*आखिर बेशकीमती जमीनों का है कौन असली हक़दार,प्रशासन क्यों नहीं कर रहा समाधान,क्या कोई बड़े...........का इंतजाऱ*
अब वह जमाना चला गया जब लोग एक दूसरों को जमीन दान कर दिया करते थे अब कलयुग का जमाना है कोई देने की बात ण करें अब तो लोग खुद दूसरों की जमीनों पर अपनी निगाहें गढ़ाये बैठें है। जमीन देखकर बड़े बड़ों की नियत डोल जाती है,यदि जमीन बेशकीमती हो तो, क्या बात?भूमाफिया कुछ भी करने से गुरेज नहीं करते।जमीन हथियाने के चक्कर में ऐसे लोग हर ऐक हथकंडा अपनाने से नहीं चूकते,कुछ ऐसा ही मामला सुल्तानपुर में देखने को मिल रहा है,जहां कुछ फर्जी कागजात के जरिए विपक्षी दबंग भूमाफियों को लेकर जबरन दूसरे के हिस्से को कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि स्थगन आदेश के बाद भी पीड़ितों का कागजात नहीं देखा गया और वे परेशान होकर इधर उधर लोग भटकने को मजबूर हैं। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली थानाक्षेत्र घरहां खुर्द का। जहां पर 1961 में गाटा संख्या 387 और 388 पर गोविंद अग्रवाल, माताशरण केसरवानी, विश्वाभर दयाल ने मिलकर गणेश आयरन फाउंड्री नाम से कोल्हू मशीन ढलाई का कारखाना खोला,जमीन कम पड़ी तो अगल बगल के गाटा संख्या 395,396 और 397 की जमीन भी खरीद ली गई। 1974 में घाटे के चलते कारखाना बंद कर दिया गया और इन तीनों पांचों गाटों की जमीन को कोर्ट के जरिए 1984 में तीन हिस्सों में बांट दिया गया। इसी के बाद आपसी सहमति से इसमें बने मकान का हिस्सा माताशरण को दिया गया। जिस पर अब उन्हीं के वारिस रमेश केसरवानी काबिज दाखिल हैं,जिसका फैसला 1984 में अपर सिविल जज द्वारा कर दिया गया। इसी में अब केसरवानी एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रमेश केसरवानी और उनका परिवार इसमें कारोबार करते चले आ रहे हैं। 1984 में बंटवारे के बाद अब गोविंद प्रसाद अग्रवाल के उत्तराधिकारियों की नियत डोल गई और वे भूमाफियाओं को लेकर जबरन माताशरण के हिस्से पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बीते रविवार को इसी जमीन पर गोविंद अग्रवाल के उत्तराधिकारी हिमांशु अग्रवाल कुछ दबंगों और भूमाफियाओं को लेकर मौके पर पहुंचे और उनके गेट पर जबरन अपने नाम लिखवा कर कब्जा कर लिया। यह तो साफ जाहिर हो रहा है जो लिखा हुआ है कि यह दर्शाने और दिखाने के लिए किया गया है यह आप स्वयं देख रहे है,पीड़ित माताशरण के उत्तराधिकारियों की माने तो इसके पहले भी कुछ फर्जी वसीयत के जरिए इसमें दाखिल हुए,न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ तो पुनः उन लोगों का नाम कट गया,आरोप है कि पुनः दस्तावेजों के सहारे उन विपक्षियों का नाम जुड़ा, लेकिन फिर कट गया। इसी के विपक्षियों ने एग्रीमेंट के जरिए रमेश केसरवानी की जमीन में दाखिल होने का प्रयास करते चले आ रहे हैं। ऐसा ही रविवार को साजिश रची भी गयी और रमेश केसरवानी के हिस्से में दाखिल हो गए। कागजात होने के बावजूद रमेश केसरवानी और इनके परिवार वालों की सुनवाई नहीं हो रही है लिहाजा वे अधिकारियों के दरवाजों पर चक्कर लगाने को मजबूर हैं आज और न्याय की आस में भटक रहे हैं। बाइट- रितेश केशरवानी पीड़ित
*विश्व हिंदू महासंघ ने मनाया तुलसी पूजन दिवस,सभी से की घर में तुलसी का पौधा रखने की अपील*
सुल्तानपुर,विश्व हिंदू महासंघ ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर 25 दिसंबर को सीता कुंड धाम पे नारी शक्ति की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया,मुख्य यजमान वरिष्ठ समाज सेवी व कोंग्रेसी नेता पं. दिलीप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में तुलसी को भारतीय संस्कृति,पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन का अद्भुत संगम बताते हुये कहा की यह हमारे जीवन शैली,आस्था एवं विज्ञान से गहराई से जुड़ा हुआ है,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने तुलसी पूजन दिवस को धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण बताया, आयोजक संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म ग्रंथो में तुलसी को माता तुलसी और विष्णु प्रिया कहा गया है। तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है,श्वान्स रोगों में लाभकारी है तथा मानसिक तनाव को कम करने में भी सहायक है। अंत में सभी ने माँ तुलसी का पूजन व आरती करते हुये जयकारे लगाये व प्रसाद वितरण हुआ,कार्यक्रम में मिथिलेश पाण्डेय,राधा मौर्या,किरन शर्मा,देवकी जायसवाल,पं. दिलीप मिश्रा,रुद्र प्रताप सिंह मदन,रमेश माहेश्वरी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश कुमार मिश्र,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,विनय कुमार सिंह,विकास यादव,सेनजीत कसौधन दाऊ,अजय प्रताप सिंह,सोनू सिंह,अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
कटका क्लब के द्वारा तुलसी दिवस के अवसर पर राहगीरों को तुलसी के पौध देकर अपने संस्कृति के प्रति किया गया प्रेरित*
सुल्तानपुर,कटका क्लब के द्वारा तुलसी दिवस के अवसर पर राहगीरों को तुलसी के पौध देकर अपने संस्कृति के प्रति किया गया प्रेरित। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हिंदू धर्म में तुलसी का उपयोग औषधीय और आध्यात्मिक दोनों उद्देश्यों के लिए किया जाता है । इसे हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि तुलसी समृद्धि लाती है। प्रभु श्रीहरि की पूजा के लिए उत्तम माना गया है। भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है, ऐसे में इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस मौके पर कथा वाचक शनि मिश्र ने बताया कि तुलसी को बेहद पवित्र माना गया है. इसे पौधा नहीं, बल्कि माता लक्ष्मी का रूप समझा जाता है. इसलिए पुराने समय से ही घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना गया है। वहीं सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि तुलसी अमृत समान औषधि है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और दिमाग को शांत रखती है.। इस मौके अमर बहादुर दुबे, रवि अग्रहरि, श्याम श्रीवास्तव बृजेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
*जन्मे प्रभु यीशु,गिरजाघरों में की गई प्रार्थनाएं:फादर डेमियन गोम्स*
सुल्तानपुर,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस डे का पर्व धूमधाम के मनाया जा रहा है। आज बीती रात 12 बजे गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म होते ही खुशी के साथ सभी ने प्रार्थना की। सेंट पॉल कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च में एक साथ रात में कार्यक्रम हुआ। कैंडल जलाकर और केक काटकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाई गईं। बीते बुधवार को देर शाम दोनों सेंट पॉल कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। नगरक्षेत्र के दोनों चर्चों में क्रिसमस दिवस पर आधी रात चरनी में प्रभु यीशु के जन्म लेते ही उनके गीत गाए जाने लगे और यीशु के जीवन से जुड़ी मनमोहक कई झांकियां भी सजाई गईं है। ईसाई समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वे लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया व केक खिलाया। चर्च के फादर डेमियन गोम्स ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी कई संस्करण को साझा किया। बताया कि क्रिसमस का त्योहार शांति का प्रतीक होता है। हजारों साल पहले आए प्रभु यीशु ने इस धरती पर शांति का पैगाम दिया।
सुल्तानपुर वांछित अभियुक्तों पर किया गया इनाम घोषित*
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा बीते 24 दिसम्बर 2025 को जनपद के वांछित प्रत्येक अभियुक्त पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है जो जनपद में अन्य मामलों में फरार चल रहे है ******
अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है :- ....................................
