07 अक्टूबर 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी


सम्पर्क - 8877674432

आज का पंचांग 



दिनांक - 07 अक्टूबर 2025

दिन - मंगलवार

विक्रम संवत् - 2082

अयन - दक्षिणायण

ऋतु - शरद

मास - आश्विन

पक्ष - शुक्ल

तिथि - पूर्णिमा सुबह 09:16 तक, तत्पश्चात् प्रतिपदा प्रातः 05:53 अक्टूबर 08 तक तत्पश्चात् द्वितीया

नक्षत्र - रेवती रात्रि 01:28 अक्टूबर 08 

राहुकाल - दोपहर 03:11 से दोपहर 04:40 

पचंक - है

सूर्योदय - 05:42

सूर्यास्त - 05:29

दिशा शूल - उत्तर दिशा में

दोष परिहार - गुड़ खाकर यात्रा करें

आज का राशिफल



मेष - आज आप अपनी समझदारी से हर काम संभाल लेंगे। अपनों को लेकर आपकी कोई भी ग़लतफ़हमी दूर हो जाएगी। अविवाहित लोगों को पहली नज़र में ही प्यार हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा महसूस करेंगे। देवी स्कंद को पुष्प अर्पित करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। आज अचानक धन लाभ होने की संभावना है। इस समय व्यापार में बहुत मेहनत की आवश्यकता है। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा न करें। इस राशि के डॉक्टरों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। निजी कार्यालयों में काम करने वालों को आज पदोन्नति मिल सकती है।

वृषभ -  रिश्तों के लिहाज़ से आज का दिन भाग्यशाली रहेगा। आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए। कभी-कभी ज़रूरत पड़ने पर आपको कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं। अपने साथी को आश्वस्त करें कि आप सचमुच उनके लिए मौजूद हैं और कुछ भी करने को तैयार हैं। पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती है। देवी दुर्गा की पूजा करें, और आपका जीवन उन्नति करेगा। आज आपको मान-सम्मान के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी हो सकता है। कामकाज में की गई मेहनत से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आधिकारिक कार्यों के लिए दिन सामान्य रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

मिथुन - दूसरों की गपशप में अपना दिन खराब न होने दें। आप अपनी माँ से किया कोई वादा पूरा करने की कोशिश करेंगे। खाने-पीने पर बेवजह खर्च करने के बजाय, घर पर ही खाना बनाना बेहतर होगा। वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। आपको अपने प्रेमी/प्रेमिका से मिलने का मौका मिल सकता है।  आज आपको अपनी आँखें खुली रखने की सलाह दी जाती है; कोई लाभदायक अवसर मिल सकता है। सोने में निवेश करना बहुत फायदेमंद साबित होगा। प्रॉपर्टी डीलरों को पुरानी ज़मीन से अच्छी-खासी संपत्ति मिलने की संभावना है। विदेश में नौकरी का कोई अवसर लाभदायक साबित हो सकता है। अतिरिक्त शिक्षा आपके करियर में मददगार साबित होगी।

कर्क - आज आपकी ऊर्जा और कार्यशैली में नाटकीय बदलाव आएगा। बड़ों का आशीर्वाद और स्नेह भी आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। आप कुछ ऐसे लोगों से जुड़ेंगे जो आपकी हर तरह से मदद के लिए तैयार रहेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपको सरप्राइज दे सकता है। आपका प्रेम जीवन थोड़ा कमज़ोर रहेगा।आज आय के नए रास्ते खुलेंगे। आप में से कुछ लोग नई संपत्ति खरीदने की दिशा में कदम उठा सकते हैं। व्यवसाय में वृद्धि को लेकर आपको मानसिक तनाव हो सकता है। कार्यस्थल पर कनिष्ठ आपसे सीखने की कोशिश करेंगे। अगर आप किसी नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें।

