महिलाओं को दिया गया होममेड अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण, विधायक ने महिलाओं को दिए प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद ।बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को “बेसिक्स ऑफ़ होममेड अगरबत्ती मेकिंग” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक ओमेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया l समापन कार्यक्रम में विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ आज आत्मनिर्भरता और प्रगति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और घरेलू उद्योग स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

संस्थान के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण की मूल तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें स्व-रोजगार के लिए सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं बाज़ार में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम का सफल संचालन संकाय सदस्य दिव्यांशु मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

इस दौरान सहायक सोमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान जल्द ही डेयरी फार्मिंग, सेल फोन रिपेयिरिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। ये सभी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं, और इच्छुक ग्रामीण युवा फतेहगढ़ स्थित संस्थान के कार्यालय में पहुँचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

अंत में प्रतिभागी महिलाओं ने संस्थान एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की है और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी भविष्य में भी महिलाओं एवं युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अमृतपुर के नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का विधायक किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l अमृतपुर में नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभरम्भ विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य द्वारा किया गया। जिसमें सेक्टर, जॉय में 25 व जॉब रोल में 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके अतंर्गत 18 वर्ष से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराकर रोजगार से जोडा जायेगा। व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, आशीष कुमार (जिला कौशल प्रबन्धक), रविन्द्र नाथ वर्मा कार्यदेशक, एंव रागस्त स्टॉफ रा०औ०प्र० संस्थान, अमृतपर उपस्थित रहे।

अवैध खनन फिर चरम पर: अमेठी कोहना में खनन माफिया बेखौफ, कार्रवाई का इंतजार

फर्रुखाबाद । जनपद फर्रुखाबाद में अवैध खनन एक बार फिर तेज हो गया है। अमेठी कोहना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खनन माफिया खुलेआम मिट्टी का दोहन कर रहे हैं। 21 नवंबर 2025 को शिकायत के बाद खनन अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर जांच की थी, जहाँ एक खाली ट्रैक्टर खड़ा मिला। इसके बावजूद अब तक किसी भी खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जांच के बाद दो दिन तक खनन अस्थायी रूप से बंद रहा, लेकिन मंगलवार सुबह से फिर ट्रैक्टरों की कतार लग गई और अवैध खुदाई तेज कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिन वाहनों से मिट्टी निकाली जा रही है, उनमें से कई वाहन खनिज विभाग में पंजीकृत तक नहीं हैं।

धूल–शोर से त्रस्त लोग

लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से गली-मोहल्लों में धूल और शोर का स्तर बढ़ गया है। लोग रोजाना परेशानी झेलने को मजबूर हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा।

अनुमति से अधिक खुदाई, जमीन तालाब में तब्दील

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन की जो अनुमति दी गई थी, उसके विपरीत कई गुना अधिक मिट्टी निकाली गई। निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर मनमाने ढंग से मिट्टी काटकर पूरी जमीन को गहरे तालाब का स्वरूप दे दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन शिकायतें केवल कागजों तक सीमित रह जाती हैं और खनन माफिया बेधड़क अपना कारोबार जारी रखते हैं।

सूत्रों का दावा—खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण

सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन में शामिल कुछ लोगों को राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से उन पर कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। इसी का नतीजा है कि करोड़ों का मिट्टी कारोबार लंबे समय से बिना रोक-टोक चलता आ रहा है।

प्रशासन हरकत में—एडीएम बोले, होगी सख्त कार्रवाई

मामले पर बात किए जाने पर एडीएम फर्रुखाबाद अरुण कुमार ने कहा—

“इसकी जानकारी हमें अभी नहीं थी। पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार प्रशासन सख्त कदम उठाकर अवैध खनन पर रोक लगाएगा और इलाके में राहत लौटेगी।

एसएआर के आज जनपद भर में बूथ लेबल के लगेंगे कैंप, बी एल ओ रहोगे मौजूद

फर्रुखाबाद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) का कार्य 04 नवम्बर, 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों निर्वाचक नमावलियों के विशेष प्रगाड़ पुनरीक्षण का कार्य बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरित कर उनको संग्रह करने तथा बी०एल०ओ० एप के माध्यम से अपलोड करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

