30 प्रशिक्षणर्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने वितरित किए प्रमाण पत्र
फर्रुखाबाद।सोमवार को बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 35 दिवसीय (लघु उद्यमी) जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ l इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने 30 प्रशिक्षणार्थियों को जल्द से जल्द अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी और सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए l
इस दौरान आरसेटी निदेशक ओमेन्द्र सिंह व संकाय सदस्य दिव्यांशु मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया, निदेशक ओमेन्द्र सिंह ने बताया की वित्तीय वर्ष 2025-26 में 588 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वीमेन टेलर,जूट प्रोडक्ट मेकिंग, होममेड अगरबत्ती मेकिंग, कैंडल मेकिंग आदि में प्रशिक्षण दिया जा चुका है |
आरसेटी निदेशक ने यह भी बताया की जल्द ही संस्थान में निशुल्क सेलफोन रिपेयरिंग, डेयरी फार्मिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके है जिसमे जनपद के 18 से 45 वर्ष के युवा निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते है | कार्यालय सहायक सोमेश शर्मा ने बताया प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पाठ्य सामग्री, ड्रेस, सुबह का नाश्ता,भोजन इत्यादि सभी सुविधाएँ निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है |
इस मौके पर आरसेटी संकाय सदस्य योगेन्द्र पाल, कार्यालय सहायक राहुल कुमार, अटेंडर अभिलाष कुमार व अन्य 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे |







6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k