आजमगढ़:- माहुल में आरएसएस के स्वयं सेवकों के पथ संचलन में हुई पुष्प वर्षा,पूरे नगर में किया गया पथ संचलन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। माहुल एवं फूलपुर नगर में राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ द्वारा जागरूकता रथ के साथ पथ संचलन किया गया।जिसमें नागरिकों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नगर के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम चन्द्र जी ,आर एस एस के संस्थापक डा केशव बलिराम हेडगेवार,सदाशिव बोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद स्वयं सेवकों का पथ संचलन आरएसएस के गणवेश में रामलीला मैदान से निकल कर शंकर तिराहे तक पहुंचा।वहा से दाए घूमते हुए जब इनका कारवां शिवाजी मेन चौक पर पहुंचा तो नागरिकों द्वारा इनके ऊपर पुष्प बरसाए गए।तत्पश्चात यह करवा आगे बढ़ा और सोमवारी और शुक्रबाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुआ।जहां पर सह जिला प्रचारक विनोद द्वारा इन्हें देश भक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर उमाकांत मिश्रा, डा अविनाश पांडेय,सुजीत जायसवाल आंसू,दिलीप सिंह,विमलेश पांडेय, धरणीधर पांडेय,रानू प्रताप राणा,राम मनी यादव,संतोष पांडेय,संजय मोदनवाल,नरेंद्र यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-दीपावली के त्योहार पर हुयी मन्दिर की सफाई

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। धनतेरस और दीपावली के त्योहार के तहत क्षेत्र की मन्दिरों की साफ सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही घरों और प्रतिष्ठानों की साफ सफाई भी की जा रही है। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अतरडीहा गांव स्थित ब्रह्मचारी मन्दिर की साफ सफाई का कार्य स्वयं सेवकों एवं ग्रामीणों द्वारा तेजी से चल रहा है। त्योहार के पहले राम दरबार, राम जी के अनंत भक्ति पवन पुत्र हनुमान जी का मंदिर का पेंटिंग का कार्य शुरू हो गया है। दीपावली के दिन दीप उत्सव का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सुजीत जायसवाल आशु ,आशुतोष पांडेय, हेमंत पांडेय, दीपक राजभर,शेरु पांडेय आदि रहे।
आजमगढ़:-पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सपा संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि दीदारगंज में मनायी गयी। इस दौरान  लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। 
दीदारगंज विधायक कमला कांत राजभर नें सपा के संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव गरीबों, मजलूमों , शोषितों , पिछड़ो, दलितों, अल्पसंख्यकों,किसानों, छात्रों के सच्चे नेता थे। उन्होंने इनके उत्थानन के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई। जिससे पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को बारी बारी से कई लोगों ने  सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता राम अचल यादव ने किया। विधानसभा अध्यक्ष राम आसरे चौहान वें कार्यक्रम में आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर राम सिंगार यादव, राहुल यादव, रणविजय सिंह, प्रवीण यादव, अरविंद कश्यप, मोहम्मद शाहिद,तहसीलदार यादव,अशोक गौतम, सिकंदर यादव, संतोष कुमार राजभर,हनीफ,ओजैफा,रामू राजभर, संतोष कुमार राजभर आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:-रजनीश राय को इतिहास में मिली पीएचडी की उपाधि
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। इतिहास विषय मे शोध कार्य पूरा होने के बाद कुलाधिपति/ राज्यपाल उoप्रo  श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और कुलपति प्रोo वंदना सिंह वीबीएसपीयू के द्वारा  रजनीश कुमार राय को पी-एच0डी0 की उपाधि प्रदान की गई है। 
 शोध केन्द्र, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बारी से रजनीश कुमार राय ने शोध-प्रबंध को पूर्ण किया। शोध निर्देशक डॉ अनूप पांडेय ,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर इतिहास विभाग रहे। रजनीश कुमार राय ने बताया कि शोध केन्द्र   के प्राचार्य एवं समस्त कुशल सहायक आचार्य की प्रेरणा व आशीर्वाद मिलता रहा है। शोध निर्देशक डॉ अनूप पांडेय का कहना है कि उनकी कार्यशैली,ईमानदारी,निरंतरता, व एकाग्रता के फलस्वरूप प्राप्त हुआ। उन्हें विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारीगण ने शुभकामनाएँ दी। यह एक बड़ी उपलब्धि है,और आपकी कड़ी मेहनत और लगन सराहनीय है । लोगों के द्वारा कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना व भविष्य में सफलता की असीम शुभकामनायें दी । शिक्षार्थियो के लिए प्रेरणाश्रोत हैं । समाज के लोगो में ख़ुशी की लहर है।







