प्रथम बालिका अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 को
फर्रुखाबाद l जनपद में पहली बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन 16 नवंबर को स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़, में किया जाएगा इस संदर्भ में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के सचिव का पत्र प्राप्त हुआ जिसके अनुसार एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एवं स्पोर्ट्स, के संयुक्त प्रयास से एथलेटिक्स में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु बालिका एथलेटिक्स लीग पूरे देश में होगी। भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेलो इंडिया एथलेटिक्स लीग का आयोजन कराया जा रहा है । प्रतियोगिता प्रभारी जिला एथलेटिक संगठन के संजीव कटिहार ने बताया कि बालिका एथलेटिक्स लीग में अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी।
अंडर 14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, बैक थ्रो, ऊंची को 600 मीटर दौड़ किड्स जैवलिन।
अंडर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से श्री पवन वर्मा एवं जूली पुंडीर,( लेवल वन) एवं दीपक कुमार (लेवल 2) को पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है।








Nov 05 2025, 18:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k