बाकी सबको आरक्षण और अनगिनत योजनाएं, सवर्णों को "बंटोगे तो कटोगे" का डर : सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ । सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे,आज मथुरा पहुंचने पर सवर्ण समाज के लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी प्रमुख गोपाल जी पांडेय भी रहे ,स्टेशन पर इजी भावेश कौशिक , जिला अध्यक्ष मथुरा , राष्ट्रीय सचिव रामखिलौना शर्मा, प्रदेश सचिव प्रभुदायल गौतम , के साथ जिला कार्यकारिणी के लोग रहे ,जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत सवर्ण का मात्र संगठन है जो बिना किसी राजनेता एवं राजनैतिक दबाव में समाज हित में कार्य कर रहा है सवर्ण आयोग , आर्थिक आधार पर आरक्षण ,समान कानून , भ्रष्टाचार मुक्त भारत,छात्र आयोग ,बेराजगारी अधिनियम, ब्राह्मण संवर्धन एक्ट ईशा निन्दा कानून प्रमुख मांग है सवर्ण अगर ठान लिया तो कोई भी राजनैतिक पार्टी हो घुटनों पर आ जाएगी,सवर्ण की सबसे बड़ी समस्या वो एक ही पार्टी को वोट करते आ रहे हैं जिससे पार्टियां गुलाम समझती है जिला अध्यक्ष इजी भावेश कौशिक ने कहा कि जिला मथुरा में सवर्ण को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है जब भी जिले में कही भी समाज के साथ अन्याय हुआ है वहां पर अपनी टीम के साथ मजबूती से जिला प्रशासन के समकक्ष पक्ष को रखा गया है राष्ट्रीय सचिव रामखिलौना ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रदेश सचिव प्रभुदायल गौतम के साथ मिलकर जल्दी ही बिस्तर किया जाएगा राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी प्रमुख गोपाल जी पांडेय ने जिला अध्यक्ष सहित सभी को संगठन के विस्तार हेतु आवश्यक निर्देश दिया एवं समाज को कैसे जोड़ा जाय आदि विषय पर बृहद स्तर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की बात कही अंत में राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि सवर्ण वाकी सबको आरक्षण और अनगिनत योजनाओं सवर्णों को बांटोगे तो काटोगे का डर।
Nov 03 2025, 11:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k