*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ*
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्वशासीय चिकित्सा महाविद्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ सुल्तानपुर डॉ भारत भूषण ने सुल्तानपुर में चिकित्सकों को स्वास्थ्य प्रशासन के साथ सहयोग के लिए आवाहन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने स्वास्थ सेवाओं के बदलते परिवेश में HMIS ( ऑनलाइन प्प्रिस्क्रिप्शन) को अपनाने के बारे में जानकारी दी। IMA अध्यक्ष डॉ ए के सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और डॉ बी सी रॉय के महान और बहुमुखी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ आशीष ने चिकित्सकों के स्वास्थ को ठीक रखने के कुछ आसान नुस्खे बताए। डॉ जे पी सिंह ने चिकित्सक और चिकित्सकीय संगठनों में एकता के विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि एकता से ही चिकित्सक अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर IMA के सचिव डॉ अंकुर सेठ ने सुल्तानपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी एम के सिन्हा, डॉ इंदिरा सिंहा और डॉ ए सिंह को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 1 जुलाई CA दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में सुल्तानपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह, अनुपम सिंह, सुनील शर्मा, और पीयूष टंडन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 चिकित्सक और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ पवन ने किया।
*-:संचारी रोग नियंत्रण अभियान: ,खाद्य सुरक्षा की टीम ने सड़े गले फलों को कराया नष्ट, दी चेतावनी!*
सुल्तानपुर/खाद्य सुरक्षा अफ़सर (नगर)दीपक पटेल ,अंजनी मिश्रा फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (जयसिंहपुर) रमाशंकर पटेल खाद्य सुरक्षा की टीम आज नगर की विभिन्न सड़कों पर निकली और उन्होंने सड़े गले फलों को नष्ट कराया,तकरीबन 25-30 किलो सड़े टमाटर नष्ट कराया गया। ठेले वालों को उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरीके की फलों को न बेचा जाए ।।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज मेजरगंज स्थित फल मंडी में सड़े गले फलों को नष्ट कराया गया।।
*शिक्षक संघ ने गूगल मीट पर बनाई रणनीति,हर तहसील में विधायक को सौंपे जायेगे ज्ञापन*
*पेयरिंग नीति के विरोध में शिक्षक संघ का तीन चरण में आंदोलन का ऐलान*

*प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर होगा चरणबद्ध संघर्ष*

सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार की पेयरिंग नीति के तहत परिषदीय स्कूलों में 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को समीपवर्ती विद्यालयों में समायोजित(मर्जर,विलय, युग्मन ) किए जाने की योजना के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने तीन चरणों में प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा ने पत्र जारी कर समस्त जनपदों को तीन चरण के आंदोलन किस तिथि में होगे निर्देशित किया है। विदित हो कि वर्तमान में शिक्षकों में व्याप्त असंतोष के संदर्भ में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा ने शिक्षक संघ के निर्देश पर विगत 30जून को विद्यालय पेयरिंग अथवा मर्जर की धरातलीय वास्तविकता को जानने के लिए अभिभावकों प्रबंध समिति अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक समस्त ब्लॉक क्षेत्रों में आयोजित की गई थी उसी के परिप्रेक्ष्य में सगठन ने वर्चुअल बैठक आहूत की गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति व ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों तथा तहसील प्रभारियों की गूगल मीट वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दिलीप पांडे ने प्रांतीय अध्यक्ष के दिशा - निर्देश आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत किया ।उन्होंने संघ के सभी तहसील प्रभारी, ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने क्षेत्र के विधायक को ज्ञापन सौंपने का दायित्व दिया है। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि तीन चरणों के आंदोलन का दायित्व सौंप दी गई।कादीपुर तहसील प्रभारी रवींद्र यादव, ब्लॉक अखंडनगर करौंदी कलां ब्लॉक दोस्तपुर और कादीपुर के पदाधिकारियों का नेतृत्व करेंगे।बिमलेश सरोज जयसिंहपुर एवं सदर तहसील आंशिक से संबंधित ब्लॉक के पदाधिकारियों का नेतृत्व करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष दूबेपुर राम बहादुर मिश्र तहसील सदर सुल्तानपुर के समस्त पदाधिकारियों को नेतृत्व प्रदान करेंगे। हेमंत यादव इसौली विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉकों का नेतृत्व करेंगे। चंद्र शेखर पाण्डेय तहसील प्रभारी लंभुआ ब्लॉक लंभुआ ,पी पी कमायचा का नेतृत्व करेंगे। जनपद के नजदीक रहने वाले पदाधिकारी अपनी सुविधा अनुसार उक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी अनिवार्य उपस्थिति के साथ समुचित सम्यक योगदान सुनिश्चित करेगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा ,जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह, जिला संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव,राम बहादुर मिश्र ,अनिल यादव अध्यक्ष कादीपुर, लंभुआअध्यक्ष केदारनाथ दूबे,अखिलेश सिंह अध्यक्ष करौंदी कलां,विजय प्रताप यादव अध्यक्ष अखण्ड नगर,अंजनी नंदन पाण्डेय अध्यक्ष धनपतगंज,अंजनी शर्मा,अध्यक्ष भदैया,अखिलेश उपाध्याय अध्यक्ष मोतिगरपुर,गोमती मिश्र अध्यक्ष दोस्तपुर,राज बख्श मौर्य अध्यक्ष बल्दीराय,करुण सिंह अध्यक्ष कूरेभार,रवींद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष कमाईचा,निजाम खान अध्यक्ष कुड़वार,डॉ रीतेश कुमार सिंह ,जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ धीरेन्द्र राव,मंत्रियों में हेमंत यादव,शिवनारायण वर्मा ,संतोष आर्य ,मैथिली शरण मिश्र,राजकुमार यादव,अशोक वर्मा,प्रदीप नारायण झा,संजय यादव,आशीष मिश्र, संतोष चौरसिया,अनुपम द्विवेदी,इत्यादि ने बैठक में प्रतिभाग किया।
*पेयरिंग नीति के विरोध में शिक्षक संघ का एलान*
सुल्तानपुर से होगा तीन चरणों में प्रदेशव्यापी आंदोलन का आगाज़ शिक्षक संघ ने गूगल मीट पर बनाई रणनीति, हर तहसील में विधायक को सौंपे जाएंगे ज्ञापन, प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर होगी चरणबद्ध कार्रवाई समाचार: सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की "पेयरिंग नीति" के तहत 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित (विलय) किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में प्रदेशभर के शिक्षक लामबंद हो गए हैं।

