मिर्ज़ापुर: जिला ओलम्पिक महासंघ ने जिलाधिकारी से मिलकर की खेल के विभिन्न आयामों पर चर्चा

मिर्ज़ापुर। जिला ओलम्पिक संघ के विभिन्न पदाधिकारी ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर खेल के विभिन्न आयामों पर चर्चा की।

इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के सहसंयुक्त सचिव एसपी त्रिपाठी के नेतृत्व में एवम् ओलम्पिक संघ के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल अध्यक्ष जिला को ऑपरेटिव बैंक के मार्गदर्शन में विभिन्न खेल संघों के सचिव ने डीएम से शिष्टाचार भेंट कर खेल के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ जगदीश सिंह पटेल , महासचिव एसपी त्रिपाठी, आरिफ नजमी सचिव फुटबॉल संघ, रामू सोनकर सचिव ताइक्वांडो, योगी ज्वाला प्रसाद सचिव योगासन खेल संघ, अश्वनी कुमार पांडेय सचिव जूडो, योगेश दत्त संयुक्त सचिव तैराकी, अनवर सचिव कुश्ती एवं हॉकी संघ, विनोद बिंद संयुक्त सचिव एथलेटिक्स, मनीष निषाद कोच तैराकी संघ, रविंद्र सिंह सदस्य वॉलीबॉल के साथ-साथ खिलाड़ी भी मौजूद है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खेल संघ के सचिवों से आत्मिक रूप से मिलते हुए समस्त खेलों के प्रति हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

मीरजापुर। नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।

जिसमें 13 अगस्त को दोपहर तीन बजे से सिटी क्लब से घंटाघर तक तिरंगा यात्रा एवं शाम छः बजे से बॉलीवुड कलाकारों द्वारा घंटाघर में 'मैं सुभाष बोल रहा हूं' का मंचन किया जायेगा।14 अगस्त को शाम छः बजे से घंटाघर प्रांगण में नाटकों का मंचन एवं लोक गायन का कार्यक्रम किया जायेगा। जबकि 15 अगस्त को शाम छः बजे से घंटाघर में ही लोकप्रिय नाटकों का मंचन एवं कवि अभिजीत मिश्र द्वारा एकल काव्य पाठ किया जाएगा।इसके साथ ही चेयरमैन अवॉर्ड का वितरण किया जायेगा।

जानकारी देते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्यामसुंदर केशरी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी जोरों पर है। उन्होंने नगरवासियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

     

मड़िहान पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को किया गिरफ्तार

मड़िहान, मीरजापुर। सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इनामियां, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार को उपनिरीक्षक भारत सुमन चौकी प्रभारी पटेहरा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचोखरा खुर्द के पास से जिलाबदर आरोपी रंजन पुत्र स्वर्गीय बिजली निवासी पचोखरा खुर्द को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी रंजन अपर जिलाधिकारी, मीरजापुर के आदेश के क्रम में गत 14 फरवरी 2025 से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था, परन्तु आरोपी द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा था। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर उप्र गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार जिलाबदर अपराधी को जेल भेजा गया।

साहित्य चेतना समाज ने कवि गोष्ठी का किया आयोजन

मिर्जापुर। साहित्य चेतना समाज के सौजन्य से अनगढ़ में कविगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर से आए प्रसिद्ध आशुकवि व संचालक राजेश राज रहे और अध्यक्षता रविन्द्र पाण्डेय सरल ने किया।

गोष्ठी का प्रारंभ नंदिनी वर्मा ने मां सरस्वती की वंदना से किया। कवि व कवयित्रियों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर राजेश राज का स्वागत किया। प्रसिद्ध संचालक व कवि राजेश राज की गिनती देश के बड़े आशु कवियों में होती है। राजेश राज ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं गोरखपुर में रहता हूं लेकिन मिर्जापुर मेरा पैतृक निवास है और यह साहित्यिक के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध जनपद है। मिर्जापुर ने आचार्य रामचंद्र शुक्ल, प्रेमघन, चुनारी लाल और बेचन शर्मा उग्र जैसे साहित्यकार दिए हैं।

काव्यपाठ के क्रम में राजेश राज ने सुनाया - भाई मेरे इक काम कर आना, कि मैं तो यहां सीमा पर खड़ा । राखी में जब थाल सजा कर, राह निहारे बहना । मेरे पहुंच न पाने का दुःख, उसे पड़े ना सहना । जा कर अपनी कलाई तू बढ़ाना, कि मैं तो यहां सीमा पर खड़ा।

रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने सुनाया - तुम भले ही मूक बनकर दिव्य लोक में जा बसी हो। किन्तु प्रतिध्वनि तो तुम्हारी हर समय गूंजा करेगी।

