डीएम ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

फर्रूखाबाद l विकास खण्ड मोहम्दाबाद के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम कुरौली में चौपाल का आयोजन किया गया।

इस दौरान चौपाल में आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियो द्वारा प्रदान की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया l महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा एस0आई0आर0के फॉर्म भी वितरित किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से स्थापित हरगोविंद की सोलर चक्की का शुभारंभ किया गया l इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपजिलाधिकारी सदर ,खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुए कार्यक्रम

फर्रूखाबाद l राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'वंदे मातरम्' के सामूहिक वाचन एवं स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम विषयक मा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।

इस दौरान जनपद में बेसिक,माध्यमिक और उच्च शिक्षा के स्कूलों कॉलेजों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का संचलन हुआ।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मी व अन्य मौजूद रहे।

बालिका के साथ दुष्कर्म, कानपुर रेफर, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में बालिका के साथ दुष्कर्म करने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है। बालिका की हालत खराब होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है l बताते हैं कि बालिका सुबह करीब 8 बजे शौच करने गई थी तभी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। खून का रिसाव होने पर जब बालिका की हालत गंभीर हो गई तब परिजन बालिका को लेकर सायं लोहिया अस्पताल पहुंचे। लोहिया अस्पताल से शाम को 112 नंबर पर घटना की जानकारी दी गई। बालिका के साथ दुष्कर्म होने और उसकी हालत गंभीर होने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक सायं 5 बजे लोहिया अस्पताल पहुंची।

खून का रिसाव बंद न होने के कारण बालिका की हालत चिंता जनक थी । पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने प्रयास करके बेहतर इलाज के लिए बालिका को कानपुर के लिए रेफर कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कायमगंज क्षेत्र में बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने की सूचना 112 नंबर पर दी गई थी उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के लिए बालिका को कानपुर हैलेट रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की शिनाख्त हो गई है उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाकर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के आने की सूचना पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, कादरी गेट थानाध्यक्ष प्रभारी कपिल कुमार लोहिया अस्पताल पहुंच गए l

पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी के बाद पुलिस कर्मियों की लगवाई दौड़


फर्रुखाबाद।पुलिस लाइन फतेहगढ में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा सलामी ली, इस के बाद परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई।पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई l

पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षीगण की पीटी/परेड का निरीक्षण कर अनुशासन/नियमों हेतु ब्रीफ किया गया।परेड के पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति, दंगा और बलवा आदि से निपटने व नियंत्रण हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड़ पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य बलवात्मक परिस्थितियों में त्वरित, संयमित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया की क्षमता को सुदृढ़ करना रहा ।

चोरों ने पोल से ट्रांसफार्मर खोलकर नीचे गिराया,पुर्जे चुरा ले गए

फर्रुखाबाद ।कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता मीरा देवी पत्नी स्व0 सुभाष सिंह निवासी ख़िमसेपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद की रहने वाली है l पीड़िता के खेत पर विद्युत नलकूप लगा हुआ है, आज सुवह गांव के ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए तो पाया कि नलकूप का ट्रांसफॉर्मर विद्युत खंभों के नीचे जमीन पर पड़ा है, और उसका सामान चोरी हो गया है, सूचना पर पीड़िता खेत पर पहुंची और पाया कि वास्तव में ट्रांसफॉर्मर से सब सामान गायब है। ये देखकर पीड़िता के होश उड़ गए, वर्तमान समय में खेतों में आलू की फसल बोई गई है, सिंचाई अति आवश्यक है और ऊपर से इस घटना ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।

घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रहीं हैं, छोटा बेटा कार्ड के बांटने फिरोजाबाद गया है और बड़ा बेटा भारतीय सेना में सेवारत है। जांच करवाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही कार्यवाही करने की मांग की है।

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, रविवार को बाजार बंदी पूर्ण कराने की मांग की

फर्रुखाबाद l शहर के लिंजीगंज, मन्नीगंज, ग्राट गंज में साप्ताहिक बंग रविवार को होती है कुछ दुकानदार दुकान खोल लेते हैं जिस कारण बंदी रविवार को सफल नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से लिंजीगंज, मन्नीगंज ग्राट गंज के समस्त व्यापारियों द्वारा भारती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सभी व्यापारियों ने रविवार बंदी को सफल बनाने हेतु हस्ताक्षर युक्त समर्थन किया है।

इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने लिंजीगंज, मंन्त्रीगंज, ग्राटगंज व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की है कि साप्ताहिक बंदी रविवार को लिंजीगंज, मंत्रीगंज, ग्राट गंज फर्रुखाबाद पूर्ण सफल करने हेतु विभाग के अधिकारियो को आदेशित करने कि कृपा करें। जिसके लिए भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल आपका आभारी