इस नीति के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में तीन चरणों में प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। इस संबंध में समस्त जनपदों को आंदोलन की तिथियों व रूपरेखा को लेकर पत्र जारी किया गया है। शिक्षक संघ की जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति एवं ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों तथा तहसील प्रभारियों की वर्चुअल बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री (अयोध्या) दिलीप कुमार पांडेय ने की। उन्होंने प्रांतीय नेतृत्व के दिशा-निर्देशों को साझा करते हुए तीन चरणों में आंदोलन की रणनीति प्रस्तुत की।

दिलीप पांडेय ने बताया कि सभी तहसील प्रभारियों एवं ब्लॉक पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रीय विधायकों को ज्ञापन सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान के तहत जनपद सुल्तानपुर को विभिन्न नेतृत्वकर्ताओं के तहत संगठित किया गया है। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि कादीपुर तहसील प्रभारी रवींद्र यादव, ब्लॉक अखंडनगर, करौंदी कलां, दोस्तपुर तथा कादीपुर के पदाधिकारियों के समन्वय में रहेंगे। जयसिंहपुर व सदर तहसील क्षेत्रों के ब्लॉकों का नेतृत्व बिमलेश सरोज करेंगे। दूबेपुर ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र तहसील सदर के समस्त ब्लॉकों के पदाधिकारियों का नेतृत्व करेंगे। इसी क्रम में हेमंत यादव इसौली विधानसभा, जबकि चंद्रशेखर पांडेय लंभुआ व पीपी कमायचा ब्लॉक का दायित्व संभालेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि जनपद के समीपवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले सभी पदाधिकारी अपनी अनिवार्य उपस्थिति दर्ज कराते हुए समुचित योगदान देंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा, जिला मंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय, उपाध्यक्ष विनोद यादव, राम बहादुर मिश्र, अनिल यादव (कादीपुर), केदारनाथ दूबे (लंभुआ), अखिलेश सिंह (करौंदी कलां), विजय प्रताप यादव (अखंडनगर), अंजनी नंदन पांडेय (धनपतगंज), अंजनी शर्मा (भदैया), अखिलेश उपाध्याय (मोतिगरपुर), गोमती मिश्र (दोस्तपुर), राजबख्श मौर्य (बल्दीराय), करुण सिंह (कूरेभार), रवींद्र प्रताप सिंह (कमायचा), निजाम खान (कुड़वार), डॉ. रीतेश कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरेन्द्र राव समेत अनेक पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपस्थित मंत्रियों में हेमंत यादव, शिवनारायण वर्मा, संतोष आर्य, मैथिली शरण मिश्र, राजकुमार यादव, अशोक वर्मा, प्रदीप नारायण झा, संजय यादव, आशीष मिश्र, संतोष चौरसिया व अनुपम द्विवेदी भी शामिल रहे।
*पूर्व सांसद मेनका गांधी ने डीएम को लिखा पत्र,पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी गठन को‌ बताया आवश्यक एसपीसीए के लिए प्रस्तावित किए नाम*
सुलतानपुरः पूर्व सांसद मेनका गांधी ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष को पत्र लिखकर पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी (एसपीसीए) के गठन के साथ ही एंबुलेंस की जरूरत भी बताई है। इसका उद्देश्य निराश्रित व पालतू जानवरों का इलाज, आपात स्थिति में मदद व क्रूरता को रोकना है। उन्होंने इसके लिए सदस्यों के रूप में सुधांशु सिंह, प्रशांत द्विवेदी, संगीता शुक्ला, अविता अग्रवाल, हरीश उपाध्याय,वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र श्रीवास्तव व पत्रकार योगेश यादव के नाम भी सुझाए हैं। उन्होंने एसपीसीए में दो-दो एंबुलेंस चालकों व वार्ड पैरावेट्स, एक्सरे व लैबोरेटरी टेक्नीशियन तथा तीन सफाईकर्मियों की भी आवश्यकता बताई है।
*पूर्व सांसद मेनका गाँधी ने डीएम सुल्तानपुर को लिखा पत्र*
कुमार हर्ष डीएम सुल्तानपुर कलेकरेट कैम्पस सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।

