राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा: भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष जोर
रांची, 02 जुलाई 2025: 11 जुलाई से शुरू होने वाले और 9 अगस्त तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर आज मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न संबंधित विभागों के प्रमुखों, देवघर और दुमका के उपायुक्तों, एसपी और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्य सचिव ने लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बाबा नगरी और बाबा बासुकी नाथ धाम आने की संभावना को देखते हुए भीड़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था बनाने और श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव देने पर जोर दिया.
सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर ठोस निर्देश
मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पुख्ता करें. उन्होंने कहा कि भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए निर्धारित मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए. श्रद्धालुओं को एक जगह अधिक संख्या में इकट्ठा होने से रोकने के लिए छोटे-छोटे समूह में रहने की व्यवस्था बनाने पर जोर दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे शिफ्ट बदलने पर तभी अपना स्थान छोड़ें, जब उनका विकल्प वहां आ जाए.
भीड़ नियंत्रण के लिए एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन आदि के फुटेज की लगातार मॉनिटरिंग करने और कहीं भी अत्यधिक भीड़ दिखने पर तत्काल नियंत्रण के उपाय करने को कहा गया. इसके अतिरिक्त, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि श्रद्धालुओं का मार्ग समतल हो और जहां सीढ़ी आदि हो वहां फिसलन न हो. श्रद्धालुओं के आने-जाने की अलग व्यवस्था करने पर भी बल दिया गया.
बिजली, चिकित्सा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
बैठक में बिजली आपूर्ति की निरंतरता पर भी चर्चा हुई. मुख्य सचिव ने कहा कि अचानक बिजली गुल न हो, और बिजली कटने की स्थिति में उसकी पुनर्बहाली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखी जाए. साथ ही, कहीं भी नंगा या नीचे झूलता हुआ बिजली का तार न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया. एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर से लोगों को गुजारते समय अत्यधिक भीड़ की स्थिति न बने, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बारिश के मौसम को देखते हुए स्वच्छता पर पूरा फोकस करने का निर्देश दिया. शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, टेंट सिटी में शौचालय, पेयजल, शयन आदि की व्यवस्था के लगातार मेंटेनेंस पर बल दिया गया. माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के लिए डिस्पोजेबल बेड कवर की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने को भी कहा गया.
सूचना प्रसार और शिकायत निवारण
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह होर्डिंग आदि के माध्यम से यातायात, चिकित्सा, विश्राम स्थलों आदि की सूचना प्रसारित-प्रसारित करने का निर्देश दिया गया. शिकायत और सुझाव के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था को भी तमाम जगहों पर उपलब्ध कराने को कहा गया.
इसके अलावा, समीक्षा के दौरान कांवड़िया पथ सहित बाबा नगरी और बासुकी नाथ धाम की सड़कों, श्रद्धालुओं के आवासन, ट्रैफिक व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, एंबुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट इत्यादि पर भी संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. आपात विभाग से जुड़े मुख्यालय के आला अधिकारियों को मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा लेने और कमियों को समय रहते दुरुस्त कराने को भी कहा गया.
6 hours ago