सिंह - आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप निजी कार्यों की बजाय व्यावहारिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। आज किसी को भी कमतर आंकने की कोशिश न करें। आप अपनी बातों और व्यवहार से अपने साथी को आकर्षित करेंगे। अपने प्रेम संबंधों को गुप्त रखना ही बेहतर है। किसी महिला मित्र के साथ तीखी बहस संभव है। आज दूसरों को सलाह देकर आप आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। खाने-पीने से जुड़े व्यवसाय लाभदायक रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आलोचना से प्रभावित नहीं होना चाहिए; प्रतिभा और मेहनत की कोई कमी नहीं है।

कन्या - आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है। आपको अपने व्यवहार पर थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है। लंबे समय के बाद जीवनसाथी से मुलाक़ात रोमांचक रहेगी। प्रेमी जातक आज अपने प्रियतम के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। भगवान शिव का काले तिल मिले दूध से अभिषेक करना लाभकारी रहेगा। आज आपका शुभ रंग गहरा नीला है।आज कर्ज़ से दूर रहें। पेशेवर प्रगति के लिए आज का दिन अनुकूल है। इस राशि के इंजीनियर जातकों को आज अपने अनुभव का सही दिशा में उपयोग करने पर सफलता अवश्य मिलेगी। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता निश्चित है।

तुला - आज भगवान शिव की आराधना करें, यह आपके लिए निश्चित रूप से फलदायी होगा। अपने बच्चे की मानसिक स्थिति का ध्यान रखें; उन्हें सामाजिक और व्यावहारिक ज्ञान देना भी ज़रूरी है। आपका जीवनसाथी आज आपको रात के खाने पर बाहर ले जा सकता है। प्रेम में पड़े लोग अपने प्रिय के व्यवहार से थोड़े निराश हो सकते हैं।आज खोया हुआ धन वापस मिल सकता है। अपने व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के प्रयास सफल हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को किसी प्रोजेक्ट पर अपनी टीम से विश्वासघात का डर हो सकता है; सतर्क रहें।

वृश्चिक - आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी अनुपस्थिति में किसी करीबी रिश्तेदार को अपने घर पर रहने के लिए कह सकते हैं। पति-पत्नी के बीच किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें। प्रेम जीवन में दिन अच्छा रहेगा। आज देवी स्कंदमाता को मिठाई का भोग लगाएं।आज आर्थिक मामलों में भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, तो संबंधित क्षेत्र के लोगों से सलाह अवश्य लें। कार्यस्थल पर कोई आपके काम का श्रेय लेने की कोशिश कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें।

धनु - आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। कुछ लोग किसी बात को लेकर सोच में डूबे रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य पर बिना वजह गुस्सा करने से बचें। मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा खर्च करने से बचें। आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम के अवसर आएंगे। प्रेम जीवन में तनाव से बचें और अपने साथी की बातों को प्राथमिकता दें।आज आर्थिक मामले प्रभावित हो सकते हैं। संपत्ति के मामले में आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा; रुकें। आपके व्यवसाय में स्थान परिवर्तन की संभावना है। आपके बॉस आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे और आपको अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ सौंपेंगे। कला में रुचि रखने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

मकर - आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है। आपके परिवार का कोई सदस्य जो आपको लेकर चिंतित था, उसे सकारात्मक बदलाव का अनुभव होगा। विवाहित लोगों के रिश्तों में नयापन देखने को मिलेगा। अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो अपने प्यार का इज़हार करने का यही सही समय है। आज आर्थिक मामले प्रभावित हो सकते हैं। कंप्यूटर से जुड़े व्यवसायों में अनुकूल परिस्थितियाँ बन रही हैं। अगर आप आज घर से जल्दी निकलने की योजना बना रहे हैं, तो ऑफिस की परेशानियों से बचें। आज आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

