राहुल ने किस महिला की तस्वीर दिखाई? सीमा-स्वीटी बनकर हरियाणा चुनाव में वोट डालने का आरोप

#whosepicturerahulgandhishowedinhfilesclaimsshevoted22timesinharyana

Image 2Image 3Image 4Image 5

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए आज एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी की सरकार बनवाई गई। महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा में वोट चोरी हुई है। राहुल गांधी ने इस दौरान एक लड़की की फोटो भी दिखाई। उसे लेकर उन्होंने दावा किया कि इसने अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट दिए। इस लड़की के नाम से 22 वोटर आईडी कार्ड मिले।

ब्राजील की मॉडल ने 22 जगह डाले वोट?

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही तस्वीर है। उन्होंने कहा कि एक लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले। उन्होंने कहा कि एक लड़की ने 10 बूथ पर वोट किया। इस लड़की ने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि ये सेंट्रलाइज ऑपरेशन है।

हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली

राहुल ने कहा कि राज्य में 5 लाख 21 हजार 619 डुप्लीकेट वोट हैं। राहुल ने सवाल उठाया कि ब्राजील की वोटर ने 22 जगह वोट कैसे डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि ये वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हुई। वोट चोरी का मॉडल सेंट्रलाइज था। राहुल ने कहा कि वोटर लिस्ट में एक महिला ने 9 जगह वोट किया।

कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य

राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य होने पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि फर्जी मतदाताओं की कोई पहचान नहीं होती और फर्जी मतदाता वोट डालने के बाद गायब हो जाते हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता पाया गया। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई लोगों की वीडियो क्लिप प्रसारित कराई, जिनमें वो लोग कह रहे थे कि उनकी वोट काट दी गई। नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव के दौरान 3.5 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए।

कर्नाटक में वोट चोरी का किया था खुलासा

इससे पहले, 17 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राहुल गांधी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने सीईसी पर कर्नाटक की महादेवनपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश करने वाले लोगों की टेक्निकल डिटेल्स शेयर करने से मना करके भारतीय लोकतंत्र को 'नष्ट' करने वालों को 'बचाने' का आरोप लगाया था। वहीं, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद' बताकर खारिज कर दिया था।

राहुल ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम', हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का आरोप, 1.24 लाख नकली वोटर का दावा

#picturerahulgandhishowedinhfiles

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने आरोप दोहराए। कांग्रेस नेता ने वोटर चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में वोट चोरी पकड़ी गई। राहुल ने हरियाणा के चुनावी नतीजों को लेकर खुलासा किया। राहुल ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पोस्टल बैलेट पर उठाए सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरु नानकदेव को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एच फाइल्स' का सच सामने रखा। उन्होंने कहा, ‘एच फाइल्स' किसी एक सीट की बात नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी की बड़ी साजिश है। हरियाणा में पहली बार पोस्टल बैलट और असली वोटों का रुझान अलग रहा। पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को सिर्फ 17 सीटें मिलतीं। पहले दोनों का रुझान एक जैसा होता था। राहुल ने कहा कि एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन अंत में 22,779 वोटों से हार गई। कुल मिलाकर एक लाख से ज्यादा वोटों का फर्क रहा। हमारे पास इसके सबूत हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो जो भी बता रहे हैं वो 100 प्रतिशत सच है।

हरियाणा में पोस्टल बैलट वास्तविक मतदान से अलग थे

राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार पोस्टल बैलट वास्तविक मतदान से अलग थे। हरियाणा में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इसलिए, हमने सोचा कि आइए विस्तार से जानें। जब मैंने पहली बार यह जानकारी देखी, जो आप देखने जा रहे हैं, तो मुझे इस पर विश्वास करने में कठिनाई हुई। मैं सदमे में था। मैंने टीम को कई बार क्रॉस-चेक करने के लिए कहा।

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हो रही वोट चोरी

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया है। हमें संदेह था कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। हमें हरियाणा में हमारे उम्मीदवारों से बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और काम नहीं कर रहा है। राहुल ने कहा हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में इसका अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने और वहां जो कुछ हुआ था, उसके बारे में विस्तार से जानने का फैसला किया।

