16 दिसम्बर 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी


सम्पर्क - 8877674432

आज का पंचांग 

दिनांक - 16 दिसम्बर 2025

दिन - मंगलवार

विक्रम संवत् - 2082

अयन - दक्षिणायण

ऋतु - हेमंत

मास - पौष

पक्ष - कृष्ण

तिथि - द्वादशी रात्रि 11:57 

नक्षत्र - स्वाती दोपहर 02:09 

राहुकाल - दोपहर 03:03 से शाम 04:24 

पचंक - नही है

सूर्योदय - 06:15

सूर्यास्त - 05:03

दिशा शूल - उत्तर दिशा में

दोष परिहार - गुड़ खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी आय बेहतर रहेगी और यदि आपने किसी योजना में धन का इन्वेस्टमेंट किया था, तो वह भी आपके लिए बेहतर लाभ लेकर आएगा। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको अपनी कमियों को दूर करके आगे बढ़ना होगा। छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की आदत को लेकर आप परेशान रहेंगे, लेकिन अपना कोई काम अपने दूसरे के भरोसे ना छोड़ें।

वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आपको मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा और यदि आप किसी बैंक आदि से कुछ कर्जा लेने की सोच रहे थे, तो उसके भी मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपके मन परेशान रहेगा। आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है, इसलिए आप लापरवाही बिल्कुल ना करें और आप अपने नए घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं। आपकी अपने अधिकारियों से भी कोई बहसबाजी हो सकती हैं।

मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी वाद-विवाद को लेकर कानून के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। ससुराल पक्ष के  किसी व्यक्ति से यदि रिश्ते में कड़वाहट चल रही थी, तो उसके भी दूर होने की संभावना हैं। आप जीवनसाथी के लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले।

कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। यदि संतान और आपके बीच कोई लड़ाई झगड़ा की स्थिति उत्पन्न होगी, तो आप उसमें चुप लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपकी माताजी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है और आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए कमजोर रहने वाला है, क्योंकि वह अधिकारियों के सामने काम को लेकर अपनी चलाएंगे, जिससे कि उन्हें डांट खानी पड़ सकती है। आप अपनी किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है।

कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी  सुनने को मिलेगी। आप अपने मित्र की कमियों को दूर करके चले, तो बेहतर रहेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा, जो जातक राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हे कोई पहचान मिल सकती हैं। आपके धन-धान्य में भी वृद्धि होगी। कोई आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है।

तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपनी सेविंग को प्राथमिकता देंगे, इसलिए आप बेफिजूल के खर्च करने से बचेंगे, लेकिन आपको अपनी संतान के व्यवहार मे थोड़ा चेंज लग सकता है। आसपास में कोई वाद-विवाद कानूनी हो सकता है और वेतन में वृद्धि  होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपके घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू हो सकता है।

वृश्चिक

15 दिसम्बर 2025 सोमवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432 आज का पंचांग

