आजमगढ़:-डीएम के एक्शन पर सैकड़ो घरों में फिर से हुआ उजाला,भारी बारिश के चलते गिर गए थे दो खंभे,ग्रामीणों की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के एक्शन के बाद अंबारी में गिरा विद्युत पोल तीसरे दिन लग गया। जिससे सैकड़ों घरों में फिर से उजाला हो गया। विद्युत पोल गिरने से तीन दिन से सैकड़ो घरों में अंधेरा कायम था। सोमवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते अंबारी के फूलपुर रोड पर लगे लोहे के दो पोल गिर गए थे। जिसके चलते फूलपुर रोड अंबारी, पूरा मुस्तफाबाद, पांडेय का पूरा और आधा कासिमपुर गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी थी। ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर को पोल लगवाने के निर्देश दिया। डीएम के संज्ञान लेते ही बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई। बुधवार की सुबह ही अंबारी में तीन पोल विभाग द्वारा लाया गया। एसडीओ फूलपुर भूप सिंह और अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार ने मौके पर ही बैठकर तीनो पोल लगवाकर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कराई। ग्रामीणों ने बताया कि फूलपुर रोड स्थित टॉवर के पास पोल पर सूखा पेड़ गिर गया था। सूखा पेड़ गिरने से विद्युत पोल भी गिर गया । इस पोल के गिरने से झटका लगने के कारण फूलपुर रोड पर भी दूसरा पोल गिर गया। प्रधान मुस्तफाबाद राम चन्दर बिन्द ,लक्ष्मी कांत पांडेय, अतुल यादव ,अनिल पांडेय, राजकुमार बिन्द, शिवम पांडेय आदि ने जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया है। इस संबंध में एसडीओ फूलपुर भूप सिंह का कहना है कि भारी बारिश के चलते सोमवार को पोल गिर गया था। बुधवार को तीन नए पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गयी है। इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार,फूलचंद यादव,कलीम अहमद,लालचन्द यादव ,अजय आदि रहे।
आजमगढ़:-भक्तों ने झूला डाला, झूले पर खाटू वाला... , श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल की ओर से द्वितीय झूलनोत्सव का आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में बाबा श्याम का द्वितीय झूलनोत्सव का आयोजन शहर के रॉयल बैंकवेट बेलइसा में किया गया। इस दौरान श्रीनाथ जी, राधा रानी और लड्डू गोपाल की झांकी दर्शन कर भक्त निहाल हो गए तो वहीं भजन गायकों ने सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। मुख्य भजन प्रवाहक शुभम रूपम और दरबार का अलौकिक निर्माण करने के लिए कोलकाता से अजीत माली पहुंचे, तो बाबा का श्रृंगार करने के लिए दिल्ली से कपिल जी चले आए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, बजरंगबली व माता रानी के आह्वान के साथ स्थानीय भजन गायक सुमित गोयल, रवि अग्रवाल एवं मानस गोयल ने किया, तो उसके बाद कोलकाता से आए शुभम रूपम ने भजन की कमान संभाली। उन्होंने सजने का है शौकीन कोई कसर न रह जाए, ऐसा कर दो श्रृंगार सब देखते रह जाएं के बाद भक्तों ने झूला डाला झूले पर खाटू वाला, बैठा-बैठा मुस्काए, हमें झाला दे बुलाए सुनाकर सभी को श्याम रंग में सराबोर कर दिया। उसके बाद म्हरा घटमा बिराजता श्रीनाथजी यमुना जी महाप्रभु जी श्रीनाथजी, बोलो श्री यमुना जी बोलो तथा किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार आदि प्रस्तुत कर झूमने को विवश कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूज उठा। अंत में आरती और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित गोयल आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़:-देवधर रवाना हुआ कावरियों का जत्था
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर बाजार से बुधवार को देवघर मेल कावरिया संघ के तत्वाधान में कावरियों का एक जत्था दर्शन पूजन हेतु देवघर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर हर हर महादेव के उद्घोष से क्षेत्र गूंज उठा। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी देवघर कावरिया संघ के तत्वाधान में निकला 51 कावरियों का यह जत्था गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए गांव के शिव मंदिर पर पहुंचा और भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद हर हर महादेव के उद्घोष के साथ देवघर के लिए रवाना हुआ। ग्रामीण महिलाओं ने पाव छूकर कावरियों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सुजीत जायसवाल आंसू, अभिलाष अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि, शैलेश अग्रहरि, बीरू, सचिन, भीम, नीरज सोनू , परविंद, दिनेश आदि रहे।।
