लायंस क्लब इंटरनेशनल ने महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया लायंस क्लब
इ
ंटरनेशनल जिला-322 ने महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम स्थानीय बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पटना में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतितः इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी. के. लूथरा ने सभी विशेषट अतिथियों एवं कार्यक्रम के प्रवक्ताओ के साथ मिल कर दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम में प्रवक्ता के रूप में पद्म श्री सम्मानित डॉ शांति राय एव सुद्धा वर्गीज़ के साथ उषा झा, साज़िया केसर, हरजौत कौर बमराह, आई.ए.एस किरण घई, प्रो० माया शंकर आदि ने अपने विचार रखें कार्यक्रम में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान, एवं प्रथम लायन लेडी रचना खेतान, ने सभी के विचारों को ध्यान से सुना एवं दिए गए निर्देश पर आगे कार्य करने की सहमति प्रदान की। पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर बी.के. लूथरा, पूर्व जिला-पाल नम्रता सिंघ, लायन रीता कुमार, (D.C Mission Sakhi), लायन अनसूया देवी, लायन किरान बजोरिया, लायन श्वेता, लायन श्रुतकृति अगरवाल, लायन नेहा, लायन चंदना सहाय, लायन सुनीता गोयनका, लायन सविता जालान, लायन राजीव भार्गव, लायन मनोज अगरवाल, आदि ने इस कार्यक्रम के संचालन में अपना पूरा सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में जिला 322 ई० की अधिकतर महिला सदस्यों के साथ की गई विशिष्ट महिलाओं ने भाग लिया आभार ! लायन श्वेता सिन्हा जनसंपर्क विपणन अधिकारी लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई०
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k