*कृषि विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं जैविक मेले का सीडीओ ने किया शुभारंभ*

जनपद के प्रगतिशील किसानों को सीडीओ ने किया सम्मानित

गोण्डा।16 जुलाई 2025 जनपद के टाउन हॉल में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं जैविक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों का आह्वान किया कि वे कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ उठाएं तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई जाने वाली उन्नत तकनीक का अनुप्रयोग करके अपने कृषि उत्पादन में वृद्धि करें। अपने उद्बोधन में उन्होंने कृषकों का आह्वान किया कि वह अन्य प्रगतिशील कृषकों का अनुकरण करके कृषि एवं संबंधित कार्यों से अधिक से अधिक उत्पादन करके अपनी आय में वृद्धि करें।

उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि खरीफ 2025 में धान के 124173 हेक्टेयर आच्छादन लक्ष्य के सापेक्ष 93606 हेक्टेयर की पूर्ति कर ली गई है तथा धान के कुल 7405 कुंतल बीज वितरण लक्ष्य के सापेक्ष कुल 7443 कुंतल बीज वितरित किया गया है। इसी प्रकार मक्का में 45583 हेक्टेयर साधन के लक्ष्य के सापेक्ष 22831 हेक्टेयर आच्छादन की पूर्ति कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि बीज गुणवत्ता नियंत्रण हेतु खरीफ 2025 में कुल 236 विक्रेताओं के यहां छापे मारे गए तथा 97 नमूने गृहीत किए गए हैं जिसमें से 66 नमूनों का विश्लेषण किया गया और कुल तीन नमूने मानक के विपरीत पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता जनपद में सुनिश्चित की गई है। यूरिया के कुल 66701 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष बिक्री केंद्रों पर 51673 मीट्रिक टन और बफर स्टॉक के रूप में 1829 मी टन यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है जिसमें से 30555 मी टन का वितरण किया जा चुका है। डीएपी के 7957 में ट्रैक्टर लक्ष्य के सापेक्ष बिक्री केंद्रों पर 7208 मीटर तथा बफर स्टॉक के रूप में 700 मी टन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है जिसमें से 3968 मी टन डीएपी वितरित की जा चुकी है।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि उर्वरक नियंत्रण आदेश के अंतर्गत की गई प्रवर्तन कार्रवाई में कुल 306 छापे मारे गए और कुल 30 नमूने ग्रहीत किए गए जिसमें से एक के उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्तीकरण, 19 के उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबिकरण, 20 को कारण बताओं नोटिस, दो को चेतावनी, एक विक्रय केंद्र को सील किए जाने तथा एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया कि 2025- 26 में व्यावसायिक बैंकों द्वारा अब तक कुल 9310 नए केसीसी जारी किए गए हैं तथा 21585 केसीसी का नवीनीकरण किया गया है। उप कृषि निदेशक ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जिसमें से सोलर पंपों पर अनुमन्य अनुदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं परंपरागत कृषि विकास योजनाएं सम्मिलित हैं। उप निदेशक रेशम आर एन मल्ल ने रेशम विभाग द्वारा कृषकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के विषय में प्रकाश डाला।

भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम ने विभाग द्वारा संचालित खेत तालाब योजना पर कृषकों को जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में अवगत कराया। जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने गन्ना विभाग की योजनाएं तथा उन्नत गन्ना उत्पादन तकनीक के विषय में कृषकों को जानकारी दी।

सहायक निदेशक मृदा परीक्षण डॉ० एस एस चौधरी ने किसानों को मृदा नमूना ग्रहीत करने की तकनीक के विषय में जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस के वर्मा ने और औद्यानिक फसलों के उत्पादन तकनीक के विषय में कृषकों को जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ ज्ञानदीप गुप्ता ने मत्स्य उत्पादन तकनीक के विषय में किसानों को जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम की वैज्ञानिक डॉ ममता त्रिपाठी ने मानव पोषण के महत्व के विषय में जानकारी दी।