दिनांक - 15 दिसम्बर 2025 दिन - सोमवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - हेमंत मास - पौष पक्ष - कृष्ण तिथि - एकादशी रात्रि 09:19 तत्पश्चात् द्वादशी नक्षत्र - चित्रा सुबह 11:08 तत्पश्चात् स्वाती राहुकाल - सुबह 08:21 से सुबह 09:41 पचंक - नही है सूर्योदय - 06:15 सूर्यास्त - 05:02 दिशा शूल - पूर्व दिशा में दोष परिहार - दर्पण देख कर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। परोपकार के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको महिला मित्रों से सावधान रहना होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिससे आपकी काफी सारी मुश्किलें भी हल होंगी। आपको आज कई काम एक साथ हाथ लग सकते हैं। बड़े बुजुर्गों की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आप यदि शेयर मार्केट में अच्छे लाभ को लेकर इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो वह भविष्य में आपको बेहतर लाभ देगा। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। व्यापार में आप किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। आप दान धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको अपनी संतान की उलझन को दूर करने की कोशिश करें, जिसके लिए आपको उनसे बातचीत करने की आवश्यकता है। किसी काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। राजनीतिक कामों में आप आगे रहेंगे। आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपनी जेब का ख्याल रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगे, जिससे आपको एक दूसरे की कमियों को दूर करने का मौका मिलेगा। आप व्यस्तता के कारण कुछ कामों को करने में परेशान रहेंगे। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है, इसलिए आप कोई सामान बहुत ही सोच समझकर खरीदें। नौकरी में आपको अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आप अपने काम को लेकर काफी जिम्मेदार रहेंगे। कोई सरकारी काम यदि आपका पेंडिंग था, तो उसे पूरा करने के लिए आप मेहनत तो करेंगे, लेकिन फिर भी मुश्किलें आएंगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके जीवन में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आप अपनी लापरवाही के कारण कुछ मुश्किलों में आ सकते हैं। आपका किसी नए घर को खरीदने का निर्णय गलत साबित हो सकता है। यदि आपने किसी योजना में धन लगाया था, तो उसके भी फंसने की संभावना है। आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। आप किसी नए घर मकान आदि की प्रॉपर्टी को लेकर ढील ना दें। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। राजनीति में आपको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने व्यवसाय में कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा और साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्यो को करने की योजना भी बना सकते हैं। आज आपके मन में उलझनें बनी रहेगी और काफी फिट रहेंगे। आपको अपने साथी की गलतियों को समझकर दूर करने की आवश्यकता है, जिससे आपका रिश्ता बेहतर चल सकता है। तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, लेकिन आपके काम की गति तेज रहेगी, जिससे आपको अधिकारियों से भी डांट खानी पड़ सकती है। आपको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। आप अपने जीवन में नकारात्मक विचारों को दूर ही रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप अपने संतान की जरूरतों पर पूरा ध्यान दें और आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपके खर्चें बेतहाशा बढेंगे, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से आपके काम रुक सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको किसी सरप्राइज पार्टी के मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आप किसी से बहुत ही तोल मोलकर बोले। बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे और आपकी कोई पुरानी साथी के भी जीवन में वापस आने की संभावना है, लेकिन आपको अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान देना होगा। राजनीति में आपके कामों की सराहना होगी और आपको कोई नया पद भी सौंपा जा सकता है। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपकी इन्कम तो सीमित रहेगी, लेकिन आपके खर्चे बढ़ेंगे। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से आप काफी खुश रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचान कर चलना होगा और आप कोई जोखिम में हाथ डालने से बचें। बिजनेस में भी आप थोड़ा उतार-चढ़ाव को लेकर थोड़ा टेंशन में आ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो उसे भी आप फाइनल करने की कोशिश करेंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक होने से उनका काफी खुश रहेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। धन को लेकर आपको थोड़ी योजना बनाकर चलना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन आदि मिलने से आप अच्छा फील करेंगे। पिताजी को यदि कोई शारीरिक समस्या है, तो आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपके लिए एक नई सफलता लेकर आने वाला है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप किसी नये वाहन की खरीददारी भी कर सकते हैं और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन अपने घर करेंगे, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। माता जी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है, लेकिन आप वह बात उनसे तरीके से करें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