जेन जी इसे समझे, युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा-राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा कि शुरुआत में हमें इस पर यकीन नहीं हुआ। कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया। हरियाणा में सभी कांग्रेस की जीत बता रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा है। राहुल ने कहा कि जेन जी को यह देखना चाहिए। मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, जेन जी इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है।

एक महिला ने कई नाम से डाले वोट

राहुल ने एक महिला की तस्वीर दिखा कर कहा कि हरियाणा में एक महिला ने अलग-अलग नाम से 10 जगह 22 बार वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि यह महिला एक ब्राजील की मॉडल है। उसने स्वीटी, विमला, सरस्वती आदि नाम से वोट डाला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि नकली फोटो वाले हरियाणा में एक लाख से ज्यादा मतदाता हैं।

बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

#rahulgandhipress_conference

Image 2Image 3Image 4Image 5

6 नवंबर यानी कल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस 'हाइड्रोजन बम' वाला दावा सामने ला सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े पोस्ट एक्स पर शेयर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कांग्रेस ने इससे जुड़े कई पोस्ट अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर किए। इनमें से एक पोस्ट में कहा गया, "उल्टी गिनती शुरू।"

1 सितंबर को का था एक बड़ा खुलासे का दावा

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि एक बड़ा खुलासा करेंगे। राहुल इस खुलासे को हाइड्रोजन बम का नाम दिया था। उन्होंने कहा था कि वोट चोरी वाला हाड्रोजन बम बाद में फूटेगा। बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल आज इसपर कुछ खुलासा कर सकते हैं।

जनता के सामने पेश करेंगे सबूत

राहुल गांधी का 16-दिन का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में वोटर्स के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने और विशेष इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के दौरान हुई कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के इरादे से निकला था। कांग्रेस ने विभिन्न मामलों में मतदाता सूचियों में छेड़खानी और वोटर-पक्षपात के दावे पेश किए हैं और चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठाए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार दावा किया है कि वोट चोरी सिर्फ वोट नहीं, बल्कि लोगों के अधिकार की हेराफेरी है। उन्होंने कहा कि चुनावी सूचियों और एसआईआर प्रक्रिया से सम्बंधित दस्तावेज़ और वीडियो रिकॉर्डिंग चुनाव आयोग से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं और यही वजह है कि कांग्रेस ने स्वयं जांच कर सबूत जनता के सामने प्रस्तुत किए हैं।

न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने जोहरान ममदानी, जानें भारत से क्या है कनेक्शन?

#newyorkmayorelectionzohran_mamdani

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी अमेरिका के मशहूर शहर न्यूयॉर्क के मेयर बन गए हैं। ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बनने वाले पहले भारतवंशी मुस्लिम मेयर हैं। खास बात यह है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते। ट्रंप ने मेयर चुनाव से पहले ममदानी का विरोध भी किया था, लेकिन फिर भी ममदानी ने दमदार जीत हासिल की है।

ट्रंप के विरोध के बाद भी जीत हासिल की

34 साल के जोहरान ममदानी का न्यूयॉर्क शहर का मेयर बनना आसान नहीं था। उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ लगातार लीड हासिल थी और उन्हें ट्रंप के साथ साथ एलन मस्क के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। ममदानी की जीत डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह लगातार ममदानी का विरोध कर रहे थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे।

स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा

जोहरान ममदानी ने पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू क्योमो, जो एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, और रिपब्लिकन प्रत्याशी कर्टिस स्लिवा को मात दी। इससे पहले मौजूदा मेयर एरिक एडम्स ने सितंबर में चुनावी दौड़ से नाम वापस ले लिया था। चुनाव मंगलवार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक हुए। वहीं शुरुआती मतदान 25 अक्टूबर से शुरू होकर रविवार को खत्म हुआ था।

