छात्रवृत्ति पाने के लिए अब आधार आधारित ई-केवाईसी और ओटीआर पंजीकरण अनिवार्य

गोंडा 22 जुलाई 2025। - वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भारत सरकार ने बड़ी व्यवस्था लागू की है। अब छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए छात्रों को आधार आधारित बायोमैट्रिक ई-केवाईसी और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा। इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 मई 2025 को निर्देश जारी किए गए हैं।

नई व्यवस्था के तहत छात्र, संस्थान प्रमुख (HOI) तथा राज्य, जनपद और संस्थागत स्तर के नोडल अधिकारियों (SNO/DNO/INO) सभी को आधार आधारित बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। राज्य पोर्टल पर छात्र जब ओटीआर पंजीकरण करेंगे, तो उनका व्यक्तिगत विवरण सीधे आधार से स्वतः प्राप्त हो जाएगा। यदि किसी छात्र का आधार विवरण गलत है, तो संबंधित शिक्षण संस्थान को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र उसका संशोधन समय से करवा लें। शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी संस्थाएं AISHE कोड समय से प्राप्त करें। यदि किसी संस्था की दो या अधिक विश्वविद्यालयों से संबद्धता है, तो उसे सभी विश्वविद्यालयों की जानकारी AISHE पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। साथ ही प्रत्येक संस्थान के पास वैध और सक्रिय AISHE या UDISE कोड, तथा NCVT/SCVT कोड होना अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त, छात्रवृत्ति योजना नियमावली - 2023 के अनुसार केवल उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलेगा जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन) से ग्रेडिंग प्राप्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं। यदि किसी संस्थान को यह ग्रेडिंग प्राप्त नहीं है, तो वहां अध्ययन करने वाले छात्र छात्रवृत्ति के पात्र नहीं होंगे।

जिला प्रशासन ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों और उनके छात्रों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि पात्र छात्रों को समयबद्ध और सुचारु रूप से योजना का लाभ मिल सके।

बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान हेतु भरें गणना प्रपत्र

गोण्डा 22 जुलाई 2025। - बिहार राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को प्रवासी निर्वाचको के मध्य जागरूकता हेतु बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह दीनदयाल ने सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश को कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में बिहार राज्य में पंजीकृत कई मतदाता अस्थाई रूप से राज्य से बाहर रह रहे हैं, वे भी इस प्रक्रिया के बारे में जागरूक हो सके इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐप एवं वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की सुविधा प्रदान की गई है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 24 जून 2025 तक कुल 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं में से अब तक 6 करोड़ 99 लाख 92 हजार 926 मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त किया जा चुके हैं इनमें से 6.85% मतदाता अभी भी शेष हैं।

बिहार के पंजीकृत मतदाता जो अस्थाई रूप से गोण्डा या किसी अन्य जनपद या राज्य में रह रहे है वे अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट वीओटीईआरएस डॉट जीओवी डॉट आईएन अथवा ईसीआईएनईटी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। इसके अलावा वे प्री फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षर प्रति को व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य माध्यम से बीएलओ तक भेज सकते हैं या परिवार के सदस्य के माध्यम से बीएलओ को प्रेषित कर सकते हैं।

विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरने हेतु ये 11 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज संलग्न किया जा सकता है।

1- केंद्रीय/राज्य सरकार/पीएसयू के नियमित कर्मचारी/पेंशनधारी को जारी पहचान पत्र

2- एक जुलाई 1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी/स्थानीय निकाय/बैंक/डाकघर/एलआईसी/पीएसयू द्वारा जारी कोई दस्तावेज

3- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र

4- पासपोर्ट

5- मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण पत्र

6- सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्र

7- वन अधिकार पत्र

8- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र

9- नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर

10- राज्य/स्थानीय प्राधिकारी द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर

11- सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र

इनमें से कोई भी एक गणना प्रपत्र के साथ-साथ संलग्न किया जा सकता है यदि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध न हो तो दस्तावेज बाद में 25 जुलाई तक अथवा दावा आपत्ति अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम सम्मिलित होने हेतु गणना प्रपत्र 25 जुलाई 2025 तक उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।

*थाना वजीरगंज पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-220/25, धारा 115(2),351(3),110 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमल सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह नि0 ग्राम मझारा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को ग्राम मझारा से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 14.07.2025 को समय करीब 11ः00 बजे वादी अशोक कुमार तिवारी निवासी ग्राम कादीपुर, थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा का पुत्र विमल तिवारी कोडर चौराहा पर सामान लेने गया था, जहाँ पूर्व विवाद के चलते विपक्षीगण कमल सिंह एवं अमरीश सिंह (निवासी ग्राम मझारा) द्वारा उसे लाठी-डंडों व मुक्कों से मारा-पीटा गया। जिससे वादी के पुत्र को सिर में गंभीर चोट आई व वह मौके पर बेहोश हो गया। वादी की लिखित तहरीर पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 20.07.2025 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त कमल सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह नि0 ग्राम मझारा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को ग्राम मझारा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, गंगाधर शुक्ल, शशि भारती, राज मंगल मौर्य,अनिता श्रीवास्तव, संतोष ओझा, म0आ0 ज्योति राजभर ,म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