(1) गुल्लू उर्फ विजय बहादुर राजभर पुत्र राजमन राजभर उर्फ कुट्टू राजभर निवासी ग्राम मरुई किशुनदासपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर।******************************************* (2) रजत सिंह उर्फ राका पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह निवासी ग्राम जासापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर।**********
(3) प्रमोद सिंह उर्फ दशरथ सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद सिंह निवासी ग्राम डोभियारा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर।***********
(4) आदर्श सिंह पुत्र प्रमोद सिंह उर्फ दशरथ सिंह निवासी ग्राम डोभियारा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर।
(5) अजय गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र सभाजीत गुप्ता निवासी ग्राम नरैनी मजरे सफीपुर थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर।
(6) विजय यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम नरैनी मजरे सफीपुर थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर।**************
*माधुरी ने हॉफ मैराथन में जीत का लहराया परचम*
सुल्तानपुर जिले के धम्मौर पलिया गांव की माधुरी यादव ने हॉफ मैराथन दौड़ में जीत का परचम लहराया है। अभिनव भारत न्यास एवं कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 14 दिसंबर 2025 को कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के अटल स्टेडियम में 21 किमी की हॉफ मैराथन व 20 दिसंबर 2025 को गोंडा के जानकी नगर में पांच किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें वह हिस्सा था लिया। विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कृषि विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में माधुरी यादव ने द्वितीय व गोंडा में प्रथम स्थान हासिल किया था। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एमपीएड की छात्रा हैं। जनपद की बेटी को सफलता हासिल होने पर पिता अयोध्या प्रसाद,प्रधान प्रतिनिधि भारत भूषण सिंह, लाल दूबे,भोले सिंह,दिलीप प्रजापति,राकेश शर्मा आदि ने खुशी जताई है।
हिंदू युवा वाहिनी सुल्तानपुर को मिला देवेश सिंह नया जिलाध्यक्ष*
सुल्तानपुर,हिंदू युवा वाहिनी को मिला सुल्तानपुर जनपद का नया जिलाध्यक्ष देवेश सिंह बनाए गए***********************

जिलाध्यक्ष हलियापुर थाना क्षेत्र के गांव पिपरी के रहने वाले हैं*****************

देवेश सिंह अस्थाई जिलाध्यक्ष को सौंपा गया प्रभार******************************

वार्ड नंबर 26 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी हैं देवेश सिंह****************

हिंदुओं के हित में काम करता है हिन्दू युवा वाहिनी संगठन***********************

देवेश सिंह के जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर***********
*अटल जी की जन्मशती के उपलक्ष्य में चलाया गया स्वच्छता अभियान*
सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे पूर्व पीएम अटल-सुशील त्रिपाठी***************
पूर्व पीएम अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी भाजपा*****
पूर्व पीएम के जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम* सुलतानपुर,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष्य में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय परिसर व विवेकनगर स्थित अटल पथ पर स्वच्छता अभियान व दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।भाजपा जिला कार्यालय पर स्वच्छता अभियान में भाजपा जिला महामंत्री संदीप सिंह,मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा,मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, सोहनलाल निषाद,महेश यादव आदि ने कार्यालय व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसी क्रम में विवेक नगर स्थित अटल पथ पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विनोद पांडेय,शिवमूर्ति पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,अनुज प्रताप सिंह,हिमांशु गुप्ता,रेनू सिंह,मंजू तिवारी, संदीप गुप्ता, राहुल भान मिश्रा,वीरेंद्र गुप्ता आदि ने स्वच्छता अभियान चलाया। पूर्व पीएम अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी की अगुवाई में भाजपा जिला कार्यालय व विवेनगर स्थित अटल पथ पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा पूर्व पीएम अटल जी सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी।