ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन बना राज्य का पहला ऑटोनॉमस बी.एड. कॉलेज
शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोडरमा को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा स्वायत्त (Autonomous) दर्जा प्रदान किया गया जिसकी अधिसूचना विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा जारी कर दि या गया है।

यह उपलब्धि न केवल कॉलेज के लिए बल्कि पूरे झारखंड राज्य एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के लिए भी गौरव का विषय है, क्योंकि यह झारखंड राज्य का पहला स्टैन्डअलोन बी.एड. महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का पहला स्वायत्त महाविद्यालय बना। स्वायत्त मिलने के पश्चात महाविद्यालय को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे जिसमें महाविद्यालय स्वयं का नए पाठ्यक्रम (Curriculum) तैयार कर सकेगा, जो आधुनिक समय की जरूरतों और रोजगारोन्मुख शिक्षा से जुड़ा होगा साथ ही साथ तेजी से निर्णय लेने और कार्यान्वयन की स्वतंत्रता मिलने से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी इसके साथ ही अनुसंधान (Research), नवाचार (Innovation) और कौशल विकास (Skill Development) के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे तथा विद्यार्थियों को रोजगार-उन्मुख और व्यावहारिक शिक्षा का लाभ के साथ नए कोर्स, आधुनिक शिक्षण पद्धति और मूल्यांकन प्रणाली से छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी और एक्सचेंज प्रोग्राम की संभावनाएँ बढ़ेंगी एवं परीक्षाओं और परिणामों की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और समयबद्ध होगी। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी के उचित मार्गदर्शन एवं सतत प्रयास का प्रतिफल बताया साथ ही प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत का निर्देशन एवं सभी सहायक प्राध्यापकों की कड़ी मेहनत एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं, अभिभावकों तथा सहयोगी संस्थानों को दिया है, जिनके निरंतर सहयोग और प्रयास से संस्थान ने यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम के उपरांत *महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ मृदुला भगत, डॉ. गौतम, श्री मनीष कुमार सिंह, श्री सौरभ शर्मा, श्री मनीष कुमार सिन्हा एवं श्री नीरज कुमार द्वारा शिक्षाशास्त्र के विभिन्न विषयों पर प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया गया।* *इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन श्री मनीष कपसीमे एवं सचिव श्री अविनाश कुमार सेठ ने संयुक्त संबोधन में कहा कि महाविद्यालय को स्वायत्त का दर्जा प्राप्त होना पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। हमारा उद्देश्य निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षक-शिक्षा प्रदान करना एवं प्रशिक्षुओं को नैतिक व व्यावसायिक एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाना रहा है। संस्थान अब और भी उन्नत शैक्षणिक मॉडल के रूप में स्थापित होगा।* *महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने कहा कि स्वायत्त दर्जा प्राप्ति होना महाविद्यालय का शैक्षणिक नवाचार के प्रति समर्पण एवं उत्कृष्ट प्रयासों का परिणाम है। निकट भविष्य में महाविद्यालय नई नीतियों, नवाचारों और शोध गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण के क्षेत्र में नये मानक स्थापित करेगा।* *महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने बताया कि यह स्वायत्तता वर्षों से जारी शैक्षणिक उत्कृष्टता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अनुशासन और नवाचार के प्रयासों का परिणाम है। स्वायत्त दर्जा प्राप्ति के उपरांत कॉलेज अब अपनी शैक्षणिक नीति, पाठ्यक्रम में नवाचार, परीक्षा प्रणाली एवं मूल्यांकन प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से संचालित होगी जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार आएगा।* कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशिका श्रीमती शुभा कपसीमे, श्रीमती सुनीता सेठ, मुख्य परिचालन अधिकारी श्री तनिष्क सेठ, ग्रिजली विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, श्रीमती प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा एवं महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, डॉ पूजा कुमारी, डॉ. गौतम, डॉ. पवन कुमार, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. रविकांत तिवारी, श्री सौरभ शर्मा, श्री बीरेंद्र यादव, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मनीष कुमार सिंह, श्रीमती खुशबू कुमारी सिन्हा, श्री मनीष कुमार सिन्हा, श्री संजीत कुमार, श्री अनिल दास, श्री सीताराम यादव एवं श्री चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी सूचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
कोडरमा जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक
कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए फॉर्म भरने की तिथि 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रखी गई है। इस अवधि में खिलाड़ी/ क्लब केडीसीए पदाधिकारी सोनू खान और धर्मेंद्र कौशिक से संपर्क कर फॉर्म लेकर मांगे गए प्रपत्रों के साथ अंतिम तिथि तक जमा कर दें। फार्म के साथ खिलाड़ी डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट ,आधार कार्ड, आधार हिस्ट्री, लगातार 3 साल का मार्कशीट, स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट, माता-पिता का आधार कार्ड तथा वोटर आई कार्ड, और पैन कार्ड का फोटो कॉपी संलग्न करना आवश्यक है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी हाल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा उपरोक्त प्रपत्रों के अभाव में भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जायेंगे । रजिस्ट्रेशन के बाद जल्द ही सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट जिला में शुरू किया जायेगा। उक्त जानकारी केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने दी।
कोडरमा:भारत जानों प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन, जूनियर व सीनियर दोनों में प्रथम डीएवी विद्यालय के छात्र रहे, परिषद राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा- कर्नल विजय

नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की आदालत ने सुनाई सजा 25, 000र जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी


कोडरमा में  डरा- धमका कर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म के प्रयास किए जाने के एक एक मामले की सुनवाई करते हुए, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने बृहस्पतिवार को मोहम्मद इस्लाम उफॅ मोहम्मद इस्लाम खान, 19 वर्ष, पिता- मो शमीम खान, मीरगंज सतगांमा, को 376 (3) आईपीसी, एवं 4(2)और 6 पोक्सो एक्ट के तहत दोषी पाते हुए 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹25,000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। बताते चले कि अभियुक्त लड़की का रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है। मामला वर्ष 2023 का है । इसे लेकर केरला में मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में कोडरमा ट्रांसफर किया गया । सतगांव थाना में थाना कांड संख्या 52/2023 थाना में दर्ज हुआ था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सभी 8 गवाहों का परीक्षण कराया गया । कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए लोक अभियोजक ने न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कुमार रोशन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए 20 साल सश्रम कारावास की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
08 अक्टूबर 2026 बुधवार के पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

सम्पर्क - 8877674432

आज का पंचांग

दिनांक - 08 अक्टूबर 2025
दिन - बुधवार
विक्रम संवत् - 2082
अयन - दक्षिणायण
ऋतु - शरद
मास - कार्तिक
पक्ष - कृष्ण
तिथि - द्वितीया रात्रि 02:22
नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 10:44 तक
राहुकाल - दोपहर 12:14 से दोपहर 01:43 पचंक - 01:28 AM तक सूर्योदय से खत्म
सूर्योदय - 05:42
सूर्यास्त - 05:32
दिशा शूल - उत्तर दिशा में
दोष परिहार - धनिया खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल

मेष - आज का दिन आपके लिए उन्नति का दिन रहेगा। जो लोग उदास महसूस कर रहे हैं, उन्हें अपनों से जुड़ने की ज़रूरत है। नवविवाहित जोड़ों को कुछ समय के लिए अलग होना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में पड़े लोग अपने रिश्ते की कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।आज आप अपने साहस और पराक्रम से धन कमाने में सफल रहेंगे। आज व्यापार में लाभ होने की संभावना है। कोई भी काम शुरू करने से पहले अपनी रणनीति पहले से बना लें। अगर आप कोई नई नौकरी शुरू कर रहे हैं या आपका तबादला हुआ है, तो अपने काम को लेकर सतर्क रहें।

वृषभ - आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। आज षडयंत्रकारी और धोखेबाज लोगों से सावधान रहें। परिवार के सदस्यों द्वारा उपेक्षित महसूस करने के कारण आप दुखी हो सकते हैं। आज अपने साथी से झूठ बोलना ठीक नहीं है। प्रेम संबंध वाले लोग अपने प्रियजनों को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं।आज आपको दोस्तों की मदद से आर्थिक लाभ हो सकता है। जो लोग व्यवसाय शुरू कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक मदद के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। आप करियर बदलने पर भी विचार कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोग अपने लक्ष्य हासिल करने के बाद राहत महसूस करेंगे।