14 दिसम्बर 2025 रविवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
सम्पर्क - 8877674432 आज का पंचांग
दिनांक - 14 दिसम्बर 2025 दिन - रविवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - हेमंत मास - पौष पक्ष - कृष्ण तिथि - दशमी शाम 06:49 तत्पश्चात् एकादशी नक्षत्र - हस्त सुबह 08:18 तक तत्पश्चात् चित्रा राहुकाल - शाम 04:23 से शाम 05:43 पचंक - नही है सूर्योदय - 06:15 सूर्यास्त - 05:02 दिशा शूल - पश्चिम दिशा में दोष परिहार - दलिया खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोलें। आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिससे जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं। आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। रचनात्मक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। पार्टनरशिप में कोई काम करने से आपको लाभ होगा। आप पूरी मेहनत व ईमानदारी से काम करेंगे। जीवनसाथी के साथ समय बिताकर दोनों एक दूसरे की कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे और आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचान कर चलना होगा। आप प्रॉपर्टी को लेकर यदि कोई डील फाइनल करने जा रहे थे, तो उसमें आपके साथ धोखा हो सकता है। मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज का दिन आपके लिए सेहत पर ध्यान देने के लिए रहेगा। कोई पेट संबंधित समस्या आपको परेशान करेगी, जो आपको टेंशनों को बढ़ाएगी। कुछ नए लोगों से आपकी जान पहचान बढ़ेगी और आपका कोई पारिवारिक मामला समस्या बन सकता है। आपको अपनी संतान की नौकरी को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। भाई व बहनों की जरूरतों पर आप अच्छा खासा खर्चा करेंगे, लेकिन आपकी इन्कम सीमित रहेगी, इसलिए आपको थोड़ा हाथ खींचकर चलने की आवश्यकता है। आपके पिताजी आपको कामों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे थे, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। जो जातक राजनीति में कार्यरत हैं, उनके जन समर्थन में इजाफा होगा और आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी और आपके अंदर आज एक्स्ट्रा एनर्जी रहने से आप कामों को आसानी से कर सकेंगे। कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है, लेकिन आप बजट बनाकर चलें, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपको एक लक्ष्य को पकड़कर चलने की आवश्यकता है, तभी आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे और आप परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी आसानी से कर सकेंगे। तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में बढ़िया रहने वाला है। साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपने कामों में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी, तो उन्हें भी दूर करने की पूरी कोशिश करें। आप अपने घर किसी नए कुछ नई चीजों को लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। आपको भावनाओं में बहकर कोई बात नहीं बोलनी है और पिताजी की सेहत को लेकर आप थोड़ा सचेत रहें, क्योंकि आपके गुप्त शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। अध्ययन और अध्यात्म के कार्यों में आपका काफी रुचि रहेगी। आपके बॉस से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा। धनु - (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं। आप मित्रों के साथ कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रम में व्यतीत करेंगे। संतान की सेहत में गिरावट आने से आपको भागदौड़ बनी रहेगी। जीवनसाथी को भी किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं, लेकिन आप अपने भविष्य को लेकर कोई इंवेस्टमेंट करने की आवश्य सोचें। जो जातक विदेशों से व्यापार करने की सोच रहे हैं, उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। मकर - (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों की अपने पार्टनर से कहासुनी हो सकती है। आपकी इन्कम में वृद्धि होगी, जो आपको खुशी देगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। अविवाहित जातकों की उनके साथी से मुलाकात होगी, जिससे उनका रिश्ता और बेहतर होगा। कुंभ - (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज का दिन आपके लिए ईमानदारी से काम करने के लिए रहेगा। निजी मामलों पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल-मिलाप करने आ सकता है। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपका कोई रक्त संबंधी समस्या आपको परेशानी दे सकती हैं। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। यदि आपके मन में किसी काम को लेकर भ्रम बना हुआ है, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें। आपके कुछ पारिवारिक मामले आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। माता-पिता की सेवा के लिए आप कुछ समय निकालेंगे। आपका कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से पेंडिंग था, तो वह भी पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में काम को लेकर आपके ऊपर थोड़ा दबाव रहेगा, लेकिन फिर भी आप उसे आसानी से पूरा कर सकेंगे।
