नगड़ी गांव में बदली बिरहोर समुदाय की तक़दीर, प्रशासनिक पहल से जर्जर घर बने सुरक्षित आशियाने
हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड स्थित नगड़ी गांव में वर्षों से न्यूनतम सुविधाओं के अभाव में जीवन बिता रहे बिरहोर समुदाय के लिए अब हालात बदल चुके हैं। कच्चे और जर्जर घर, बरसात में दीवारों से रिसता पानी, अंधकार, गंदगी और सर्दियों में बच्चों की तकलीफ़—यह सब उनकी रोज़मर्रा की सच्चाई थी। कठिन परिस्थितियाँ थीं, लेकिन लंबे समय तक उनकी आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं था।
इसी बीच प्रशासनिक भ्रमण के दौरान हजारीबाग के उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) नगड़ी गांव पहुँचे। गांव की स्थिति देखकर वे चिंतित हुए। बच्चों के चेहरों पर मासूमियत, घरों की बदहाली और समुदाय की असहाय हालत ने उन्हें तुरंत कार्रवाई के लिए प्रेरित किया। मौके पर ही निर्देश दिए गए कि इन घरों को प्राथमिकता के आधार पर रहने योग्य बनाया जाए।
उपायुक्त के निर्देश के बाद बदलाव की प्रक्रिया शुरू हुई। सीएसआर मद से एनटीपीसी द्वारा घरों की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ कराया गया। जर्जर दीवारें मजबूत की गईं, टूटे छप्पर बदले गए और कमरों को सुरक्षित व व्यवस्थित रूप दिया गया। कुछ ही समय में नगड़ी गांव की तस्वीर बदलने लगी।
जहाँ पहले बरसात की बूंदें दीवारों से रिसती थीं, अब वहाँ मजबूत छतें खड़ी हैं। जहाँ घरों में अंधेरा और अस्वच्छता थी, अब रोशनी और साफ-सफाई का माहौल है। सर्दियों में ठिठुरने वाले बच्चे अब गर्माहट भरे कमरों में चैन की नींद ले रहे हैं।
सबसे सुखद परिवर्तन बच्चों में दिख रहा है। बिरहोर समुदाय के बच्चे अब खिलखिलाते नज़र आ रहे हैं, व्यवस्थित कमरों में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं और अपने सपनों को आकार दे रहे हैं।
यह पहल सिर्फ घरों की मरम्मत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गरिमा, सुरक्षा और उम्मीद की पुनर्स्थापना है। नगड़ी गांव में आया यह परिवर्तन साबित करता है कि सही दिशा में लिया गया एक संवेदनशील निर्णय पूरे समुदाय का भविष्य बदल सकता है।
इस बदलाव के केंद्र में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार की सकारात्मक सोच और उनके निर्देश पर हजारीबाग के उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) की तत्परता और दृढ़ संकल्प है, जिसने बिरहोर समुदाय के जीवन में नई रोशनी ला दी।

हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड स्थित नगड़ी गांव में वर्षों से न्यूनतम सुविधाओं के अभाव में जीवन बिता रहे बिरहोर समुदाय के लिए अब हालात बदल चुके हैं। कच्चे और जर्जर घर, बरसात में दीवारों से रिसता पानी, अंधकार, गंदगी और सर्दियों में बच्चों की तकलीफ़—यह सब उनकी रोज़मर्रा की सच्चाई थी। कठिन परिस्थितियाँ थीं, लेकिन लंबे समय तक उनकी आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं था।
हजारीबाग - भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग जिले के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चतरा जिले के पिपरवार भाजपा मंडल और कोडरमा जिले के चंदवारा भाजपा मंडल के नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का भव्य अभिनंदन- सह- सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह और हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू के संयुक्त अध्यक्षता में हजारीबाग के विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित सांसद सेवा कार्यालय परिसर में किया गया। जिसमें विशेषरूप से पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोर कुमार राणा, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, कोडरमा जिला सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी, चतरा जिला सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह, कटकमसांडी सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचंद प्रसाद, टाटीझरिया प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रेणुका कुमारी, इन्द्रनारायण कुशवाहा, भाजपा नेता जयनारायण मेहता, बद्री मेहता, मुकुंद साव सहित स्थानीय भाजपा नेता राजेश चंद्रवंशी, आशेष कुमार सिन्हा, विजय वर्मा, मुखिया नारायण साव, तरुण कशेरा, सांसद कार्यालय प्रभारी विजय वर्मा, विशेषांक, अमन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर आयोजित उक्त सम्मान समारोह में उपस्थित सभी नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का सांसद प्रतिनिधियों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत-एवं-सम्मान किया गया। स्वागत के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, पीएम मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, नितिन नवीन जिंदाबाद, सांसद मनीष जायसवाल जिंदाबाद सहित अन्य नारे खूब बुलंद हुए और भाजपा कि नई टीम में एक नया जोश और उत्साह दिखा। समारोह में मंच संचालन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन से भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा ने किया।