इस दौरान जिले के 1991 बूथों पर अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यकर्ता भारतरत्न पूर्व पीएम अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उनकी कविताओं का वाचन होगा।25 दिसम्बर को बारात घर में अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।26 दिसम्बर को भाजपा जिला कार्यालय सभागार में संगोष्ठी आयोजित होंगी।इस मौके पर आनन्द द्विवेदी, डॉ प्रीति प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन नारायन सिंह, राजेश दूबे निर्माण, संजय उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, रचना अग्रवाल, दयाराम यादव, अतुल सिंह,नीता मौर्य, सुरजीत कुमार गौड़,सुनील निषाद आदि मौजूद रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया*
सुल्तानपुर,बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान न सिर्फ बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया, बल्कि उन्हें चूड़ी भेजी गई। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दरअसल पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसी बात से नाराज सुल्तानपुर में कई हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट के सामने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक डाला। इसके साथ ही इन लोगों ने बांग्लादेश सरकार को चूड़ी भेजने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन करने वालों की माने तो हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सारे संगठन एक हो गए हैं और ऐसे जेहादियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस को शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता होने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा बांग्लादेश की आजादी भारत के बदौलत हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अशांति फैलाने वालों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। ये मानवता पर सबसे बड़ा धब्बा है।
*बेशकीमती जमीनों पर भूमाफियाओं की निगाहें टेढ़ी,खतौनी की जमीनों को भी नहीं बख्श रहे हैं भूमामिया*
सुल्तानपुर में बेशकीमती जमीन को देखकर भूमाफियों की निगाहें टेढ़ी हो गई है,हाल ये है कि पुस्तैनी खतौनी में दर्ज इस जमीन को जबरन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। बीती रात ही भूमाफिया दर्जनों दबंगों को लेकर एक बार फिर जमीन कब्जाने पहुंच गए। सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई और चलान कर दिया। वहीं पीड़ित खतौनी धारक ने जिला प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं विपक्षी पार्टी राजनीतिक दलों और व्यापारी नेताओं को साथ लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के घरहां खुर्द का। जहां यहीं पर द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की बेशकीमती जमीन है,ये जमीन खतौनी में गाटा संख्या 387 और 388 में दर्ज है। द्वारिका ने इसकी देखरेख का जिम्मा मुकेश श्रीवास्तव को दे रखा है। द्वारिका प्रसाद के निधन के बाद अब उनके पुत्र हिमांशु अग्रवाल इसके मालिक हैं। लेकिन इस बेशकीमती जमीन पर भूमाफियों की निगाह गड़ गई है। आरोप है कि आए दिन दबंग भूमाफिया मुकेश को डराते धमकाते है। रविवार की रात इसी जमीन को कब्जाने के लिए दर्जनों भूमाफिया एक साथ पहुंचे। इस बात की जानकारी द्वारिका के पुत्र हिमांशु और केयरटेकर मुकेश को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे। बवाल बढ़ा तो मौके पर पुलिस बुला ली गई। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद करते हुए 151 के तहत चालान कर दिया। पीड़ित हिमांशु इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने सोमवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। इनकी माने तो ये उनकी पैतृक जमीन है, फिर भी रमेश केसरवानी अपने बेटे सहित तमाम लोगों को लेकर उस जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसी को लेकर वे सभी रविवार को घरहां खुर्द स्थित जमीन पर पहुंच कर जबरन कब्जा करने लगे। आए दिन इनके साथ साथ केयरटेकर मुकेश को भी धमकियां दी जा रही है। लिहाजा उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वहीं विपक्षी पार्टी जमीन कब्जाने का हर हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आ रही है। हाल ये है कि राजनीतिक दलों और सत्ता पक्ष के लोगों को साथ लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।