आजमगढ़:-गरीबो को दीपावली मनाने के लिए सुजीत जायसवाल द्वारा दिया गया दीपावली किट

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत से सटे ग्राम सभा अतरडीहा में नई उम्मीद सेवा समिति द्वारा दीपावली किट असहाय लोगों को दिया गया। नई उम्मीद समिति के प्रबंधक सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि माहुल नगर से सटे ग्राम पंचायत अतरडीहा में गरीब और असहाय लोगों को दीपावली मनाने के लिए अगरबत्ती ,दिया ,माचिस ,तेल मीठा आदि सामानों का किट बनाकर घर घर वितरित किया गया है । गरीबो और असहायों की मदद करके ही असली दीपावली मनानी चाहिए। गरीबो और असहायों की मदद ईश्वर की सच्ची सेवा है । इस अवसर पर लालमन यादव , शेर पांडेय ,दीपक राजभर ,विजय सिंह ,रमेश राजभर ,अनूप गौड़, भारत राजभर, अनुराग राजभर आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-उपनिरीक्षक ने मुसहरों के बीच मनाई दीपावली गरीबो को दीपावली मनाने के लिए दिया गया दीपावली किट

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द ने मुसहरों के बीच मिष्ठान्न वितरित किया । मिष्ठान्न पाकर जरूरत मन्दो के चेहरे खिल उठे । फूलपुर उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद बिन्द ने बताया कि फूलपुर कोतवाली के जमालपुर ,सदरपुर बरौली ,खानपुर चितरावल में गरीब असहायों को मिष्ठान्न वितरित किया गया है । इनके बीच दीपावली मनाने का अलग आनन्द है । सरकार की मंशा भी है कि गरीबो के बीच दीपावली मनाई जाय ।
आजमगढ़:-पल्थी के दंगल में नीबी के पहलवानों का दबदबा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्वांचल केसाथ साथ पूरे प्रदेश के पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया । फाइनल कुश्ती जौनपुर और अयोध्या के बीच खेली गयी । जिसमे इगम जौनपुर के पहलवान ने कुश्ती में अपना परचम लहराया । पल्थी बाजार में रविवार को मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। ,जिसमे कुल 32 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार ,मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ ,जौनपुर ,प्रयागराज ,अयोध्या ,मऊ ,बलिया ,मिर्जापुर ,मुजफ्फरनगर आदि जिलों के पहलवानो ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । जिसमे अधिकांश कुश्ती में आज़मगढ़ के नीबी के पहलवानों ने विजयी हो कर अपना परचम लहराया। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । दर्शक ताली बजाते हुए पहलवानों का जोश बढ़ते रहे। केशती प्रतियोगिता के अंतिम जोड़ी जौनपुर और अयोध्या के बीच हुआ जौनपुर के निगम ने फाइनल कुश्ती जीत कर लोहा मनवाया। पल्थी बाजार का दो दिवसीय मेला दंगल प्रतियोगिता के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, राहुल यादव, दिनेश यादव, जे पी यादव प्रधान, अभिषेक यादव, पापु सोनकर, विनोद सोनकर प्रधान, जुड़ावन यादव,सहित हजारो दर्शक उपस्थित रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष नन्दलाल मौर्य, अभिषेक यादव ने इनाम देकर दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का उत्साह वर्धन किया । रेफरी सांवले प्रसाद यादव और तीजू सेठ रहे।
आजमगढ़:-बोले सांसद धर्मेंद्र यादव जल्द ही क्षेत्र में होंगे रमाकांत यादव, रमाकांत यादव के परिजनों से मिलने अंबारी पहुँचे थे आजमगढ़ सांसद

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ सदर सांसद धर्मेंद्र यादव शनिवार देर शाम पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक फूलपुर-पवई रमाकांत यादव के अंबारी आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक को जेल से बाहर लाने के लिए पार्टी हर वह कार्य रह रही है जो कर सकती है। किसी भी सरकार को इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए कि बीमार व्यक्ति को ढंग का इलाज ना मिले। रमाकांत यादव के मामले में कोर्ट ने भी आदेश दिया है कि उनको बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाए। पार्टी के साथ ही परिवार के लोग भी वह सब कुछ और रहे हैं जिससे पूर्व सांसद को शीघ्र बाहर लाया जा सके। जो भी होगा वह कोर्ट के रास्ते से ही होगा। हमें न्यायालय पर पूर्व विश्वास है कि रमाकांत यादव शीघ्र ही हम सके बीच होंगे। अभी कुछ दिन पहले ही जेल में उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है। अंबारी स्थित यदुवंशी किला पर धर्मेंद्र यादव के पहुँचते ही कार्यकताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव धनतेरस के अवसर पर रामाकांत यादव के परिवार मिलने रात में पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात किया। बोले कि पारिवारिक रिश्ते के चलते त्योहार पर विधायक जी के परिवार से मिलने आया हूँ। सपा सांसद के अंबारी आगमन की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता दोपहर बाद 3 बजे से ही जुटना शुरू हो गए थे। देर शाम तक काफी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए थे। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक की पत्नी डॉ रंजना यादव, मृगांग यादव उर्फ टाइगर, शिवकांत यादव, भीमसेन यादव के साथ समय बिताया। इस अवसर पर लालगंज सांसद दरोगा सरोज, विधायक प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव, राम दवर यादव, दारा सिंह यादव, रामेश्वर यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-धनतेरस पर अपनी क्षमताओं के अनुसार लोगों ने की खरीददारी