इस कार्य हेतु 25 नवंबर 2025 अवकाश के दिन जनपद के समस्त विद्यालय / कालेज जिसमें मतदेय स्थापित है, खुले रहेंगे। 25 नवंबर 2025 को बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ एरिया में उपस्थित रहेंगे ,साथ ही सभी नगर निकायों में वार्ड वार / मोहल्ला वार विशेष हेल्प डेस्क / कैम्प आयोजित किये जायेगें जिसमें बी०एल०ओ० के साथ निकाय के कर्मचारी सभासद व चेयरमैन व ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। अधोहस्ताक्षरी द्वारा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है वे अपने अपने आबंटित क्षेत्र में भ्रमण करते हुए गणना प्रपत्रों का अधिक से अधिक संग्रह कराते हुए डिजिटाइज्ड कराना सुनिश्चित करेंगे।

समस्त निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा भ्रमण हेतु नियुक्त किये गये जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइजर के कार्यों का निरन्तर पर्यवेक्षण करे l साथ ही उन्हें आबंटित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए बी०एल०ओ०, सुपरवाइजर की उपस्थिति सुनिश्चित कराए l

लेखपाल ने मांगे डेढ़ लाख रुपए ,नहीं दिए तो होगी 67 की कार्रवाई, पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद । सोमवार को पीड़ित अमल सिंह परिहार पुत्र कुशल सिंह परिहार जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ कोतवाली निवासी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है। नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को पीड़ित ने दिए ज्ञापन में कहा है कि उसकी भूमि बिजाधरपुर के पास सेंट्रल जेल चौकी पर स्थित है। वह अपनी भूमि पर 18 नवंबर25 को निर्माण कार्य करा रहा था । 20 नवंबर 25 को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बिना किसी प्रार्थना पत्र, बिना किसी आदेश के आकर काम को रुकवा दिया । उसने कहा कि लेखपाल बार-बार फोन करके पीड़ित को बुलाया और लेखपाल आशुतोष पांडे ने 1 लाख 50 रुपए मांग की। जिसमें से पीड़ित ने 50 हजार लेखपाल आशुतोष पांडे को दे चुका है।लेखपाल, कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, द्वारा पुलिस बल भेज कर काम को रुकवा दिया गया । लेखपाल ने कहा कि पिछला हिसाब क्लियर करो नहीं तो काम बंद करने की धमकी देते हुए कहा कि जिस भूमि पर तुम काम कर रहे हो। वह सरकारी भूमि है। इसमें 67 की तुम पर कार्यवाही करुंगा। तुम्हारे पड़ोस के ग्राम बिजाधरपुर में जो बंजर दर्ज है। वह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश का नंबर है। जिन्होंने अपनी प्रधानी के कार्यकाल में इस नंबर का पट्टा अपने परिवारिजनों के नाम कर लिया था । जबकि ग्राम बिजाधरपुर में स्थित भूमि पर अनेकों बार पैमाइश हो चुकी है। कुछ माह पहले अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि का चिन्हांकन हुआ था । तब भी उस भूमि की नाप हुई थी। पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट से भूमि की पैमाइश राजस्व टीम गठित कर वीडियो ग्राफी द्वारा कराए जाने व कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, लेखपाल आशुतोष पांडे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

बैंड बजाने गए युवक की लात घूसों से पिटाई, हालत गंभीर पुलिस को दी कार्रवाई के लिए तहरीर

फर्रुखाबाद। बैंड बजाने के लिए देवर गए थे। उनके साथ मिस्त्री ने मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल की भाभी ने थाना जहानगंज के ग्राम पतौजा निवासी रूबीना बेगम पत्नी तौफीक हुसैन ने पुलिस को तहरीर दी है।

जिसमें कहा है कि देवर शकील बैंड बजाने गए थे तभी वहां शाकिब पुत्र शकील मिस्त्री ने लात घूसों व डंडों से मारपीट कर दी जिससे देवर की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला ने देवर के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

30 प्रशिक्षणर्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने वितरित किए प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद।सोमवार को बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 35 दिवसीय (लघु उद्यमी) जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ l इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने 30 प्रशिक्षणार्थियों को जल्द से जल्द अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी और सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए l