मिथुन - आज का दिन आपको कुछ नया सिखाएगा। किसी के भविष्य का अनुमान लगाने में सक्षम होना आपको अपार खुशी देगा। अपने काम में बच्चों की मदद लेने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। पुराने प्यार के फिर से पनपने की संभावना है और रोमांस पनप सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।आज का दिन दुकानदारों के लिए लाभदायक साबित होगा। व्यापारियों को बकाया भुगतान मिलने की संभावना है। कुछ नया करने की कोशिश आपको मानसिक रूप से तरोताजा रखेगी। आज आपका किसी सहकर्मी से झगड़ा हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। सरकारी नौकरी करने वालों को स्थानांतरण से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से खुशी हो सकती है।

कर्क - आज अपने आप को उत्साही लोगों के साथ रखें; आपकी राशि आपको नई चीज़ें आज़माने की सलाह देती है। अगर आपको अपनी माँ की सेवा करने का मौका मिले, तो उसे हाथ से न जाने दें। विवाहित लोगों को अपने गृहस्थ जीवन में प्रेमपूर्ण पलों का अनुभव होगा। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की ज़रूरत है। देवी कात्यायनी को इलायची अर्पित करें; आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।आज सकारात्मक रहें और सही तरीके से धन जुटाने का प्रयास करें। व्यापारियों का दिन सामान्य रहेगा। कोई बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। बेरोज़गार लोगों को वह कॉल या ईमेल मिल सकता है जिसका उन्हें इंतज़ार था।

सिंह - ग्रहों का गोचर आज आपके लिए लाभकारी परिस्थितियाँ बना रहा है। कुछ घरेलू कामों को पूरा करने में आपको पड़ोसियों का सहयोग मिल सकता है। आपकी प्रगति आपके विरोधियों को परेशान कर सकती है। इस राशि के विवाहित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। आप अपने प्रेम संबंधों में ज़िद्दी हो सकते हैं, जो नुकसानदेह साबित हो सकता है। आज सामान्य से ज़्यादा आर्थिक लाभ होगा। थोक व्यापारी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए यह एक अनुकूल समय है। आप अपने बड़ों के साथ घर खरीदने पर चर्चा करेंगे। काम पर आपका ध्यान बढ़ेगा।

कन्या - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। अपने काम से काम रखना ही समझदारी है। अगर आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मज़बूत रहेंगे। प्रेम संबंधों के लिए दिन रोमांचक रहेगा। आज आपका शुभ रंग सफ़ेद है। आज देवी कात्यायनी का ध्यान करें; रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाए रखें। आज कुछ नया शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। किसी दिलचस्प व्यावसायिक कॉल की उम्मीद करें। अगर आप साझेदारी में काम कर रहे हैं, तो लेन-देन में उदारता बरतें। आपके कुछ सहकर्मी ईर्ष्या के संकेत दे सकते हैं। निजी नौकरियों में काम का बोझ ज़्यादा रहेगा।

तुला - आज का दिन आपके लिए सौभाग्यशाली है। कोई अपने निजी स्वार्थों के चलते आपके परिवार में कलह पैदा कर सकता है, इसलिए सावधान रहें। आज आपको एहसास हो सकता है कि किसी के प्रति आपका बढ़ता आकर्षण सिर्फ़ एकतरफ़ा है। आपके वैवाहिक जीवन में मधुर सामंजस्य बना रहेगा। नवरात्रि में देवी दुर्गा के सामने कपूर जलाएँ, यह आपके लिए लाभकारी रहेगा। आज आपका शुभ रंग नारंगी है। आज आमदनी में वृद्धि आपके लिए खुशी लेकर आएगी। संपत्ति या वित्तीय लेन-देन में अत्यधिक सावधानी बरतें। महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्य सुचारू रूप से पूरे होंगे। सरकारी कर्मचारी लंबित कार्य पूरे कर सकते हैं।

