वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करिप्पा मेमोरियल में हुआ कार्यक्रम, अग्नि वीरों में दिखा उत्साह
फर्रुखाबाद।राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के करियप्पा वॉर मेमोरियल में "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने पर समारोह राजपूत रेजीमेंटल सेंटर में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव गर्व और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर करियप्पा वॉर मेमोरियल में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।
इस दौरान अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, सैनिकों तथा अग्निवीरों ने अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के साथ भाग लिया। लगभग 1600 सैन्य कर्मियों की भागीदारी ने इस आयोजन को भव्य और सफल बना दिया, जिससे एकता, अनुशासन और राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान झलका।
जब वंदे मातरम् के गूंजते स्वर वॉर मेमोरियल परिसर में प्रतिध्वनित हुए, तो वातावरण देशभक्ति और भावनाओं से भर उठा। सभी रैंक के सैनिक एक साथ खड़े होकर राष्ट्र गीत को नमन कर रहे थे, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक भारतीयों को प्रेरित किया है।
कर्नल रोहित पंत, डिप्टी कमांडेंट, राजपूत रेजीमेंटल सेंटर ने जवानों के सामूहिक प्रयास और उत्साह की सराहना की तथा कहा कि वंदे मातरम् आज भी हर भारतीय सैनिक की मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।
कार्यक्रम का समापन "भारत माता की जय" के जयघोष के साथ हुआ, जिससे सभी के हृदय देशभक्ति और गर्व से ओतप्रोत हो उठे।










Nov 07 2025, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k