565 अग्निवीर एवं रिक्रूट 31 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद, राजपूत रेजीमेंट केंद्र के बने अग्निवीर
फर्रुखाबाद l राजपूत रेजिमेंट में शामिल हुए 565 अग्निवीर एवं रिकरुट्स
31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण से सफलतापूर्वक गुजरने के बाद, 565 अग्निवीर एवं रिक्रूट्स 02 दिसम्बर 2025 को गौरवशाली राजपूत रेजिमेंट में शामिल हो गये ब्रिगडियर माईकल डिसूजा, युद्ध सेवा मेडल, कमान्डेट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर में एतिहासिक करिअप्पा मैदान में इस भव्य परेड का निरीक्षण किया, जिसका नेतृ परेड कमांडर, अग्निवीर (रिक्कूट) दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया। अग्निवीरों के आगे बढ़ते कदमों से राजपूत रेजिमेंट परिसर गूंज उठा जिससे सभी अतिथी मंत्रमुग्ध हो गए।
अग्निवीर एवं रिकुट्स ने पूरे जोश और उमंग के साथ पासिंग आउट परेड में भाग लिया। अग्निवीरों के माता-पिता और परिवारीजन भी परेड के दौरान उपस्थित रहे और उनका अपने बच्चों को सैनिक वर्दी में देखने का सपना भी पूरा हुआ। अग्निवीरों ने पिछले 31 सप्ताह के दौरान, कर्तव्य निषठ सम्मान और बलिदान के उब मूल्यों पर आधारित कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया और देश भर में राजपूत रेजिमेंट की विभिन्न बटालियनों में सेवा करने के लिए अपनी पात्रा शुरु करेंगे। राजपूत रेजिमेंटल
सेंटर में कुल 427 अग्निवीरों और 138 प्रादेशिक सेना रिक्रूटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था। अग्निवीर बेच 06 से इस दौरान अग्निवीर (रिकूट) यश चौहानको ओवरऑल वेस्ट इन मेरिट के लिए बेस्ट अग्निवीर पदक से सम्मानित किया गया
कमांडेंट, राजपूत रेजिमेंट सेंटर, फतेहगढ़ ने सभी अग्निवीर एवं रिक्रूट्स को बधाई दी और उन्हें राष्ट्र निर्माण के पथ पर संगठित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने का भी कहा कि राजपूत परिवार का हिस्सा बनना बड़े ही गर्व और सौभाग्य की बात है और प्रशिक्षण के दौरान जो सिखलाई मिली है उसे अब राष्ट्र हित में लाने का समय आ चुका है। उन्होंने युद्ध और सुरक्षा के बदलते तरीकों से निपटने के लिए निरंतर नई तकनीक को सीखते रहने की जरूरत पर भी जोर दिया।






32 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k