एसआई पर एक लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप, पीड़ित ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
![]()
सम्भल। थाना हजरत नगर गढ़ी, सम्भल में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 45/2025 की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार पर एक लाख रुपये की ठगी और मामले की जांच में पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।प्रकरण में पीड़ित मोहम्मद फिरोज खान हिंदुस्तानी, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हैं, ने इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच की मांग की है।
आरोपी से गिरफ्तारी के नाम पर मांगे पैसे
पत्र के अनुसार, मुकदमे की विवेचना कर रहे एसआई सुनील कुमार ने आरोपित की गिरफ्तारी के नाम पर मोहम्मद फिरोज से एक लाख रुपये की रकम ले ली, लेकिन न तो गिरफ्तारी की और न ही रकम वापस की। जब फिरोज ने दोबारा संपर्क किया तो एसआई ने उनका मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप ब्लॉक कर दिया।
झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप
फिरोज खान ने यह भी आरोप लगाया है कि एसआई सुनील कुमार ने आरोपी से मिलकर फिरोज और उनके परिजनों के खिलाफ झूठे व फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की साजिश रची। उन्होंने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति शाहरुख पुत्र महबूब के जरिए झूठी शिकायतें कराई गईं, जिनकी जांच भी खुद सुनील कुमार ही कर रहे हैं।
न्याय की उम्मीद खत्म, विवेचना अन्य थाने को सौंपी जाए
पीड़ित ने यह भी बताया कि वह 26 मई को मुरादाबाद आईजी और 3 जून को सम्भल एसपी से मिलकर इस पूरे प्रकरण की शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने मुकदमे की विवेचना हजरत नगर गढ़ी से हटाकर किसी अन्य थाने को सौंपने की मांग की है।
उच्च अधिकारियों से की यह मांगें
विवेचक द्वारा लिए गए एक लाख रुपये वापस कराए जाएं।
विवेचना किसी अन्य थाने या अधिकारी को सौंपे जाने का आदेश हो।
विवेचक सुनील कुमार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर सख्त कार्रवाई हो।
पुलिस विभाग की निष्पक्षता और ईमानदारी की सार्वजनिक छवि सुरक्षित रखी जाए।
दस्तावेज भी भेजे गए साथ
प्रार्थना पत्र के साथ शिकायतकर्ता ने विवेचना स्थानांतरण हेतु उच्च अधिकारियों को पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों की छायाप्रति,मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल व चैट स्क्रीनशॉट,
और आरोपी द्वारा किए गए व्यवहार से जुड़े डिजिटल साक्ष्य भी संलग्न किए हैं।
जोशीली अपील
"भ्रष्ट कर्मचारियों को सेवाओं से मुक्त करो योगीजी!"
पत्र के अंत में फिरोज खान ने भावनात्मक अपील करते हुए लिखा –
"बहन-बेटियों, वंचितों व शोषितों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। नौकरशाही के भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्त कर सच्चे सुशासन की स्थापना हो।"
Jul 05 2025, 20:14