आजमगढ़:-बहन के सास की मौत की सूचना पर जीजा के साथ बाइक से बहन के घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बहन के सास की मौत की सूचना पर जीजा के साथ बाइक से बहन के घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। युवक तीन बहनों में इकलौता भाई था। सड़क दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा गड़ेरिया इटकोहिया गांव निवासी सुरेश मौर्य 45 वर्ष पुत्र स्व राम बचन फूलपुर कस्बा निवासी अपने जीजा रामप्रसाद 47 वर्ष पुत्र रामआसरे के साथ बाइक से बहन उषा मौर्या के ससुराल धवरूआ अम्बेडकर जा रहा थे। बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे पवई थाना के खरूद्दीनपुर बाजार में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही सुरेश की मौत हो गयी और उनके जीजा राम प्रसाद गम्भीर रुप से घायल हो हए। जिनका इलाज पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । मृतक सुरेश 3 बहनों में इकलौते भाई थे। मृतक के पास दो लड़के हिमांशु 20 वर्ष ,दीपांशु 15 और लड़की आराध्या 12 वर्ष की है। पत्नी कुसुम सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया । ड्राइबर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आजमगढ़:-श्री गांधी आश्रम खरसहन कला की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किए जाने पर प्रधान संग ग्रामीणों का प्रदर्शन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज  खरसहन कला गांव स्थित श्री गांधी आश्रम दीदारगंज अतरौलिया की बाउंड्री वाल को गिराकर ध्वस्त कर दिया गया है। पूरे गांधी आश्रम परिसर में स्थित पेड़ो को भी काट दिया गया है। यह कार्य खरसहन कला गांव निवासी एक आदमी के द्वारा मजदूरों को लगा कर किया गया है।  मंगलवार को भी परिसर में कुछ मजदूरों को लगाकर प्लाटिंग का कार्य करने की तैयारी चल रही थी।  इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिलीप यादव के नेतृत्व में गांधी आश्रम पहुंचकर बाउंड्री वाल गिराए जाने और प्लाटिंग के कार्य का विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि गांधी आश्रम की जमीन पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्लाटिंग कर कुछ अराजक तत्वों से पैसा वसूलने की तैयारी की जा रही है। साथ ही ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि हमने आईजीआरएस के माध्यम से सूचना मांगी थी। जिस पर यह लिखित मिला है कि गांधी आश्रम की जमीन को न ही नीलाम किया जा सकता है और न ही उसकी बिक्री की जा सकती है। इस जमीन का प्लाटिंग का नक्शा भी बनकर तैयार है।हम लोग उच्चाधिकारियों से मांग करते हैं कि अगर इस जमीन की नीलामी हुई है तो इसकी जानकारी हम लोगों को दी जाए क्योंकि यह सम्पत्ति हमारे ग्राम सभा की है।इस अवसर पर वीरेंद्र,दीपक, संतोष, शिवकुमार, हिमांशु गुप्ता, रोहित,रवि शर्मा,आकाश,विजय,रामदुलार आदि थे।

आजमगढ़:-मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में 10 लाख विद्युत राजस्व की हुई प्राप्ति, 120 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबन्धी समस्या का हुआ निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में बिद्युत उपभोक्ताओ की समस्या के निदान के लिए मेगा कैम्प की बढ़ी अवधि के दूसरे दिन मंगलवार को फूलपुर में अधिशासी अभियंता के के बर्मा के नेतृत्व में आयोजन किया गया । इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया ,तथा मेगा कैम्प की बढ़ी अवधि के दूसरे दिन मंगलवार शाम 5 बजे तक 10 लाखविद्युत राजस्व प्राप्त हुआ । फूलपुर, मार्टीनगंज, माहुल,पवई और सरायमीर विद्युत उपकेंद्र का मेगा कैम्प फूलपुर अधिशासी अभियंता परिसर में लगाया गया । शिविर में 120 उपभोक्ताओं के बिल से सम्बंधित समस्या का निस्तारण किया गया । 22 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को तत्काल प्रभाव से बदला गया । अधिशासी अभियंता फूलपुर के के बर्मा एवं एसडीओ भूप सिंह ने बताया कि बढ़ी अवधि में दो दिन के मेगा कैम्प में 10 लाख की वसूली हुई है । 120 उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया गया । 22 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को बदला गया है । 12 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया है ,13 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है । इस अवसर पर एसडीओ भूप सिंह ,पवई एसडीओ अवधेश सिंह यादव,महेश गुप्ता, गिरीश सिंह ,सन्दीप चन्द्रा ,अवर अभियंता मनीष कुमार ,शकील अहमद,प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह,मो इस्लाम,अजय, सूरज ,अमित ,संजय ,सुनील ,राहूल ,कलीम ,फूलचंद आदि रहे ।