रहेगा।

जितिन्द्र अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष

आशीष वर्मा

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करिप्पा मेमोरियल में हुआ कार्यक्रम, अग्नि वीरों में दिखा उत्साह

फर्रुखाबाद।राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के करियप्पा वॉर मेमोरियल में "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने पर समारोह राजपूत रेजीमेंटल सेंटर में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव गर्व और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर करियप्पा वॉर मेमोरियल में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।

इस दौरान अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, सैनिकों तथा अग्निवीरों ने अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के साथ भाग लिया। लगभग 1600 सैन्य कर्मियों की भागीदारी ने इस आयोजन को भव्य और सफल बना दिया, जिससे एकता, अनुशासन और राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान झलका।

जब वंदे मातरम् के गूंजते स्वर वॉर मेमोरियल परिसर में प्रतिध्वनित हुए, तो वातावरण देशभक्ति और भावनाओं से भर उठा। सभी रैंक के सैनिक एक साथ खड़े होकर राष्ट्र गीत को नमन कर रहे थे, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक भारतीयों को प्रेरित किया है।

कर्नल रोहित पंत, डिप्टी कमांडेंट, राजपूत रेजीमेंटल सेंटर ने जवानों के सामूहिक प्रयास और उत्साह की सराहना की तथा कहा कि वंदे मातरम् आज भी हर भारतीय सैनिक की मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।

कार्यक्रम का समापन "भारत माता की जय" के जयघोष के साथ हुआ, जिससे सभी के हृदय देशभक्ति और गर्व से ओतप्रोत हो उठे।

ट्रेन में नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण करने वाली तीन महिलाओ सहित आठ लोगों को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। पुलिस ने युवती का अपहरण कर बेचने वाली गिरोह की तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। कमालगंज थाना पुलिस ने महिलाओं का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती मोहनपुर दीनारपुर निवासी राज पुत्र स्व० दिनेश कुमार, माया पत्नी रामकरन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, सकीना पत्नी गुड्डू निवासी काली महाल लखमीपुर थाना कुढ़ाबाजार निवासी जनपद चन्दौली, वीरे पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी उलियापुर कोतवाली कायमगंज, रामकरन पुत्र रामलोचन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, चरन सिंह पुत्र नन्द कुमार निवासी मधवापुर थाना जहानगंज भी इस में शामिल हैं।

घटना में आरोपी श्यामा देवी व उसके साथियों द्वारा ट्रेन में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया था और उसको ट्रेन से यहां लाकर बन्धक बना कर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। यही नहीं युवती को कोठे पर बेच देने की चर्चा भी होती रही l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम बरझाला निवासी सुनील से रुपए लेकर शादी करवा दी गई थी। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्तिक पूर्णिमा लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मनौती मांगी, पांचाल घाट पर मां तुलसी और शालिग्राम का विवाह कार्यक्रम हुए

फर्रुखाबाद। कार्तिक पूर्णिमा पर पांचाल घाट पर सुबह से ही हर हर गंगे के जयकारों के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर मनौती मांगी साथ ही महिलाओं ने गंगा स्नान करने के बाद माता तुलसी और शालिग्राम के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें दान दहेज के साथ ही कन्यादान भी लिया । शादी समारोह संपन्न होने के बाद धूमधाम से बारात की विदाई की गई ।

इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने शादी समारोह में सम्मिलित हुईं। पांचाल घाट के पुरोहित का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा का अपना अलग महत्व और लोग यहां पर गंगा स्नान कर घाट के पुरोहितों को दान देते हैं।

प्रथम बालिका अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 को

फर्रुखाबाद l जनपद में पहली बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन 16 नवंबर को स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़, में किया जाएगा इस संदर्भ में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के सचिव का पत्र प्राप्त हुआ जिसके अनुसार एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एवं स्पोर्ट्स, के संयुक्त प्रयास से एथलेटिक्स में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु बालिका एथलेटिक्स लीग पूरे देश में होगी। भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेलो इंडिया एथलेटिक्स लीग का आयोजन कराया जा रहा है । प्रतियोगिता प्रभारी जिला एथलेटिक संगठन के संजीव कटिहार ने बताया कि बालिका एथलेटिक्स लीग में अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी। 

अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, बैक थ्रो, ऊंची को 600 मीटर दौड़ किड्स जैवलिन।

अंडर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से श्री पवन वर्मा एवं जूली पुंडीर,( लेवल वन) एवं दीपक कुमार (लेवल 2) को पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है।