कर्नलगंज को मिलेगा इंडोर स्टेडियम और कम्युनिटी सेंटर, ₹498.16 लाख की कार्ययोजना शासन को भेजी गई

गोण्डा।20 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (CM-VNY) के तहत नगर पालिका परिषद कर्नलगंज को विकसित करने के लिए ₹498.16 लाख की विस्तृत कार्ययोजना शासन को प्रेषित कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत नगर में आधुनिक इंडोर स्टेडियम, डिजिटल पुस्तकालय/स्टडी सेंटर और कम्युनिटी सेंटर जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र की नगरीय संरचना को सुदृढ़ बनाना है।

स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई कार्ययोजना

यह कार्ययोजना जिलाधिकारी कार्यालय, गोण्डा द्वारा नगर निकाय की प्राथमिकताओं एवं जनसामान्य की अपेक्षाओं के आधार पर तैयार कर शासन को प्रेषित की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ कराए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजनाएं न केवल कर्नलगंज के नगरीय परिदृश्य को आधुनिक स्वरूप देंगी, बल्कि युवाओं, छात्रों और आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएंगी।

प्रमुख विकास कार्य और उनकी अनुमानित लागत:

1. इंडोर स्टेडियम (₹180.30 लाख): स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं के लिए आधुनिक खेल अधोसंरचना प्रदान करने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है। यह न केवल खेल प्रतिभाओं को विकसित करने में सहायक होगा, बल्कि नगर की खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देगा।

2.

2. डिजिटल पुस्तकालय/स्टडी सेंटर (₹58.41 लाख): छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए एक आधुनिक डिजिटल पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो ऑनलाइन संसाधनों से युक्त होगा और शांति से अध्ययन करने हेतु उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराएगा।

3.

3. कम्युनिटी सेंटर (₹259.45 लाख): सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक बहुउद्देशीय कम्युनिटी सेंटर का निर्माण प्रस्ताव में शामिल है। यह केंद्र नागरिकों के लिए संवाद और सहभागिता का सशक्त मंच बनेगा।

गोंडा टाउन हॉल में हुआ अभ्युदय अभिनंदन समारोह का आयोजन

गोण्डा। 18 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत चलने वाले सत्र में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए गोंडा टाउन हॉल में अभ्युदय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कमिश्नर, सीडीओ, एएसपी ने प्रतिभाग किया। साथ ही कार्यक्रम में मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, पुलिस अधीक्षक की पत्नी व एसोशिएट प्रोफेसर तन्वी जायसवाल व एलबीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। आयुक्त द्वारा सरस्वती मां के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने हॉल में मौजूद सभी छात्रों को पूरी लगन से तैयारी करने एवं जीवन में सफल होने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अधिक से अधिक लिखने की आदत डालें और अपना शब्दकोश का भंडार बढ़ाएं। अपने ध्यान को केवल पढ़ाई में लगायें। व्यर्थ की चीजों में अपने वक्त को बिल्कुल भी बर्बाद न करें। मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करें।

उन्होंने कहा आप सब आपके माता-पिता के सपनों को साकार करें। यह समय आपके लिए बहुत ही कीमती है। इस समय आप जो भी तैयारी करेंगे उसका फल आपको आगे आने वाले जीवन में मिलेगा, यदि आप इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो आपका भविष्य भी अंधकार में चला जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सभी छात्र पूरी मेहनत व ईमानदारी से परीक्षाओं की तैयारी करें। मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि इस अभ्युदय योजना से होनहार छात्र निकल कर प्रशासनिक सेवा में आए और देश व प्रदेश को अपनी सेवा प्रदान करें।

इस मौके पर मौजूद मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण ने सभी छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सफलता के लिए अनुशासित अध्ययन, निरंतर अभ्यास व आत्म-मूल्यांकन आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को पाठ्यक्रम की गहराई से पढ़ाई करने, ग्रुप डिस्कशन में भाग लेने और सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने की सलाह दी। वहीं सीडीओ अंकिता जैन ने बताया कि यह निशुल्क कोचिंग सुविधा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में मदद करेगी। उन्होंने सभी छात्रों से समय का सदुपयोग करने का आग्रह किया।

