16 दिसम्बर 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
![]()
सम्पर्क - 8877674432
आज का पंचांग
दिनांक - 16 दिसम्बर 2025
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत् - 2082
अयन - दक्षिणायण
ऋतु - हेमंत
मास - पौष
पक्ष - कृष्ण
तिथि - द्वादशी रात्रि 11:57
नक्षत्र - स्वाती दोपहर 02:09
राहुकाल - दोपहर 03:03 से शाम 04:24
पचंक - नही है
सूर्योदय - 06:15
सूर्यास्त - 05:03
दिशा शूल - उत्तर दिशा में
दोष परिहार - गुड़ खाकर यात्रा करें
आज का राशिफल
मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी आय बेहतर रहेगी और यदि आपने किसी योजना में धन का इन्वेस्टमेंट किया था, तो वह भी आपके लिए बेहतर लाभ लेकर आएगा। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको अपनी कमियों को दूर करके आगे बढ़ना होगा। छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की आदत को लेकर आप परेशान रहेंगे, लेकिन अपना कोई काम अपने दूसरे के भरोसे ना छोड़ें।
वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपको मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा और यदि आप किसी बैंक आदि से कुछ कर्जा लेने की सोच रहे थे, तो उसके भी मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपके मन परेशान रहेगा। आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है, इसलिए आप लापरवाही बिल्कुल ना करें और आप अपने नए घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं। आपकी अपने अधिकारियों से भी कोई बहसबाजी हो सकती हैं।
मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी वाद-विवाद को लेकर कानून के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि रिश्ते में कड़वाहट चल रही थी, तो उसके भी दूर होने की संभावना हैं। आप जीवनसाथी के लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले।
कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। यदि संतान और आपके बीच कोई लड़ाई झगड़ा की स्थिति उत्पन्न होगी, तो आप उसमें चुप लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपकी माताजी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है और आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए कमजोर रहने वाला है, क्योंकि वह अधिकारियों के सामने काम को लेकर अपनी चलाएंगे, जिससे कि उन्हें डांट खानी पड़ सकती है। आप अपनी किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है।
कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपने मित्र की कमियों को दूर करके चले, तो बेहतर रहेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा, जो जातक राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हे कोई पहचान मिल सकती हैं। आपके धन-धान्य में भी वृद्धि होगी। कोई आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है।
तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपनी सेविंग को प्राथमिकता देंगे, इसलिए आप बेफिजूल के खर्च करने से बचेंगे, लेकिन आपको अपनी संतान के व्यवहार मे थोड़ा चेंज लग सकता है। आसपास में कोई वाद-विवाद कानूनी हो सकता है और वेतन में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपके घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू हो सकता है।
वृश्चिक




आज का पंचांग
आज का पंचांग
झुमरीतिलैया स्थित शारदा हाई स्कूल मडुआटांड़ में गुरुवार को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की गई। विद्यालय की प्राचार्या बबीता पांडे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ समारोह में उपस्थित थे। समारोह में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, खेल-कूद, नृत्य और संगीत के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने बाल दिवस, पर्यावरण और राष्ट्रनिर्माण जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। चयन के बाद प्रथम स्थान पर पलक रत्ति, द्वितीय स्थान पर उज्जवल कुमार और तृतीय स्थान पर शिवानी कुमारी को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान पंडित नेहरू के जीवन, स्वभाव, बच्चों के प्रति उनके प्रेम और उनके देशनिर्माण में योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि पंडित नेहरू हमेशा बच्चों को देश का भविष्य मानते थे, इसलिए उनके जन्मदिन को “बाल दिवस” के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों के लिए उपहार एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