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। धनतेरस के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्री में क्षेत्र बड़ी संख्या में दुकानें सजाई गई थीं। इस दौरान लोगों ने अपनी क्षमताओं और आवश्यकताओ के अनुसार खरीददारी किया। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग घरेलू सामान की खरीदारी की गई। धनतेरस के चलते फूलपुर, माहुल, अंबारी, गोधना, मैगना, पवई, दीदारगंज, पल्थी, भेड़िया, खांजहापुर आदि बाजारों में जगह-जगह अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं।इन दुकानों में मुख्य रूप से बर्तन, झाड़ू, रंगोली, फूल, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, दीये और पटाखे जैसे सामान उपलब्ध रहे। सड़क किनारे लगी इन दुकानों पर भी काफी ग्राहक पहुँचे।बाजार में दोपहर से भीड़ बढ़ने लगी थी , जो देर शाम तक खरीदारी करती रही। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और उपहार योजनाएं भी रखी थी। बाजार को रोशनी की झालरों, रंगोली और फूलमालाओं से सजाया गया था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इस पर्व की उमंग में डूबा रहा। जगह-जगह दीये के स्टॉल भी लगे हैं, जिनमें मिट्टी के विभिन्न डिजाइन के दीये मिल रहे हैं।लोग बड़ी संख्या में स्टील के बर्तन सहित कई प्रकार के घरेलू सामान खरीद रहे हैं। बाजार में भारी चहल-पहल बनी हुई है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।
आजमगढ़:-लक्ष्मण शक्ति का मंचन देख छलकी दर्शकों की आंखें

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के जन शक्ति रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में शुक्रवार की रात लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति,मेघनाथ वध,कुम्भकर्ण वध और रावण वध सहित कई कथाओं का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। लक्ष्मण शक्ति का मंचन देख दर्शकों की आंखे छलक उठी। सीता की खोज में लंका पहुँचे हनुमानजी ने भूख मिटाने के लिए अशोक वाटिका उजाड़ डाली। इस दौरान रावण के पुत्र अक्षय कुमार हनुमानजी से युद्ध में मारा गया। इसकी जानकारी होने पर लंका में खलबली मच गयी। मेघनाथ अशोक वाटिका पहुचता है। उसने हनुमान जी पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। हनुमानजी स्वेच्छा से स्वीकार कर लिए। हनुमानजी को रावण के दरबार मे पेश किया गया। लंका के राजा रावण की आज्ञा पर हनुमानजी की पूछ में आग लगा दी गयी। हनुमानजी ने सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया। जिससे हाहाकार मच जाता है । लंका दहन का मंचन देख दर्शकों द्वारा लगाए गए जयश्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच भयानक युद्ध होता है। जिसमें लक्ष्मण को शक्ति बाण लगते ही वह मूर्क्षित हो जाते हैं। लक्ष्मण शक्ति लगते ही रामा दल में शोक की लहर दौड़ गयी। सुषेन वैध द्वारा बताए गए संजीवनी बूटी को लाने के लिए हनुमान जी हिमालय पर जाते हैं । उसी दौरान कालनेमि का वध हनुमान द्वारा किया जाता है । संजीवनी बूटी से लक्ष्मण जी मूर्छा ठीक हो जाती है । लक्ष्मण जी के द्वारा मेघनाथ बध और प्रभु श्रीराम के द्वारा कुम्भकर्ण और रावण का मंचन सधे हुए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । रावण वध होते ही जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।
आजमगढ़:-अंबारी और पल्थी के मेले में जमकर हुई खरीददारी, अंबारी में निकाली गयी श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता की शोभायात्रा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी और पल्थी का ऐतिहासिक शनिवार को संपन्न हुआ। अंबारी के मेले के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। मेला में राम रावण युद्ध देखने के लिए मेलार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं एवं पुरुषों ने जमकर खरीदारी किया। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में पुलिस लगी रही। उधर फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी बाजार का दो दिवसीय ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध मेला का प्रथम दिन शनिवार को बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ। मेले मे आये हुए अधिकांश बच्चे व महिलाओ ने झूला स्पंज झूला चरखी, ड्रेगन झूला, का जमकर आनंद लिया। वहीं मेले में महिलाओ की चाट फुल्की जलेबी व मिठाई, के अलावा बिसाता, की दुकानो पर काफी भीड़ देखने को मिला। बच्चे गुब्बारे, खिलौने की खूब खरीद किया। मेले में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं देखने को मिली। मेले मे सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।
आजमगढ़:-नदी के पुल के नीचे कटे गोवंश का सिर और अवशेष मिलने से हड़कंप, चार घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही अहरौला और फूलपुर की पुलिस