केदारनाथ सविता ने पढ़ा - जिंदगी रिश्तों की डोर से बुनी हुई चारपाई है, जिसपर कितने लोग आये, बैठे और चले गये। आनंद अमित ने व्यंग्य कविता सुनाया- खाती बकरी घास है या बकरी को घास? इतने सीधे प्रश्न का उत्तर सबके पास।

सारिका चौरसिया ने पढ़ा - उदास शाम से सीखा मैंने, जो है अकेला चले निरंतर। सृष्टि राज ने पढ़ा - उन शहीदों को नमन जो रच गए इतिहास हैं। नंदिनी वर्मा ने सुनाया - जिंदगी हाथ मेरा थाम कहीं चलते हैं। चाहतों का लिए पैगाम कहीं चलते हैं। विनय कुमार श्रीवास्तव ने पढ़ा - मां तुमसा है कौन, हो तुम तो ममता की मूरत।

कार्यक्रम का संचालन आनंद अमित ने किया।

रविवार को रात आठ बजे तक चले इस कार्यक्रम में राजपति ओझा, कुलभूषण पाठक, मयंक प्रजापति, यामिनी, सावित्री आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सृष्टि राज ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

मवेशी को बचाने में बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित गलरा गांव में रविवार की रात दस बजे के करीब मवेशी को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी 35 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह रविवार की रात दस बजे के करीब हलिया की ओर से रतेह की ओर जा रहे थे जैसे ही गलरा गांव में पहुंचे तो सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े।

रास्ते में बाइक सवार को घायलावस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक मनसुख यादव ने घायल बाइक सवार को उपचार हेतु एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जहां बाइक सवार युवक के सिर और पैर में गंभीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक रविराज ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजन उपचार हेतु निजी साधन से प्रयागराज लेकर चले गए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित व्यक्तियों को वितरित किया राहत सामाग्री पैकेट


मीरजापुर। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित लोगों में राहत व बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। राहत शिविरों में रह रहे व बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामाग्री पैकेट वितरण करने के साथ ही संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु जीवन रक्षक दवाईयां, पशुओं की बीमारियों को रोकने के दृष्टिगत टीकाकरण, भूषा आदि का वितरण प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। तहसील सदर अन्तर्गत एसके डिग्री कालेज तिलठी में स्थापित बाढ़ राहत शिविर में विधायक नगर रत्नाकर व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के द्वारा बाढ़ प्रभावित पात्र परिवारों को राहत सामाग्री पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी द्वारा 400 राहत किट का वितरण पात्र प्रभावित लोगों को दिया गया।

विधायक नगर ने कहा कि वितरित किए जाने वाले राहत पैकेट में खाद्यान से लेकर प्लास्टिक पन्नी सहित 26 प्रकार के आवश्यक सामाग्रियां रखी गई जो एक घर के लिए आवश्यतानुसार चाहिए। इसके अलावा ताजा भोजन बनवाकर भी जो लोग घरो में है उन्हें व राहत शिविरों में रह रहे लोगो को पहुंचाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा जिस अधिकारी को जो भी बाढ़ में लगाया है वे पूरी निष्ठा के साथ हर जगह लोगो को मद्द पहुंचान के लिए तत्पर। उन्होंने कहा क मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि बाढ़ क्षेत्र पीड़ित लोगों को त्वरित सहायता किया जाए। तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम भटौली में विधायक मझवां के प्रतिनिधि डा जेपी बिन्द व सुशील मिश्रा द्वारा राहत सामाग्री का वितरण किया गया। इसी प्रकार तहसील चुनार अन्तर्गत बाढ़ राहत शिविरों में उप जिलाधिकारी चुनार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण के द्वारा राहत सामाग्री किट का युद्ध स्तर पर वितरण किया जा रहा हैं।

जनपद मीरजापुर में बाढ़ के परिदृश्य के बारे में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर- 76.724 मीटर, गंगा नदी का खतरे का जलस्तर- 77.724 मीटर,

नदी चेतावनी के जलस्तर से 2.434 मीटर एवं खतरे के जलस्तर से 3.434 मीटर नीचे आ चुकी है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर अब तक किये गये राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है। उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 284 राजस्व ग्राम की फसले बाढ़ से प्रभावित हुयी हैं। यहां पर राजस्व, कृषि तथा एसबीआई बीमा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से फसल नुकसान सर्वे किया जा रहा है, जिन ग्राम पंचायत में 50 प्रतिशत से अधिक फसले बाढ़ से प्रभावित हुयी हैं उन गांव के बीमित किसानों को तात्कालिक फसल छतिपूर्ति बीमा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। गैर ऋणी किसान जिनके पास केसीसी नहीं हैं वे 14 अगस्त तक फसल बीमा हेतु प्रीमियम की धनराशि अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से जमा कर सकते हैं। जिनके पास अपनी केसीसी है ऐसे किसान 30 अगस्त तक सम्बंधित बैंक से अपने केसीसी के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं। ध्यान रहे बाढ़ व अन्य आपदा की स्थिति में राजस्व बिभाग के आपदा के अंतर्गत देय फसल नुकसान छतिपूर्ति और फसल बीमा के अंतर्गत देय छतिपूर्ति दोनों अनुमन्य है।

