*राष्ट्र रक्षा संघ/मौर्य कल्याण संघ ने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर छात्रों को सम्मानित किया*
सुल्तानपुर,नगर स्थित पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्र रक्षा संघ /मौर्य कल्याण संघ की तरफ से सम्राट अशोक महान प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ। राष्ट्र संघ जिलाध्यक्ष राम सूरत मौर्य एडवोकेट के संयोजन में सम्मान समारोह में 80 विद्यार्थियों,को डाकूमेन्टस फाइल तथा प्रशस्ति पत्र,देकर तथा 50 शिक्षकों, 35 समाजसेवियों, 10;डॉक्टरों, 35अधिवक्ताओ ,10प्रधान, 8 बी डी सीआदि को सम्राट अशोक महान की प्रतिमा व शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल, इंटर, स्नातक , परास्नातक परीक्षाओं में 75% से अधिक अंकों से पास विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ाने के टिप्स बताएं । मुख्य अतिथि पी आर मौर्य एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष/वर्तमान सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश मुख्य वक्ता में हृदय लाल मौर्य एडवोकेट इलाहाबाद,आदर्श कुमार मौर्य एडवोकेट राज्य विधि अधिकारी हाईकोर्ट,विकास मौर्य जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बृजेश कुमार मौर्य राज्यकर अधिकारी, दिलीप मौर्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी,संतोष कुमार मौर्य विधुत विभाग,अवधेश कुमार मौर्य दूर संचार विभाग,उदयराज मौर्य बीईओ,रवी चंद्र मौर्य अवर अभियंता ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर संघ महासचिव सुरेश कुमार, राष्ट्र रक्षा संघ के नगर अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य पत्रकार,मनोज कुमार मौर्य आनन्द मौर्य, प्रधान नरेंद्र कुमार मौर्य,अभिषेक कुमार एडवोकेट,आलोक कुमार,वरुण रतन मौर्य एडवोकेट,सुभाषचंद्र मौर्य,रामकुमार मौर्य, मेवालाल मौर्य, बाबूलाल मौर्य,उमेश चंद मौर्य, संतोष कुमार मौर्य ,आदि लोग मौजूद रहे।
2 hours and 12 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1