औरंगाबाद में जमीन विवाद में पूर्व राजद विधायक पर हमला, राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल गर्माया
औरंगाबाद। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पहले जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना ने राजनैतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। इस घटना में राजद नेता माहिद खान को गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित अस्पताल में रेफर किया गया। घटना के तुरंत बाद राजद एमएलसी कारी सुहैब ने पटना जाकर इलाजरत माहिद खान से मुलाकात की और इस घटना को लेकर अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी किया। अपने बयान में उन्होंने रफीगंज से नव निर्वाचित जदयू विधायक प्रमोद कुमार सिंह पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि माहिद खान पर उनके “गुंडों ने चुनावी रंजिश में हमला किया और सिर पर रॉड से हमला करने के साथ-साथ पैर में गोली मार दी। एमएलसी ने कहा कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि बिहार की लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनता की आवाज पर वार है। कारी सुहैब ने अपने पोस्ट में लिखा कि नीतीश सरकार के फर्जी सुशासन में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार और डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि चोरी से बनी सरकार जनता की समस्याओं से बेखबर है और जनता त्रस्त है। उनका यह भी आरोप था कि वर्तमान सरकार आलोचना से घबराकर कानून और व्यवस्था की आड़ में गोलियों और लाठियों का सहारा ले रही है। एमएलसी कारी सुहैब के बयान के बाद जदयू विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने सत्येंद्र नगर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर बयान को “निराधार, तथ्यहीन और भ्रामक” बताया। उन्होंने कहा कि माहिद खान भूमाफिया है और उनका गैंग जमीन हड़पने के लिए लाठी और गोली का इस्तेमाल करता है। उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील की कि ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण न दिया जाए, क्योंकि ये लोग राजद की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं। विधायक ने कहा कि सुशासन की सरकार में ऐसे अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रफीगंज और मदनपुर के अंचलाधिकारी पर भी आरोप लगाया कि वे भूमाफिया की गतिविधियों में मदद कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विधानसभा में सवाल उठाए जाएंगे और कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि कारी सुहैब का बयान उनके राजनीतिक विरोध को कमजोर करने के प्रयास के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने अधिवक्ताओं से मिलकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने रफीगंज की जनता के आशीर्वाद का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि अपने वादों के अनुसार वे क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएँगे। इस प्रेस वार्ता में जदयू के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू, विधायक प्रतिनिधि बिपिन सिंह, अजय पासवान सहित अन्य जदयू नेता उपस्थित रहे।रफीगंज की यह घटना न केवल स्थानीय जमीन विवाद बल्कि राज्य की राजनीति और कानून व्यवस्था पर बढ़ते दबाव की एक मिसाल मानी जा रही है।
![]()
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय






6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.3k