खाद भण्डार कम्पिल का लाइसेन्स निलम्बित,दुकान एवं उर्वरक स्टाक सीज

बिकी पर रोक जॉच हेतु नमूने लिए 

फर्रुखाबाद l जनपद में पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध कटिया रोड कम्पिल स्थित महादेव खाद भण्डार से स्थानीय कृषकों बलवीर, उदयवीर, पप्पू एवं सुनील निवासी गंगपुर शाहपुर द्वारा डी०ए०पी० लेकर फसल की बुवाई करायी गयी। कृषकों द्वारा डी०ए०पी० की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर इसकी लिखित शिकायत तहसील कायमगंज में की गयी। कृषकों द्वारा की गयी शिकायत के कम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थानीय शिकायतकर्ता कृषकों की उपस्थिति में उर्वरक प्रतिष्ठान की जाँच की गयी। प्रथम दृष्टया स्थिति सन्देहास्पद होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा दुकान में उपलब्ध डी०ए०पी० स्टाक 45 बोरी एवं कृषक के पास रखी डी०ए०पी० की बोरी से जॉच हेतु नमूना लिया गया।

उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विकी रोक लगा दी गयी है. साथ ही दुकान में मौजूद उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए दुकान को भी सील कर दिया गया है। ग्रहित किये गये नमूनें की गुणवत्ता जॉच होने तक दुकान सील रहेगी एवं दुकान में उपलब्ध उर्वरक स्टाक को सीज करते हुए रिकू नामक व्यक्ति को सील सुरक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। उर्वरक नमूनें का परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर विकेत्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में गत वर्ष की तुलना में डेढ गुना डी०ए०पी० उर्वरक का वितरण किया जा चुका है l पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है एवं जनपद में रेलवे रैक एवं रोड मार्ग से लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। किसान विकी केन्द्र पर खतौनी एवं आधार अवश्य लेकर जायें। कृषक मि‌ट्टी की जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। जनपद में उर्वरकों की आवश्यकतानुसार समुचित उर्वरक उपलब्ध है, कोई कमी नहीं है और न ही कमी होने दी जायेगी। माह नबम्बर के लक्ष्य के सापेक्ष यूरिया 22672 के सापेक्ष 29181 मै०टन (129 प्रतिशत), डी०ए०पी० 11682 के सापेक्ष 21150 मै०टन (181 प्रतिशत), पोटास 3060 के सापेक्ष 10506 गै०टन (340 प्रतिशत), एवं एन०पी०के० 15791 के सापेक्ष 27330 मै० टन (173 प्रतिशत), तथा सुपर फास्फेट 10509 के सापेक्ष 18716 मै०टन (178 प्रतिशत), उपलब्ध है। जनपद की सभी सहकारी समितियों पर तेजी से यूरिया की आपूर्ति करायी जा रही है। आगामी समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

आर्मी पब्लिक स्कूल में युवा संसद का हुआ आयोजन, प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कार देकर सम्मानित

फर्रुखाबाद lबच्चों में नेतृत्त्व विकास की प्रतिभा को विकसित करने की दृष्टि से सदनश: युवा संसद की प्रतियोगिता का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्टेशन कमाण्डर सिखलाई रेजीमेंट सेण्टर के कमाण्डेण्ट और विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर मनीष कुमार जैन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत का प्रतिनिधित्व नगर पंचायत संकिसा के चेयरमैन राहुल राजपूत ने किया। कक्षा नौ और कक्षा ग्यारह के छात्र और छात्राओं ने विभिन्न राजनैतिक दलों के रूप में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रश्नोत्तर काल में सभी ने एक दूसरी पार्टियों से प्रश्न पूछे और प्रश्नों के उत्तर देकर सन्तुष्ट करने का प्रयास भी किया गया। 

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 ब की छात्रा काव्या मिश्रा को हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ वक्ता, कक्षा 11 अ के छात्र आकाश को अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ वक्ता की ट्राफी से नवाजा गया। कक्षा ग्यारह अ की छात्रा आरजू को सर्वश्रेष्ठ प्रश्न करने वाली सांसद तथा छात्रा भार्गवी को सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वाली सांसद की ट्राफी प्रदान की गयी। कक्षा ग्यारहवीं अ के छात्र अनमोल दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ संसद सदस्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ओवर आल विजेता ट्राफी अशोका सदन को प्रदान की गयी।

विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर मनीष कुमार जैन ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र - छात्राओं और शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास और स्वस्थ राजनीति की भावना का विकास होता है। उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में राजनैतिक पार्टियॉं रहेंगी, बिगड़ेगी लेकिन देश हमेशा रहेगा। हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश के हित के बारे में सोंचना चाहिए। राहुल राजपूत ने भारतीय लोकतंत्र के भावी नेताओं की भूरि - भूरि प्रशंसा की। युवा संसद के अध्यक्ष के रूप में कक्षा बारहवीं स के छात्र शनि यादव ने निभाई। युवा संसद का संचालन वैष्णवी मिश्रा और अनामिका यादव ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक महेश चन्द्र उपाध्याय, डॉ० सुनील कुमार त्रिपाठी और रेनू राठौर रहीं। प्रतियोगिता का सफल संचालन में पूर्णिमा अग्निहोत्री, मो० आसिम हुसैन और पवन कुमार मिश्र ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण तथा वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ।

स्कूल वैन में आग लगी,बच्चों ने कूद कर बचाई जान

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद थाना कमालगंज क्षेत्र में मंगलवार को छात्र छात्राओं से भरी वैन में एकाएक आग लग गई।वैन में आग लगते ही बच्चों में हड़कम्प मच गया। बच्चों ने वैन से कूद कर जान बचाई।इस वैन में तकरीबन 20 छात्र छात्रा सवार थे।थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान कनकौली की स्कूल वैन मेंअखमेलपुर के निकट अचानक आग लग गई। आग लगते ही बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चों ने कूद कर अपनी जान बचाई ।

देखते देखते स्कूल वैन जल कर राख हो गई। स्कूल वैन में आग लगी देख भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच गए। ग्रामीणों ने भारी मसक्त के बाद आग पर काबू पाया।घटना स्थल पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस स्कूल प्रबंधक सुशांत शाक्य से पूछताछ कर रही है।बताया गया है कि कंडम वाहनों से बच्चों को लाया ले जाया जाता है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया स्कूल स्कूल वैन की एस आई एमटी से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सदर विधानसभा क्षेत्र में ‘यूनिटी मार्च – सरदार@150 पदयात्रा’ का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद ।माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सदर विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च – पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह पदयात्रा ऐतिहासिक सरदार पटेल पार्क से प्रारम्भ होकर स्वराज कुटीर पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का आरंभ किया गया। इस विशाल पदयात्रा में मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं का उत्साहपूर्ण जुड़ाव देखने को मिला। पूरे मार्च के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के गीतों, नारों और ऊर्जा से वातावरण को प्रेरणादायी बनाए रखा।

पदयात्रा सरदार पटेल पार्क से शुरू होकर महादेवी वर्मा की मूर्ति के पास से होते हुए, चौक, लाल दरवाजा से होते हुए स्वराज कुटीर पर पहुँची ।

यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट & गाइड, अध्यापकों, प्राचार्यों आदि ने भाग लिया । पदयात्रा के सुचारू एवं सुरक्षित संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक और कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। पदयात्रा में सबसे आगे चल रहे डीजे पर राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे ।

पदयात्रा के समापन स्थल स्वराज कुटीर में एक सभा का आयोजन भी किया गया । यहाँ उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देवेंद्र देव गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री हुए होते तो देश की दिशा और दशा कुछ और ही होती। उन्होंने कहा कि मजबूत इरादे और सटीक राजनीतिक समझ सरदार पटेल से अधिक तत्कालीन समय पर शायद ही किसी के पास रही होगी। उन्होंने विखंडित भारत की रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत का निर्माण किया और हम आज अपने देश को अखंड खाने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं यह सरदार पटेल की ही देन है।

भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा , डी एस राठौर भाजपा महामंत्री रूपेश गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष , सतपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष,

हिमांशु गुप्ता, सुनील रावत विमल कटिहार एवं अभिषेक बाथम आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने कार्यक्रम का संचालन अशनिल दिवाकर द्वारा किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी के नेतृत्व एवं जिला युवा अधिकारी, माय भारत – शिखर रस्तोगी की समन्वय भूमिका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह की भी विशेष भूमिका रही । पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता, संगठन शक्ति एवं देशनिर्माण की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