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह स्थित ओंगरी नदी के पुल के नीचे पानी में गुरुवार को प्रतिबंधित पशु के कटे सिर और अवशेष तथा बाइक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह उप जिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार के साथ अहरौला और फूलपुर थाने की पुलिस पहुंची और चार घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही।दोपहर 12 बजे राजस्व विभाग टीम की मापी के बाद सीमा का निर्देश हुआ।उसके बाद पुलिस ने गोवंश के अवशेष को पानी से निकलवाकर चिकित्सीय परीक्षण करा कर उसे दफन करा दिया। माहुल फूलपुर मार्ग पर लोनियाडीह मदरसे के पास ओंगरी नदी का पुल है और यह स्थान फूलपुर और अहरौला थाने का सीमा क्षेत्र है।सुबह राहगीरों ने देखा कि नदी के पुल के नीचे एक तरफ पानी में गोवंश के चार कटे सिर और शरीर के अवशेष फेंके हुए थे।तथा एक स्पलेंडर बाइक पानी में गिरी पड़ी है।पुल के दूसरे किनारे पर नीचे पानी में एक हेलमेट फेंका हुआ है।थोड़ी देर बाद पुल पर आसपास गांवों के लोग इकट्ठा होने लगे सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह,क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरनपाल सिंह,थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद  के साथ दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई।और बाइक को पानी से निकालने के साथ ही साथ गोवंश के अवशेष और सिर को ग्रामीणों की मदद से पानी में से निकलवाकर चिकित्सक को बुला कर उसका परीक्षण करवाया उसी समय दोनों थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया।सीमा विवाद बढ़ने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार भी पहुंच गए। राजस्व निरीक्षक माहुल कृष्ण कुमार यादव ने राजस्व टीम के साथ मापी कर सीमा का निर्धारण किया।उसके बाद कटे गोवंश के सिर और अवशेष के साथ ही पानी में मिली बिना पहिया की बाइक को फूलपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।उसके बाद पुलिस ने 12 बजे दिन में गोवंश के अवशेष को वेकहो लोडर से नदी के पास गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया और बाइक को थाने ले जाकर कार्यवाही में जुट गई। संबंध में सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह का कहना है कि प्रतिबंधित पशु के मिला अवशेष काफी दिनों का है । बारिश के दौरान कहीं से बहकर आया होगा। पशु डॉक्टर की टीम के द्वारा अवशेष को परीक्षण के लिए भेजा गया है । विवेचना फूलपुर पुलिस कर रही है ।
आजमगढ़:-आरएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा किया गया पथ संचलन, नगरवासियों द्वारा की गई पुष्प वर्षा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। माहुल एवं फूलपुर नगर में राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ द्वारा जागरूकता रथ के साथ पथ संचलन किया गया।जिसमें नागरिकों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नगर के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम चन्द्र जी ,आर एस एस के संस्थापक डा केशव बलिराम हेडगेवार,सदाशिव बोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद स्वयं सेवकों का पथ संचलन आरएसएस के गणवेश में रामलीला मैदान से निकल कर शंकर तिराहे तक पहुंचा।वहा से दाए घूमते हुए जब इनका कारवां शिवाजी मेन चौक पर पहुंचा तो नागरिकों द्वारा इनके ऊपर पुष्प बरसाए गए।तत्पश्चात यह करवा आगे बढ़ा और सोमवारी और शुक्रबाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुआ।जहां पर सह जिला प्रचारक विनोद द्वारा इन्हें देश भक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर उमाकांत मिश्रा, डा अविनाश पांडेय,सुजीत जायसवाल आंसू,दिलीप सिंह,विमलेश पांडेय, धरणीधर पांडेय,रानू प्रताप राणा,राम मनी यादव,संतोष पांडेय,संजय मोदनवाल,नरेंद्र यादव आदि रहे।
आजमगढ़:- माहुल में आरएसएस के स्वयं सेवकों के पथ संचलन में हुई पुष्प वर्षा,पूरे नगर में किया गया पथ संचलन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। माहुल एवं फूलपुर नगर में राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ द्वारा जागरूकता रथ के साथ पथ संचलन किया गया।जिसमें नागरिकों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नगर के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम चन्द्र जी ,आर एस एस के संस्थापक डा केशव बलिराम हेडगेवार,सदाशिव बोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद स्वयं सेवकों का पथ संचलन आरएसएस के गणवेश में रामलीला मैदान से निकल कर शंकर तिराहे तक पहुंचा।वहा से दाए घूमते हुए जब इनका कारवां शिवाजी मेन चौक पर पहुंचा तो नागरिकों द्वारा इनके ऊपर पुष्प बरसाए गए।तत्पश्चात यह करवा आगे बढ़ा और सोमवारी और शुक्रबाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुआ।जहां पर सह जिला प्रचारक विनोद द्वारा इन्हें देश भक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर उमाकांत मिश्रा, डा अविनाश पांडेय,सुजीत जायसवाल आंसू,दिलीप सिंह,विमलेश पांडेय, धरणीधर पांडेय,रानू प्रताप राणा,राम मनी यादव,संतोष पांडेय,संजय मोदनवाल,नरेंद्र यादव आदि रहे।