वृश्चिक - आज अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजने से बचें। आपका मुखर स्वभाव समस्याएँ पैदा कर सकता है। कुछ लोग किसी बात को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में भावुकता हावी रहेगी। विवाहित लोगों का पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। देवी कात्यायनी को गुलाब या गुड़हल के फूल चढ़ाएँ, इससे आपके जीवन में समृद्धि आएगी।आज कुछ अच्छे आर्थिक अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं। व्यावसायिक मामलों में निर्णय लेते समय आपको सावधानी बरतनी होगी। आप कार्यस्थल पर ईमानदारी से काम करेंगे और आपको इसका लाभ ज़रूर मिलेगा।

धनु - आज का दिन आपके लिए थोड़ा उलझन भरा हो सकता है। बात करते समय आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना चाहिए। माता-पिता का आशीर्वाद आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेगा। विवाहित जोड़ों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। अगर आप अविवाहित हैं, तो आज आप किसी और की ओर आकर्षित हो सकते हैं।यह सप्ताह आर्थिक रूप से बहुत अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर अपने इच्छित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी कोशिश करें। कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें; इससे आपके रिश्ते मज़बूत होंगे।

मकर - आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। मन को हल्का रखने के लिए अपनी पसंदीदा गतिविधियाँ करना सबसे अच्छा है। किसी से बहुत ज़्यादा उम्मीद न करें। प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल माना जा सकता है। जीवनसाथी को आकर्षित करने के लिए दिखावा न करें।आज आपको अपने भाई-बहनों की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। जो लोग कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, उन्हें आर्थिक समस्या होने की संभावना नहीं है। जो लोग प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें कुछ अच्छे सौदे मिल सकते हैं। प्रबंधन की नौकरी करने वालों को अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी। करियर के कई विकल्प मिलने की उम्मीद है।

कुंभ - आज आप थोड़ा उदास महसूस कर सकते हैं। कुछ लोग अपने परिवार के सामने अपनी बात मनवाने के लिए उत्सुक रहेंगे। विवाहित जोड़ों को आज खुशी मिलेगी और जीवनसाथी के साथ उनके रिश्ते बेहतर होंगे। दिल की समस्याएँ आज आपको कुछ परेशान कर सकती हैं। आज देवी कात्यायनी की पूजा करें; आपके जीवन में सुख और शांति आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आपको व्यवसाय में मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। मोबाइल की दुकान वालों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। अपने कार्यस्थल पर वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें; इससे रिश्ते मज़बूत होंगे। छात्रों के लिए दिन आरामदायक रहेगा।

मीन - आज आप अपनी समझदारी से हर काम संभाल लेंगे। अपने घर, दुकान आदि की मरम्मत और रंग-रोगन की योजना बना सकते हैं। महिलाएं अपनी सुंदरता निखारने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सकती हैं। आज आप अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थस्थल पर जाने का वादा कर सकते हैं। अगर आप अविवाहित हैं, तो आपको रोमांस के अवसर मिल सकते हैं।आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। दुकानदारों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। व्यापारियों को बकाया भुगतान मिलने की संभावना है। व्यापार में बिना सोचे-समझे किसी भी कागज़ या दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। निजी नौकरी करने वालों को अभी कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।
07 अक्टूबर 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी


सम्पर्क - 8877674432

आज का पंचांग 



दिनांक - 07 अक्टूबर 2025

दिन - मंगलवार

विक्रम संवत् - 2082

अयन - दक्षिणायण

ऋतु - शरद

मास - आश्विन

पक्ष - शुक्ल

तिथि - पूर्णिमा सुबह 09:16 तक, तत्पश्चात् प्रतिपदा प्रातः 05:53 अक्टूबर 08 तक तत्पश्चात् द्वितीया

नक्षत्र - रेवती रात्रि 01:28 अक्टूबर 08 

राहुकाल - दोपहर 03:11 से दोपहर 04:40 

पचंक - है

सूर्योदय - 05:42

सूर्यास्त - 05:29

दिशा शूल - उत्तर दिशा में

दोष परिहार - गुड़ खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल



मेष - आज आप अपनी समझदारी से हर काम संभाल लेंगे। अपनों को लेकर आपकी कोई भी ग़लतफ़हमी दूर हो जाएगी। अविवाहित लोगों को पहली नज़र में ही प्यार हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा महसूस करेंगे। देवी स्कंद को पुष्प अर्पित करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। आज अचानक धन लाभ होने की संभावना है। इस समय व्यापार में बहुत मेहनत की आवश्यकता है। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा न करें। इस राशि के डॉक्टरों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। निजी कार्यालयों में काम करने वालों को आज पदोन्नति मिल सकती है।