कुंभ - आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। किसी महत्वपूर्ण पारिवारिक मामले में आपकी सलाह को ज़्यादा महत्व दिया जाएगा। आज आपका ध्यान मौज-मस्ती पर ज़्यादा रहेगा। जीवनसाथी के साथ अपने मनमुटाव दूर करना फ़ायदेमंद रहेगा। प्यार में आपको उदासी का अनुभव हो सकता है।आज आर्थिक लाभ के लिए अच्छा समय है, लेकिन आपको और मेहनत करने की ज़रूरत होगी। अगर आप सफलता पाना चाहते हैं, तो एक ठोस योजना बनाएँ और उसके अनुसार काम करें। किसी भी रियल एस्टेट सौदे में आपको बेहद सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। आज आपको अपनी नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है।

मीन - आज नियमों का उल्लंघन करने से बचें। किसी सज्जन व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा, जिससे आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव आएगा। विवाहित लोगों का गृहस्थ जीवन आपसी समझ से आगे बढ़ेगा। विवाह योग्य युवाओं के लिए अच्छे जीवनसाथी की संभावना है।आज माँ लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहेंगी। व्यवसायियों को लाभ कमाने के लिए अपने संपर्क सूत्र सक्रिय रखने चाहिए। आपको किसी प्रतिष्ठित कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने वरिष्ठों के साथ विवाद से बचना चाहिए।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी सिपाही को 2 साल कारावास की सजा

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार चौधरी की आदालत ने सुनाई सजा

25 0000 र जुर्माना भी लगाया


कोडरमा में शादी का झांसा देकर एक सिपाही, द्वारा अपने ही विभाग के महिला पुलिसकर्मी से दुष्कर्म (यौन शोषण) किए जाने के एक मामले St- 02 /2024 की सुनवाई करते हुए, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार चौधरी की अदालत ने आरोपी अभिमन्यु कुमार, 34 वर्ष, पिता अर्जुन प्रसाद थाना- मुफस्सिल, जिला- हजारीबाग निवासी को 493 आईपीसी के तहत तहत दोषी पाते हुए 2 वर्ष कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹25000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 2 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। मामला वर्ष 2018 का है । इसे लेकर भुक्तभोगी महिला पुलिसकर्मी ने कोडरमा महिला थाना मे मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें उसने कहा था कि शादी का झांसा देकर अभिमन्यु कुमार ने उसके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया । जब मैंने कहा कि मैं शादीशुदा हूं उसके बावजूद उसने कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और मेरे मना करने के बाद भी लगातार यौन शोषण करता रहा । शादी की बात करने पर वह इनकार कर दिया। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया । कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए लोक अभियोजक ने न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को 493 आईपीसी के तहत के तहत दोषी पाते हुए 2 वर्ष कारावास की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।
जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी भारत विकास परिषद के तत्वाधान में किया गया पौधारोपण
कोडरमा विकास परिषद झुमरी तिलैया कोडरमा के तत्वाधान में शनिवार को कोडरमा जिले के वातावरण को शुद्ध व क्लीन बनाने को लेकर ग्रीन कोडरमा क्लीन कोडरमा कार्यक्रम के तहत कोडरमा के लोकाय स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक 40 फलदार आम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भारत विकास परिषद के प्रांतीय पर्यावरण संयोजक हरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने के साथ-साथ शहर देखने में सुंदर लगे। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही कार्यक्रम के संयोजक अजय अग्रवाल ने कहा कि आज - शहर को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाने के लिए करीब 40 आम के फलदार पौधे लगाए गए हैं। लेकिन हम लोगों का उद्देश्य पूरे जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाने का है। वहीं भारत विकास परिषद के मनोज कुमार झुन्नु ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण को शुद्ध रखने और लोगों को पूरा ऑक्सीजन मिले इस उद्देश्य से बहुउद्देशीय एवं छायादार पौधों को लगाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा एवं उनकी पूरी टीम टीम की सराहना की। वहीं भारत विकास परिषद के संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत विकास परिषद न केवल पर्यावरण बल्कि देश और समाज के प्रति भी अहम भूमिका निभा रहा है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। जीवन की आवश्यक सभी चीजे जैसे शुद्ध हवा, साफ पानी, भोजन और रहने की जगह पर्यावरण से ही प्राप्त होता है। लेकिन आज हमारा पर्यावरण खतरे में है। इसलिए हम सबों को विशेष प्रयास कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, संपर्क संयोजक धर्मेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, सहीत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
अपनी ही मिट्टी में क्यों हीनभावना ?  