ममदानी का सियासी सफर और चुनावी प्लान

राजनीति में जोहरान का असली आगाज 2020 में हुआ, जब वो न्यूयॉर्क विधानसभा के लिए चुने गए। क्वींस के एस्टोरिया इलाके से विधायक बनने के बाद उन्होंने बसों को मुफ्त करने की योजना लागू करवाई और इस्राइल की बस्तियों को समर्थन देने वाले संगठनों पर रोक लगाने का प्रस्ताव भी रखा।

मीरा नायर के बेटे हैं मदनानी

जोहरान ममदानी, जो खुद को "डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट" कहते हैं और जिनकी जड़ें भारत और अफ्रीका से जुड़ी हैं। उनके पिता एक प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार रही हैं।जोहरान क्वामे ममदानी का जन्म 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। उनके पिता महमूद ममदानी अफ्रीकी राजनीति और इतिहास के जाने-माने विद्वान हैं, जबकि उनकी मां मीरा नायर, 'मॉनसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों की निर्देशक हैं। बचपन में ममदानी का परिवार युगांडा से दक्षिण अफ्रीका और फिर न्यूयॉर्क आ गया।

ममदानी के बारे में खास बातें

खास बात ये है कि ममदानी काफी बढ़िया हिन्दी बोलते हैं और भारतीय मूल के मतदाताओं का दिल जीतने के लिए उन्होंने अपना कैम्पेन हिन्दी भाषा में भी चलाया था। दिलचस्प बात यह भी है कि जोहरान कभी स्थानीय हिपहॉप सिंगर भी रहे हैं। वो 'यंग कार्डेमम' और बाद में 'मिस्टर कार्डेमम' के नाम से रैप किया करते थे। उनके एक गाने 'नानी' ने हाल ही में फिर से लोकप्रियता हासिल की, जो उन्होंने अपनी दादी के सम्मान में बनाया था।

बिहार चुनावः पहले चरण में तेजस्वी-सम्राट की अग्निपरीक्षा, मैथिली से लेकर खेसारी की प्रतिष्ठा भी दावं पर

#biharelection2025phase1votingkey_candidates 

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को है। पहले चरण में 18 जिले के 121 सीटों पर चुनाव होना है। इस बार महागठबंधन की ओर से राजद ने 71, कांग्रेस ने 25, भाकपा माले 13, वीआईपी और सीपीआई छह-छह, सीपीएम और आईआईपी ने दो प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं एनडीए से जदयू ने 57 उतारे हैं। भाजपा के 48, लोजपा (राम) के 14 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत तेजस्वी की अग्निपरीक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की महत्ता का पता इस बात चल जाता है कि हार-जीत किसी भी गठबंधन की हो, लेकिन सत्ता इसी इलाके के राजनेताओं के हाथों में केंद्रित रहेगी, क्योंकि दोनों गठबंधनों के सूत्रधारों का प्रभाव पहले चरण की सीटों पर सबसे अधिक रहा है। पहले चरण में एनडीए के दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत दर्जन भर मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं इसी चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की भी अग्निपरीक्षा होनी है।

पहले फेज में किस पार्टी से कितने प्रत्याशी मैदान में

पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू ने पहले फेज में 57 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। 48 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, एलजेपी (रामविलास) के 14 सीटों पर उम्मीदवार उतरे हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, राजद महागठबंधन में सबसे ज्यादा 69 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा सीपीआइ माले 14, वीआइपी छह, सीपीआइ पांच और सीपीएम तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है। आइआइपी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

इन दिग्गजों की किस्मत पहले चरण में दांव पर

पहले चरण में राजद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर और छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय, सम्राट चौधरी तारापुर से, मंत्री मंगल पांडेय सीवान से, जिवेश मिश्रा जाले से, संजय सरावगी दरभंगा सदर से, राजू सिंह राजू कुमार सिंह, नितिन नवीन बांकीपुर और लोकगायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा से चुनावी मैदान में हैं। वहीं जदयू से मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायगंज से, महेश्वर हजारी कल्याणपुर से चुनावी मैदान में हैं।

