ट्रेन में नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण करने वाली तीन महिलाओ सहित आठ लोगों को किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद। पुलिस ने युवती का अपहरण कर बेचने वाली गिरोह की तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। कमालगंज थाना पुलिस ने महिलाओं का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती मोहनपुर दीनारपुर निवासी राज पुत्र स्व० दिनेश कुमार, माया पत्नी रामकरन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, सकीना पत्नी गुड्डू निवासी काली महाल लखमीपुर थाना कुढ़ाबाजार निवासी जनपद चन्दौली, वीरे पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी उलियापुर कोतवाली कायमगंज, रामकरन पुत्र रामलोचन निवासी गुआस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, चरन सिंह पुत्र नन्द कुमार निवासी मधवापुर थाना जहानगंज भी इस में शामिल हैं।
घटना में आरोपी श्यामा देवी व उसके साथियों द्वारा ट्रेन में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया था और उसको ट्रेन से यहां लाकर बन्धक बना कर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। यही नहीं युवती को कोठे पर बेच देने की चर्चा भी होती रही l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम बरझाला निवासी सुनील से रुपए लेकर शादी करवा दी गई थी। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।









Nov 07 2025, 15:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k