(अभिर्या उम्दा — झारखंड की लेखिका, हाशिए की आवाज़ कविता-संग्रह से चर्चित)


हिंदी दिवस:

हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्ममंथन का दिन है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हिंदी सिर्फ़ बोलचाल का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान की धड़कन है।

फिर भी आज स्थिति यह है कि अपनी ही राजभाषा हिंदी को लेकर हम गर्व से ज़्यादा हीनभावना महसूस करने लगे हैं। हाल ही में मैंने एक पॉडकास्ट देखा, जिसमें सवाल था—“झारखंड के लोग अंग्रेज़ी न बोल पाने के कारण बदनाम हैं।” यह सवाल सुनकर मन दुखी हो गया। आखिर क्यों? हम कभी चीनी, जापानी या जर्मन प्रतिनिधियों से यह क्यों नहीं पूछते कि वे अंग्रेज़ी क्यों नहीं बोलते? उनकी मातृभाषा ही उनके लिए गर्व का विषय होती है। तो फिर भारत में अपनी ही भाषा को लेकर उपेक्षा का भाव क्यों है? आजकल हालात यह हैं कि माता-पिता अपने बच्चों का अंग्रेज़ी स्पीकिंग देखकर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन जब वही बच्चा हिंदी में कमजोर होता है तो भी वे इसे शान से बताते हैं।

क्या यह चिंताजनक नहीं है कि हम अपने बच्चों को सिखा रहे हैं—“अंग्रेज़ी आना आधुनिकता है, हिंदी आना पिछड़ापन”?

यह स्थिति वैसी ही है जैसे कोई बच्चा अपनी चाची को सफलता की सीढ़ी मान ले और अपनी माँ को पहचानने में शर्म महसूस करे।

मैं यह नहीं कहती कि अंग्रेज़ी बुरी है या हमें उसे नहीं सीखना चाहिए। ज्ञान की कोई भी भाषा हमारे लिए अमूल्य है। लेकिन अंग्रेज़ी को सीखने-सिखाने के नाम पर हिंदी को नीचा दिखाना, उसे पिछड़ेपन से जोड़ना—यह दुखद और चिंताजनक है।यह समस्या केवल समाज तक सीमित नहीं है। यह राजनीतिक और प्रादेशिक विवादों में भी दिखाई देती है।

तमिलनाडु में दशकों से “हिंदी थोपने” के विरोध में आंदोलन होते रहे हैं।

महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों को कई बार ‘बाहरी’ कहकर निशाना बनाया गया।

कर्नाटक में बंगलुरु मेट्रो से हिंदी नामपट्टियाँ हटाने की माँग उठी।

और उत्तर भारत में ही अंग्रेज़ी fluency को प्रतिष्ठा और हिंदी को पिछड़ेपन का प्रतीक मान लिया गया।

क्या यह विडंबना नहीं कि अपनी ही मिट्टी की भाषा को हम या तो राजनीतिक विवादों में झोंक देते हैं, या सामाजिक उपेक्षा की आग में धकेल देते हैं?

हिंदी केवल शब्दों का समूह नहीं है, यह हमारी संस्कृति, हमारी लोक-परंपरा और हमारी अस्मिता का प्रतीक है। यदि हम ही इसे पिछड़ेपन से जोड़ देंगे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए क्या संदेश छोड़ेंगे?

