सपा महानगर कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन की मौजूदगी में हुई बैठक
अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सेक्टर प्रभारियों की बैठक में प्रत्येक बूथों पर बी एल ए नियुक्त कर नए वोटरों को जोड़ने के लिए चर्चा हुई ।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया । बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद रहे ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि आज की महत्वपूर्ण बैठक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महानगर पदाधिकारीयो एवं सभी सेक्टर प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है उन्होंने सभी पदाधिकारियो एवं सेक्टर प्रभारी से कहा कि आप सभी लोग हर बूथ पर एक-एक बी एल ए नियुक्त कर ले और वह घर घर जाकर वोटर लिस्ट से नाम की जांच कर ले और जिसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उन नए नाम को जोड़ते हुए और जिनका गलत ढंग से काट दिया गया है और वह जीवित है उनके नाम को फिर से जोड़ने का काम करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति वोट देने के अधिकार से वंचित न रह जाए ।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी अपने -अपने बूथों पर बी एल ए के माध्यम से हर बूथों पर वोट को बढ़ाने का काम करें जिससे कि 2027 में श्री अखिलेश यादव की प्रदेश में सरकार बने उन्होंने कहा यह सरकार वोटो की चोरी करके सरकार में रहते हुए तानाशाह की रवैया अपना रही है इस सरकार में नौजवान किसान मजदूर व्यापारी मध्यवर्गीय सभी परेशान हैं महासचिव हामीद जाफ़र मीसम ने बैठक में आए हुए महानगर के पदाधिकारीयो सेक्टर प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग अपने-अपने बूथों वोटर लिस्ट की गहन जांच करके जिसका भी वोटर लिस्ट में पहले से ही गलत ढंग से नाम काट दिया गया है और जीवित है उन नामों को फिर से वोटर लिस्ट में प्राथमिकता से जोड़ने का काम करें महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव मो हलीम पप्पू उपाध्यक्ष चंद यादव प्रवक्ता राकेश यादव,रियाज अहमद , प्रवीण राठौर संजय सिंह सूरज वर्मा, राकेश पांडे सचिव जगन्नाथ यादव वीरेंद्र गौतम विजय यादव राम नेवल पाल, जिला उपाध्यक्ष ओरौनी पासवान अंगद यादव गुरुजी, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष शक्ति जायसवाल महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल पूजा बर्मा, पूनम गुप्ता, ममता गुप्ता, सीमा यादव, फैमीदा कुरैशी, अंसार अहमद,ऋतुराज सिंह, हर्षित पाठक,अजय यादव, मोहम्मद जमीर सैफी,बृजलाल पासी, सुरेंद्र यादव, कृष्णा चौधरी निषाद पार्षद विशाल पाल, रामभवन यादव , जगत नारायण यादव, कृष्ण गोपाल यादव, अर्जुन यादव सोमू मो राशिद सलीम घोसी,अखिलेश पांडे ,उमेश यादव, मंजीत यादव, राजनाथ यादव, रोहित यादव भल्लू जितेंद्र प्रजापति नूर बाबू, अली सईद विक्की यादव, सुशील पांडे युवराज सिंह यादव, अनुज यादव,शहवाज लकी अनस खान आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 10 2025, 19:23