श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर कोटारनाथ का हजारों भक्तों ने किया दर्शन पूजन

हलिया, मीरजापुर।श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर शनिवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटारनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।मंगला आरती के बाद भोर से ही शिवभक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र, दूध, गंगाजल और पुष्प अर्पित कर परिवार की सुख-शांति की कामना की। भक्तों के हर हर महादेव' और 'बोल बम' के जयघोष से मंदिर परिसर दिनभर गूंजता रहा।मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा रूद्राभिषेक व भजन कीर्तन के आयोजन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।

भक्तों ने विधि-विधान से कोटारनाथ व मंदिर परिसर में विराजमान देवी देवताओं का दर्शन पूजन किया। मंदिर पुजारी जयराम गिरी ने बताया सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। जलाभिषेक करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।भोर से ही लगभग तीस हजार से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक दर्शन पूजन किया।थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव दलबल के साथ भक्तों को दर्शन पूजन करने में लगे रहे।

Mirzapur : विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज का हुआ जुटान, हक-हधिकार की भरी हुंकार

मिर्ज़ापुर। आदिवासी बाहुल्य मिर्ज़ापुर में 9 अगस्त 2025 दिन शनिवार को आदिवासी समाज के लोगों का बड़ा समागम (जुटान) हुआ। इस दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासियों के महापर्व मूल आदिवासी दिवस, विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर सिटी क्लब के प्रांगण में इकट्ठा होकर अपने आराध्य देव, आदि देव की गोगो, पूजा कर प्रसाद वितरण उपरांत समस्त गोंड आदिवासी समाज के लोगों ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन हम आदिवासी समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्वभर के आदिवासियों के मानवाधिकारों को लागू करने और उनके संरक्षण के लिये 1982 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक कार्यदल (यूएनडब्लूजीईपी) के उप आयोग का गठन किया, जिसकी पहली बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई। आदिवासी समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए विश्व के देशों का ध्यानाकषर्ण के लिये सबसे पहले यूएनओ विश्व पृथ्वी दिवस 3 जून 1992 में होने वाले सम्मेलन 300 पन्ने के एजेन्डे में 40 विषय जो चार भागों में बाटे गये, तीसरे भाग में रीओ-डी-जनेरो (बांजील) सम्मेलन में विश्व के आदिवासियों की स्थिति की समीक्षा और चर्चा पर प्रस्ताव पारित किया गया था। ऐसा विश्व में पहली बार हुआ।

कार्यक्रम संयोजक रामप्यारे गौड़ ने कहा यूएनओ अपने गठन के 50 साल बाद महसूस किया कि 21वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न के देशों में निवासरत आदिवासी समाज अपनी उपेक्षा, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव, बेरोजगारी एवं बंधुआ व बाल मजदूरी जैसी समस्याओं से ग्रसित है। अतः 1993 में यूएनडब्लूजीईपी कार्यदल के 11वें अधिवेंशन में आदिवासी अधिकार घोषणा प्रारूप को मान्यता मिलने पर 1993 को आदिवासी वर्ष व 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया गया। बताया कि आदिवासियों को अधिकार दिलाने और उनकी समस्याओं का निराकरण, भाषा, संस्कृति, इतिहास के संरक्षण के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ‌द्वारा 9 अगस्त 1994 में जनेवा शहर में विश्व के आदिवासी प्रतिनिधियों का विशाल एवं विश्व का प्रथम अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। आदिवासियों की संस्कृति, भाषा, आदिवासियों के मूलभूत हक को सभी ने एकमत से स्वीकार किया और आदिवासियों के सभी हक अधिकार बरकरार रहे। इस बात की पुष्टि कर दी गयी और विश्व राष्ट्र समूह ने कहा हम आपके साथ है। यह वचन आदिवासियों को दिया। संयुक्त राष्ट्र संघ में व्यापक चर्चा के बाद से दुनिया भर के देशों को आदिवासी दिवस मनाने का निर्देश दिया गया। जिसके कारण विश्व भर के आदिवासी लिए अपने हक, अधिकार भाषा, संस्कृति, सभ्यता सामाजिक एकता से लाभान्वित होने के लिए आज के दिन को इस दिवस के रुप में मनाते हुए आएं हैं।