वृषभ -  रिश्तों के लिहाज़ से आज का दिन भाग्यशाली रहेगा। आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए। कभी-कभी ज़रूरत पड़ने पर आपको कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं। अपने साथी को आश्वस्त करें कि आप सचमुच उनके लिए मौजूद हैं और कुछ भी करने को तैयार हैं। पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती है। देवी दुर्गा की पूजा करें, और आपका जीवन उन्नति करेगा। आज आपको मान-सम्मान के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी हो सकता है। कामकाज में की गई मेहनत से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आधिकारिक कार्यों के लिए दिन सामान्य रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

मिथुन - दूसरों की गपशप में अपना दिन खराब न होने दें। आप अपनी माँ से किया कोई वादा पूरा करने की कोशिश करेंगे। खाने-पीने पर बेवजह खर्च करने के बजाय, घर पर ही खाना बनाना बेहतर होगा। वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। आपको अपने प्रेमी/प्रेमिका से मिलने का मौका मिल सकता है।  आज आपको अपनी आँखें खुली रखने की सलाह दी जाती है; कोई लाभदायक अवसर मिल सकता है। सोने में निवेश करना बहुत फायदेमंद साबित होगा। प्रॉपर्टी डीलरों को पुरानी ज़मीन से अच्छी-खासी संपत्ति मिलने की संभावना है। विदेश में नौकरी का कोई अवसर लाभदायक साबित हो सकता है। अतिरिक्त शिक्षा आपके करियर में मददगार साबित होगी।

कर्क - आज आपकी ऊर्जा और कार्यशैली में नाटकीय बदलाव आएगा। बड़ों का आशीर्वाद और स्नेह भी आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। आप कुछ ऐसे लोगों से जुड़ेंगे जो आपकी हर तरह से मदद के लिए तैयार रहेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपको सरप्राइज दे सकता है। आपका प्रेम जीवन थोड़ा कमज़ोर रहेगा।आज आय के नए रास्ते खुलेंगे। आप में से कुछ लोग नई संपत्ति खरीदने की दिशा में कदम उठा सकते हैं। व्यवसाय में वृद्धि को लेकर आपको मानसिक तनाव हो सकता है। कार्यस्थल पर कनिष्ठ आपसे सीखने की कोशिश करेंगे। अगर आप किसी नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें।

सिंह - आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप निजी कार्यों की बजाय व्यावहारिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। आज किसी को भी कमतर आंकने की कोशिश न करें। आप अपनी बातों और व्यवहार से अपने साथी को आकर्षित करेंगे। अपने प्रेम संबंधों को गुप्त रखना ही बेहतर है। किसी महिला मित्र के साथ तीखी बहस संभव है। आज दूसरों को सलाह देकर आप आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। खाने-पीने से जुड़े व्यवसाय लाभदायक रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आलोचना से प्रभावित नहीं होना चाहिए; प्रतिभा और मेहनत की कोई कमी नहीं है।

कन्या - आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है। आपको अपने व्यवहार पर थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है। लंबे समय के बाद जीवनसाथी से मुलाक़ात रोमांचक रहेगी। प्रेमी जातक आज अपने प्रियतम के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। भगवान शिव का काले तिल मिले दूध से अभिषेक करना लाभकारी रहेगा। आज आपका शुभ रंग गहरा नीला है।आज कर्ज़ से दूर रहें। पेशेवर प्रगति के लिए आज का दिन अनुकूल है। इस राशि के इंजीनियर जातकों को आज अपने अनुभव का सही दिशा में उपयोग करने पर सफलता अवश्य मिलेगी। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता निश्चित है।