दिव्यांग बच्चों के पुनर्वासन को लेकर 21 जुलाई से विकास खण्डों में आयोजित होंगे विशेष शिविर

गोण्डा। 18 जुलाई 2025 जिले के विभिन्न विकास खण्डों में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और पुनर्वासन के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 21 जुलाई से प्रारंभ होकर 11 अगस्त 2025 तक चलेंगे। शिविरों का संचालन विकास खण्डवार बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केन्द्र) पर किया जाएगा।

इन शिविरों में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हांकन किया जाएगा। इसके लिए पात्र बच्चों के पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा से नीचे का आय प्रमाण-पत्र (ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत), निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और अभिभावक का मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। पंजीकरण शिविर स्थल पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा।

शिविरों की शुरुआत 21 जुलाई को झंझरी विकास खण्ड के बीआरसी दर्जीकुंआ से होगी। इसके बाद 22 जुलाई को पण्डरी कृपाल, 23 को रूपईडीह, 24 को इटियाथोक, 25 को मुजेहना, 26 को मनकापुर, 28 को छपिया, 29 को बभनजोत, 31 को तरबगंज, 1 अगस्त को वजीरगंज, 2 को नवाबगंज, 4 को बेलसर, 5 को करनैलगंज, 6 को हलधरमऊ, 7 को परसपुर, 8 को कटरा बाजार और 11 अगस्त को महाराजगंज नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से उन बच्चों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है, जिन्हें अब तक किसी कारणवश सहायता नहीं मिल पाई है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर शिविर में पहुँचकर बच्चों का पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें समय से आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।

गोंडा डीएम ने लिया निर्वाचन सम्बधी प्रशिक्षण

गोण्डा। 18 जुलाई, 2025 विगत 16 जुलाई, 2025 को लखनऊ स्थित आवास आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रदेश के 36 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी चुनावों को सुचारु, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आयोजित किया गया था।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोण्डा जनपद की जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भी प्रतिभाग किया तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों, तकनीकी पहलुओं तथा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण में ईवीएम/वीवीपैट के संचालन, मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, निर्वाचन खर्च निगरानी, मीडियाओं के साथ समन्वय आदि विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की जमीनी चुनौतियों के प्रति जागरूक करना तथा चुनाव संबंधी गतिविधियों को विधिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहतर ढंग से संचालित करना था। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण सत्र संचालित किए गए।

नेहा शर्मा द्वारा प्रशिक्षण उपरांत यह विश्वास व्यक्त किया गया कि प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं प्रशिक्षण से जिले में आगामी निर्वाचन की तैयारियाँ और अधिक सुदृढ़ होंगी एवं सभी निर्वाचन कार्य नियमानुसार संपन्न कराए जाएंगे।यह प्रशिक्षण लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

थाना उमरीबेगमगंज पुलिस जालसाजी कर फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 291/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 195, 196, 197, 198, 504, 506, 120(बी) भा0द0वि0 थाना उमरीबेगमगंज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुन्दर सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी मरजात पुरवा मौजा गंगरौली थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी अवधनरायण सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी गंगरौली देवरतनपुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज को लिखित सूचना दिए कि विपक्षीगण द्वारा फर्जी वशीयतनामा बनाकर जमीन अपने नाम करा लिए थे। जो मौजूदा तहसीलदार द्वारा गलत व फर्जी वशीयतनामा मानते हुए लाल कलम चलाकर अमान्य कर दिया था। वाद में विपक्षीगण द्वारा चोरी चुपके जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम दर्ज करा लिया गया।

तहरीर के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज पर मु0अ0सं0 291/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 195, 196, 197, 198, 504, 506, 120(बी) भा0द0वि0 बनाम अर्जुन सिंह आदि 13 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना के क्रम में आज 18.07.2025 को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त सुन्दर सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी मरजात पुरवा मौजा गंगरौली थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही किया गया।

थाना को0 नगर पुलिस ने अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-514/25, 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त ओमकार मिश्रा उर्फ नेपाली उर्फ पहाड़ी नि0 संगीतपुर मुरहा थाना हरैया जनपद बलरामपुर को चूड़ामणि चौराहा अयोध्या से गिरफ्तार कर अपहृत 10 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण- 30.06.2025 को वादिनी मंजू पत्नी काली प्रसाद, निवासी मझरठिया थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा तहरीर दी गई थी कि 28.06.2025 को उनकी 10 वर्षीय पुत्री जो नवीन फल एवं सब्जी मंडी में कार्य हेतु गई थी, वापस नहीं लौटी। सूचना के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को ठेले पर बैठाकर लेकर चला गया।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी की पहचान कर, आज 17.07.2025 को उसे अयोध्या से गिरफ्तार कर अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।