झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में डबल मर्डर, घर में घुसकर दंपति का गला रेता; खून से लथपथ मिली लाश
![]()
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक वृद्ध दंपत्ति की खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक दंपति की पहचान 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू के नाम से हुई है. मामले में अज्ञात अपराधियों ने बर्बरता की सारी सीमाओं को लांघते हुए धारदार हथियार से पति-पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी. दंपत्ति की हत्या के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
घटना जिले के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा नाम के गांव का है. यहां मंगवार को स्थानीय लोगों ने सुबह दंपत्ति को अपने घर के आंगन की खटिया पर चादर ओढ़े लेटा देखा. जब लंबे समय तक कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों को संदेह हुआ. इसके बाद चादर हटाई तो खून से लथपथ शव देखकर गांव वाले डर गए. मामले में अपराधी हत्या करने के बाद उनके शव को खाट पर लिटाकर, ऊपर से चादर डालकर फरार हो गए थे. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर गुवा थाना की पुलिस दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने, शवों को कब्जे में लिया और हत्याकांड के जांच में जुट गई.
आरोपियों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार, मृतक दंपत्ति का कुछ समय पहले गांव के कुछ लोगों के साथ अंधविश्वास और डायन-बिसाही को लेकर विवाद हुआ था. इस डबल मर्डर की घटना को इसी विवाद का नतीजा माना जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुवा थाना की पुलिस ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और दोहरे हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पहचान और धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
पहले भी हुई थी घटनाएं
इस घटना से महज एक सप्ताह पहले ही झारखंड के खूंटी जिले में भी कानू मुंडा (66) और उनकी पत्नी गौरी देवी (64) नामक एक वृद्ध दंपत्ति की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पड़ोसी आरोपियों को गिरफ्तार किया था.









वाणिज्य कर सचिव श्री अमिताभ कौशल ने ओरमांझी के सदमा पंचायत शिविर में परिसंपत्तियों का किया वितरण



नई दिल्ली: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में इस वर्ष झारखंड पवेलियन कला, संस्कृति और कारीगर सशक्तिकरण का सबसे प्रभावशाली केंद्र बनकर उभरा है। पवेलियन में प्रदर्शित राज्य की समृद्ध लोककलाएँ, विशेषकर पैतकर और सोहराय कला, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले सरकारी प्रयासों ने देशभर से आए दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है।
29 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k