तुला - आज भगवान शिव की आराधना करें, यह आपके लिए निश्चित रूप से फलदायी होगा। अपने बच्चे की मानसिक स्थिति का ध्यान रखें; उन्हें सामाजिक और व्यावहारिक ज्ञान देना भी ज़रूरी है। आपका जीवनसाथी आज आपको रात के खाने पर बाहर ले जा सकता है। प्रेम में पड़े लोग अपने प्रिय के व्यवहार से थोड़े निराश हो सकते हैं।आज खोया हुआ धन वापस मिल सकता है। अपने व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के प्रयास सफल हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को किसी प्रोजेक्ट पर अपनी टीम से विश्वासघात का डर हो सकता है; सतर्क रहें।

वृश्चिक - आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी अनुपस्थिति में किसी करीबी रिश्तेदार को अपने घर पर रहने के लिए कह सकते हैं। पति-पत्नी के बीच किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें। प्रेम जीवन में दिन अच्छा रहेगा। आज देवी स्कंदमाता को मिठाई का भोग लगाएं।आज आर्थिक मामलों में भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, तो संबंधित क्षेत्र के लोगों से सलाह अवश्य लें। कार्यस्थल पर कोई आपके काम का श्रेय लेने की कोशिश कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें।

धनु - आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। कुछ लोग किसी बात को लेकर सोच में डूबे रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य पर बिना वजह गुस्सा करने से बचें। मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा खर्च करने से बचें। आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम के अवसर आएंगे। प्रेम जीवन में तनाव से बचें और अपने साथी की बातों को प्राथमिकता दें।आज आर्थिक मामले प्रभावित हो सकते हैं। संपत्ति के मामले में आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा; रुकें। आपके व्यवसाय में स्थान परिवर्तन की संभावना है। आपके बॉस आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे और आपको अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ सौंपेंगे। कला में रुचि रखने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

मकर - आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है। आपके परिवार का कोई सदस्य जो आपको लेकर चिंतित था, उसे सकारात्मक बदलाव का अनुभव होगा। विवाहित लोगों के रिश्तों में नयापन देखने को मिलेगा। अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो अपने प्यार का इज़हार करने का यही सही समय है। आज आर्थिक मामले प्रभावित हो सकते हैं। कंप्यूटर से जुड़े व्यवसायों में अनुकूल परिस्थितियाँ बन रही हैं। अगर आप आज घर से जल्दी निकलने की योजना बना रहे हैं, तो ऑफिस की परेशानियों से बचें। आज आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

कुंभ - आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। किसी महत्वपूर्ण पारिवारिक मामले में आपकी सलाह को ज़्यादा महत्व दिया जाएगा। आज आपका ध्यान मौज-मस्ती पर ज़्यादा रहेगा। जीवनसाथी के साथ अपने मनमुटाव दूर करना फ़ायदेमंद रहेगा। प्यार में आपको उदासी का अनुभव हो सकता है।आज आर्थिक लाभ के लिए अच्छा समय है, लेकिन आपको और मेहनत करने की ज़रूरत होगी। अगर आप सफलता पाना चाहते हैं, तो एक ठोस योजना बनाएँ और उसके अनुसार काम करें। किसी भी रियल एस्टेट सौदे में आपको बेहद सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। आज आपको अपनी नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है।

मीन - आज नियमों का उल्लंघन करने से बचें। किसी सज्जन व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा, जिससे आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव आएगा। विवाहित लोगों का गृहस्थ जीवन आपसी समझ से आगे बढ़ेगा। विवाह योग्य युवाओं के लिए अच्छे जीवनसाथी की संभावना है।आज माँ लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहेंगी। व्यवसायियों को लाभ कमाने के लिए अपने संपर्क सूत्र सक्रिय रखने चाहिए। आपको किसी प्रतिष्ठित कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने वरिष्ठों के साथ विवाद से बचना चाहिए।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी सिपाही को 2 साल कारावास की सजा

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार चौधरी की आदालत ने सुनाई सजा

