श्याम नाम से गूंजा अभ्रक नगरी भक्ति, आस्था और उल्लास में डूबा झुमरीतिलैया कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्ति भाव से म
अभ्रक नगरी झुमरीतिलैया श्याम भक्ति में डूबी रही। कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। शहर के कोने-कोने में “हरे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों की टोलियाँ बाबा के दरबार तक पहुंचती रहीं।
शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में श्याम बाबा के मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया।
रविवार की बारस की ज्योत में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ज्योत के दर्शन किए। इसी क्रम में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में सोनी पंकज जगनानी शामिल हुए। भक्ति कार्यक्रम में गायक कलाकार नवीन पांड्या ने “श्याम धनी का आज जन्मदिन मिलकर मनाएंगे और कहेंगे हैप्पी बर्थडे”..... भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं यश दहीमा ने “तेरे दर पे आ गया हूँ, आने का काम था मेरा........” सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। हार्दिक लड्ढा, आराध्या सिन्हा, सत्येन्द्र सिन्हा, संगीता जेठवा, पूनम शर्मा, नितिन मिश्रा, मुन्ना भदानी और विनोद चौरसिया ने भी अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान कलाकंद का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया और मंदिर परिसर “हरे का सहारा बाबा श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। बाबा श्याम को छप्पन भोग का भव्य प्रसाद अर्पित किया गया, जिसमें मेवे, फल और पान सहित विविध व्यंजन शामिल थे। इस अवसर पर संतोष लड्ढा, संजय नरेड्डी, उमाशंकर जगनानी, रतन संघई, प्रदीप खाटूवाला, अभिषेक पांडेय, हिमांशु केडिया, कन्हैया भालोटिया, मनोज चौधरी, संजय पिलानिया, मनोज पिलानिया, संदीप हिसारिया, विपुल चौधरी, अनुराग हिसारिया, संजय जगनानी, अमित खेतान, मनोज लड्ढा, रितेश सिन्हा, जोशी कुमार, राजू अजमानी, चन्द्रशेखर जोशी, सुरेश गोयंका, गोविन्द साहा, शांति देवी खेतान, नेहा खेतान, सारिका लड्ढा, लक्ष्मी गोयंका ,अंजू लड्ढा, मधु सिंह, ,रश्मि लड्ढा, वीणा साहा सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “श्याम शरण” यूट्यूब चैनल से किया गया। समापन पर हुई आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। वहीं पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर में भी ज्योत प्रज्ज्वलित कर संगीतमय भजन संध्या आयोजित की गई। पूजा-अर्चना में शीतल और आयुष पोद्दार शामिल हुए। धनबाद के सौरभ मधेसिया एवं स्थानीय कलाकारों ने बाबा श्याम, वीर हनुमान, माँ दुर्गा और राणी सती दादी के भजनों से भक्ति रस बरसाया। इसी तरह डोमचांच निवासी केपी चौधरी के आवास पर भी बाबा श्याम की पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि “बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है, आज कलियुग में घर-घर उनका पूजन हो रहा है और कोडरमा ने इसमें अपनी विशेष पहचान बनाई है।” मौके पर अभय सिंह, विनोद सोनी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरे दिन श्याम नाम से अभ्रक नगरी गूंजती रही — हर गलियारे में भक्ति, प्रेम और सेवा की अनूठी छटा बिखरी रही।
Nov 05 2025, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
41.4k