आजमगढ़:-नहरों में टेल तक पानी पहुँचाने के लिए रात दिन कार्य कर रहे हैं सिंचाई मंत्री, पेट्रोल पंप के उदघाटन करने पहुँचे दारा सिंह चौहान

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। नहरों में टेल तक पानी पहुँचाने के लिए सिंचाई मंत्री से मेरी बात हुई है। प्रदेश के सिंचाई मंत्री रात दिन बाढ़ से निपटने और नहरों में टेल तक पानी पहुचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान समय में पूरी दुनिया पर्यावरण की समस्या को लेकर चिंतित है। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस समस्या से चिंतित हैं। इस संबन्ध में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। पर्यावरण में आये असन्तुलन के चलते असमय बारिश होना, सूखा पड़ना और समय से बारिश ना होने जैसी समस्या हो रही है। आप सभी की मांग के संबंध में सिंचाई मंत्री से बात करके समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करने से बेरोजगारी नहीं बढ़ेगी। इसकी आशंका किसी को नहीं होनी चाहिए। सरकार द्वारा स्कूलों को समायोजित किया जा रहा है। सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर, शिक्षा देकर उनका नैतिक विकास कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। उक्त बातें प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहीं। मंत्री दारा सिंह चौहान फूलपुर तहसील क्षेत्र के गद्दोपुर में कांग्रेस नेता अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का उदघाटन करने पहुँचे थे। कहा कि विद्युत आपूर्ति के लिए भी संबंधित विभाग के मंत्री से बात की जाएगी। कहा कि आजमगढ़ फूलपुर में मेरा ननिहाल है। यहाँ के विकास के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूँ। इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , विजय बहादुर यादव, दीपक यादव, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,राम पाल सिंह, गणेश प्रजापति प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह आदि रहे।
आजमगढ़:- यहां तो कांवड़ियों की सेवा में ही शिव कृपा का अहसास -जलाभिषेक कर लौटने वालों के लिए सुबह से भोजन का इंतजाम
-बरदह बाजार में कांवड़ियों के आराम के लिए चारपाई की भी व्यवस्था ठेकमा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कहा जाता है कि भगवान से बड़ा भक्त होता है और अगर उसकी सेवा कर ली जाए, तो भगवान को आशीर्वाद देने के लिए विवश होना पड़ता है। कुछ इसी तरह का भाव लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी निहोरी तिवारी कई वर्षों से कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं। उनका मानना है कि कहीं जाने की बजाय कांवड़ियों की सेवा से ही शिव कृपा का अहसास हो जाता है। सावन भर जलाभिषेक कर लौटने वाले कांवड़ियों के लिए सुबह से आधी रात तक बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया है। यही नहीं देर रात लौटने वालों के विश्राम के लिए चापाई की भी व्यवस्था की गई है। * तिवारी का मानना है कि शिव भक्तों के प्रति सेवा का भाव रखने वालों को कभी किसी भार का अहसास नहीं होता। बताया कि भंडारा हजारों की संख्या में लौटते हुए कांवड़ियों के लिए कई साल से आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्र के लोग मारकंडेय महादेव और बाबा धाम से जलाभिषेक करके वापस अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। भंडारे में कांवरियों के लिए जलपान, स्वादिष्ट भोजन, आराम के लिए चारपाई, व विश्राम स्थल आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है। पिछले लगातार पांच वर्षों से यह सेवा करने वाले तिवारी का कहना है कि सेवा करने से बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है और यही सच्चा पुण्य है। पूरे बरदह बाजार का वातावरण शिवभक्ति में डूबा रहा। हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से क्षेत्र गूंज रहा है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार रवि दीक्षित, रिंकू चौहान, विवेक तिवारी, पांचू तिवारी, अभिनव तिवारी, सोटा तिवारी, सोनू तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं समाज में सकारात्मकता और सेवा भावना को बढ़ावा देती हैं। निहोरी तिवारी ने क्षेत्र के अन्य सक्षम व्यक्तियों से भी इस तरह के सेवा भाव में आने की अपील की और कहा कि यह कार्य केवल पुण्य का अवसर नहीं बल्कि घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए भी कल्याणकारी है।
