ब्यु न्यु रविराज काम्प्लेक्स जेसल पार्क भाईंदर पूर्व में डॉ. सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का संयोजन किया गया। डॉ.मिश्र ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि सभी लोगों ने शब्द सौंदर्य की दृष्टि से बेहतरीन रचना पढ़ी। "गीत मैंने लिखें मैं यशस्वी बना। गीत तुम पर लिखें तुम अमर हो गई।" मुख्य अतिथि मुरलीधर पाण्डेय ने गीत पढ़ा "यह मत सोचो, किसने क्या क्या बात कही" एवं बाल कविता "बचपन के दिन प्यारे प्यारे" डॉ.उमेशचन्द्र शुक्ल ने संचालन करते हुए कहा कि "यहां हर रोज परीक्षा है,हर लम्हा सबक, जिसने दिल से पढ़ा उसने ही अंजाम सहा।।" ग़ज़ल पढ़ा "खुला ये राज कि ये जिंदगी भी होती है"एवं "और चुप रहने को तैयार नहीं हैं ब्राह्मण।झूठ के आगे कभी लाचार नहीं हैं ब्राह्मण।" भोलानाथ तिवारी भारतांचली ने "अजब निराला देश बा,अजब निराला खेल, चालिस नंबर पास है अस्सी नंबर फेल" एवं "बेचकर सम्मान जिसको रहना आता नहीं" व्यंग्य रचना पढ़ी। कल्पेश यादव ने गीत "मोहब्बत छुपतीं नहीं छुपाने से" एवं "जब मैं बाज़ार में खरीदीं गई, तभी मेरे घर से ग़रीबी गई।" श्रीधर मिश्र आत्मिक ने आध्यात्मिक रचना "छोड़कर बाहर भीतर पाया तुम्हें।" संजय सिंह निर्जल ने "मौसम के बदलने का भी एक वक्त होता है" अमरनाथ द्विवेदी ने धारदार व्यंग्य रचना पढ़ी "एक चौराहे पर कुछ लोग कह रहे थे कैसी है व्यवस्था हस्ताक्षर के नाम पर अँगूठा लगाते हैं।" विजय नाथ मिश्र ने "चलीं है चुनावी लहर धीरे धीरे" एवं "गिरगिट तो बदनाम है केवल आदम रंग बदलता है।" व्यवस्था कि विसंगतियों पर करारा प्रहार करती है। विनोद मिश्र ने"तुम कितनी सुन्दर लगती हो" बेहद भावपूर्ण रचना पढ़ी। बीना त्रिपाठी ने "दिक्कतें आती है तो आने दें।" एवं "मुकद्दर भी रूठ सकता है।" बेहद भावपूर्ण खूबसूरत रचना का पाठ किया। डॉ. ओमप्रकाश तिवारी ने " दर्पण टूट गया" एवं "झंझावातों से ना डर तू, ये तेरे" ओजस्वी वाणी में काव्य पाठ किया।
मुंबई। मुंबई की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था श्री गौरी शंकर ग्राम सेवा मंडल, मुंबई द्वारा 1 जनवरी को 112 वा स्थापना दिवस मनाया जाएगा। मलाड पूर्व के दत्त मंदिर रोड स्थित शारदा ज्ञानपीठ इंटरनेशनल स्कूल के सकल नारायण शर्मा सभागृह में सुबह 10 बजे से आयोजित समारोह के प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजीत कुमार व न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के संस्कृत आचार्य प्रोफेसर रामनाथ झा समारोह में शामिल होंगे। इस वर्ष के बोहनीकर्ता जौनपुर के राजा बाजार स्थित श्री चंडी मंदिर रामस्वरूप गुप्त आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पंडित मंसाराम तिवारी होंगे। समारोह में पिछले वर्ष के बोहनीकर्ता नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ ओमप्रकाश दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। संस्था के चेयरमैन, ट्रस्टी बोर्ड डॉ शारदा प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष रामसेवक पांडे उपाध्यक्ष कौशल कुमार तिवारी, मानकेश्वर चौबे तथा संयुक्त मंत्री सुभाषचंद्र उपाध्याय, विनोद कुमार मिश्रा व राधेश्याम दुबे हैं। संस्था द्वारा जौनपुर के कई स्थानों पर शिक्षण संस्थान तथा पुस्तकालय और वाचनालय संचालित किए जा रहे हैं।
मुंबई। बीएमसी चुनाव 2026 से पहले भारतीय जनता पार्टी को मुंबई के मुलुंड क्षेत्र में बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ और जमीनी नेता मनीष तिवारी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक खुले पत्र के माध्यम से पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी नाराजगी और कार्यकर्ताओं की पीड़ा को स्पष्ट शब्दों में रखा।
मुंबई। उद्धव बालासाहेब ठाकरे सेना ने वार्ड नंबर 159 से श्रीप्रकाश शुक्ला को मैदान में उतारा है।प्रकाश शुक्ला को उम्मीदवारी मिलने से भाजपा उम्मीदवार प्रकाश मोरे के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। इसकी एक वजह प्रकाश मोरे को टिकट मिलने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी नाराज़गी भी है। सूत्रो के मुताबिक़ इसी नाराज़गी के कारण मोरे का टिकट कटने की चर्चा जोरों पर थी। इस सीट से भाजपा की ओर से प्रदीप त्रिपाठी, एडवोकेट वीरेंद्र दुबे और शुभ्रांशु दीक्षित ने दावेदारी पेश की थी। पर इन सभी की दावेदारी को दरकिनार कर दिया गया। दूसरी तरफ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे सेना ने उत्तरभारतीय उम्मीदवार पर भरोसा जताते हुए प्रकाश शुक्ला को टिकट दिया है। श्रीप्रकाश शुक्ला मशाल चुनाव चिन्ह के साथ नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रकाश शुक्ला को उम्मीदवारी मिलने से स्थानीय मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।


Dec 30 2025, 17:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k