11 गोल्ड, 6 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज लाकर विद्यालय बना जिला का नंबर वन राइफल शूटिंग स्कूल
कोडरमा जिला राइफल एसोसियेशन के तत्वाधान में तिलैया के कौंडिण्य स्कूल में इंटर स्कूल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला के कई स्कूल के लगभग 150 बच्चों ने अपना जौहर दिखाया। वहीं प्रतियोगिता में द रामेश्वर वैली स्कूल के बच्चों ने सबसे ज्यादा मैडल लाकर प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। द रामेश्वर वैली स्कूल स्कूल से 28 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 11 ने गोल्ड, 6 ने सिल्वर, 11 ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल ऑफिसर तुषार राय, राइफल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सचिव प्रिंस मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष संजय सिन्हा,कौंडिण्य स्कूल की निर्देशिका मंजू सिंह एवं द आर वी एस के निदेशक प्रवीण मोदी मौजूद रहे।
मुझे अतिथि तुषार राय ने सभी विजेता बच्चो को मेडल पहनाया वही जीत की ट्रॉफी संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने विद्यालय के निदेशक प्रवीण मोदी और बच्चो को सुपुर्द किया एवं प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता बच्चों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी। वहीं विद्यालय के कोच धीरज शर्मा को बेहतर कोच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
अपने वक्तव्य में निदेशक प्रवीण मोदी ने कहा कि हमारे स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल कूद के भी बराबर मौके दिए जाते है ताकि बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले। बच्चो में किंजल, कृति, नमीष, निशिकेत, तन्मय, मयंक, अभिनव, आर्य नायक, प्रियांशी,अनमोल, बादल,अदिति, अयान खान,वैभव, प्रतीक,नमन, सौम्या, लवली और कई बच्चो ने भाग लिया। निदेशक ने सभी बच्चो को आशीर्वाद और जीत की बधाई दी।
डोमचांच स्थित सीएम हाइ स्कूल मैदान में कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट लीग का उद्घाटन मैच आरागारो बनाम गुमोे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र जायसवाल तथा डोमचांच थाना के एसआई रामवृक्ष राम ने किया। 35- 35 मिनट के मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनों टीमें बराबर पर रही। वहीं मध्यांतर के बाद गुमो की टीम एक गोल से बढ़त बनाकर मैच अपने नाम करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। मौके पर शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा जिला में लीग मैच के आयोजन से खिलाड़ियों के बीच से प्रतिभा निकलेगी। साथ ही साथ उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं हैं, इन्हें कैरियर के रूप में लेकर युवा तरक्की की राह पर बढ़ सकते हैं। वहीं संगठन के अध्यक्ष असद खान ने कहा कि कोडरमा जिला के फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन हमेशा तत्पर है। वहीं संगठन के सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी ने कहा कि कोडरमा में फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी नहीं है, उन सभी खिलाड़ियों में बेहतर स्किल और जज्बा मौजूद है। उन्हें लीग मैच के माध्यम से आगे भेजा जाएगा। जिससे उनका कैरियर बेहतरीन हो सके। मौके पर कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान, सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, हुसैन अली, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, रोहित कुमार रघु, राजू यादव, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव, कुलजीत सिंह भाटिया, तौफीक आलम, प्रदीप यादव, सोनू कुमार, संजय यादव, कमलेश यादव, शिवम कुमार, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार, जय कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका शुभम कुमार, बाल गोविंद कुमार तथा संतोष कुमार ने निभाई जबकि फोर्थ अंपायर की भूमिका वरिष्ठ रेफरी नागेश्वर राणा ने निभाई।
चंदवारा प्रखंड के चमगुदोखुर्द स्थित सिधवाटांड़ में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीण अंधेरे में जीवन गुजारने को विवश थे। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के दैनिक कार्यों पर गंभीर असर पड़ा।
स्थिति की जानकारी मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा के युवा नेता पंकज कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया।