हजारीबाग - शहर के मैन रोड पर विगत लगभग पाँच दशकों से अपनी ईमानदारी, गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के लिए पहचाना जाने वाला पारसनाथ भंडार सोमवार को नए एवं आधुनिक स्वरूप में पुनः जनता की सेवा में समर्पित हुआ। प्रतिष्ठान के री-ओपनिंग अवसर पर इसके संस्थापक व संचालक डूंगरमल जैन,उनकी धर्मपत्नी चंपा देवी जैन एवं समाजसेवी डॉ सजल मुखर्जी ने विधिवत फीता खींचकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूरे परिवार की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को डूंगरमल जैन के सुपुत्र मुकेश जैन ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व पिता जी द्वारा पारसनाथ भंडार की स्थापना एक छोटे स्तर पर की गई थी। सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम, ईमानदारी और ग्राहकों के प्रति समर्पण के बल पर यह प्रतिष्ठान धीरे-धीरे हजारीबाग के भरोसेमंद नामों में शामिल हो गया। जिसके बाद बड़े भाई प्रवीण जैन,नवीन जैन ने प्रतिष्ठा का कार्यभार संभाला उसके बाद में पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतिष्ठान के संचालन की जिम्मेदारी संभाली और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखते हुए इसे आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक यह दुकान पुराने अंदाज में संचालित होती रही, लेकिन समय के साथ ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं और आधुनिक व्यापारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे नए स्वरूप में विकसित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को पारसनाथ भंडार का भव्य पुनः उद्घाटन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि बड़े भाई के सुपुत्र भी आज प्रतिष्ठान के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिससे अब यह प्रतिष्ठान परिवार की तीन पीढ़ियों के सामूहिक प्रयास से संचालित हो रहा है।
प्रखंड ईचाक अंतर्गत करियातपुर पंचायत स्थित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में आज से दो दिवसीय सौफ्त इंटरवेनशन कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लस्टर से जुड़े सभी सदस्य, क्लस्टर डायरेक्टर श्रीमती सुनीता देवी, क्लस्टर विकास कार्यापालक संजीत कुमार एवं क्लस्टर कारीगर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय सभाकक्ष में सीसीएल सहित विभिन्न निजी कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त-सह-जिला रजिस्ट्रार (जन्म–मृत्यु), हजारीबाग के निदेशानुसार आज दिनांक 15.12.2025 (सोमवार) को प्रखण्ड कार्यालय सभागार, टाटीझरिया में प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केरेडारी: राज्यस्तरीय बीआरपी सीआरपी महासंघ के यहवान पर केरेडारी प्रखंड के बीआरपी सीआरपी संघ ने अपने मांगो को लेकर काला पट्टी बांध कर बीआरसी के गुरुगोष्ठी में शामिल हुए! वहीं 15 दिसंबर 2025 से लेकर 20 दिसंबर 2025 तक काला पट्टी बांध कर विद्यालय का अनुसर्वण कार्य करेंगे! इस संदर्भ में बीआरपी सीआरपी संघ के केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष सुनिल पाण्डेय ने कहा कि 22 दिसंबर 2025 को राज्य परियोजना कार्यालय के घेराव किया जाएगा ! घेराव के दौरान संघ के मुख मांगों में मेडिकल लाभ आकस्मिक दुर्घटना के तहत मृत्यु होने पर 20 लाख रुपया नगद एवं मृतक परिवार को नौकरी देने और मानदेय में 50 प्रतिशत कि बढ़ोतरी की मांग किया जा रहा है! इस मौके पर संघ के केरेडारी अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे राजेश तिवारी जयनाथ महतो दिलीप प्रजापति नारायण साव मौजूद थे!
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में उस समय हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया, जब हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. मो. नासिरुल हक़ को नॅचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) में विधिवत प्रशिक्षण एवं डिग्री प्राप्त कर चिकित्सक के रूप में मान्यता मिली। उन्होंने यह प्रशिक्षण मैमूना प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, भागलपुर से पूर्ण किया है।
हज़ारीबाग़ सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में आधा दर्जन धान क्रय केंद्र (पैक्स) का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने सदर प्रखंड के ग्राम सिलवार, ग्राम मेरु, ग्राम मोराँगी, कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पसई और ग्राम नवाडीह, तथा दारू प्रखंड के ग्राम बासोबार में पहुँचकर क्रमशः सभी केंद्रों का शुभारंभ किया और स्थानीय किसानों एवं संचालकों को शुभकामनाएँ दीं।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k