शारदा हाई स्कूल मडुआटांड़ में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम चित्रकला, खेल-कूद व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर
झुमरीतिलैया स्थित  शारदा हाई स्कूल मडुआटांड़ में गुरुवार को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की गई। विद्यालय की प्राचार्या बबीता पांडे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ समारोह में उपस्थित थे। समारोह में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता, खेल-कूद, नृत्य और संगीत के आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने बाल दिवस, पर्यावरण और राष्ट्रनिर्माण जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। चयन के बाद प्रथम स्थान पर पलक रत्ति, द्वितीय स्थान पर उज्जवल कुमार और तृतीय स्थान पर शिवानी कुमारी को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान पंडित नेहरू के जीवन, स्वभाव, बच्चों के प्रति उनके प्रेम और उनके देशनिर्माण में योगदान के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि पंडित नेहरू हमेशा बच्चों को देश का भविष्य मानते थे, इसलिए उनके जन्मदिन को “बाल दिवस” के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों के लिए उपहार एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
तीसरा जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में द आर वी एस के बच्चों ने लहराया परचम
11 गोल्ड, 6 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज लाकर विद्यालय बना जिला का नंबर वन राइफल शूटिंग स्कूल कोडरमा जिला राइफल एसोसियेशन के तत्वाधान में तिलैया के कौंडिण्य स्कूल में इंटर स्कूल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला के कई स्कूल के लगभग 150 बच्चों ने अपना जौहर दिखाया। वहीं प्रतियोगिता में द रामेश्वर वैली स्कूल के बच्चों ने सबसे ज्यादा मैडल लाकर प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। द रामेश्वर वैली स्कूल स्कूल से 28 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 11 ने गोल्ड, 6 ने सिल्वर, 11 ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल ऑफिसर तुषार राय, राइफल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सचिव प्रिंस मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष संजय सिन्हा,कौंडिण्य स्कूल की निर्देशिका मंजू सिंह एवं द आर वी एस के निदेशक प्रवीण मोदी मौजूद रहे। मुझे अतिथि तुषार राय ने सभी विजेता बच्चो को मेडल पहनाया वही जीत की ट्रॉफी संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने विद्यालय के निदेशक प्रवीण मोदी और बच्चो को सुपुर्द किया एवं प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता बच्चों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी। वहीं विद्यालय के कोच धीरज शर्मा को बेहतर कोच के अवॉर्ड से नवाजा गया। अपने वक्तव्य में निदेशक प्रवीण मोदी ने कहा कि हमारे स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल कूद के भी बराबर मौके दिए जाते है ताकि बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले। बच्चो में किंजल, कृति, नमीष, निशिकेत, तन्मय, मयंक, अभिनव, आर्य नायक, प्रियांशी,अनमोल, बादल,अदिति, अयान खान,वैभव, प्रतीक,नमन, सौम्या, लवली और कई बच्चो ने भाग लिया। निदेशक ने सभी बच्चो को आशीर्वाद और जीत की बधाई दी।
डोमचांच डिस्ट्रिक लीग के उद्घाटन मैच में गुमो ने आरागारो को हराया
डोमचांच स्थित सीएम हाइ स्कूल मैदान में कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट लीग का उद्घाटन मैच आरागारो बनाम गुमोे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र जायसवाल तथा डोमचांच थाना के एसआई रामवृक्ष राम ने किया। 