आजमगढ़: भाकपा ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, लगाए नारे दिया ज्ञापन
आजमगढ़।सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एस आई आर विशेष पुनरीक्षण बिहार के संदर्भ में और 130 वें संविधान संशोधन के विषय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।जुलूस कुंवर सिंह पार्क से निकलकर नेहरूहाल होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा।कम्युनिस्ट कार्यकर्ता जोशीले नारे जोर जोर से लगा रहे थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए एस आई आर और 130 वें संविधान संशोधन के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने बताया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में भाकपा द्वारा प्रदर्शन ज्ञापन का कार्यक्रम है।बिहार में एस आई आर से 65 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर कर देने की प्रबल आशंका से जगह जगह विरोध हो रहा है।इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राशन कार्ड और आधार जैसे बुनियादी साक्ष्य को अस्वीकार कर दिया।जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राशन कार्ड,आधार और वोटर कार्ड को दस्तावेज के रूप में मानने की सलाह दी है।वोटों में हेरा फेरी और वोटो की चोरी का मामला प्रकाश में आने पर पूरे देश के मतदाताओं में खलबली मच गई।जनतंत्र में शासन की गलत नीतियों का विरोध करने का अधिकार देश की जनता को भारत के संविधान द्वारा प्रदान किया गया है। पार्टी के नेताओं ने यह भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 130 वे संविधान संशोधन विधेयक के आधार पर निर्वाचित मुख्यमंत्रियों,मंत्रियों को 30 दिन जेल में रहने पर उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार देता है।इससे भारत को फासीवादी राज्य की ओर धकेलने की एक सोची समझी साजिश है और यह भारत के संघीय ढांचे पर कुठाराघात है।बीजेपी के शासनकाल में चुने हुए विरोधी नेताओं को जेलों में डाल दिया जाता है। वही चुने नेता,मंत्री जब बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें क्लीनचिट दे दिया जाता है।भाकपा मोदी सरकार की ऐसी नीतियों का पुरजोर विरोध सड़क से लेकर संसद तक कर रही है। इस कार्यक्रम में वरिष्ट कॉमरेड श्यामा प्रसाद शर्मा,इम्तेयाज बेग,नर्वदेश्वर मिश्र,हरिगेन,गंगादीन, मो शेख ओबेदुल्ला,केदार,लालचंद यादव,हीरालाल चौहान,जियालाल,मंगलदेव,सूबेदार, रामलगन,कमलेश,रविन्द्र पटेल,छविनाथ सिंह,सुबास,कृष्ण मुरारी,शंकर यादव आदि लोग शामिल रहे।
4 hours ago