हरिद्वार : कांवड़ यात्रा के दौरान टोल प्लाजा पर बवाल, पुलिस पर पथराव- तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद क्षेत्र में उस समय तनाव फैल गया जब कुछ कांवड़ियों ने टोल प्लाजा पर जमकर बवाल किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। घटना में बहादराबाद थाने के उप निरीक्षक कर्म सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है।

मामला शनिवार देर शाम का है जब टोल प्लाजा पर किसी बात को लेकर कांवड़ियों और कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आक्रोशित कांवड़ियों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए। पथराव में थाने की एक गाड़ी का शीशा टूट गया और कई पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीन उपद्रवियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं उप निरीक्षक कर्म सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस घटना के बाद टोल प्लाजा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

डोईवाला: माइनिंग प्लांट में नाबालिग का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, लोगों का फूटा गुस्सा

देहरादून (उत्तराखंड)। डोईवाला क्षेत्र के एक माइनिंग प्लांट में 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रविवार को डोईवाला चौक पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) रेनू लोहानी ने बताया कि मृतक किशोरी अन्य दो बच्चियों के साथ कूड़ा बीनने के लिए गई थी। प्लांट मालिक ने चोरी की आशंका जताकर बच्चियों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें दो भाग गईं, लेकिन एक उनकी पकड़ में आ गई। आरोप है कि उसे एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही किशोरी की संदिग्ध मौत की खबर मिली। शव खिड़की पर चुन्नी से लटका मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किशोरी की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। हिंदूवादी संगठनों और परिजनों ने डोईवाला कोतवाली में हंगामा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। घंटों तक चौक पर जाम लगा रहा, जिससे यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस की टीमें हर पहलू की जांच में जुटी हैं।