सदर अस्पताल में मरीज के साथ पॉकेटमारी का आरोप, इमरजेंसी वार्ड में हंगामा
औरंगाबाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज के साथ कथित रूप से पॉकेटमारी की घटना सामने आई। पीड़ित व्यक्ति ने इलाज के दौरान पॉकेट से 700 रुपये गायब होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए इमरजेंसी वार्ड का माहौल तनावपूर्ण बना रहा। जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति की पहचान माली थाना क्षेत्र निवासी नरेश पासवान के रूप में की गई है। नरेश पासवान इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे। उनका कहना है कि इलाज के दौरान जब उन्हें इंजेक्शन दिया जा रहा था, उसी समय उनके पॉकेट में रखे 700 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने सीधे तौर
![]()
इंजेक्शन देने वाले प्रशिक्षु जीएनएम पर पैसे निकालने का आरोप लगाया। नरेश पासवान ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती होने के दौरान अपने पॉकेट में 700 रुपये रखे हुए थे। इंजेक्शन लगने के बाद जब उन्होंने पैसे देखने चाहे, तो वह गायब थे।
इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि इंजेक्शन देने के दौरान ही उनके पैसे निकाल लिए गए हैं। आरोप लगते ही इमरजेंसी वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों और उनके परिजनों की भीड़ जुट गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और अस्पताल कर्मियों ने पीड़ित को समझाने का प्रयास किया कि संभव है
कहीं और पैसे गिर गए हों या भीड़ के दौरान किसी अन्य व्यक्ति ने पॉकेटमारी की हो। बावजूद इसके नरेश पासवान अपने आरोप पर अड़े रहे और प्रशिक्षु जीएनएम को ही जिम्मेदार ठहराते रहे। वहीं इस मामले में आरोपित प्रशिक्षु स्वास्थ्यकर्मी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है। स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि उसके ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
उसने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने की भी मांग की है। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन को भी दी गई है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच कराने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही जा रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जा सके। फिलहाल घटना को लेकर अस्पताल परिसर में चर्चा का माहौल बना हुआ है।







6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.9k