अपर जिला कृषि अधिकारी महेश गुप्ता ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के विषय में किसानों को अवगत कराया।विकासखंड छपिया के युवा मशरूम उत्पादक एवं ट्रेनर ऋषभ त्रिपाठी ने मशरूम उत्पादन तकनीक के विषय में कृषकों को जानकारी प्रदान की। प्रगतिशील कृषक रवि शंकर सिंह ने कृषक उत्पादक संगठनों के गठन की प्रक्रिया एवं इससे होने वाले फायदे के विषय में किसानों को जानकारी दी।

आयोजन के अवसर पर कृषि विभाग से सेवानिवृत वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी सिंहासन प्रसाद शर्मा, प्रगतिशील कृषक रवि शंकर सिंह, शिव कुमार मौर्य, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, सूर्य प्रसाद शुक्ला एवं जय प्रकाश तिवारी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डॉ एस एस चौधरी द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजन के समापन की घोषणा की गई।

आयोजन के अवसर पर परिसर में विभिन्न विभागों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए जहां पहुंचकर कृषकों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा पुलिस लाइन गोण्डा में क्षेत्


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में आज 16 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन गोण्डा के सभागार कक्ष में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के संयुक्त तत्वावधान में एक क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जनपद गोण्डा मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों एवं पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को वित्तीय साक्षरता, सुरक्षित निवेश उपायों तथा वर्तमान में बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचाव के विषय में जागरूक करना था।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सीएस श्रुति शर्मा, जो कि उत्तर प्रदेश क्षेत्र की (NSE) नियामक विभाग प्रभारी हैं, ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रिक्रूट आरक्षियों एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए वित्तीय साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने म्यूचुअल फंड में निवेश की कार्यप्रणाली, शेयर बाजार की मूलभूत संरचना, तथा वित्तीय जोखिमों के प्रबंधन जैसे जटिल विषयों को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि किस प्रकार एक जागरूक निवेशक बनकर सुरक्षित और दीर्घकालिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स—जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि—के माध्यम से हो रहे नकली निवेश योजनाओं एवं साइबर धोखाधड़ी के मामलों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को व्यावहारिक, सरल और प्रभावी बचाव उपायों से अवगत कराया गया, जिन्हें वे न केवल स्वयं अपनाएं बल्कि जनता को भी जागरूक करें। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को विशेष रूप से यह प्रेरणा दी कि वे प्रशिक्षण काल से ही इन विषयों के प्रति सचेत रहें, ताकि भविष्य में वे बेहतर साइबर-साक्षर और आर्थिक रूप से जागरूक पुलिसकर्मी बन सकें।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, साइबर विशेषज्ञ श्री हरिओम टंडन तथा जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल से ग्राम मरगूबपुर में आकार लेगा 'अटल वन'*

गोंडा, 16 जुलाई 2025:।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और अनूठी पहल सामने आई है। ग्राम पंचायत मरगूबपुर में 3.3680 हेक्टेयर भूमि पर 'अटल वन' की स्थापना की जा रही है, जिसमें 21 जुलाई को विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 5100 पौधों का एक साथ सामूहिक रोपण किया जाएगा। इस योजना को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें जनसहभागिता और सतत संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है।

संवेदनशील सोच, सशक्त योजना

अटल वन का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में किया गया है। इस वन में हरिशंकरी प्रजाति के पौधे, त्रिवेणी वन, पंचवटी क्षेत्र, औषधीय वनस्पति वाटिका, नवग्रह वाटिका, साथ ही फलदार और इमारती वृक्षों का समावेश किया जाएगा। इस तरह का संरचनात्मक संयोजन इसे केवल एक पौधारोपण स्थल न बनाकर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पारिस्थितिक रूप से समृद्ध वन क्षेत्र में तब्दील करेगा।

मनरेगा के माध्यम से सतत देखभाल

इस पहल को मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) से जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत पौधों की निराई, गुड़ाई, सिंचाई और सफाई जैसे कार्य नियमित रूप से श्रमिकों द्वारा किए जाएंगे। साथ ही तारबंदी की व्यवस्था से पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्वयं इस परियोजना की निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि इसमें स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी हो, जिससे हर नागरिक अपने द्वारा लगाए गए पौधे से भावनात्मक रूप से जुड़ सके। उनका मानना है कि “पर्यावरण संरक्षण तभी सफल होगा जब समाज इसकी जिम्मेदारी को व्यक्तिगत दायित्व समझे। अटल वन इस सोच का मूर्त रूप है।”

