चंदौसी में पारिवारिक कलह से व्यापारी की संदिग्ध मौत, बेटे ने पत्नी पर लगाया उकसाने का आरोप
Sambhal चंदौसी थाना क्षेत्र के मौलागढ़ स्थित संगम विहार कॉलोनी में शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होगा
![]()
थाना चंदौसी क्षेत्र की संगम विहार मौलागढ़ निवासी सरवन कुमार गुप्ता (48 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप गुप्ता परिवार कल के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे परिजनों में सनसनी फैल गई परियों ने सरवन कुमार को उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से दोबारा परिजनों ने सीएससी चंदौसी में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल संभल को रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान सरवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई
परिजनों के अनुसार सरवन बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे।
मृतक के पुत्र रोहित गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान चौहान के उकसावे पर उसके पिता ने यह कदम उठाया। रोहित ने बताया कि वह पिछले सात महीनों से अपने पिता से अलग मिलन विहार में रह रहा था। उसकी शादी वर्ष 2022 में गोलागंज चंदौसी निवासी राजेश चौहान की पुत्री मुस्कान चौहान से हुई थी। रोहित के अनुसार 28 अगस्त को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद मुस्कान अपने मायके चली गई थी।
रोहित का आरोप है कि 2 नवंबर को मुस्कान अचानक उसके पिता की दुकान पर पहुंची और वहां गाली-गलौज करने लगी। इससे उसके पिता आहत हो गए और मानसिक रूप से परेशान होकर घर लौटे, जहां उन्होंने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी सुमन, पुत्र रोहित और पुत्री अंजली हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इसे पारिवारिक तनाव का दुखद परिणाम बता रहे हैं।

















Nov 13 2025, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k