आजमगढ़: बसपा की 9 अक्टूबर को होने वाली रैली को सफल बनाने की बनी रणनीति, सौंपी गई जिम्मेदारियां
9 अक्टूबर की महारैली को सफल बनानें का आह्वान आजमगढ़।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक डाक्टर अंबेडकर पुस्तकालय निज़ामाबाद में हुई। बैठक में 9 अक्टूबर को बामसेफ डीएसफोर एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता संस्थापक सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के महानायक युग पुरुष मान्यवर कांशीराम साहब का 19 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ के मान्यवर कांशीराम स्मारक पर होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए मंत्रणा की गयी। तथा महारैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी सौंपी गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल क्वाडीनेटर ओंकार शास्त्री जी ने बताया कि विधानसभा कमेटी व सेक्टर अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बूथ पर पांच पदाधिकारी व सेक्टर के सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से चलेंगे ।साथ ही सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने साथ दो लोग लोगों को लेकर चलने का काम करेंगे। जिससे अब तक के जितने भी कार्यक्रम लखनऊ में हुए हैं सबका रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास बनेगा। इससे जो संदेश जाएगा निश्चित रूप से 2027 में निश्चित रूप से बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। इस पूरी ताक़त लगातार प्रत्येक विधानसभा से 10000 लोग लखनऊ पहुंचेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रभारी विजय कुमार, ज़िला प़भारी एडवोकेट प्रदीप कुमार, भाई चारा के जिला संयोजक एडवोकेट रामजनम मौर्य पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद भाई, विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन, विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम महा प्रधान, विधानसभा प्रभारी सनातन पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष विजय कुमार, भाईचारा संयोजक ओमप्रकाश प्रजापति, देवेन्द्र मिश्र, चंद्रशेखर प्रधान, जगदीश, चेतनरायन, डाक्टर बाबू राम शिवनारायण, विजय, हंसराज, राकेश कुमार, अनिल , कमलेश प्रधान, धर्मेन्द्र, आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़। भाकपा जिला कौंसिल की निजामाबाद में हुई बैठक, किसान मजदूरो के विकास पर हुआ चर्चा
आजमगढ़ ।रविवार,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल आजमगढ़ की एक दिवसीय सांगठनिक बैठक शनिवार को तहसील निजामाबाद स्थित पार्टी कैंप कार्यालय पर हरिगेन की अध्यक्षता में हुई।राज्य से पर्यवेक्षक कॉमरेड हामिद अली थे।बैठक दिन के बारह बजे शुरू होकर देर शाम तक चली।जिसमें सांगठनिक विस्तार से लेकर पंचायत चुनाव में भागीदारी और पार्टी कार्यक्रमों पर विचार मंथन हुआ। कौंसिल की इस बैठक में पार्टी संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कुल तेईस सदस्यों की जिला कमेटी और जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय सहित कुल नौ सदस्यों की जिला मंत्रिपरिषद बनाई गई। बैठक में मजदूरों,किसानों तथा जिले के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।निर्णय लिया गया कि पार्टी के चल रहे शताब्दी वर्ष में नवंबर और दिसंबर माह तक ब्लॉक व तहसील स्तरीय बैठकों के साथ ही आजमगढ़ जिले के विकास को लेकर सभी तहसीलों पर प्रदर्शन किया जाएगा।उसके बाद जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली होगी।अक्टूबर क्रांति दिवस के अवसर पर सात नवंबर को तहसील निजामाबाद पर प्रदर्शन और सभा के बाद अलग अलग तिथियों में सभी तहसीलों पर सभा और प्रदर्शन होगा।उसके बाद जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली की जाएगी। शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पार्टी के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिए सेनानियों के परिजनों और पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को सगड़ी तहसील के पिहार में मनाई जाएगी।बैठक में नेताओं ने जोर देकर कहा कि पंचायत चुनाव से पहले जिले में पार्टी की पुरानी साख को मजबूत किया जाएगा। बैठक में जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय के साथ मंगलदेव यादव और गंगादीन को जिला संगठन मंत्री,अजय कुमार तिवारी को कोषाध्यक्ष तथा इम्तेयाज बेग,हामिद अली,रामाज्ञा यादव,खरपत्तू राजभर,जियालाल सर्व सम्मति से मंत्री परिषद के सदस्य चुने गए।
आजमगढ़: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 सितम्बर को डीएम को ज्ञापन सौंपेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई द्वारा 16 सितम्बर दिन मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपेगा। ज्ञापन का कार्यक्रम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आह्वान पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय आह्वान के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संगठन के सभी जिला व तहसील स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। ज्ञापन में पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं। साथ ही उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन की एकजुटता का परिचय देने की अपील किया है।