जनसहभागिता की मिसाल

कार्यक्रम के दौरान 5100 नागरिकों द्वारा 5100 पौधे लगाए जाएंगे – यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक संदेश है सामूहिक चेतना और हरित भविष्य का। जनसहभागिता के माध्यम से गोंडा जिले में एक हरित क्रांति लाने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।

घरों से गंदा पानी नहीं निकल रहा है, पूरी तरह नालियां गंदगी से जाम, लोग परेशान

गोंडा । नगर पालिका परिषद गोण्डा वार्ड नंबर- 25 राजेंद्र नगर नौशहरा का बुरा हाल है।वार्ड की नालियों में लंबे समय से गंदगी और कूड़ा भरा हुआ है, अब हालात ये है कि घरों से गंदा पानी नहीं निकल रहा है, पूरी तरह नालियां गंदगी से जाम है।कहने को तो गोंडा शहर के राजेंद्र नगर नौशहरा वार्ड में पर्याप्त सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात है, लेकिन हकीक़त में इतने बड़े वार्ड में साफ़ सफ़ाई करते हुए सिर्फ़ 7-8 सफ़ाई कर्मचारी दिखते है, बाक़ी बचे हुए कर्मचारी क्या करते है कुछ पता नहीं।

कर्मचारियों से सफ़ाई की शिकायत की जाती है तो वो दूसरे कर्मचारियों का नाम लेते है और जवाब देने से बचते हुए दिखाई देते है।पर्याप्त कर्मचारी होने के बावजूद भी सफ़ाई करने सिर्फ़ 7- 8 लोग ही क्यों दिखते है ये एक बहुत बड़ा सवाल है।एक तरफ़ जहां सरकार स्वच्छता पर ज़ोर दे रही है, वहीं दूसरी और गोंडा शहर के राजेंद्र नगर नौशहरा वार्ड में लंबे समय से गंदगी भरी पड़ी हुई है और साफ़ सफ़ाई नहीं हो रही।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष शाहिद कुरेशी ने प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देंने की मांग की है।

