समाजसेवी डॉ बाबूलाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा संपन्न
![]()
मुंबई । मुलुंड (पश्चिम) स्थित द पैलेस बैंकवेट में वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुंबई कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष स्मृति शेष डॉ बाबूलाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा हजारों लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुई। डॉ साहेब के बड़े भाई महानंद सिंह , भतीजे डॉ सचिन सिंह,नवीन सिंह पत्नी जयबाला सिंह,सुपुत्र कपिल सिंह, भतीजी हेमलता सिंह ,भांजे डॉ दीपक सिंह, समधी डॉ हरीश सिंह,डॉ गिरीश सिंह के साथ पूर्व सांसद मनोज कोटक, महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव एवं मुलुंड विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश शेट्टी, महासचिव डॉ.आर.आर.सिंह,पूर्व नगरसेवक बी. के.तिवारी,जिला अध्यक्ष केतन शाह, भाजपा नेता कांबले, संजय सिंह,आर. डी.यादव, सपा नेता रामशंकर तिवारी, कांग्रेस नेता उत्तम गीते,मंगला शुक्ला, समाजसेवी साहब दयाल सिंह, विरजू मुंदडा, राजकुमार यादव, रमेश यादव, मदनलाल मौर्य, विजय उदरेज सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार हरजिंदर सिंह सेठी,कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा 'दीप', वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही,संगीत साहित्य मंच संस्थापक रामजीत गुप्ता, शिक्षाविद चंद्रवीर यादव, मोहित सिंह,राजेश सिंह, अजय पटेल, एड. संतोष दुबे,हरीश वर्मा, सुरेंद्र मिश्रा, शिक्षाविद् महेंद्र सिंह, विनायक घाणेकर,डॉ. राममूर्ति वर्मा, राकेश वर्मा तथा अविनाश पाठक उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रखकर स्मृति शेष डॉ को श्रद्धांजलि दी।
उपस्थित सभी शुभचिंतकों ने अपने अपने शब्दों से डॉ साहब का स्मरण करते हुए कहा उनके चले जाने से साहित्य, समाज, पत्रकारिता तथा शैक्षणिक क्षेत्र में शोक की लहर है एवं डॉ साहब के रिक्त स्थान को कोई पूर्ण नहीं कर सकता।उक्त शोक सभा का संचालन समाजसेवी ने किया।



2 hours and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k