लेखपाल ने मांगे डेढ़ लाख रुपए ,नहीं दिए तो होगी 67 की कार्रवाई, पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद । सोमवार को पीड़ित अमल सिंह परिहार पुत्र कुशल सिंह परिहार जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ कोतवाली निवासी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है। नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को पीड़ित ने दिए ज्ञापन में कहा है कि उसकी भूमि बिजाधरपुर के पास सेंट्रल जेल चौकी पर स्थित है। वह अपनी भूमि पर 18 नवंबर25 को निर्माण कार्य करा रहा था । 20 नवंबर 25 को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बिना किसी प्रार्थना पत्र, बिना किसी आदेश के आकर काम को रुकवा दिया । उसने कहा कि लेखपाल बार-बार फोन करके पीड़ित को बुलाया और लेखपाल आशुतोष पांडे ने 1 लाख 50 रुपए मांग की। जिसमें से पीड़ित ने 50 हजार लेखपाल आशुतोष पांडे को दे चुका है।लेखपाल, कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, द्वारा पुलिस बल भेज कर काम को रुकवा दिया गया । लेखपाल ने कहा कि पिछला हिसाब क्लियर करो नहीं तो काम बंद करने की धमकी देते हुए कहा कि जिस भूमि पर तुम काम कर रहे हो। वह सरकारी भूमि है। इसमें 67 की तुम पर कार्यवाही करुंगा। तुम्हारे पड़ोस के ग्राम बिजाधरपुर में जो बंजर दर्ज है। वह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश का नंबर है। जिन्होंने अपनी प्रधानी के कार्यकाल में इस नंबर का पट्टा अपने परिवारिजनों के नाम कर लिया था । जबकि ग्राम बिजाधरपुर में स्थित भूमि पर अनेकों बार पैमाइश हो चुकी है। कुछ माह पहले अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि का चिन्हांकन हुआ था । तब भी उस भूमि की नाप हुई थी। पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट से भूमि की पैमाइश राजस्व टीम गठित कर वीडियो ग्राफी द्वारा कराए जाने व कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, लेखपाल आशुतोष पांडे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।






9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k