आजमगढ़: तहबरपुुुुर पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ किया गया दुर्व्यवहार, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़। तहबरपुुुुर पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किये जाने से क्षुब्ध निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
बुधवार को निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने कार्यालय में बार एसोशिएशन के अध्यक्ष मितई यादव कि अध्यक्षता में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक हुई।  जिसमें एक अधिवक्ता के परिवार के लोगों के खिलाफ तहबरपुर थाना  पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ उत्पीड़न और उनके परिवार के महिलाओं के साथ अशोभनीय कार्यवाही की निन्दा की गयी। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कि मांग किया । और तहसील के सभी कोर्टों में  न्यायिक प्रतिभाग नही किया । अधिवक्ताओं ने  तहबरपुर पुलिस के खिलाफ नारेवाजी करते हुए सभी अधिवक्ता तहसील परिसर से लेकर रोड तक प्रदर्शन किया है ।
कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के मंत्री चंदेश राम एडवोकेट ने किया है। इस अवसर पर मनोज राय उर्फ रणविजय राय, डॉक्टर शहनवाज खान,लालमन यादव , देवेंद्र राय उर्फ दीपू, मोहन कुमार, जितेन्द्र पांडेय ,इशरत जहां, महेन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार, लालमन यादव, जयहिंद यादव, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्रों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शिक्षक दिवस पर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षा मित्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने शिक्षक दिवस पर राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा की तरह शिक्षा मित्रों के मानदेय वृद्धि,टेट पास शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने, समायोजन बहाल करने,मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षा मित्रों को ससुराल के विद्यालयो पर वापसी का शासनादेश निर्गत करने,मृतक शिक्षा मित्रों के परिजनों को अहेतुक सहायता देने सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्णा मोहन उपाध्याय ने कहा कि अल्प मानदेय से शिक्षा मित्रों का जीवन वसर करना दुभर हो गया है। उन्होंने सरकार से शिक्षा मित्रों के स्थाई समाधान की मांग किया। जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों के स्थाई समाधान के तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, हीरालाल सरोज, अशोक यादव, उपेन्द्र यादव,राजेश सिंह, इंद्रावती देवी, रीता सिंह, पूनम लता,राम कवल चौहान, अशोक चौहान,जय प्रकाश,अमर शेखर, राजेन्द्र प्रसाद, कपिल देव,राज कुमार, ईश्वर चंद्र सहित दर्जनों शिक्षा मित्र मौजूद रहे। फोटो
आजमगढ़:उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का निरीक्षण , दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने लेवर रुम, आपरेशन थियेटर,जननी सुरक्षा योजना एवं जटिल गर्भवति महिलाओं से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया। टीम ने समानों के रखरखाव, उपकरणों दवाओं को करीब से देखा है। मरीजों से भी बात चीत किया। टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यूपी टी एस यू टीम में डाक्टर उमेश सिंह ,डाक्टर निहारिका, अंकित, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि निरीक्षण से टीम संतुष्ट रहीं।
आजमगढ़: बनगांव के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के वनगांव नहर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार को शाम लगभग पांच बजे के करीब एक युवक कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक कि मौत हो गई । घटना कि सूचना मिलते ही फरिहा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को पहचनवाने का बहुत प्रयास किया लेकिन लाश कि शिनाख्त नहीं हो पाई ।पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी ने बताया कि मृतक लाल शर्ट और नीला लोवर पहना हुआ है। घटना स्थल पर लोगों कि भीड़ लगी हुई थी।
आजमगढ़: भाकपा ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, लगाए नारे दिया ज्ञापन