25 0000 र जुर्माना भी लगाया


कोडरमा में शादी का झांसा देकर एक सिपाही, द्वारा अपने ही विभाग के महिला पुलिसकर्मी से दुष्कर्म (यौन शोषण) किए जाने के एक मामले St- 02 /2024 की सुनवाई करते हुए, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार चौधरी की अदालत ने आरोपी अभिमन्यु कुमार, 34 वर्ष, पिता अर्जुन प्रसाद थाना- मुफस्सिल, जिला- हजारीबाग निवासी को 493 आईपीसी के तहत तहत दोषी पाते हुए 2 वर्ष कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹25000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामला वर्ष 2018 का है । इसे लेकर भुक्तभोगी महिला पुलिसकर्मी ने कोडरमा महिला थाना मे मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें उसने कहा था कि शादी का झांसा देकर अभिमन्यु कुमार ने उसके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया । जब मैंने कहा कि मैं शादीशुदा हूं उसके बावजूद उसने कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और मेरे मना करने के बाद भी लगातार यौन शोषण करता रहा । शादी की बात करने पर वह इनकार कर दिया। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया । कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए लोक अभियोजक ने न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को 493 आईपीसी के तहत के तहत दोषी पाते हुए 2 वर्ष कारावास की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी भारत विकास परिषद के तत्वाधान में किया गया पौधारोपण
कोडरमा विकास परिषद झुमरी तिलैया कोडरमा के तत्वाधान में शनिवार को कोडरमा जिले के वातावरण को शुद्ध व क्लीन बनाने को लेकर ग्रीन कोडरमा क्लीन कोडरमा कार्यक्रम के तहत कोडरमा के लोकाय स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक 40 फलदार आम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भारत विकास परिषद के प्रांतीय पर्यावरण संयोजक हरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने के साथ-साथ शहर देखने में सुंदर लगे। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही कार्यक्रम के संयोजक अजय अग्रवाल ने कहा कि आज - शहर को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाने के लिए करीब 40 आम के फलदार पौधे लगाए गए हैं। लेकिन हम लोगों का उद्देश्य पूरे जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाने का है। वहीं भारत विकास परिषद के मनोज कुमार झुन्नु ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण को शुद्ध रखने और लोगों को पूरा ऑक्सीजन मिले इस उद्देश्य से बहुउद्देशीय एवं छायादार पौधों को लगाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा एवं उनकी पूरी टीम टीम की सराहना की। वहीं भारत विकास परिषद के संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत विकास परिषद न केवल पर्यावरण बल्कि देश और समाज के प्रति भी अहम भूमिका निभा रहा है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। जीवन की आवश्यक सभी चीजे जैसे शुद्ध हवा, साफ पानी, भोजन और रहने की जगह पर्यावरण से ही प्राप्त होता है। लेकिन आज हमारा पर्यावरण खतरे में है। इसलिए हम सबों को विशेष प्रयास कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, संपर्क संयोजक धर्मेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, सहीत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
अपनी ही मिट्टी में क्यों हीनभावना ?  

(अभिर्या उम्दा — झारखंड की लेखिका, हाशिए की आवाज़ कविता-संग्रह से चर्चित)


हिंदी दिवस:

हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्ममंथन का दिन है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हिंदी सिर्फ़ बोलचाल का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान की धड़कन है।

फिर भी आज स्थिति यह है कि अपनी ही राजभाषा हिंदी को लेकर हम गर्व से ज़्यादा हीनभावना महसूस करने लगे हैं। हाल ही में मैंने एक पॉडकास्ट देखा, जिसमें सवाल था—“झारखंड के लोग अंग्रेज़ी न बोल पाने के कारण बदनाम हैं।” यह सवाल सुनकर मन दुखी हो गया। आखिर क्यों? हम कभी चीनी, जापानी या जर्मन प्रतिनिधियों से यह क्यों नहीं पूछते कि वे अंग्रेज़ी क्यों नहीं बोलते? उनकी मातृभाषा ही उनके लिए गर्व का विषय होती है। तो फिर भारत में अपनी ही भाषा को लेकर उपेक्षा का भाव क्यों है? आजकल हालात यह हैं कि माता-पिता अपने बच्चों का अंग्रेज़ी स्पीकिंग देखकर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन जब वही बच्चा हिंदी में कमजोर होता है तो भी वे इसे शान से बताते हैं।

क्या यह चिंताजनक नहीं है कि हम अपने बच्चों को सिखा रहे हैं—“अंग्रेज़ी आना आधुनिकता है, हिंदी आना पिछड़ापन”?