आजमगढ़:-देशी शराब की दुकान के पीछे मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के  फूलपुर  कस्बा के रेलवे लाइन के किनारे देशी शराब की दुकान के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह का कहना है हत्या की आशंका है ,जांच पड़ताल की जा रही है । मृतक के भाई ने आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । मृतक के  परिजनो में कोहराम मच गया है ।
   छोटेलाल मोदनवाल  40 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल निवासी वार्ड नंबर 6 चंद्रशेखर आजाद नगर फूलपुर का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मिला। शव फूलपुर बस स्टॉप से करीब 100 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे देशी शराब की दुकान के पास पड़ा था। सुबह टहलने के लिए निकली महिलाओं ने जब शव देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटेलाल मोदनवाल पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह सूरत (गुजरात) में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार, वह लगभग एक सप्ताह पहले ही अपने घर फूलपुर आया था। करीब पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, लेकिन किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी और तब से अलग रह रही थी। घटनास्थल से  फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और कई बिंदुओं पर जांच की। मौके से एक चप्पल बरामद हुआ है। मृतक के माथे पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत किसी दुर्घटना या हमले के कारण हुई हो सकती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अज्ञात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इस इलाके में तीसरी ऐसी घटना है, जहां देशी शराब की दुकान के आसपास संदिग्ध हालात में लोगों की मौत हो चुकी है। उनका आरोप है कि शराब की दुकान देर रात तक खुली रहती है और वहां नशे में झगड़े की घटनाएं भी आम हैं। सीओ फूलपुर किरन पाल का  कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट के अनुसार हत्या की आशंका लग रहा है ।  शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सके।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा। 
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि  मृतक के भाई रमेश मोदनवाल ने  अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका को जताते हुए तहरीर दिया है । तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
आजमगढ़:-दशहरा पर सामाजिक संस्था ने महिलाओं को दिया अंगवस्त्र

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विजयदशमी के अवसर पर माहुल की सामाजिक संस्था द्वारा गरीब महिलाओं को अंगवस्त्र एवं आर्थिक सहयोग दिया गया। दशहरा के अवसर पर मिले सहयोग से महिलाओं की खुशियां दुगनी हो गयीं। फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल एवं ग्रामसभा रसूलपुर में नई उम्मीद सेवा समिति द्वारा विजयदशमी के अवसर पर असहाय विधवा माताओं को अंगवस्त्र एवं आर्थिक सहायता दिया गया। इस मौके पर समिति के प्रबंधक सुजीत जायसवाल आशु ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए खुशी का दिन है। गरीब महिलाओं की खुशियां बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम और सहयोग समिति द्वारा किया जाता रहेगा। इस अवसर पर संतोष मोदनवाल , सुभाष चंद्र मौर्य , लालमन यादव , श्री चन्द्र बिन्द , रमेश चंद्र राजभर , छोटन गुप्ता , साजमन बिन्द , लक्ष्मण बिन्द , छवि राज गौतम आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी की मनाई गई जयंती

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के प्रांगण में २अक्टूबर को राष्ट पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्व प्रथम पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने राष्ट्रध्वज (तिरंगा) फहराया और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री स्व ०लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण किया।इस अवसर पर महात्मा गांधी द्वारा गाया जाने वाला भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम को समस्त स्टाफ के लोगों ने गाया। तत्पश्चात लोगों ने स्व०लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिए गए नारे जय जवान जय किसान का नारा लगाया,और बारी बारी से लोगों ने दोनों लोगों के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया।इस अवसर पर डॉ आर एस एन त्रिपाठी, डॉ सतीश त्रिपाठी, डॉ रुपेंद्र सिंह, राजेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव ,अनु सिंह डॉ शालिनी वर्मा आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़:-पवई में करेंट लगने से राजगीर की मौत, फूलपुर में रामलीला मंच पर माला पहन रहे जेई