बिहार चुनाव में 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' के बाद 'अंजा-पंजा और गंजा' की एंट्री, गडकरी बोले- ऐसा तीर चलाइए सब उड़ जाएं

#nitingadkarianjapanjaganjaattacksiwan_rally

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जीरादेई प्रखंड के जेपी उच्च विद्यालय विजयीपुर के मैदान में सोमवार को एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां पप्पू-टप्पू के बाद एक नया राग छेड़ दिया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर हमला बोला। गडकरी ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि आप ऐसा तीर छोड़िए कि सबकी दुकान बंद हो जाए। अंजा, पंजा, गंजा सब हवा में उड़ जाए।

बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनाने का वादा

एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आप नीतीश कुमार को फिर से जीताएंगे, तो बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी। पिछले 11 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं जो मैंने कहा और किया नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में वे करीब पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इससे प्रदेश का चेहरा बदल जाएगा। जब सड़कें अच्छी होंगी, तभी बिहार का विकास होगा। राजद शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय को याद कीजिए, उस समय सड़कें बदहाल थीं, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में सड़कें बदलीं।

इथेनॉल के उत्पादन पर दिया जोर

गडकरी ने इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में चार-चार चीनी मिलें हैं, जिनसे इथेनॉल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में टोयोटा की एक ऐसी गाड़ी है जो इथेनॉल पर चलती है, और यह इथेनॉल किसानों के ही उत्पाद से तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान केवल अन्न नहीं, बल्कि हवाई ईंधन दाता भी बनेंगे।

वंशवाद' पर ऐसा क्या बोल गए थरूर, कांग्रेस में मचा घमासान, बीजेपी को मिला मौका

#shashitharoorsaiddynasticpoliticsisaseriousthreattodemocracy

Image 2Image 3Image 4Image 5

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राजनीतिक में वंशवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, राजनीतिक परिदृश्य में वंशवादी राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। नेहरू-गांधी परिवार ने यह सिद्ध किया कि राजनीतिक नेतृत्व जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है। थरूर ने कहा कि अब वक्त आ गया कि भारत वंशवाद की जगह योग्यतावाद अपनाए। थरूर के इस बयान पर सियासी बवाल बढ़ गया है।

प्रमोद तिवारी ने थरूर को आड़े हाथों लिया

वंशवाद पर बयान देकर शशि थरूर ने कांग्रेस के भीतर सियासी पारा बढ़ा दिया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने थरूर को आड़े हाथों लिया है। प्रमोद तिवारी ने शशि थरूर द्वारा गांधी परिवार पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के सबसे सक्षम प्रधानमंत्री थे। इंदिरा गांधी ने अपना जीवन बलिदान करके खुद को साबित किया। राजीव गांधी ने भी बलिदान देकर देश सेवा की। ऐसे में अगर कोई गांधी परिवार के वंशवाद की बात करता है तो फिर देश में किस अन्य परिवार ने ऐसा बलिदान, समर्पण और क्षमता दिखाई है। क्या वो भाजपा है?

रशीद अल्वी भी थरूर की राय से असहमत

कांग्रेस नेता रशीद अल्वी ने भी थरूर की राय से असहमति जताई। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में फैसला जनता करती है। आप यह नहीं कह सकते कि किसी को सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं कि उसके पिता सांसद थे। यह हर क्षेत्र में होता है, राजनीति कोई अपवाद नहीं।

बीजेपी ने कसा तंज

वहीं, थरूर के इस बयान से भाजपा को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है और राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि शशि थरूर ने भारत के नेपो किड राहुल गांधी और छोटे नेपो किड तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। शहजाद ने लिखा कि डॉ. थरूर खतरों के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नेपो किड या वंशवाद के नवाब पर सीधा हमला बोला है। जब मैंने नेपो नामदार राहुल गांधी के खिलाफ 2017 में बोला तो आप जानते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ। सर आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। फर्स्ट फैमिली बदला जरूर लेती है।