यह स्थिति वैसी ही है जैसे कोई बच्चा अपनी चाची को सफलता की सीढ़ी मान ले और अपनी माँ को पहचानने में शर्म महसूस करे।

मैं यह नहीं कहती कि अंग्रेज़ी बुरी है या हमें उसे नहीं सीखना चाहिए। ज्ञान की कोई भी भाषा हमारे लिए अमूल्य है। लेकिन अंग्रेज़ी को सीखने-सिखाने के नाम पर हिंदी को नीचा दिखाना, उसे पिछड़ेपन से जोड़ना—यह दुखद और चिंताजनक है।यह समस्या केवल समाज तक सीमित नहीं है। यह राजनीतिक और प्रादेशिक विवादों में भी दिखाई देती है।

तमिलनाडु में दशकों से “हिंदी थोपने” के विरोध में आंदोलन होते रहे हैं।

महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों को कई बार ‘बाहरी’ कहकर निशाना बनाया गया।

कर्नाटक में बंगलुरु मेट्रो से हिंदी नामपट्टियाँ हटाने की माँग उठी।

और उत्तर भारत में ही अंग्रेज़ी fluency को प्रतिष्ठा और हिंदी को पिछड़ेपन का प्रतीक मान लिया गया।

क्या यह विडंबना नहीं कि अपनी ही मिट्टी की भाषा को हम या तो राजनीतिक विवादों में झोंक देते हैं, या सामाजिक उपेक्षा की आग में धकेल देते हैं?

हिंदी केवल शब्दों का समूह नहीं है, यह हमारी संस्कृति, हमारी लोक-परंपरा और हमारी अस्मिता का प्रतीक है। यदि हम ही इसे पिछड़ेपन से जोड़ देंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या संदेश छोड़ेंगे?

आज ज़रूरत है कि हम हिंदी को केवल “राजभाषा” नहीं बल्कि “गर्वभाषा” मानें। हिंदी दिवस पर यह संकल्प लें कि हम अपनी भाषा को कभी पिछड़ेपन की निशानी नहीं मानेंगे। हिंदी हमारी ताक़त है, हमारी पहचान है और भारत की आत्मा है।

……और क्या यह चिंताजनक नहीं है कि आज का समाज उस बच्चे जैसा हो गया है जो अपनी चाची को सफलता की सीढ़ी मानने लगे और अपनी माँ को पहचानने में शर्म महसूस करे?

“अंग्रेज़ी अवसर की भाषा है, पर हिंदी हमारी आत्मा की भाषा ” 

आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी संपन्न

शिक्षा रूपी चाभी ही सभी सफलताओं के द्वार खोलती है - कंचन कुमारी,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक के निदेशानुसार पूरे राज्य में सत्र के दूसरे विशेष अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है।इसी कड़ी में आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कोडरमा /जयनगर के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी ने उपस्थित होकर इस गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों से प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजने एवं उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है जो सभी प्रकार की सफलताओं के द्वार खोलती है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी एवं शिक्षकों ने सभी आगत अभिभावकों को गाजे बाजे,रोली का टीका लगाकर एवं फूल देकर स्वागत किया ।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष प्रीति वर्मा ने किया जबकि संचालन शिक्षक संजीत भारती ने किया। आज की गोष्ठी में अभिभावकों के बीच निपुण भारत,ड्रॉप आउट,शिक्षा सारथी,छात्रों को मिलनेवाली सुविधाओं, प्रोजेक्ट रेल एवं इंपैक्ट,सावित्रीबाई फुले योजना ,चेतना सत्र,खेल कूद में भागीदारी, तिथि भोजन,तम्बाकू निषेध,बाल अधिकार अधिनियम आदि विषयों पर खुली चर्चा की गई।इसके उपरांत सभी वर्गों के प्रोजेक्ट रेल टॉपर्स एवं बेस्ट परफॉर्मिंग हाउस एवं क्लब को सम्मानित किया गया।आदित्य कुमार एवं सोनू कुमार को ओवरऑल श्रेष्ठ कार्य हेतु विशेष पुरस्कार दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद इरशाद आलम ने किया जबकि शिक्षक मंटू कुमार,बैजन्ती कुमारी,रजनी कुमारी ने 156पौधरोपण विद्यालय स्तर पर होने एवं संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी सबों को दी।