आज ज़रूरत है कि हम हिंदी को केवल “राजभाषा” नहीं बल्कि “गर्वभाषा” मानें। हिंदी दिवस पर यह संकल्प लें कि हम अपनी भाषा को कभी पिछड़ेपन की निशानी नहीं मानेंगे। हिंदी हमारी ताक़त है, हमारी पहचान है और भारत की आत्मा है।

……और क्या यह चिंताजनक नहीं है कि आज का समाज उस बच्चे जैसा हो गया है जो अपनी चाची को सफलता की सीढ़ी मानने लगे और अपनी माँ को पहचानने में शर्म महसूस करे?

“अंग्रेज़ी अवसर की भाषा है, पर हिंदी हमारी आत्मा की भाषा ” 

आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी संपन्न

शिक्षा रूपी चाभी ही सभी सफलताओं के द्वार खोलती है - कंचन कुमारी,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक के निदेशानुसार पूरे राज्य में सत्र के दूसरे विशेष अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है।इसी कड़ी में आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कोडरमा /जयनगर के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी ने उपस्थित होकर इस गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों से प्रतिदिन अपने बच्चों को विद्यालय भेजने एवं उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है जो सभी प्रकार की सफलताओं के द्वार खोलती है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी तिवारी एवं शिक्षकों ने सभी आगत अभिभावकों को गाजे बाजे,रोली का टीका लगाकर एवं फूल देकर स्वागत किया ।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष प्रीति वर्मा ने किया जबकि संचालन शिक्षक संजीत भारती ने किया। आज की गोष्ठी में अभिभावकों के बीच निपुण भारत,ड्रॉप आउट,शिक्षा सारथी,छात्रों को मिलनेवाली सुविधाओं, प्रोजेक्ट रेल एवं इंपैक्ट,सावित्रीबाई फुले योजना ,चेतना सत्र,खेल कूद में भागीदारी, तिथि भोजन,तम्बाकू निषेध,बाल अधिकार अधिनियम आदि विषयों पर खुली चर्चा की गई।इसके उपरांत सभी वर्गों के प्रोजेक्ट रेल टॉपर्स एवं बेस्ट परफॉर्मिंग हाउस एवं क्लब को सम्मानित किया गया।आदित्य कुमार एवं सोनू कुमार को ओवरऑल श्रेष्ठ कार्य हेतु विशेष पुरस्कार दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद इरशाद आलम ने किया जबकि शिक्षक मंटू कुमार,बैजन्ती कुमारी,रजनी कुमारी ने 156पौधरोपण विद्यालय स्तर पर होने एवं संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी सबों को दी।
पत्नी की हत्या के आरोपी पति को सश्रम आजीवन कारावास