धर्मेंद्र प्रधान ने किया थरूर का समर्थन

वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने थरूर के लेख के बाद कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा, थरूर ने यह लेख अपने अनुभव के आधार पर लिखा है। मैं शशि थरूर के बयान का स्वागत करता हूं। उनकी टिप्पणी से कांग्रेस और राजद को निश्चित रूप से ठेस पहुंचेगी क्योंकि उनकी राजनीति एक परिवार तक सीमित है। वे अपने परिवार से बाहर सोच ही नहीं सकते।

थरूर ने क्या लिखा कि मच गया घमासान

दरअसल, शशि थरूर ने हाल ही में एक लेख में लिखा था कि वंशवाद सिर्फ कांग्रेस में नहीं, बल्कि लगभग हर राजनीतिक दल में मौजूद है। उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक शक्ति वंश के आधार पर तय होती है, न कि योग्यता, प्रतिबद्धता या जनसंपर्क से, तो शासन की गुणवत्ता प्रभावित होती है। थरूर ने यह भी लिखा कि नेहरू-गांधी परिवार जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रभाव भारत की आज़ादी और लोकतंत्र के इतिहास से जुड़ा हुआ है। लेकिन इसी ने यह विचार भी मजबूत किया कि नेतृत्व किसी का जन्मसिद्ध अधिकार हो सकता है, और यह सोच आज सभी पार्टियों और राज्यों तक फैल गई है।'

12 राज्यों में आज से शुरू हो रहा SIR, 3 बार घर-घर जाएंगे बीएलओ

#specialrevisionofvoterlistsbeginstoday_12

Image 2Image 3Image 4Image 5

देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मंगलवार से शुरू होगा। बिहार के बाद यह एसआईआर का दूसरा दौर है। इनमें नौ राज्य जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेश हैं। एसआईआर का दूसरा चरण 4 दिसंबर तक चलेगा। चुनाव आयोग 9 दिसंबर को मसौदा सूची जारी करेगा और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

इन राज्यों में होगा वोटर आईडी सत्यापन

देश में 12 राज्यों में वोटर आईडी के सत्यापन का काम शुरू हो रहा है। दूसरे चरण के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एसआईआर होना है। इनमें से चार राज्यों तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों का डेटा संग्रह

खास बात ये है कि इस प्रक्रिया में सिर्फ आधार कार्ड मान्य नहीं है। आज से वोटर्स के घर-घर जाकर एनुमरेशन फार्म बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फार्म बांटने और इकट्ठे करने का काम चार दिसंबर तक चलेगा। दूसरे चरण की एसआईआर प्रक्रिया में 12 राज्यों में 51 करोड़ वोटरों को एनुमरेशन फार्म बांटे जाएंगे।

बीएलओ 3 बार वोटर्स के पते पर जाएंगे

2002 में किए गए एसआईआर के आधार पर लोगों की जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा। वोटर्स इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं। बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वोटर्स के पतों पर जाकर उनसे गणना फॉर्म की दो प्रतियां भरवाएंगे। वोटर्स से साइन करवाकर एक फॉर्म वह अपने पास रखेंगे। बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण और इन्हें संलग्न करने के लिए करीब 3 बार वोटर्स के पते पर जाना होगा।

नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी

इस दौरान जो भी नए युवा वोटर होंगे। वह भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे। इन राज्यों की पुरानी वोटर लिस्ट की जगह नई वोटर लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें मृत वोटरों के नाम हटाने समेत, डुप्लिकेट, लापता और बांग्लादेशी, म्यांमार और अन्य बाहरी लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे।

राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से..., सहरसा में विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी

#primeministernarendramodirallyinsaharsa

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होने वाला है। पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की कमान संभाल रखी है। पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को सहरसा में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने जनता से एनडीए को एक बार फिर मौका देने की अपील की साथ ही विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

नौजवानों से पीएम मोदी की खास अपील

पीएम मोदी ने जनसभी को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा। मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए। मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था जब मैंने पहली बार मतदान किया था। मैं आपको भी कहता हूं कि आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए और एनडीए की सरकार बनने वाली है। आपका वोट एनडीए की सरकार को मजबूती देने वाला है। इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें मेरा विशेष आग्रह है कि इस बार आपका वोट एनडीए की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसा पराजय देना है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी ना सके।

