16 दिसम्बर 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

सम्पर्क - 8877674432
आज का पंचांग
दिनांक - 16 दिसम्बर 2025
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत् - 2082
अयन - दक्षिणायण
ऋतु - हेमंत
मास - पौष
पक्ष - कृष्ण
तिथि - द्वादशी रात्रि 11:57
नक्षत्र - स्वाती दोपहर 02:09
राहुकाल - दोपहर 03:03 से शाम 04:24
पचंक - नही है
सूर्योदय - 06:15
सूर्यास्त - 05:03
दिशा शूल - उत्तर दिशा में
दोष परिहार - गुड़ खाकर यात्रा करें
आज का राशिफल
मेष - (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी आय बेहतर रहेगी और यदि आपने किसी योजना में धन का इन्वेस्टमेंट किया था, तो वह भी आपके लिए बेहतर लाभ लेकर आएगा। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको अपनी कमियों को दूर करके आगे बढ़ना होगा। छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की आदत को लेकर आप परेशान रहेंगे, लेकिन अपना कोई काम अपने दूसरे के भरोसे ना छोड़ें।
वृष - (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपको मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा और यदि आप किसी बैंक आदि से कुछ कर्जा लेने की सोच रहे थे, तो उसके भी मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपके मन परेशान रहेगा। आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है, इसलिए आप लापरवाही बिल्कुल ना करें और आप अपने नए घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं। आपकी अपने अधिकारियों से भी कोई बहसबाजी हो सकती हैं।
मिथुन - (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी वाद-विवाद को लेकर कानून के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि रिश्ते में कड़वाहट चल रही थी, तो उसके भी दूर होने की संभावना हैं। आप जीवनसाथी के लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले।
कर्क - (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। यदि संतान और आपके बीच कोई लड़ाई झगड़ा की स्थिति उत्पन्न होगी, तो आप उसमें चुप लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपकी माताजी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है और आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
सिंह - (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए कमजोर रहने वाला है, क्योंकि वह अधिकारियों के सामने काम को लेकर अपनी चलाएंगे, जिससे कि उन्हें डांट खानी पड़ सकती है। आप अपनी किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे और यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है।
कन्या - (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपने मित्र की कमियों को दूर करके चले, तो बेहतर रहेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा, जो जातक राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हे कोई पहचान मिल सकती हैं। आपके धन-धान्य में भी वृद्धि होगी। कोई आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है।
तुला - (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपनी सेविंग को प्राथमिकता देंगे, इसलिए आप बेफिजूल के खर्च करने से बचेंगे, लेकिन आपको अपनी संतान के व्यवहार मे थोड़ा चेंज लग सकता है। आसपास में कोई वाद-विवाद कानूनी हो सकता है और वेतन में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपके घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू हो सकता है।
वृश्चिक
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0