पीड़िता पति की हत्या का न्याय पाने को दर दर भटक रही

बच्चों को साथ लेकर पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

पत्नी ने पुलिस पर आरोपियों से पैसे लेने का लगाया आरोप

फर्रुखाबाद। पीड़ित बेचेलाल पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला रमन्ना गुलजार बाग थाना मऊ दरवाजा के रहने वाले हैं। जिसमें पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है। उसका कहना है । की 7 नवंबर 2025 को शाम 6:00 बजे पुत्र अवनीश को ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई थी और आरोपियों द्वारा हत्या को एक दुर्घटना का नाम दिया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि थाना पुलिस ने आरोपियों से पैसे लेकर शॉर्टकट कर ली है और आरोपियों को बचा रही है।

पीड़ित ने थाना मऊ दरवाजा में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 10 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन पुलिस द्वारा पीड़ित के पुत्र की हत्या का मुकदमा नहीं लिखा गया। पीड़ित बहुत मजबूर है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है ।

दो दशक से प्रधान की लापरवाही से छह माह से कटिन्ना मानपुर के संपर्क मार्ग में भरा है पानी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन, उप जिला


फर्रुखाबाद । सदर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत कटिन्ना मानपुर में 20 साल से एक ही ग्राम प्रधान की प्रधानी रहने से गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है बल्कि गांव के मुख्य संपर्क मार्ग पर पिछले 6 माह से पानी भरा हुआ है।

 स्कूल जाने वाले बच्चों साथ ही वाहनों के निकलने में काफी असुविधा हो रही है प्रधान से कहने के बावजूद भी अभी तक संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आने वाले आगामी चुनाव में सत्ता दल के लोगों को इसका परिणाम भुगतना होगा।

लिंक स्टेज का डीपीआर जहां से हुआ है वहीं से बने हाईवे, भाकियू ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है उन्होंने कहा कि किसान यूनियन की मांग है कि जिस स्थान का डीपीआर तैयार किया गया है।

उस स्थान से ही हाईवे को चिन्हित करके निकाला जाए यदि इसमें परिवर्तन किया गया तो किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी।

एन सी सी से बच्चों में एकता की भावना जागृत होती और अनुशासित रहते

फर्रुखाबाद। एनसीसी से बच्चों के अंदर अनुशासित रहने और एकता की भावना जागृत होती है जीजीआईसी की उर्दू अध्यापक गुलशन जहां ने बताया कि एनसीसी का डिप्लोमा है इसलिए एनसीसी का नेतृत्व करने का मौका मिला है और बच्चों को अनुशासित रहने और उन्हें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस विषय की अध्यापक हूं उसे बच्चों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

बढपुर में हर्षोल्लास के साथ बिरसा जयंती मनाई गई

फर्रुखाबाद lबिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एक गेस्ट हाउस बढपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी द्वारा समाज के हर वर्ग का ध्यान रखने व आदिवासी समाज की द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने पर आभार प्रकट किया गया।जय श्री राम सबरी आदिवासी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में अध्यक्ष मंजू शिखा कोल,संयोजक अशोक कटियार,समाजसेवी आर एन सिंह,जिलाअध्यक्ष पूनम सागर,शिवम कोल सहित वडी संख्या में कोल आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया।

38 बीज दुकानों पर छापा 21 नमूने ग्रहित 2 निलम्बित एवं 3 कारण बताओ नोटिस

फर्रुखाबाद lशासन द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवतायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही की गई । जिला कृषि अधिकारी बी० के० सिंह ने बताया कि सदर तहसील में उप कृषि निदेशक एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कायमगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यबाही सुनिश्चित की गगी।

गुणवता परीक्षण हेतु बीजों के 21 ग्रहित किये गये है जिनका परीक्षण गोपनीय तरीके से जनपद के बाहर प्रयोग शाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अधोमानक पाये जाने पर लाइसेंस समाप्ति के साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि छापे के दौरान दुकान बंद कर गायब होने एवं जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने के कारण निम्नांकित बीज विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित किया गया एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

तिवारी बीज भण्डार, कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l

-प्रेम चन्द्र एण्ड सन्स, कम्पिल रोड कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l

हैप्पी खाद एवं बीज भण्डार वाहिदपुर- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l

शांति बीज भण्डार, बधार निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l

माला बीज भण्डार, अलीगंज रोड कायमगंज- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं,जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों के हिल को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी l उन्होंने कहा कि स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है. सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।