जब मैं सुल्तानपुर का सांसद था तो मैंने एक उचित पशु अस्पताल और एक एसपीसीए बनाने के लिए बहुत प्रयास, पैसा और समय दिया। हर जिले में जानवरों के लिए क्रूरता की रोकथाम के लिए सोसायटी अनिवार्य है। यह डीएम और एसपी की अध्यक्षता में है, लेकिन यह नामित नागरिकों द्वारा चलाया जाता है। डीएम को इसके लिए एक बजट रखना होगा। इसमें एम्बुलेंस होना है। एसपीसीए का उद्देश्य सड़क के जानवरों और गरीबों के जानवरों का इलाज करना है, आपात स्थिति का जवाब देना और अवैधता और क्रूरता को रोकना है। हालांकि, पिछले वर्ष में एक औपचारिक निकाय बनाया जाना बाकी है। मुझे दुर्घटना हिट जानवरों या गरीब लोगों के जानवरों के बारे में कई फोन कॉल मिलते हैं जिन्हें उपचार की आवश्यकता होती है। मैं SPCA स्वयंसेवकों को यादृच्छिक या CVO पर कहता हूं। लेकिन हमें कानून के अनुसार एक संरचित निकाय की आवश्यकता है। मैं गहराई से आभारी रहूंगा यदि आप एसपीसीए के नीचे दिए गए नामों को नामित कर सकते हैं, एक सचिव और कोषाध्यक्ष बना सकते हैं, उनमें से एक एम्बुलेंस दे सकते हैं या उनके पास मौजूद एम्बुलेंस की मरम्मत कर सकते हैं (आपके पास 6 एम्बुलेंस हैं जो कभी भी उपयोग नहीं किए जाते हैं), बजट बनाते हैं और पशु पति को उनके साथ सहयोग करने के लिए कह सकते हैं। SPCA नियम जो किसी के लिए भी चाहते हैं, सदस्य बनने की अनुमति देते हैं। लेकिन इसे चलाने के लिए एक औपचारिक निकाय की जरूरत है। यह हजारों लोगों की जान बचाएगा और उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण होगा। कानपुर के पास सबसे अच्छा एसपीसीए है और यह एक नागरिक सुश्री अर्चना त्रिपाठी द्वारा चलाया जाता है। उसने SPCA स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया है और उनके साथ दैनिक स्पर्श में है। मैं यह देखने के लिए चैट ग्रुप में भी हूं कि वे क्या काम करते हैं।
*पेयरिंग नीति पर शिक्षकों का फूटा आक्रोश*
सुल्तानपुर,प्राथमिक शिक्षक संघ ने घोषित किया तीन चरणों का आंदोलन सुलतानपुर, प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित 'पेयरिंग नीति' के तहत 50 से कम नामांकन वाले 20 हजार प्राथमिक विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में मर्ज करने और 150 छात्र संख्या वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद समाप्त किए जाने के प्रस्ताव ने शिक्षकों, अभिभावकों, प्रबंध समिति अध्यक्षों तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।

इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोलते हुए तीन चरणों में आंदोलन की घोषणा की है। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि पेयरिंग नीति से उपजे व्यापक असंतोष की सुगबुगाहट प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा तक कई माध्यमों से पहुंची,जिसके बाद उन्होंने समस्त जिला अध्यक्षों को 30 जून को संवाद के माध्यम से सहमति- असहमति प्रस्ताव पारित कर प्रांतीय नेतृत्व को भेजने का निर्देश दिया। निर्देशानुसार 30 जून को सभी जिलों के ब्लॉक मुख्यालयों पर बैठकें हुईं और सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों को प्रांतीय कार्यालय भेजा गया। इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष ने तत्काल एक संयुक्त कार्यसमिति की बैठक आहूत कर आगामी संघर्ष की रणनीति तय की।

तीन चरणों में होगा आंदोलन 3 और 4 जुलाई को सभी शिक्षकगण अपने क्षेत्रीय विधायक व सांसद को ज्ञापन सौंपेंगे 6 जुलाई को शिक्षक समुदाय द्वारा ट्वीट अभियान चलाया जाएगा 8 जुलाई को सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।प्रांतीय नेतृत्व ने इसे शिक्षक, अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है।

शिक्षक समाज पूरी तरह एकजुट है और शिक्षण व्यवस्था को बर्बाद करने वाली नीतियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेगा। दिलीप कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या। निजाम खान जिला प्रवक्ता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर।
*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान जन जागरुकता रैली का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ।*
सुलतानपुर,जनपद में आज से प्रारंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 से 31 जुलाई 2025) का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना कर किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित करना और रोकथाम करना है। उक्त अभियान के तहत, स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को इन बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करेगा और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। अभियान के दौरान, लोगों को अपने घरों और आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने, मच्छरों को पनपने से रोकने, और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोगों से बचाव के लिए, लोगों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। 1. *स्वच्छताः-* अपने घर और आस-पास के वातावरण को साफ रखें। 2. *मच्छरों से बचावः*-मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए, पानी जमा होने वाली जगहों को साफ करें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। 3. *व्यक्तिगत स्वच्छताः-*हाथों को नियमित रूप से धोएं, खासकर खाना खाने से पहले और शौच के बाद। 4. *जागरूकताः-* संचारी रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी रखें और यदि कोई लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह अभियान सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है और सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।
*डॉक्टर दिवस पर डॉक्टरो का किया गया सम्मान*
आज सुल्तानपुर शहर के करुणाश्रय हॉस्पिटल में डॉक्टर डे दिवस पर केक काटकर डॉक्टर दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थिति डॉक्टरों को प्रशासिका सिस्टर डॉक्टर बीना जार्ज द्वारा उपस्थिति डॉक्टरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थिति डॉ डी एस मिश्र ने कहा कि डॉ विधान चन्द्र राय जो हमारे देश के आइकन थे,उनके जन्म दिवस पर यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है, यह डॉक्टर दिवस डॉक्टरों का दिवस नहीं है यह दिवस आम जन लोगो द्वारा मनाया जाने वाला दिवस है,जहाँ डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप
मानते हैं,यह उनका सम्मान है यह देश वासियों के द्वारा दिया गया सम्मान है! हर चिकित्सक को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए करुणाभाव से हर गरीब मरीज को अपनी सेवा देना चाहिए,चिकित्सा पहले सेवा है बाद में व्यवसाय है,हर चिकित्सक को चाहिए कोई भी मरीज धन के अभाव में मरने न पावे,उन्होंने आम जन से अपील की कि डॉक्टरों के प्रति नरमी बरते हर डॉक्टरों का सम्मान करे।
*गोमती मित्रमंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह का बड़ा निर्णय,दिया नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता अग्रदूत के रूप में नामित किए गए पद से त्यागपत्र
सुल्तानपुर,विगत वर्ष नगर पालिका परिषद द्वारा गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं अनवरत चलाए जा रहे स्वछता श्रमदान को देखते हुए "स्वच्छता एवं सेवा ब्रांड एंबेसडर" (स्वच्छता अग्रदूत) के रूप में नामित किया गया था, नगर पालिका परिषद के उक्त नामांकन से गोमती मित्र मंडल को उम्मीद थी की नगर पालिका परिषद द्वारा श्री सीताकुंड धाम के विकास के लिए उठाई गई मांगों का पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निस्तारण किया जाएगा,लेकिन बीते वर्षों में किसी भी एक मांग का ना तो निस्तारण ही किया गया ना ही सीता कुंड धाम के समुचित विकास के प्रति नगर पालिका परिषद द्वारा रुचि दिखाई गई। मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की इससे छुब्ध होकर गोमती मित्रों से निर्णय करने के बाद मदन सिंह ने पद छोड़ने से संबंधित पत्र नगर पालिका परिषद प्रशासन को भेज दिया है तथा आगे एक बड़े आंदोलन की तैयारी करने का भी संकेत दिया है।