बिहार की विकास रफ्तार को और तेज करना है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली है। अब इस रफ्तार को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाना है। इसलिए फिर एक बार एनडीए की सरकार बननी चाहिए, ताकि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार जारी रहे।

आरडेडी-कांग्रेस की पहचान विनाश से

पीएम मोदी ने आरजेडी कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, राजद और कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। एनडीए की पहचान विकास से है और राजद कांग्रेस की पहचान विनाश से है। कोसी महासेतु रेल पुल का शिलान्यास साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लेकिन इसके बाद 2004 में राजद के समर्थन वाली, दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस की सरकार बन गई और उसके बाद यहां 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी। बिहार के लोगों ने हर गली-मोहल्ले से राजद को नकार दिया। इसके कारण राजद वालों का पारा, उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो बिहार के लोगों से इतने नाराज हुए कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए।

बिहार की भलाई की योजनाओं पर ताला लगा दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार थी, दिल्ली में सरकार उनके समर्थन पर चल रही थी इसलिए इन्होंने दिल्ली सरकार में बैठकर मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बगल में बैठकर बिहार से और नीतीश कुमार की सरकार से बदला लेना शुरू कर दिया और उन्होंने जितने भी बिहार के लोगों की भलाई की योजनाएं थीं, उन पर ताला लगा दिया।

कांग्रेस ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला लिया-पीएम मोदी

पीएम ने कहा, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि आरजेडी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कई महीनों से ऐसा माहौल बनाया जा रहा था, लेकिन राजद ने नामांकन की अंतिम तारीख खत्म होने के पहले कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर लिया। इससे कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की लुटिया पहले से ही डूब चुकी है। अब कांग्रेस के नेताओं ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला ले लिया है। पार्टी के नेताओं ने राजद की लुटिया डूबने की सुपारी ले ली है।

पाकिस्तान भी कर रहा परमाणु परीक्षण, ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा

#uspresidentdonaldtrumpclaimspakistannucleartestingactive

Image 2Image 3Image 4Image 5

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की यही प्रवृत्ति दर्शाती है कि अमेरिका के लिए भी अपने परमाणु परीक्षण को फिर से शुरू करना जरूरी हो गया है।

पाकिस्तान सहित कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे-ट्रंप

रविवार को सीबीएस न्यूज़ को दिए 60 मिनट के साक्षात्कार में, ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान सहित कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन हम एक खुला समाज हैं, हम इसपर बात करते हैं। और हमें इसपर बात करनी होगी नहीं तो आप लोग (मीडिया) इसपर रिपोर्ट करेंगे। इसीलिए वो टेस्ट करते हैं, बार बार टेस्ट करते हैं। निश्चित तौर पर उत्तर कोरिया टेस्ट कर रहा है। पाकिस्तान न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है।

हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए परमाणु हथियार-ट्रंप

सीबीएस चैनल के खास कार्यक्रम '60 मिनट्स' को दिए गये एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने विशाल परमाणु भंडार के बावजूद एकमात्र ऐसा देश नहीं हो सकता जो परीक्षण न करे। मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दोनों के साथ इस पर चर्चा की है। हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं। रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी बहुत सारे होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि "अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं होना चाहिए जो परीक्षणों से परहेज करे।

रूस ने अपने सबसे घातक मिसाइल का किया परीक्षण

यह बयान उस वक्त आया है जब ट्रंप ने पहले ही रक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे तुरंत परमाणु परीक्षण शुरू करें। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 30 सालों के बाद अमेरिका को फिर से परमाणु हथियारों की रेस में उस वक्त उतारा है, जब रूस ने अपनी सबसे घातक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये परमाणु ऊर्जा से चलने वाली मिसाइल है, जो 15 घंटे से ज्यादा वक्त तक उड़ान भर सकती है।