इस दौरान आरसेटी निदेशक ओमेन्द्र सिंह व संकाय सदस्य दिव्यांशु मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया, निदेशक ओमेन्द्र सिंह ने बताया की वित्तीय वर्ष 2025-26 में 588 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वीमेन टेलर,जूट प्रोडक्ट मेकिंग, होममेड अगरबत्ती मेकिंग, कैंडल मेकिंग आदि में प्रशिक्षण दिया जा चुका है |

आरसेटी निदेशक ने यह भी बताया की जल्द ही संस्थान में निशुल्क सेलफोन रिपेयरिंग, डेयरी फार्मिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके है जिसमे जनपद के 18 से 45 वर्ष के युवा निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते है | कार्यालय सहायक सोमेश शर्मा ने बताया प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पाठ्य सामग्री, ड्रेस, सुबह का नाश्ता,भोजन इत्यादि सभी सुविधाएँ निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है |

इस मौके पर आरसेटी संकाय सदस्य योगेन्द्र पाल, कार्यालय सहायक राहुल कुमार, अटेंडर अभिलाष कुमार व अन्य 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे |

विद्यार्थी परिषद ने सदर विधायक का फूंका पुतला, नारेबाजी करते रहे

फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का सजातीय लोगों की पैरवी ना करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कथित पदाधिकारियों और स्वयंभू अध्यक्ष संजय राणा के नेतृत्व में रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपोलिया चौक पर सरे बाजार सदर विधायक का पुतला फूंकने के बाद उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे ,शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय और फोर्स इस घटना को देखता रहा। सरकार की जीरो टालरेंस नीति पर ठप्पा लगने के बाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने माफिया पर करवाई कर दी।

सजातीय गुण्डों ने अपनी पैरवी सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से करने की बात कही थी। मेजर के मना करने के बाद माफिया उनके पीछे पड गया था। विधायक को बदनाम करने के लिए विद्यार्थी परिषद का चोला ओड़ने वालो ने रविवार को सरकार पर सीधा अटैक करते हुए सदर विधायक का सरे बाजार पुतला फूंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। विधायक की आढ़ में योगी सरकार की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

वर्षिक आम सभा एवं नवीन कार्यकारणी का गठन

फर्रुखाबाद l एथलेटिक एशोसिएशन का चार वर्षिय कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्धार्त मिश्रा के निर्देश का अनुपालन में सचिव योगेश शुक्ला द्वारा वार्षिक आम सभा एंव नई कार्यकारणी गठन हेतु रविवार को जिला ऐशेसिएशन की बैठक आहुत की गई। बैठक में सचिव द्वारा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सर्व सम्मति एवं एक मत से जिला एथलेटिक एशोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।

जिला एथलेटिक एशोसिएशन की कार्यकारणी में चेयरमैन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

वाइस चेरयमैनः- शिव रत्न सिंह, निशीत सक्सेना

अनुसुईया दीक्षित

रंजीत कटियार का चयन हुआ l

अध्यक्ष- सिद्धार्थ मिश्रा को चुना गया l

उपाध्यक्ष: के लिए राजीव बाजपेई ,अवनीन्द्र सक्सेना

संजीव कटियार ,शिवा गहरवार

लाल मियां को चुना गया l

सचिव :- योगेश शुक्ला का चयन किया गया l

सह सचिव- शिवम बाथम

लक्ष्मण टण्डन,अहमद, अमित सक्सेना

ज्योति कठेरिया चुना गया l

कोषाध्यक्षः- शैलेश मिश्रा का चयन किया गया l

चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी में नन्दराम राठौर ,अनिकेत भारद्वाज,यदनाथ सिंह,अभिषेक मिश्रा चुना गया

चेयरमैन टेक्निकल कमेटी सुनील पाल, सुनील ,महेन्द्र मिश्र ,मनीष वर्मा, पुष्कर मिश्र चुना गया l