आजमगढ़।सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एस आई आर विशेष पुनरीक्षण बिहार के संदर्भ में और 130 वें संविधान संशोधन के विषय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।जुलूस कुंवर सिंह पार्क से निकलकर नेहरूहाल होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा।कम्युनिस्ट कार्यकर्ता जोशीले नारे जोर जोर से लगा रहे थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए एस आई आर और 130 वें संविधान संशोधन के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने बताया कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में भाकपा द्वारा प्रदर्शन ज्ञापन का कार्यक्रम है।बिहार में एस आई आर से 65 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर कर देने की प्रबल आशंका से जगह जगह विरोध हो रहा है।इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राशन कार्ड और आधार जैसे बुनियादी साक्ष्य को अस्वीकार कर दिया।जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राशन कार्ड,आधार और वोटर कार्ड को दस्तावेज के रूप में मानने की सलाह दी है।वोटों में हेरा फेरी और वोटो की चोरी का मामला प्रकाश में आने पर पूरे देश के मतदाताओं में खलबली मच गई।जनतंत्र में शासन की गलत नीतियों का विरोध करने का अधिकार देश की जनता को भारत के संविधान द्वारा प्रदान किया गया है। पार्टी के नेताओं ने यह भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 130 वे संविधान संशोधन विधेयक के आधार पर निर्वाचित मुख्यमंत्रियों,मंत्रियों को 30 दिन जेल में रहने पर उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार देता है।इससे भारत को फासीवादी राज्य की ओर धकेलने की एक सोची समझी साजिश है और यह भारत के संघीय ढांचे पर कुठाराघात है।बीजेपी के शासनकाल में चुने हुए विरोधी नेताओं को जेलों में डाल दिया जाता है। वही चुने नेता,मंत्री जब बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें क्लीनचिट दे दिया जाता है।भाकपा मोदी सरकार की ऐसी नीतियों का पुरजोर विरोध सड़क से लेकर संसद तक कर रही है। इस कार्यक्रम में वरिष्ट कॉमरेड श्यामा प्रसाद शर्मा,इम्तेयाज बेग,नर्वदेश्वर मिश्र,हरिगेन,गंगादीन, मो शेख ओबेदुल्ला,केदार,लालचंद यादव,हीरालाल चौहान,जियालाल,मंगलदेव,सूबेदार, रामलगन,कमलेश,रविन्द्र पटेल,छविनाथ सिंह,सुबास,कृष्ण मुरारी,शंकर यादव आदि लोग शामिल रहे।
आजमगढ़। वजीरमलपुर गांव में खम्भा टूटा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,जेई पर लगाया गम्भीर आरोप
आजमगढ़ ।जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव में एक सप्ताह से खंभा टूटने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित है । जिसके कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया है ।नाराज ग्रामीणों ने अपने गांव में टूटे हुए रोड के किनारे खंभे के पास खड़ा होकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि दत्तात्रेय सब स्टेशन का जे ई दस हजार रुपए खंभा लगाने के लिए मांग रहा है।पैसा नहीं देने के कारण हफ्तों से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग सौ घर हमलोग हैं सभी लोग कुम्हार जाति से हैं और इस समय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजक्ट वन डिस्टिक वन प्रोजक्ट के तहत दीपक बनाने का काम करते हैं। विद्युत सप्लाई नहीं होने से सप्लाई है बीती रात में ग्रामीणों ने टूटे खंभे के पास रोड के किनारे प्रदर्शन करने लगे तो जे ई ने निजामाबाद थाना के उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव को बुलाकर ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर घर में घुस कर मारपीट कर घायल कर दिया है।  शनिवार को  घटना कि जानकारी मिलते भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा नेता शिव प्रकाश चौरसिया त्रिभुवन प्रजापति सभासद निजामाबाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर जे ई और उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने कि मांग किया है। घायलों में जितेन्द्र प्रजापति, अंगद प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, निर्मल प्रजापति, आशीष प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, मंदीप प्रजापति,विजय प्रजापति, आदि लोग घायल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले कि छानबीन कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर शिक्षक अभिमन्यु यादव शिक्षक दिवस पर किया जायेगा सम्मानित
आजमगढ़: जनपद के मिर्जापुर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर के अध्यापक अभिमन्यु यादव उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए चयनित किए गये हैं। वे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे। राज्य के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से शिक्षा निदेशक को जारी पत्र में उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए चयनित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों की सूची भेजी गई है। अभिमन्यु यादव बलिया जनपद के निवासी हैं। और आजमगढ़ के रानी की सराय में रहते हैं। सरायमीर में कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा के उत्कृष्ट मानक को देख कर उनका चयन किया गया है। सीमित संसाधन में कैसे उन्होंने विद्यालय की सुविधा बढ़ाई इसकी स्थानीय स्तर पर पहले से चर्चा होती रही। अधिकारियों ने भी विद्यालय की गुणवत्ता को लेकर पत्र लिखा था।