अवैध खनन फिर चरम पर: अमेठी कोहना में खनन माफिया बेखौफ, कार्रवाई का इंतजार
फर्रुखाबाद । जनपद फर्रुखाबाद में अवैध खनन एक बार फिर तेज हो गया है। अमेठी कोहना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खनन माफिया खुलेआम मिट्टी का दोहन कर रहे हैं। 21 नवंबर 2025 को शिकायत के बाद खनन अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर जांच की थी, जहाँ एक खाली ट्रैक्टर खड़ा मिला। इसके बावजूद अब तक किसी भी खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
![]()
स्थानीय लोगों के अनुसार, जांच के बाद दो दिन तक खनन अस्थायी रूप से बंद रहा, लेकिन मंगलवार सुबह से फिर ट्रैक्टरों की कतार लग गई और अवैध खुदाई तेज कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिन वाहनों से मिट्टी निकाली जा रही है, उनमें से कई वाहन खनिज विभाग में पंजीकृत तक नहीं हैं।
धूल–शोर से त्रस्त लोग
लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से गली-मोहल्लों में धूल और शोर का स्तर बढ़ गया है। लोग रोजाना परेशानी झेलने को मजबूर हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा।
अनुमति से अधिक खुदाई, जमीन तालाब में तब्दील
ग्रामीणों का आरोप है कि खनन की जो अनुमति दी गई थी, उसके विपरीत कई गुना अधिक मिट्टी निकाली गई। निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर मनमाने ढंग से मिट्टी काटकर पूरी जमीन को गहरे तालाब का स्वरूप दे दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन शिकायतें केवल कागजों तक सीमित रह जाती हैं और खनन माफिया बेधड़क अपना कारोबार जारी रखते हैं।
सूत्रों का दावा—खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण
सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन में शामिल कुछ लोगों को राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से उन पर कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। इसी का नतीजा है कि करोड़ों का मिट्टी कारोबार लंबे समय से बिना रोक-टोक चलता आ रहा है।
प्रशासन हरकत में—एडीएम बोले, होगी सख्त कार्रवाई
मामले पर बात किए जाने पर एडीएम फर्रुखाबाद अरुण कुमार ने कहा—
“इसकी जानकारी हमें अभी नहीं थी। पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।”
ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार प्रशासन सख्त कदम उठाकर अवैध खनन पर रोक लगाएगा और इलाके में राहत लौटेगी।






3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k