कावड़ यात्रा को लेकर आयुक्त ने सभी डीएम और एसपी को दिये दिशा निर्देश

गोण्डा।15 जुलाई 2025 - श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर देवीपाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के सभी जनपदों के डीएम व एसपी को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिए कि जहां आवश्यक हो वहां पर भारी वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाते हुए भारी वाहनों के रूट डायवर्जन की तिथियों एवं मार्ग का व्यापक प्रचार-प्रसार दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाय एवं एडवाइजरी भी जारी की जाये। आयुक्त ने सभी डीएम व एसपी को निर्देश दिए कि कांवड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु मुख्य मार्गों एवं व्यस्ततम बाजारों में उन्हें जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न स्लोगन, फोन नम्बर के प्लेकार्ड, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स बोर्ड, होर्डिंग बनाकर लगवाये जायें। जहाँ से कांवड़िये प्रस्थान करें, सम्बन्धित जनपद के प्रभारी डीजे प्रबन्धकों को उच्च न्यायालय के निर्णय से अवगत कराने हेतु नोटिसें अवश्य तामील करायें कि निर्धारित डेसिबल पर ही डीजे की ध्वनि रखी जाय। जहाँ पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बैरियर आदि लगाने की आवश्यकता है, तदनुसार कार्यवाही करायी जाये। श्रावण मास के सोमवार व श्रावण शिविरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक हेतु शिव मन्दिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से आते हैं। समुचित स्थान पर वाहन पार्किगं न होने के कारण जाम एवं दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अतएव पूर्व से प्रमुख मन्दिरों से कुछ दूरी पर उचित स्थान चिन्हित करके वाहन पार्किंग की व्यवस्था करा ली जाय। आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण तिथियों/स्थानों पर मांस-मछली-अण्डे एवं शराब की बिक्री पर हेतु विचार कर लिया जाय, ताकि आयोजन यात्रा के दौरान शराब के सेवन से किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा घटना न होने पाये और न ही साम्प्रदायिक उन्माद अथवा विवाद फैलने पाये। रेलवे के अधिकारियों के सहयोग से यह सुनिश्चित करा लिया जाय कि ट्रेनो की छतों पर कोई श्रद्धालु/आम यात्री चढ़कर यात्रा न करने पाये। कई स्थानों पर विद्युतीकरण अथवा ब्रिज, ओवर हेड फुटपाथ आदि को लेकर पूर्व में घटनाएँ घटित हो चुकी हैं। सुनिश्चित किया जाये कि किसी उद्गम श्रोत से काँबडिये डीजे/म्यूजिक सिस्टम/लाउडस्पीकर/घातक हथियार अथवा सामाग्री साथ लेकर न चलें। पूर्व से उद्घोषणा भी करा दी जाये। यातायात नियंत्रण की दृष्टि से वैकल्पिक मार्गों/पार्किंग एरिया/कांवडियों के कैम्प स्थलों आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। खाद्य एवं रसद विभाग से समन्वय स्थापित कर इस बात पर ध्यान रखा जाय कि "फूड प्वाइजनिंग' की कोई घटना घटित न होने पाये। इसी प्रकार मादक पदार्थों की ब्रिकी की रोकथाम पर भी ध्यान अपेक्षित है। सभी प्रकार की आकस्मिकताओं के दृष्टिगत बचाव राहत योजनाएँ पहले से तैयार रखें तथा इसमें सभी विभागों का सहयोग प्राप्त किया जाय। काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मार्ग की पेट्रोलिंग समय से करा ली जाय एवं जहाँ कहीं भी बिजली के तार दीले अथवा जर्जर है, उन्हें समय से बदलवाने/सुधार की व्यवस्था करा ली जाय। इसके अतिरिक्त काँवड़ यात्रा के मार्ग एवं महत्वपूर्ण शिव मन्दिर के आस-पास यदि कहीं ट्रांसफारमर खुले एवं पहुँच के भीतर है तो उनकी गार्डिंग करा ली जाय। कांवड़ यात्रा के दौरान सभी चिकित्सालयों में चिकित्सक एवं आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाय। आम जनता यातायात प्रतिबन्धित की तिथियों एवं रूट डायवर्जन के मार्गों से भिज्ञ हो सके और काँवड़ मेला के दौरान आम जनमानस में, यातायात को लेकर किसी प्रकार संशय न रहे।
विश्व युवा कौशल दिवस का सीडीओ ने किया शुभारम्भ


गोण्डा। 15 जुलाई,2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का शुभारम्भ किया गया। जनपद में संचालित राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल / जॉब्स को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोण्डा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला एवं रोजगार मेले में सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र तथा शिशिक्षु कॉन्ट्रैक्ट वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं, जनपद के उद्यमियों तथा स्किल यूथ आइकन को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्किल एवं पर्यावरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समन्वयक कौशल विकास एवं नोडल प्रधानाचार्य राम सिंह तथा सहायोगी प्रधानाचार्य प्रभुनाथ मिश्रा, प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०सं० करनैलगंज गोण्डा, राकेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०सं० मनकापुर गोण्डा एवं अनिल कुमार पाठक प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०सं० तरबगंज गोण्डा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम सभी संस्थानों के कार्यदेशक एवं अनुदेशकगण के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यदेशक विजय बरवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग व जिला सेवायोजन अधिकारी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश आर्य, जिलाध्यक्ष, शिव कुमार सोनी, महामंत्री, मंयक श्रीवास्तव, साइबर सुरक्षा प्रभारी, एम०आई०एस० मैनेजर दीपक खरे तथा अविनाश प्रताप सिंह सहित मीडिया बन्धुओं आदि उपस्थित रहे।

श्रावण मास में शिव मंदिरों की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त हुईं जिलाधिकारी नेहा शर्मा

गोंडा | 15 जुलाई 2025 श्रावण मास के दौरान जिले में शिव मंदिरों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे को एक कड़ा पत्र जारी कर लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताई है।

पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद के प्राचीन शिव मंदिरों – जैसे पृथ्वीनाथ, दुखहरननाथ, करोहानाथ, बलेश्वरनाथ, बरखण्डीनाथ आदि – पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, विशेषकर श्रावण के सोमवारों को। इसके बावजूद, मंदिर परिसर और मार्गों की सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रतिदिन सुबह और शाम 'वार रूम' के माध्यम से सफाई अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष बल दिया कि शिव मंदिरों के प्रांगण और उनके रास्तों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न रहनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि निर्देशों का अनुपालन संतोषजनक नहीं पाया गया, तो प्रतिकूल कार्रवाई की जाएगी।

इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है, जिससे नगर क्षेत्र में भी साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी सुनिश्चित हो सके।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों के रैंकिंग की समीक्षा की

गोण्डा।15 जुलाई 2025 जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित रैंकिंग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति रिपोर्ट एवं गुणवत्ता को लेकर गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे रैंकिंग को सुधारने हेतु ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर जनपद की स्थिति बेहतर हो, इसके लिए सभी विभागों को समन्वय एवं नियमित मॉनिटरिंग के साथ कार्य करना होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी विभाग लापरवाही करेगा, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने विभागवार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि योजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति ही रैंकिंग में सुधार ला सकती है। उन्होंने विकास खंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने तथा जमीनी हकीकत से अवगत रहने के निर्देश दिए।

बैठक में ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘मनरेगा’, ‘जल जीवन मिशन’, ‘शिक्षा’ एवं ‘स्वास्थ्य’ सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक अधिकारी से योजना अनुसार बिंदुवार जानकारी प्राप्त की एवं अपेक्षित सुधार हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में यह भी तय किया गया कि समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अद्यतन प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करते हुए जनपद को राज्य में उत्कृष्ट स्थान पर लाने का प्रयास करें।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, सहायक अभियंता जल निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

गोण्डा। 15 जुलाई,2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की योजनावार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विकासखंडों के मत्स्य निरीक्षक एवं परियोजना अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मत्स्य विभाग की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि लाभार्थी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर समय से आवेदन कर सकें एवं योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुँचनी चाहिए, जिससे मछली पालन से जुड़े अधिक से अधिक लोग आत्मनिर्भर बन सकें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता रखी जाए एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, जिन्हें साकार करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय समन्वय से कार्य करते हुए समयबद्ध ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, नीली क्रांति योजना, बीज उत्पादन, मत्स्य बीमा योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने, लाभार्थियों के अनुभव साझा करने, तथा योजनाओं से जुड़ी कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी सहित विभाग के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा का बड़ा एक्शन: आजीविका मिशन की धनराशि के उपयोग में धीमी प्रगति पर कड़ा रुख

गोंडा। 15 जुलाई 2025,

जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के समुचित उपयोग में हो रही देरी पर गंभीर चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने उपयुक्त स्तर पर कार्य में तेजी लाने और शेष धनराशि के तत्काल उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद गोंडा को आजीविका मिशन के अंतर्गत ₹37.87 करोड़ की सीसीएल एलोकेशन प्राप्त हुई थी, जिसमें से अब तक ₹29.69 करोड़ ही व्यय किए गए हैं। अभी भी ₹8.18 करोड़ की राशि अप्रयुक्त पड़ी है, जिससे शासन स्तर पर भारत सरकार को उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजने में बाधा उत्पन्न हो रही है।

जिलाधिकारी ने मिशन निदेशक के निर्देशों का हवाला देते हुए उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को आदेशित किया है कि कार्य में युद्धस्तर पर तेजी लाते हुए आगामी एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने निर्देशित किया है कि दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन शाम 5 बजे उनके समक्ष व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत की जाए।

इस निर्देश की प्रति मुख्य विकास अधिकारी को भी सूचनार्थ और अनुश्रवण हेतु भेजी गई है, ताकि पूरे अभियान की निगरानी सुनिश्चित हो सके।