लेकिन सुधार कार्य में देरी होती रही। इसके बाद उन्होंने कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज को मामले से अवगत कराया। उपायुक्त के निर्देश पर विद्युत विभाग तुरंत सक्रिय हुआ और 24 घंटे के भीतर नए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति कर गांव में विद्युत सेवा बहाल करा दी। गुरुवार को युवा नेता पंकज कुमार यादव ने ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। लंबे इंतजार के बाद गांव में जब फिर से रोशनी फैली, तो ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों ने त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त ऋतुराज और कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार एवं युवा नेता पंकज कुमार यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर युवा नेता पंकज कुमार यादव ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जेईई समेत सभी कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर तुलसी यादव, मुंशी यादव, महेंद्र यादव, किशुनधारी यादव, अरविंद यादव, मोहन पासवान, कैलाश यादव, सुरेश यादव,प्रकाश यादव, देवेंद्र यादव, डेगन यादव, प्रयाग यादव, मनोज यादव, पप्पू यादव, संजय यादव, सिकंदर यादव, अनिल यादव, मुकेश यादव, दिनेश यादव, कुंदन यादव, समर यादव, पिंटू यादव,सूरज यादव, सुनील यादव, राहुल यादव, रोहित यादव, आकाश यादव,राजू यादव, विनोद यादव व समस्त ग्रामीण उपास्थि रहे।।
अभ्रक नगरी झुमरीतिलैया श्याम भक्ति में डूबी रही। कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। शहर के कोने-कोने में “हरे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों की टोलियाँ बाबा के दरबार तक पहुंचती रहीं।
शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में श्याम बाबा के मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया।
रविवार की बारस की ज्योत में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ज्योत के दर्शन किए। इसी क्रम में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में सोनी पंकज जगनानी शामिल हुए। भक्ति कार्यक्रम में गायक कलाकार नवीन पांड्या ने “श्याम धनी का आज जन्मदिन मिलकर मनाएंगे और कहेंगे हैप्पी बर्थडे”..... भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं यश दहीमा ने “तेरे दर पे आ गया हूँ, आने का काम था मेरा........” सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। हार्दिक लड्ढा, आराध्या सिन्हा, सत्येन्द्र सिन्हा, संगीता जेठवा, पूनम शर्मा, नितिन मिश्रा, मुन्ना भदानी और विनोद चौरसिया ने भी अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान कलाकंद का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया और मंदिर परिसर “हरे का सहारा बाबा श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। बाबा श्याम को छप्पन भोग का भव्य प्रसाद अर्पित किया गया, जिसमें मेवे, फल और पान सहित विविध व्यंजन शामिल थे। इस अवसर पर संतोष लड्ढा, संजय नरेड्डी, उमाशंकर जगनानी, रतन संघई, प्रदीप खाटूवाला, अभिषेक पांडेय, हिमांशु केडिया, कन्हैया भालोटिया, मनोज चौधरी, संजय पिलानिया, मनोज पिलानिया, संदीप हिसारिया, विपुल चौधरी, अनुराग हिसारिया, संजय जगनानी, अमित खेतान, मनोज लड्ढा, रितेश सिन्हा, जोशी कुमार, राजू अजमानी, चन्द्रशेखर जोशी, सुरेश गोयंका, गोविन्द साहा, शांति देवी खेतान, नेहा खेतान, सारिका लड्ढा, लक्ष्मी गोयंका ,अंजू लड्ढा, मधु सिंह, ,रश्मि लड्ढा, वीणा साहा सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “श्याम शरण” यूट्यूब चैनल से किया गया। समापन पर हुई आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। वहीं पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर में भी ज्योत प्रज्ज्वलित कर संगीतमय भजन संध्या आयोजित की गई। पूजा-अर्चना में शीतल और आयुष पोद्दार शामिल हुए। धनबाद के सौरभ मधेसिया एवं स्थानीय कलाकारों ने बाबा श्याम, वीर हनुमान, माँ दुर्गा और राणी सती दादी के भजनों से भक्ति रस बरसाया। इसी तरह डोमचांच निवासी केपी चौधरी के आवास पर भी बाबा श्याम की पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि “बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है, आज कलियुग में घर-घर उनका पूजन हो रहा है और कोडरमा ने इसमें अपनी विशेष पहचान बनाई है।” मौके पर अभय सिंह, विनोद सोनी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरे दिन श्याम नाम से अभ्रक नगरी गूंजती रही — हर गलियारे में भक्ति, प्रेम और सेवा की अनूठी छटा बिखरी रही।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k