आजमगढ़।  पवई गांव में राजगीर का कार्य कर रहे राजगीर की करेंट लगने से मौत हो गयी। जिसके चलते परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उधर अवर अभियंता पवई फूलपुर में चल रही रामलीला के मंच पर माला पहनने में मस्त थे। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में अवर अभियंता के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासी हंसराज बिंद (60) पुत्र सुखई बिंद की करंट लगने से मौत हो गई। हंसराज बिंद पिछले कई दिनों से पवई गांव में एक व्यक्ति के घर पर दीवार चुनाई का काम कर रहे थे। घटना शनिवार शाम  की है। जब वह दीवार चुनाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह शौच के लिए खेत में गए। जहां वह खुले तार की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर उनके साथ में कार्य कर रहा उनका पुत्र मौके पर पहुंच गया । परिजनों द्वारा आनन फानन में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । हंसराज पांच पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। हंसराज की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। इतनी बड़ी घटना के बाद पवई उपकेंद्र पर नियुक्त अवर अभियंता दीपेश गुप्ता घटना की जानकारी लेने और पीड़ितों का हाल चाल जानने की जगह फूलपुर कस्बा में चल रही रामलीला का मंच साझा कर रहे थे। अवर अभियंता दीपेश गुप्ता की कार्यप्रणाली संवेदना से कोसो दूर है। पूरे पवई क्षेत्र में उनकी कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पवई में उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर धन उगाही के आरोप लगातार लग रहे हैं। पवई में कंप्यूटर सेंटर पर 11.5 किलोवॉट का लोड बढ़ाया गया था। उपभोक्ताओं के प्रति जेई का व्यवहार भी ठीक नहीं रहता है।

आजमगढ़:-पवई में करेंट लगने से राजगीर की मौत, फूलपुर में रामलीला मंच पर माला पहन रहे जेई
आजमगढ़।  पवई गांव में राजगीर का कार्य कर रहे राजगीर की करेंट लगने से मौत हो गयी। जिसके चलते परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उधर अवर अभियंता पवई फूलपुर में चल रही रामलीला के मंच पर माला पहनने में मस्त थे। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में अवर अभियंता के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासी हंसराज बिंद (60) पुत्र सुखई बिंद की करंट लगने से मौत हो गई। हंसराज बिंद पिछले कई दिनों से पवई गांव में एक व्यक्ति के घर पर दीवार चुनाई का काम कर रहे थे। घटना शनिवार शाम  की है। जब वह दीवार चुनाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह शौच के लिए खेत में गए। जहां वह खुले तार की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर उनके साथ में कार्य कर रहा उनका पुत्र मौके पर पहुंच गया । परिजनों द्वारा आनन फानन में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । हंसराज पांच पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। हंसराज की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। इतनी बड़ी घटना के बाद पवई उपकेंद्र पर नियुक्त अवर अभियंता दीपेश गुप्ता घटना की जानकारी लेने और पीड़ितों का हाल चाल जानने की जगह फूलपुर कस्बा में चल रही रामलीला का मंच साझा कर रहे थे। अवर अभियंता दीपेश गुप्ता की कार्यप्रणाली संवेदना से कोसो दूर है। पूरे पवई क्षेत्र में उनकी कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पवई में उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर धन उगाही के आरोप लगातार लग रहे हैं। पवई में कंप्यूटर सेंटर पर 11.5 किलोवॉट का लोड बढ़ाया गया था। उपभोक्ताओं के प्रति जेई का व्यवहार भी ठीक नहीं रहता है।

आजमगढ़:-पवई में करेंट लगने से राजगीर की मौत, फूलपुर में रामलीला मंच पर माला पहन रहे जेई
आजमगढ़।  पवई गांव में राजगीर का कार्य कर रहे राजगीर की करेंट लगने से मौत हो गयी। जिसके चलते परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उधर अवर अभियंता पवई फूलपुर में चल रही रामलीला के मंच पर माला पहनने में मस्त थे। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में अवर अभियंता के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासी हंसराज बिंद (60) पुत्र सुखई बिंद की करंट लगने से मौत हो गई। हंसराज बिंद पिछले कई दिनों से पवई गांव में एक व्यक्ति के घर पर दीवार चुनाई का काम कर रहे थे। घटना शनिवार शाम  की है। जब वह दीवार चुनाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह शौच के लिए खेत में गए। जहां वह खुले तार की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर उनके साथ में कार्य कर रहा उनका पुत्र मौके पर पहुंच गया । परिजनों द्वारा आनन फानन में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । हंसराज पांच पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। हंसराज की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। इतनी बड़ी घटना के बाद पवई उपकेंद्र पर नियुक्त अवर अभियंता दीपेश गुप्ता घटना की जानकारी लेने और पीड़ितों का हाल चाल जानने की जगह फूलपुर कस्बा में चल रही रामलीला का मंच साझा कर रहे थे। अवर अभियंता दीपेश गुप्ता की कार्यप्रणाली संवेदना से कोसो दूर है। पूरे पवई क्षेत्र में उनकी कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पवई में उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर धन उगाही के आरोप लगातार लग रहे हैं। पवई में कंप्यूटर सेंटर पर 11.5 किलोवॉट का लोड बढ़ाया गया था। उपभोक्ताओं के प्रति जेई का व्यवहार भी ठीक नहीं रहता है।