चीफ कोच जितेन्द्र कुमार,सदस्य प्रियंका कटियार, चिराग अग्रवाल को चुना गया l

स्वर्ग धाम से कफन खसोट करने वालों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद।रविवार को स्वर्ग धाम सेवा दल की बैठक पांचाल घाट स्थित स्वर्ग धाम पर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अभी तक फैली अव्यवस्थाओं और अराजकता को समाप्त करने के लिए कठोरता से कार्रवाई करने का सर्व सम्मति से फैसला किया गया, पिछले कई दिनों से लगातार स्वर्गधाम पर हो रही अराजकता और अवस्थाओं के बारे में लोग शिकायत कर रहे थे।

पिछले तीन दिनों से स्वर्गधाम सेवादल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अंतिम संस्कार के बाद विसरा सिराने के लिए नाव से जाने वाले लोगों से अधिक पैसा लेने वाले नाव चालकों के साथ में बहुत शक्ति से पेश आया गया और 2 नाव चालकों को घाट से हटा भी दिया गया अब सभी नव के चालकों को हिदायत दे दी गई है कि यदि कोई भी शिकायत आई तो सीधा पुलिसिया कार्रवाई करवाई जाएगी।

बैठक में फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि स्वर्ग धाम पर कई जनपदों से लोग अपने पारिवारिक जनों या परिचितों का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं और उन लोगों के साथ में यहां पर लूट खसोट हो तो उसे फर्रुखाबाद का नाम खराब होता है इसलिए नाव चालकों एवं सफाई कर्मचारी को सख्त हिदायत दी गई है किसी भी सूरत में निर्धारित शुल्क से एक पैसा ज्यादा वसूल किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्गधाम सेवादल के द्वारा जल्द ही दाह संस्कार करने वाले लोगों को निशुल्क दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा क्योंकि अभी भी शिकायतें मिल रही है कि कफन खसोट गैंग के लोग इधर-उधर से मृतक के पारिवारिक जनों से संपर्क करके उनका आर्थिक शोषण करके प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं और लोग उसके चक्कर में आकर उन लोगों को हजारो रुपए दे देते हैं जल्द ही जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से मिलकर कफन खसोट गैंग के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गैंगस्टर की कार्रवाई करवाई जाएगी किसी भी सूरत में अवैध वसूली और राजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि सर्व धाम पर जिस प्रकार से गैर समुदाय के लोग आकर गंदगी करते हैं उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब बजरंग दल की टीम लगातार सर्वनाम पर निगरानी रखेगी और जो भी इस प्रकार की नीच हरकत करता पाया गया उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी स्वर्ग धाम हम लोगों की आस्था का केंद्र है इससे खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

रामदास गुप्ता ने कहा कि घाट पर जो गंदगी रहती है उसके लिए प्रधान पूरी तरह से जिम्मेदार हैं क्योंकि जिला प्रशासन ने चार सफाई कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ स्वर्गधाम पर कार्य करने के लिए दिए गए है, पर वह स्वर्गधाम पर काम ना करके अपनी मनमानी करते हैं घाट पर साफ सफाई रहे इसके लिए स्वर्गधाम सेवा दल की टीम स्वयं निगरानी करेगी , मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव भी आज विशेष अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए उन्होंने भी हर संभव सहयोग घाट को सुंदर और अच्छा बनाने में करने को कहा उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद का स्वर्ग धाम आसपास के कई जनपदों के बीच एकमात्र ऐसा स्थान है।

जहां पर लोग अपने पारिवारिकजनों या परिचितों का अंतिम संस्कार के लिए यहां लाते हैं और ऐसे स्थान पर गंदगी और अराजकता नहीं होनी चाहिए बैठक में निर्णय लिए गए कि पूरे स्वर्ग धाम परिसर की साफ सफाई निर्माण कार्य एवं रंगी पुताई कराई जाएगी इसके अलावा घाट पर बाल बनाने वाले लोगों के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे वही लोग बाल काट सकेंगे कोई भी खोखा या दुकान रेती में नहीं लगने दी जाएगी l

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से अनिल द्विवेदी, विष्णु मिश्रा, श्यामेंद्र दुबे नीरज, दिनेश यादव चुन्ना, सौरभ पांडे,केके द्विवेदी, मोहित खन्ना, पंकज राठौर, सुमित गुप्ता, रौनक सक्सेना, लवी सक्सेना, अनिल सिंह, नीरज गुप्ता, शाहिद बड़ी संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।