35- 35 मिनट के मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनों टीमें बराबर पर रही। वहीं मध्यांतर के बाद गुमो की टीम एक गोल से बढ़त बनाकर मैच अपने नाम करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। मौके पर शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा जिला में लीग मैच के आयोजन से खिलाड़ियों के बीच से प्रतिभा निकलेगी। साथ ही साथ उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं हैं, इन्हें कैरियर के रूप में लेकर युवा तरक्की की राह पर बढ़ सकते हैं। वहीं संगठन के अध्यक्ष असद खान ने कहा कि कोडरमा जिला के फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन हमेशा तत्पर है। वहीं संगठन के सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी ने कहा कि कोडरमा में फुटबॉल खिलाड़ियों की कमी नहीं है, उन सभी खिलाड़ियों में बेहतर स्किल और जज्बा मौजूद है। उन्हें लीग मैच के माध्यम से आगे भेजा जाएगा। जिससे उनका कैरियर बेहतरीन हो सके। मौके पर कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान, सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, हुसैन अली, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, रोहित कुमार रघु, राजू यादव, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव, कुलजीत सिंह भाटिया, तौफीक आलम, प्रदीप यादव, सोनू कुमार, संजय यादव, कमलेश यादव, शिवम कुमार, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार, जय कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका शुभम कुमार, बाल गोविंद कुमार तथा संतोष कुमार ने निभाई जबकि फोर्थ अंपायर की भूमिका वरिष्ठ रेफरी नागेश्वर राणा ने निभाई।
युवा नेता पंकज के प्रयास से चमगुदो खुर्द के सिधवाटांड़ में फिर जगी रोशनी, ग्रामीणों ने उपायुक्त और कार्यपालक अभियंता के प्रति जताया विशेष आभार
चंदवारा प्रखंड के चमगुदोखुर्द स्थित सिधवाटांड़ में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीण अंधेरे में जीवन गुजारने को विवश थे। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के दैनिक कार्यों पर गंभीर असर पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा के युवा नेता पंकज कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया। लेकिन सुधार कार्य में देरी होती रही। इसके बाद उन्होंने कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज को मामले से अवगत कराया। उपायुक्त के निर्देश पर विद्युत विभाग तुरंत सक्रिय हुआ और 24 घंटे के भीतर नए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति कर गांव में विद्युत सेवा बहाल करा दी। गुरुवार को युवा नेता पंकज कुमार यादव ने ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। लंबे इंतजार के बाद गांव में जब फिर से रोशनी फैली, तो ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों ने त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त ऋतुराज और कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार एवं युवा नेता पंकज कुमार यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर युवा नेता पंकज कुमार यादव ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जेईई समेत सभी कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर तुलसी यादव, मुंशी यादव, महेंद्र यादव, किशुनधारी यादव, अरविंद यादव, मोहन पासवान, कैलाश यादव, सुरेश यादव,प्रकाश यादव, देवेंद्र यादव, डेगन यादव, प्रयाग यादव, मनोज यादव, पप्पू यादव, संजय यादव, सिकंदर यादव, अनिल यादव, मुकेश यादव, दिनेश यादव, कुंदन यादव, समर यादव, पिंटू यादव,सूरज यादव, सुनील यादव, राहुल यादव, रोहित यादव, आकाश यादव,राजू यादव, विनोद यादव व समस्त ग्रामीण उपास्थि रहे।।
मसनोडीह जंगल में अवैध ढिबरा खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूर की मौत खनन माफिया सक्रिय, प्रशासन की नाक के नीचे जारी अवैध उत्खनन का कारोबार
कोडरमा जिले के जंगलों में एक बार फिर अवैध ढिबरा खनन का कारोबार तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि खनन माफियाओं की मिलीभगत से यह अवैध गतिविधि बड़े पैमाने पर संचालित की जा रही है। इसी क्रम में डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह जंगल में शनिवार को अवैध देवरा उत्खनन के दौरान चल धसने की घटना में 45 वर्षीय मजदूर( मसमोडीह के रामडीह टोला) गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मसनोडीह जंगल में लंबे समय से बड़े पैमाने पर ढिबरा का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां रात के अंधेरे में खनन कर खनिज को ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाता है। अनुमान है कि इलाके में 20 से अधिक अवैध ढिबरा फैक्ट्रियों का संचालन हो रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इन अवैध गतिविधियों में क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं, जिनकी शह पर खनन माफिया खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। मृतक मजदूर के मामले में भी खनन माफियाओं द्वारा घटना को दबाने और लीपापोती करने की कोशिशें की जा रही हैं। सूत्र बताते हैं कि एक स्थानीय फैक्ट्री में देर शाम तक इस मामले को “मैनेज” करने को लेकर बैठकों का दौर चलता रहा। सूत्रों के अनुसार जिले में अवैध खनन माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर बेखौफ काम कर रहे हैं।
श्याम नाम से गूंजा अभ्रक नगरी भक्ति, आस्था और उल्लास में डूबा झुमरीतिलैया कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्ति भाव से म