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की आदालत ने सुनाई सजा

25000 र जुर्माना भी लगाया


कोडरमा में पत्नी की हत्या करने के एक मामले की सुनवाई करते हुए, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने आरोपी पति- रविकांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, पिता- दिनेश सिंह बिजली ऑफिस के पीछे, कोडरमा, थाना- कोडरमा निवासी को आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 25हज़ार रुपये जुर्माना लगाया। मामला वर्ष 16 दिसंबर 2023 का है । इसे लेकर कोडरमा थाना में, मृतक, के पिता सागर सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया गया था। . अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सभी 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया । कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए लोक अभियोजक ने न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश राम ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए, सश्रम आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। क्या है मामला कोडरमा थाना को दिए आवेदन में मृतक ममता सिंह के पिता सागर सिंह ने कहा था कि 17दिसंबर 23 को सुबह उन्हें सूचना मिली कि उसकी पुत्री ममता देवी की हत्या उसके पति एवं ससुराल वालों ने मिलकर कर दी है। सूचना मिलने पर जब वे अपने परिवार वालों के साथ अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री घर में अचेत अवस्था में पड़ी हुई है, उसके गर्दन एवं चेहरे पर चोट का निशान है। उन्होंने आरोप लगाया था की पति रविकांत सिंह उर्फ सोनू सिंह एवं अन्य घर वालों ने मिलकर मेरी पुत्री ममता देवी की हत्या पैसे के लालच में कर दिया है। इससे पूर्व भी कई बार उन लोगों के द्वारा मेरी पुत्री के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी।
फॉरेस्ट कॉलोनी दुर्गा मंदिर में देवी गीत की शूटिंग संपन्न
कोडरमा मुख्यालय फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में हाल ही में गायक दीपक सिंह के नए देवी गीत की शूटिंग संपन्न हुई। मंदिर परिसर में शूटिंग के दौरान धार्मिक माहौल और भक्तिमय दृश्य देखने को मिला। स्थानीय श्रद्धालु भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उत्साहपूर्वक भाग लिया। गायक दीपक सिंह ने बताया कि इस देवी गीत के माध्यम से वे भक्ति और श्रद्धा का संदेश जन-जन तक पहुँचाना चाहते हैं। यह गीत आगामी नवरात्र पर्व के अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा। इस भजन को संगीतकार प्रशांत सिंह ने संगीतबद्ध किया है। गीत की रिकॉर्डिंग शहंशाह स्टूडियो, कोडरमा में की गई। इस देवी गीत में पूनम शर्मा अहम भूमिका में नजर आएंगी, जबकि आलोक पांडेय, शिवम पांडेय, कृष सिंह और सूरज कुमार ने भी सहयोग किया। गीत का निर्देशन माही सोनू ने किया है। वहीं कैमरा संचालन की जिम्मेदारी रवि क्षेत्री और सहयोग सचिन कुमार ने किया।
विश्व साक्षरता दिवस पर होली चाइल्ड विद्यालय ने बच्चों संग मनाया प्रेरणादायी उत्सव प्रतिष्ठान के प्रयास से वंचित बच्चों संग बंटे कॉपियां, पेन और
  शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ शहर के हेमा मेमोरियल शैक्षणिक ट्रस्ट के अधीन संचालित होली चाइल्ड विद्यालय ने विश्व साक्षरता दिवस को अनूठे अंदाज़ में मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने होली फैमिली द्वारा देखभाल किए जा रहे बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हें कॉपियां, पेन और मिठाइयाँ वितरित कीं।बच्चों के चेहरे पर शिक्षा सामग्री और मिठाई पाकर अपार खुशी झलक रही थी। माहौल मानो एक छोटे से उत्सव की तरह बन गया, जिसमें शिक्षा के महत्व और साक्षरता के संदेश को जीवंत किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका ओझा ने कहासाक्षरता केवल पढ़ना-लिखना नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली सबसे बड़ी शक्ति है। समाज का प्रत्येक वर्ग तभी सशक्त होगा जब शिक्षा हर बच्चे तक पहुँचे।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया और वंचित बच्चों के साथ इस दिन को यादगार बनाया।
कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के बैनर तले गुरु शिखर सम्मान समारोह संपन्न

शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मान पाकर उत्साहित नजर आए

कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका मे कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के द्वारा आयोजित "गुरु शिखर सम्मान समारोह शानदार तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोडरमा के विधायक डॉक्टर नीरा यादव एवं विशेष अतिथि के रूप में गोल इंस्टीट्यूट डायरेक्टर विपिन कुमार सिंह, कैपिटल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रमोद कुमार, कैपिटल यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अजीत कुमार सिंह एवं सहोदया के अध्यक्ष व सचिव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। ततपश्चात् उपस्थित सभी अतिथिओं एवं सभी विद्यालय के निदेशक व अध्यक्ष को पौधा देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। वहीं सहोदया के अध्यक्ष के के सिंह ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों, विद्यालय निदेशकों एवं प्रचार्यो व शिक्षक शिक्षाओं का स्वागत व अभिनंदन किये। कार्यक्रम की शुरुआत मे सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन और स्वागत किया गया। तत्पश्चात बारी बारी से डीएवी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, मेरिडियन अकैडमी, जीएस पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, कौन्दनिया पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी, नेशनल पब्लिक स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, इकरा पब्लिक स्कूल, आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल, अप्रिशिएबल पब्लिक स्कूल इत्यादि के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षाओं को मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव एवं अन्य अतिथियों के हाथों उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान दिया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मान पाकर उत्साहित नजर आए। शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की ऊर्जा देखने को मिला। कार्यक्रम संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरा यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षकों के अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है और वह अपने क्षेत्र में और बेहतर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावे नैतिक व सामाजिक ज्ञान भी दे ताकि बच्चों में संस्कार व कर्तव्यनिष्ठा की कमी ना हो। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सराहते हुए सभी शिक्षक शिक्षाओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा में हुए बदलाव के प्रति अपने-अपने सकारात्मक व्यक्तब्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीएवी के प्राचार्य सह सहोदया का अध्यक्ष के के सिंह, सेक्रेटरी सह प्राचार्य सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रमोद कुमार शर्मा, मीडिया इंचार्ज सह विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल कुमार, जीएस पब्लिक स्कूल निदेशक सह सहोदया के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार, ग्रिज़ली विद्यालय के निदेशक अविनाश कुमार सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सेक्रेड हार्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, मंजुला शर्मा के प्रशासक रामप्रवेश पांडे, कौनदनिया पब्लिक स्कूल सचिव राजीव रंजन सिंह, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय के निर्देशक दीपक कुमार, नेशनल पब्लिक स्कूल निदेशक मुस्ताक खान, बिहार इंटरनेशनल निदेशक ओम प्रकाश राय, संस्कार इंटरनेशनल के निदेशक मनोज कुमार सिंह, शिव तारा के अध्यक्ष राम रतन महर्षि, कैलाश राय के अध्यक्ष अनुराग कुमार सिंह, इकरा पब्लिक स्कूल निदेशक मुख्तार अंसारी, आरपी मोदी इंटरनेशनल के निदेशक रामदेव मोदी, अप्रिशिएबल पब्लिक निदेशक मुंशी यादव एवं प्राचार्य राधेश्याम पंडित, उत्तम कुमार लाहा, डॉ अजय पाठक गुरु चरण वर्मा, प्रतिमा कुमारी, संजय सिंह, अंजना कुमारी, शिव कुमार साहू, तापसी प्रमाणिक, राशि कुमारी शर्मा, मनीष कुमार, मकसूद आलम, दीपक कुमार, कामिल काजल सहित लगभग बीस विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन मॉडल पब्लिक स्कूल के शिक्षक अभिजीत कुमार ने किया। #KodermaNews #viralpost #school #news #KodermaNews #school #news #viralpost #gurushikharsamaan
राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान द्वारा आँख जांच शिविर का आयोजन

आंख जांच शिविर में 240 लोगों का हुआ जांच प्रवर वाणी

कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड अंतर्गत राजाबर पंचायत भवन में आज राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान सतगावां , अभिव्यक्ति फाउंडेशन, सेसा पलामू के तत्वावधान में तथा रेस्पॉन्सिबल माइका इनिशिएटिव और एसलोर फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई , आवश्यकता अनुसार 125 लोगो को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। बैगना,मोचरामो फैटलहिया रेंगनिया,कुसहानिया राजाबर सहित आसपास के गांवों से लगभग 240 लोगों का शिविर में नेत्र परीक्षण किया गया। कई लोगों को मोतियाबिंद की पहचान हुई है। शिविर में चिकित्सक गण को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य मित्र के द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। शिविर का नेतृत्व संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती जोसेफिन एक्का के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी निर्भयकुल ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, जहाँ जाँच की सुविधा गाँव में ही उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है। शिविर की सफलता में जोसेफिन एक्का, सुरेश राय सुरेश राय नवल कुमार शक्ति राय तथा सेसा पलामू के निदेसक डॉक्टर जसबीर बग्गा, ज्योति टोप्पो, अजय कुमार, कौशिक मल्लिक, नेत्र जाँच सहायक विष्णु कुमार एवं जितेंद्र प्रसाद का विशेष योगदान रहा।