आजमगढ़:-मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में 18 लाख राजस्व की हुई प्राप्ति ,175 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबन्धी समस्या का हुआ निस्तारण

- मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर के वास्तविक स्थित का अधिशाषी अभियंता विद्युत संजय कुमार राय द्वारा किया गया निरीक्षण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शासन के निर्देश के क्रम में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए मेगा कैम्प के दुसरे दिन शुक्रवार को फूलपुर में अधिशासी अभियंता के के बर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया ,तथा मेगा कैम्प में 18 लाख राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं महाप्रबंधक कार्यालय वाराणसी नामित अधिशाषी अभियंता इंजीनियर संजय कुमार राय ने मेगा कैम्प शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्या की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों से समस्या के निस्तारण में किसी प्रकार की असुविधा की जानकारी ली। कैंप में फूलपुर, मार्टीनगंज, माहुल,पवई और सरायमीर के उपखण्ड अधिकारी अभियन्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में 175 उपभोक्ताओं के बिल से सम्बंधित समस्या का निस्तारण किया गया । वहीं 28 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को तत्काल प्रभाव से बदला गया। अधिशासी अभियंता फूलपुर के के बर्मा ने बताया कि दूसरे दिन के मेगा कैम्प में 18 लाख की वसूली हुई है । 175 उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण28 खराब मीटर बदलवाने की ब्यवस्था किया गया । इस अवसर पर एसडीओ भूप सिंह ,पवई एसडीओ अवधेश सिंह यादव,महेश गुप्ता, गिरीश सिंह ,सन्दीप चन्द्रा ,अवर अभियंता मनीष कुमार ,शकील अहमद,प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह,मो इस्लाम,ओमप्रकाश गौतम अजय, सूरज ,अमित ,संजय ,सुनील ,राहूल ,कलीम ,फूलचंद आदि रहे ।
आजमगढ़:-मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में 18 लाख राजस्व की हुई प्राप्ति ,175 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबन्धी समस्या का हुआ निस्तारण
-मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर के वास्तविक स्थित का  अधिशाषी अभियंता विद्युत संजय कुमार राय द्वारा किया गया निरीक्षण
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए  मेगा कैम्प के दुसरे दिन शुक्रवार को फूलपुर में  अधिशासी अभियंता के के बर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया ,तथा  मेगा कैम्प में 18 लाख राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं महाप्रबंधक कार्यालय वाराणसी नामित अधिशाषी अभियंता इंजीनियर संजय कुमार राय ने मेगा कैम्प शिविर का निरीक्षण किया गया।
 उन्होंने निरीक्षण के दौरान  उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्या की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों से समस्या के निस्तारण में किसी प्रकार की असुविधा की जानकारी ली। कैंप में फूलपुर, मार्टीनगंज, माहुल,पवई और सरायमीर के उपखण्ड अधिकारी अभियन्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में 175 उपभोक्ताओं के बिल से सम्बंधित समस्या का निस्तारण किया गया ।  वहीं 28 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को तत्काल प्रभाव से बदला गया। अधिशासी अभियंता फूलपुर के के बर्मा  ने बताया कि  दूसरे दिन के मेगा कैम्प में 18 लाख की वसूली हुई है । 175 उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण। 28 खराब मीटर बदलवाने की ब्यवस्था  किया गया ।  
 इस अवसर पर एसडीओ भूप सिंह ,पवई एसडीओ अवधेश सिंह यादव,महेश गुप्ता, गिरीश सिंह ,सन्दीप चन्द्रा ,अवर अभियंता मनीष  कुमार ,शकील अहमद,प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह,मो इस्लाम,ओमप्रकाश गौतम अजय,सूरज ,अमित ,संजय ,सुनील ,राहूल  ,फूलचंद आदि रहे ।