अभ्रक नगरी झुमरीतिलैया श्याम भक्ति में डूबी रही। कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। शहर के कोने-कोने में “हरे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों की टोलियाँ बाबा के दरबार तक पहुंचती रहीं। शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में श्याम बाबा के मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। रविवार की बारस की ज्योत में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ज्योत के दर्शन किए। इसी क्रम में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में सोनी पंकज जगनानी शामिल हुए। भक्ति कार्यक्रम में गायक कलाकार नवीन पांड्या ने “श्याम धनी का आज जन्मदिन मिलकर मनाएंगे और कहेंगे हैप्पी बर्थडे”..... भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं यश दहीमा ने “तेरे दर पे आ गया हूँ, आने का काम था मेरा........” सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। हार्दिक लड्ढा, आराध्या सिन्हा, सत्येन्द्र सिन्हा, संगीता जेठवा, पूनम शर्मा, नितिन मिश्रा, मुन्ना भदानी और विनोद चौरसिया ने भी अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान कलाकंद का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया और मंदिर परिसर “हरे का सहारा बाबा श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। बाबा श्याम को छप्पन भोग का भव्य प्रसाद अर्पित किया गया, जिसमें मेवे, फल और पान सहित विविध व्यंजन शामिल थे। इस अवसर पर संतोष लड्ढा, संजय नरेड्डी, उमाशंकर जगनानी, रतन संघई, प्रदीप खाटूवाला, अभिषेक पांडेय, हिमांशु केडिया, कन्हैया भालोटिया, मनोज चौधरी, संजय पिलानिया, मनोज पिलानिया, संदीप हिसारिया, विपुल चौधरी, अनुराग हिसारिया, संजय जगनानी, अमित खेतान, मनोज लड्ढा, रितेश सिन्हा, जोशी कुमार, राजू अजमानी, चन्द्रशेखर जोशी, सुरेश गोयंका, गोविन्द साहा, शांति देवी खेतान, नेहा खेतान, सारिका लड्ढा, लक्ष्मी गोयंका ,अंजू लड्ढा, मधु सिंह, ,रश्मि लड्ढा, वीणा साहा सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “श्याम शरण” यूट्यूब चैनल से किया गया। समापन पर हुई आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। वहीं पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर में भी ज्योत प्रज्ज्वलित कर संगीतमय भजन संध्या आयोजित की गई। पूजा-अर्चना में शीतल और आयुष पोद्दार शामिल हुए। धनबाद के सौरभ मधेसिया एवं स्थानीय कलाकारों ने बाबा श्याम, वीर हनुमान, माँ दुर्गा और राणी सती दादी के भजनों से भक्ति रस बरसाया। इसी तरह डोमचांच निवासी केपी चौधरी के आवास पर भी बाबा श्याम की पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि “बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है, आज कलियुग में घर-घर उनका पूजन हो रहा है और कोडरमा ने इसमें अपनी विशेष पहचान बनाई है।” मौके पर अभय सिंह, विनोद सोनी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरे दिन श्याम नाम से अभ्रक नगरी गूंजती रही — हर गलियारे में भक्ति, प्रेम और सेवा की अनूठी छटा बिखरी रही।
भारत की गुरु शिष्य परंपरा का आजीवन निर्वाह करता रहूंगा - विजय पाण्डेय(सेवानिवृत शिक्षक)
उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरली बिरसोडीह के विद्यालय परिसर में इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय पाण्डेय की सेवानिवृति के पश्चात विद्यालय परिवार के द्वारा पूर्व मुखिया रविशंकर यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान मुखिया बीरेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि चंदवारा बी पी ओ विजय कुमार बर्नवाल थे। इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से शिवशंकर रजक, अश्विनी तिवारी, कालेश्वर ठाकुर, शिवशंकर मोदी, दिलीप बरनवाल, केदार भारती, असीम तिवारी, जागेश्वर राम, वीरेश कुमार, संजय सुमन, शंकर दयाल, गुलाब राम , क्रिमिकला राजू,अरविंद कुमार आदि शिक्षक नेतागण एवं माध्यमिक शिक्षक संघ से राधेश्याम शुक्ला, गगन कुमार, अनुपमा शुक्ला, डी के उपाध्याय, विजय यादव आदि प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्री पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की भूरि भूरि प्रशंसा की।इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों ने नए प्रभारी बीरेंद्र दास के नेतृत्व ने बुके, फूल माला एवं शाल ओढाकर तथा कई उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। शिक्षक प्रतिनिधियों ने श्री पाण्डेय को भी कई उपहार देकर अपना प्रेम भाव प्रकट किया। शिक्षिका अनुपमा शुक्ला के नेतृत्व में छात्राओं ने भावुक करनेवाली विदाई गीत गाई । मुखिया बीरेंद्र यादव ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में विद्यालय का चहुमुखी विकास हुआ है जिसे हमेशा याद किया जाएगा।सभी वक्ताओं ने विद्यालय एवं शिक्षा जगत के लिए उनकी शानदार सेवा के लिए बधाई दी तथा भविष्य में स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए श्री पाण्डेय ने बताया कि उनकी सेवा के 38वर्ष पूरे होने के बाद आज वे भले ही सरकारी सेवा से सेवानिवृत हो रहे हैं लेकिन वे एक शिक्षक का कार्य करते रहेंगे एवं समाज की सेवा एक सामाजिक सेवक के रूप में करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बीरेंद्र राणा ने किया।