मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान किये गए विभिन्न घोषणाओं के उपलक्ष्य में धरातल पर उतारने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा सभी घोषित घोष
गया: मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान किये गए विभिन्न घोषणाओं के उपलक्ष्य में धरातल पर उतारने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा लगातार उन सभी घोषित घोषणाओं में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया ताकि निर्धारित समय मे उनसभी योजनाओं को पूर्ण करवाया जा सके। ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा आज निर्माणाधीन गया से कोइलवा मोड़ भाया -परैया-गुरारू होते हुए औरंगाबाद- रफीगंज को जोड़ने वाले पथ का चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस योजना का कार्य पथ निर्माण विभाग शेरघाटी द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त सड़क के निर्माण की कुल लंबाई 27.44 किलोमीटर है। उक्त सड़क निर्माण में अलग अलग पैच मिलाकर लगभग 10 एकड़ भूमि रैयती है, जिसे भूअर्जन का कार्य किया जा रहा है। इसे निर्माण होने से गया बोधगया, एनएच 22, एसएच 69 के गुरारू, औरंगाबाद के रफीगंज एवं प्रगतिशील आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे से सम्पर्कता बढ़ेगी।
उक्त सड़क का निर्माण कार्य 18 माह में पूर्ण कर ली जाएगी। पूर्व से उक्त सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर था, सड़क बनने से सड़क की चौड़ाई 10 मीटर हो जाएगी। इस पथ के निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोंगो को औरंगाबाद, पटना, रांची जाने में सुविधा होगी साथ ही यह पथ प्रगतिशील आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगी जिस से इस क्षेत्र के लोगों को दरभंगा जाने में कम।समय लगेगा। डीएम ने बताया कि इस सड़क के गुजरने में रास्ते मे पड़ने वाले जो भी छोटा बड़ा इंडस्ट्री पड़ेगा, उसके विकास में काफी बल मिलेगी। इस सड़क से जीटी रोड की भी कनेक्टिविटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से पिछड़े इलाकों को भी विकास की गति बढ़ेगी। उक्त सड़क का निर्माण की प्रारंभिक बिंदु एफसीआई गोदाम से होते हुए लालगंज गांव- उदाबिघा- कष्ठा- झिकटिया- कोशदिहरा- सखवा- सलेमपुर- परैया- इंग्लिश बिगहा- आजग बिगहा- रुकनपुर- गुरारू- मैरवारा- केसरी बिगहा- बथानी- अमवा सिम्बा मोड पर समाप्त होगी। इसी सड़क से इंग्लिश बिगहा गांव में आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे जुड़ेगी।
इसके पश्चात नगर अंचल क्षेत्र के घुटिया में बने पंचायत सरकार भवन एवं जीविका भवन का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन कर पूरी तरह तैयार है, पदाधिकारी एवं कर्मियों को यहां बैठाए। आरटीपीएस काउंटर भी संचालित करवाये, ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय नही जाना पड़े। डीएम के कहा कि पंचायत सरकार भवन को पूरी तरह क्रियाशील बनाये, ताकि लोगो को लाभ मिल सके। उन्होंने डीपीएम जीविका को निर्देश दिए हैं कि जीविका भवन को भी फंक्शनल बनाये। इसके पश्चात खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा दुर्बे में प्रस्तावित प्रमंडलीय खेल मैदान के लिये भूमि का जायजा लिया। 15 एकड़ की भूमि चिन्हित हुई है, जल्द ही प्रमंडलीय खेल मैदान उक्त स्थल पर बनाये जाएंगे। निरीक्षण में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अंचलाधिकारी नगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर, कार्यपालक अभियंता अरसीडी शेरघाटी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।





1 hour and 44 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.2k