कार्यक्रम में राजू गोंड, लवकुश गोंड, चमन गोंड, रामभजन गोंड, बृजेश, कमलेश, महेश गोंड, रामसागर धुर्वे, राम नगीना गोंड, जटाशंकर गोंड, हरी लाल गोंड, राम जी प्रसाद गॉड, पवन गॉड, विपुल गॉड, संदीप गोंड, शिवजी गोंड, जटाशंकर गोंड, रमेश गोंड, विजय लाल, भवानी, बुधराम गोंड, संतोष गोंड, शुभम गोंड, पवन गोंड, अशोक गॉड, दिलीप गोंड, चंद्रबालि गोंड, पारस गाँड, गणेश गोंड सोनू गोंड, अरविंद गोंड, धीरेंद्र गोंड, आशीष गोंड, रंजीत गोंड, योगेंद्र गोंड, राजेश गोंड, दिनेश गोंड, कमला गोंड सहित तमाम आदिवासियों ने अपने पारंपरिक पोशाक अस्त्र-शस्त्र के साथ भाग लिया।

मिर्ज़ापुर: ताकि शक ना हो स्कॉर्पियो से हो रही पशु तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर‌ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों ख़ासकर यूपी-बिहार के सरहदी जनपदों में पशु तस्करी बेख़ौफ़ होकर जारी है। पुलिस को चकमा देने के लिए पशु तस्कर पैंतरा बदल कर पशु तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को मिर्ज़ापुर पुलिस ने ऐसे ही एक पशु तस्कर गैंग का खुलासा किया तो पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गई। इस दौरान मिर्ज़ापुर जिले की थाना पड़री पुलिस ने स्कॉर्पियो में क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाये जा रहे कुल 04 गोवंशो को बरामद किया है।

मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में रक्षाबंधन पर्व को लेकर पुलिस टीम भ्रमणशील थी कि इसी दौरान थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत पचोखरा बिल्डिंग मैटेरियल दुकान के पास संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग को देखकर कुछ दूरी पर सिकरी इमरती की तरफ से आ रहे एक सफेद स्कॉर्पियो सवार 2 व्यक्ति रेलवे अण्डर पास के नीचे बरसाती पानी में स्कॉर्पियो वाहन को खड़ी करके नीचे उतरकर भागे। पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन स्कॉर्पियो अंकित वाहन संख्या- UP61AR4912 की तलाशी ली गयी तो उसमें क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाये जा रहे कुल 04 गोवंशो को बरामद किया गया। बरामद हुए गोवंशों के चिकित्सीय परीक्षणोपरान्त बृहद् गोशाला सिंधोरा में दाखिल कराया गया है। गौरतलब हो कि मिर्ज़ापुर जिले के जंगली व पहाड़ी इलाके जहां दशकों से पशु तस्करों के लिए मुफीद होते आएं हैं। अब जब पुलिस की जकड़ बढ़ी है तो पशु तस्करों ने तस्करी करने का तरीका बदलते हुए लग्जरी और छोटे वाहनों को इस्तेमाल में लेना शुरू कर दिया है ताकि वह आसानी से पुलिस की नजरों से बच निकले।

पुलिस टीम पर हो चुका है हमला

मिर्ज़ापुर-सोनभद्र जनपदों से होते हुए चंदौली जनपद की सीमा से पार होकर पशु तस्कर बिहार के रास्ते आगे बढ़ जाते हैं। गौर करें तो पूर्व में मड़िहान, अहरौरा के जंगलों में पुलिस टीम पर पशु तस्कर हमला भी बोल चुके हैं। तकरीबन एक दशक पूर्व अदलहाट थाना प्रभारी के पुलिस वाहन को पशु तस्करों ने अपने वाहन से धक्का मारकर पलटने तक का प्रयास कर चुके हैं।

बारिश से आवासीय मकान गिरा लोग बाल-बाल बचे

मीरजापुर। पिछले कई दिनों से हो रही थम-थम कर बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को दोपहर में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसईता गांव निवासी आशीष पुत्र गणेश दलित का टीन सेट वाला मकान देखते ही देखते ढ़ह गया। आशीष का दो कमरे का पक्का मकान है जिसका छत अभी ढ़ला नहीं था छत की जगह टीन सेट रखा हुआ था। उसी में उनका और उनका पूरा परिवार रह रहा था।

अचानक शुक्रवार को बरसात के बीच मकान देखते ही देखते ढ़ह गया। संयोग बढ़िया था कि उस वक्त मकान में कोई नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा होता। इस हादसे में घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।